अगर राज्य में सही से चुनाव होता है तो सनातनी हिंदू तृणमूल को वोट नही करेगा–: सुवेंदु अधिकारी।


पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल—: अगर राज्य में सही ढंग से चुनाव हुआ तो हिंदू सनातनी तृणमूल को वोट नहीं करेगा, यह बातें विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को अंडाल एयरपोर्ट पर कही, वे चुनाव प्रचार के लिए झारखंड जाने के लिए अंडाल हवाईअड्डे उतरे,उन्होंने कहा की कि बंगाल में कोई भी चुनाव स्वतंत्र नहीं है. पश्चिम बंगाल में शांति ढंग से सभी को अपना वोट देने का अधिकार है,सभी को वोट करने दिया गया तो सनातनी हिंदू एवं जनजाति हिंदू का एक भी वोट तृणमूल कांग्रेस को नहीं मिलेगा ईस लिए तो हिंदुओं को वोट देने नहीं दिया जाता है चाहे वह किसी भी पार्टी का हो   तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तब्दील हो चुकी है, चुनाव प्रचार के लिए झारखंड जाने के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी करीब ग्यारह बजे अंडाल एयरपोर्ट पर उतरे. उनके स्वागत के लिए पश्चिम बर्दवान जिले के कई भाजपा नेता हवाई अड्डे पर मौजूद थे। एयरपोर्ट के बाहर उनका पत्रकारों से सामना हुआ. तभी उन्होंने यह बांते की. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह रविवार को राज्य में आए और 2026 में बदलाव का आह्वान किया. इस मामले पर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अमित शाह जी हमारे नेता हैं,उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. क्योंकि वह हम सब का नेता हैं और मैं एक कार्यकर्ता हूं. आरजी कर मुद्दे पर जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं पहले दिन से आंदोलन के साथ हूं. लेकिन जिस दिन से जूनियर डॉक्टर मुख्यमंत्री से मिले, उसके बाद से वे उनके साथ नहीं हैं. लेकिन हम न्याय की मांग कर रहे हैं.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts