
पब्लिक न्यूज आसनसोल , पश्चिम बंगाल आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत नर्सिंग बाँध इलाके मे 12 मई 2024 को देर रात अपने पत्नी और 15 वर्षीय नाबालिक बेटी को खाने मे नशे की दवा खिलाकर बेटी के साथ दुष्कर्म कर साबुत मिटाने के उदेश्य से बेटी का गला दबाकर हत्या की घटना को अंजमा देने वाले हैवान पिता को 15 वर्ष बाद आसनसोल के जिला अदालत ने एक इतिहासिक फैसला सुनाते हुए, आरोपी पिता को फांसी की सजा सुनाई है, अदालत द्वारा सुनाई गई इस फैसले से युवती की माँ को ख़ुशी तो मिली ही है साथ मे उसके मन को भी काफी शांति मिली है, मृतिका की माँ की अगर माने तो उन्होने जीवन मे कभी कल्पना तक नही की थी की उसका पति इतनी बड़ी हैवानियत भरी घटना को अंजाम देगा, वह पिता के नाम पर हैवान था और उसकी उसी हैवानियत की सजा मिली है, मृतिका की माँ ने कहा उसको न्यालय पर पूरा भरोसा था जिस भरोसे को न्यालय ने टूटने नही दिया, हम बताते चलें की जिस समय आसनसोल मे यह घटना घटी थी उस घटना को लेकर पुरे आसनसोल मे कई प्रकार की चर्चाओं का माहौल था,









जिन चर्चाओं के माहौल के बिच एक पिता और पुत्री के रिस्ते पर भी सवाल उठने लगे थे, इन सवालों के बिच आसनसोल अदालत द्वारा सुनाई गई इस फैसले ने आसनसोल मे घटी इस हैवानियत भरी घटना पर एक बड़ा मैसेज देने का काम किया है, जो मैसेज उन हैवानो को उनके किये की सजा कैसे मिलती है यह बताने के लिये काफी है, वहीं इस मामले मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी संदीप कर्रा का कहना है की अदालत ने जो फैसला सुनाया है वह फैसला एक इतिहासिक फैसला है, 12 अप्रैल 2024 को देर रात यह घटना घटी थी, 13 तारीख को सुबह मृतिका की माँ ने अपनी बेटी का मृत शव देखा, कान और नाक से रक्त निकाला हुआ था, जिसके बाद मृतिका की माँ ने घटना की हीरापुर थाने को दी, जिसके बाद 14 अप्रैल को मामला दर्ज हुआ और जाँच शुरू हुई, जाँच के दौरान पुलिस को सक हुआ की इस घटना के पीछे हो ना हो उसका पिता का ही हाँथ हो सकता है, जिसके बाद पिता से मामले मे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी पिता ने आरोप को कबुल कर लिया


Leave a Reply