

अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:–आरजी कर मामले को लेकर मंगलवार आसनसोल अदालत परिसर में भाजपा लीगल सेल की ओर से मुख्यमंत्री, पुलिस मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी से त्यागपत्र देने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पादित्य चटर्जी ने कहा कि भाजपा की दफा एक दावी एक अविलंब मुख्यमंत्री का अपने पद से इस्तीफा चाहिए। राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार आरजी कर के दोषियों को बचाना चाहती है जो भाजपा होने नहीं देंगी। जबतक दोषियों को फांसी की सजा नहीं होती और ममता बनर्जी त्यागपत्र नहीं देती है तब तक भाजपा का आंदोलन चलता रहेगा। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कहीं लूट तो कहीं महिला से दुष्कर्म व हत्या का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि बीते चार सितंबर को भाजपा के सभी मंडलों द्वारा सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बीडीओ कार्यालय का घेराव व ज्ञापन सौंपा जाएगा। मौके पर पीयूष कांति गोस्वामी सहित व्यापक संख्या में भाजपा लीगल सेल के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply