

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/ रिकी बाल्मीकि :–आदिवासियों के सबसे बड़े त्यौहार बांधना के अवसर पर आज हाट ग्राम इलाके में समाज सेवी सृजित सूत्रधार द्वारा जरूरतमंद वर्ग के लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। इस मौके पास रिगिड सूत्रधार ने कहा कि वह अक्सर इस तरह के कार्यक्रम करते हैं इससे उन्हें काफी संतुष्टि मिलती है उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि समाज के अन्य लोग जो समर्थ है वह भी इस तरह का कार्यक्रम करें। वहीं इस मौके पर जब हमने कुछ गांव के लोगों से बात की तो उन्होंने अभी कहा कि आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार बांधना पर्व चल रहा है और इस समय जिस तरह से समाज सेवी सृजित सूत्रधार ने लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया है इससे वह बहुत खुश है उन्होंने ऊपर वाले से प्रार्थना की की श्रीजी सूत्रधर के जीवन में और तरक्की आए










