मंथन पासवान अंडाल:-अंडाल के नार्थ बाजार के मुख्य सड़क किनारे ढेरो कचरा जमा होने सें लोगों में डेंगू जैसी बीमारियों का डर बन गया हैं।स्थानीय लोगों नें इसके जानकरी अंडाल ग्राम पंचायत में भी दी थी।इसके बाद भी कोई कचरा वहीं सड़क किनारे पड़ी हुई हैं।इस दौरान नार्थ बाजार के रहने वाले टिकलू मुखर्जी ने कहा की यह कचरा यहाँ लगभग 4 सालो से पड़ा हुआ हैं,हमने कितना बार पंचायत और बी.डी.ऑ में भी इसकी जानकरी दें चुके हैं फिर भी इसका कोई समाधान नहीं हुआ हैं।कभी कबार यहाँ के लोग ही इस कचरे को साफ करते हैं।पंचायत और बी.डी.ऑ से भी कोई मदद नहीं मिलती,दूसरी और अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान सरस्वती बाउरी ने कहा की नार्थ बाजार के लोगों से कहा गया था की उस जगह कचरा जमा नही करना है, सब अपनी-अपनी कचरा अपने घर के सामने ही रखे,और महीना में 60 रूपये लगेंगे हर घर से और बी.डी.ऑ द्वारा जो सुविधा है एक भेन आ के सारा कचरा लेकर जायेंगे,लेकिन वहां के लोगों ने 60रूपये महीना देने से मना कर दिया और मना करने के बाद भी नार्थ बाजार के जितने घर हैं सभी अपनी कचरा वहीं फेक कर चले जाते हैं,उन्होंने कहा की हमें खुद ही अपनी जिम्मेदारी लेनी होंगी.