

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आज आसनसोल कांग्रेस की तरफ से बी एल आर ओ दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस द्वारा एलजी मोड़ के सामने से एक रैली निकाली गई जो कि बी एल आर ओ दफ्तर तक गई। इसके बाद दफ्तर के सामने एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। यहां कांग्रेस नेताओं शाह आलम प्रसेनजीत पुइतुंडी सहित इस इलाके के तमाम कांग्रेस नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए शाह आलम ने कहा कि राज्य के बीएलआरओ दफ्तर भ्रष्टाचार के गढ़ बन चुके हैं यहां पर लोगों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहे हैं जिनमें इस दफ्तर के कुछ अधिकारी सहयोग करते हैं चंद्रचूर मंदिर से लेकर काली पहाड़ी तक बाईपास के किनारे जमीन माफियाओं द्वारा अवैध गतिविधियां चलाई जा रही है इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की जब कोई आम आदमी यहां दफ्तर में आता है तो यहां पर एक दलाल चक्र सक्रिय हो गया है जो आम जनता को अपना काम खुद नहीं करने देते और अपने तरीके से लोगों की जमीनों तालाबों का चरित्र में तब्दीली करके भ्रष्टाचार को करते हैं उन्होंने कहा कि कुछ जमीन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है लेकिन इसके सरगना को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है





