

प्रकाश दास कुल्टी: समाज सेवी जिशान कुरैशी के नेतृत्व में आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पीजीटी महिला चिकित्सक के साथ हुए दर्दनाक हादसे में न्याय की मांग पर कुल्टी खिलान धौरा से 6 नंबर गेट तक जुलूस निकाल गया जहा 6 नंबर गेट पहुचते ही मोंबाती जला कर ने मोमबत्ती मौन जुलूस निकालकर विरोध किया। मोमबत्ती जुलूस में स्कूल, कॉलेज के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। मोमबत्ती जुलूस पार्षद लालन मेहरा ने कहा कि मौन जुलूस के माध्यम से न्याय की मांग की गई। समाज सेवी जिशान कुरैशी ने कहा कि मौन मोमबत्ती जुलूस निकाल कर समाज में संदेश दिया हैं कि रेलवे भी समाज के हर वर्ग के साथ हमेशा रहता हैं। बबलू शव ने कहा कि महिला चिकित्सक की दर्दनाक घटना ने महिला सुरक्षा व्यवस्था पर एक प्रशन चिन्ह बना दिया हैं। चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया हैं। उनकी उनके अस्पताल में दर्दनाक मौत क़ाफी चिंताजनक हैं। जिसमे उपस्थित है पार्षद लालन मेहरा, बबलू शव,कुंदन रवानी, अर्णव यादव, रंजीत वर्मा , देबू महतो, परवीन सिक्का, भोला प्रसाद , कृष्ण केशरी , राजा अंसारी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply