
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल आज नव अनन्या कॉम्प्लेक्स के लोगों ने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस नेता और इस कॉलोनी में रहने वाले प्रसनजीत पुईतुंडी भेजें मेयर से मुलाकात के दौरान मेयर के चेंबर में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा 22 नंबर वार्ड के पार्षद और बोरो चेयरमैन अनिमेष दास भी मौजूद थे आपको बता दें कि कल अनिमेष दास के साथ ही प्रसनजीत पुईतुंडी और नव अनन्या काम्प्लेक्स के अन्य लोगों के देख बहस हुए थे जब उन्होंने अपने परिसर में सफाई न किए जाने के विरोध में अपने परिसर का कचरा रास्ते पर फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया था आज जब मेयर के चेंबर में वहां के लोगों ने मेयर से मुलाकात की तो उसे मुद्दे पर भी चर्चा हुई मेयर ने कहा कि जो काम्प्लेक्स के लोगों ने किया था वह भी सही नहीं था और जो बोरो चेयरमैन द्वारा रवैया दिखाया गया वह भी एक जनप्रतिनिधि के मुताबिक नहीं था पत्रकारों से बात करते हुए प्रसनजीत पुईतुंडी ने कहा कि आज नव अनन्या काम्प्लेक्स के रहने वाले लोगों ने मेयर से मुलाकात की और कल की घटना को लेकर बातचीत हुई मेयर ने बताया कि अगर गंदगी को लेकर वहां के लोगों को कोई परेशानी थी तो वहां के लोगों को सीधे उन्हें यानी नगर निगम के मेयर को पत्र लिखना चाहिए था उन्होंने बताया कि नव अनन्या काम्प्लेक्स के लोगों ने उसे वार्ड के नगर निगम के सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर को ढाई हजार रुपए गंदगी की सफाई के लिए दिए थे इस पर मेयर ने कहा कि वैसा करना सही नहीं था नगर निगम को सीधे पत्र लिखने की जरूरत थी और हर गाड़ी पर हजार रुपए के बदले उसे कचरे की साफ सफाई कर दी जाती है प्रसनजीत पुईतुंडी ने कहा कि मेयर ने दोनों पक्षों की बातों को सुना और आश्वासन दिया की बहुत जल्द समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर विवाद की कोई बात नहीं है नागरिक नगर निगम से नागरिक सुविधा चाहता है अगर वह नहीं मिला तो नागरिक का अधिकार है कि वह विरोध प्रदर्शन करें







Leave a Reply