
पब्लिक न्यूज आसनसोल । आज बर्नपुर के त्रिवेणी मोर इलाके में एक व्यक्ति पर आरोप है की वहां ड्यूटी पर मौजूद एक सिविक वॉलिंटियर की पिटाई। ये घटना हीरापुर थाने की है। पिटाई करने वाले का आरोप में कार्यरत सिविक वॉलिंटियर ने बताया कि वहां पर ब्रिज का काम चल रहा है जिस वजह से काफी ट्रैफिक जाम लग रहा है आज एक व्यक्ति ट्रैफिक जाम में फंस गया था । जब उसे बताया गया कि ब्रिज का काम चल रहा है। इसी कारण से ट्रैफिक जाम हो रहा है । तो वह ये सुनकर भड़क गया और उसने सिविक वॉलिंटियर से बहस करने लगा उसके बाद हाथापाई हुई और उसने कार्यरत सिविक वॉलिंटियर पर हमला किया उनके ऊपर यह आप सिविक वॉलिंटियर में लगाया। हालांकि इस बारे में जब हमने उसे व्यक्ति से बात की तो उन्होंने कहा कि सिविक वॉलिंटियर ने हीं पहले उस पर हमला किया और गंदे अभद्र भाषा का प्रयोग किया उसके बाद जमकर पिटाई कर दी मेरी, घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एवं हीरापुर थाना के अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।










Leave a Reply