


पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल :–अंडाल थाना में कालिपूजा और छठपूजा को शांति पुर्वक सें सफल बनाने के लिये ए.सी.पी पिंटू सहा,सी.आई पिंटू मुखर्जी और अंडाल थाना के ऑ.सी तन्मय रॉय के मौजदगी में अंडाल के सभी पूजा कमिटीयों के साथ बैठक किया गया।इस दौरान ए.सी.पी पिंटू मुखर्जी नें कहा की सामने काली पूजा आ रहीं है और छठपूजा भी करीब है इसीलिए हमलोग हर वर्ष थाना में पूजा कमिटीयों के साथ बैठक कर पूजा को शांतिपुर्वक करने के लिये लोगों को निर्देश देते है।उन्होंने कहा की पूजा में राज्य सरकार की और सें जो भी सन्देश है वो लोगों को बताया गया।






Leave a Reply