


पब्लिक न्यूज आसनसोल बीनू श्रीवास्तव :–आशावरी संगीत विद्यापीठ की तरफ से आज रविंद्र भवन में उनके 22वें सालाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां 70 से ज्यादा कलाकारों ने संगीत पेश किया उसके साथ है यहां पर कुछ डांस के कार्यक्रम भी हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजकों में से एक नयन मुखर्जी ने कहा की उनके संगठन की तरफ से यह 22वां सालाना कार्यक्रम है इस संस्था की स्थापना सुभाष राय ने की थी जिसे अब उनके बेटे स्वराज राय और उनकी बेटी कृतिका राय आगे बढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में मंत्री मलय घटक के बयान की संभावना थी लेकिन जरूरी काम से उन्हें कोलकाता वापस जाना पड़ा यहां पर एमएमआईसी गुरदास चटर्जी अर्धेंदु शेखर बनर्जी पिनाकी घोष सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे











Leave a Reply