अंडाल पुलिस का उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल और काजोड़ा बीएड काॅलेज में महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम।

मंथन पासवान अंडाल–: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीस्नेरेट के 13वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अंडाल थाना और उखड़ा आउट पोस्ट की और से अंडाल थाना के बी.एड कॉलेज और उखड़ा आदर्श स्कूल में महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजीत किया गया,इस दौरान ए.सी.पी पिंटू साहा,सर्किल इंस्पेक्टर पिंटू मुखर्जी, अंडाल थाना प्रभारी तन्मय रॉय,उखड़ा आउट पोस्ट के आई.सी मइनूल हक़.ए,एस आई प्राण कृष्ण प्रमानिक, उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कुल के प्रधानाध्यापक पी.के सिंह तथा समस्त स्कूली छात्र छात्रऐं मौजूद रही,
इस अवसर पर ए.सी.पी पिंटू साहा ने कहा की आज के समय हमारे लिये महिलाओं की सुरक्षा खासकर स्कूली छात्राओं के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है उन्होंने उखड़ा आदर्श स्कूल के सभी बच्चियों को कभी ना डरने की सलाह दी,साथ हीं कहा आप को कभी भी कितनी भी बड़ी मुसीबत आने पर बिना डरे अपने माता पिता को जानकरी दें कभी भी किसी अनजान लोगों सें बिना कोई मतलब के बात नहीं करना है,जरुरत पडने पर अपने आसपास जो भी पुलिस स्टेशन हो वहां जाकर जानकारी दे सकतें हैं.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts