आरजी कर मामले में मुख्यमंत्री का त्यागपत्र की मांग को लेकर भाजपा का राजव्यापी डीएम कार्यालय घेराव ,पुलिस के साथ हुई टकराव

अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:–आरजी कर मामले में मुख्यमंत्री का त्यागपत्र की मांग को लेकर भाजपा का राजव्यापी डीएम कार्यालय घेराव के तहत सोमवार पश्चिम बर्दवान जिला कार्यालय का भाजपा जिला कमेटी की ओर से घेराव का विरोध प्रदर्शन किया इसके पहले शहर के रविंद्र भवन के पास से भाजपा द्वारा एक रैली निकल गई रैली नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय के HLG मोड पहुंचे जहां पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर भाजपा कमी डीएम कार्यालय की ओर नारे लगाते हुए चल पड़े लेकिन पूर्ण दृष्टि आई हॉस्पिटल के पास बने मजबूत बैरिकेड के पास व्यापम संख्या में उपस्थित पुलिस ने भाजपाइयों को रोक लिया इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा आदित्य चटर्जी के निर्देश पर वहीं पर भाजपा कमी सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे बप्पा चटर्जी ने कहा कहा कि मुख्यमंत्री खुद पुलिस मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हैं फिर वह सड़क पर उतरकर किस से से न्याय की मांग कर रही है उन्होंने ममता बनर्जी की त्यागपत्र की मांग की और कहा कि जब तक मुख्यमंत्री अपने पद से त्यागपत्र नहीं करेगी तब तक लगातार भाजपा का आंदोलन जारी रखा जाएगा मौके पर पांच सदस्यों की टीम जिलाधिकारी एस पोन्नम बालम से मिलने उनके कार्यालय कच्छ में पहुंचे जहां विस्तार से उनके साथ बातचीत की गई समझ रहे आंदोलनकारी ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस हाय हाय का नारा लगाई गई मौके पर भाजपा प्रदेश सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी देव तनु भट्टाचार्य सुब्रत राय रूपाली दास वो भृगु ठाकुर आशा शर्मा सही काफी संख्या में भाजपा के सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे जिला कार्यालय का घेराव को देखते हुए आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी अमित हालदार समेत व्यापक संख्या में पुलिस महिला पुलिस व कर्मी तैनात थे वहीं आंदोलनकारी पर नजर रखने के लिए दो ड्रोन कैमरा की व्यवस्था की गई थी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts