आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत द्वारिका द्वारका बंगाल में एक विधवा को गर्भवती करने का आरोप लगा है TMC पर

अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत द्वारिका द्वारका बंगाल में एक विधवा को गर्भवती करने का आरोप लगा है पीड़िता आसनसोल उत्तर थाना में शिकायत की है उसने आरोप लगाया उसे गर्भवती करने वाला टीएमसी कार्यकर्ता है इस खबर से पूरे इलाके में उबाल है लोग हर जगह इसकी चर्चा कर रहे हैं आरोपी से पूछने पर उसने बताया कि वह निर्दोष है उसका संबंध अन्य कई लड़कों के साथ है और हमारे सीधे पान का लाभ उठाते हुए हमें कमजोर समझते हुए मुझ पर आरोप लगा रही है जो बेबुनियाद है उसने कहा की महिला डीएनए टेस्ट करवा जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी। अभी इसकी शिकायत के बाद पुलिस अपनी जांच में जुटी है और सच्चाई की पता लगाने में कार्रवाई कर रही है अभी तक पुलिस की तरफ से कोई इस पर पुष्टि नहीं की गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts