Tag: RPF

  • कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बाल्टोरिया में रेलवे द्वारा जमीन खाली करने की कोशिश का टीएमसी ने किया विरोध बीजेपी विधायक के खिलाफ लगाए गए नारे

    कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बाल्टोरिया में रेलवे द्वारा जमीन खाली करने की कोशिश का टीएमसी ने किया विरोध बीजेपी विधायक के खिलाफ लगाए गए नारे

    पब्लिक न्यूज़ प्रकाश दास कुल्टी :कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बलतोड़िया में रेलवे द्वारा वहां पर रेलवे के जमीनों पर घर बनाकर रह रहे लोगों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है रेलवे की तरफ से कहा गया है कि वहां पर फ्रेट कॉरिडोर बनेगा जिस वजह से उनको जमीन खाली करनी होगी लेकिन लोगों का कहना है कि वह लोग वहां पर पिछले 70 वर्षों से रह रहे हैं आज अचानक रेलवे द्वारा उनको उस जमीन से फटने के लिए कहा जा रहा है इस मौके पर यहां टीएमसी नेत्री और आसनसोल नगर निगम की एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा और अन्य टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सबके सर पर छत होगी लेकिन वह लोगों को बेघर कर रहे हैं उन्होंने साफ कहा कि जब तक रेलवे की तरफ से वहां पर रह रहे लोगों को पुनर्वास नहीं दिया जाता टीएमसी किसी भी गरीब इंसान को बेघर होने नहीं देगी। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता बुलडोजर के सामने लेते जाएंगे उनका साफ कहना था कि यह गुजरात या उत्तर प्रदेश नहीं है यह बंगाल है जहां पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में गरीबों की सरकार चल रही है जो किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने कहा कि टीएमसी विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन लोगों के साथ अन्याय भी नहीं होने दिया जाएगा वही इस बारे में जब हमने कुल्टी के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार से बात की तो उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से यहां पर फ्रेट कॉरिडोर बनाया जाएगा लेकिन राज्य सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है इस वजह से काम रुका हुआ है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में रेलवे की नौ परियोजनाएं हैं जो जमीन नहीं मिलने की वजह से रुकी हुई है जिससे40 हजार करोड रुपए की परियोजना फंसी हुई है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी के बारे में सहानुभूति के साथ विचार करती है लेकिन रेलवे की परियोजनाओं का पूरा होना भी जरूरी है।

  • सीतलपुर में भाजपा ने चलाया सदस्य्ता अभियान।

    सीतलपुर में भाजपा ने चलाया सदस्य्ता अभियान।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर– पांडवेश्श्वर विधानसभा अंतगर्त सितलपुर डाइमंड मोड़ में बी.जे.पी की और से सदस्य्ता अभियान चलाया गया,इस दौरान पांडवेशश्वर विधानसभा के पूर्व विधायक जीतेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा की हमलोग सभी पांडवेश्वर में बी.जे.पी के कार्यकर्त्ता मिल कर सदस्य्ता अभियान चलाने यहा आया हैं, यहां के आस पास के दुकानों में जा कर लोगों से सदस्य्ता लेने की अपील कर रहें हैं,उन्होंने कहा की बी.जे.पी से जुड़ने के लिए लोगों में बहुत उत्साह दखने को मिला आने वाले समय में पांडवेशश्वर से तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में अगरबत्ती दिखाने वाला भी नहीं होगा, इस दौरान संजय यादव,अहसान शेख,रविन्द्र यादव, प्रलाद शाव,राजकुमार साहनी,सूरज चौहान,वरुण शर्मा,पीनाकी मिश्रा तथा सभी बी.जे.पी के सदस्य गण उपस्थित रहें.

  • मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्धा महिला की मौत हो गई।

    मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्धा महिला की मौत हो गई।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल : घने कोहरे के कारण मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना रविवार को सिदुली रेलवे स्टेशन पर हुई. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. रेलवे पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
    सिदुली रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब आठ बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई, वृद्धा लाइन के सहारे प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो पर जा रही थी, उसी समय मालवाहक गाड़ी की चपेट में आ गयी और वृद्धा की मौत हो गयी. सुबह आसमान घने कोहरे से ढका हुआ था. ऐसे में महिला प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो पर रेलवे लाइन पार कर रही थी उजाला कम होने के कारण वह मालगाड़ी को देख नहीं पाई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसी वजह से महिला की मौत हुई है. सूचना पाकर रेलवे पुलिस आरपीएफ मौके पर आ गई, उन्होंने शव बरामद कर जीआरपी पुलिस को सौंप दिया. जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान जानने की कोशिश की जा रही है.।

  • आसनसोल स्टेशन परिसर से घंटों हिरासत में 8 टैक्सी चालक, भड़का आक्रोश

    आसनसोल स्टेशन परिसर से घंटों हिरासत में 8 टैक्सी चालक, भड़का आक्रोश

    पब्लिक न्यूज आसनसोल: आसनसोल स्टेशन परिसर से घंटों हिरासत में 8 टैक्सी चालक, भड़का आक्रोश। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन परिषद स्थित टैक्सी स्टैंड का भी टेंडर कर दिया गया है। कुछ महीने पहले इसे लेकर विवाद हुआ था तब मामला ठंडा बस्ती में चला गया था लेकिन आज अचानक आज टैक्सी चालकों को रेलवे सुरक्षा बल ने विरासत में ले लिया घंटा उन्हें रखा गया और रात को चालकों को छोड़ा गया। वहीं उनके वाहनों पर मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से टैक्सी चालकों में आक्रोश देखा जा रहा है खबर पाकर यूनियन नेता राजू अहलूवालिया पहुंचे थे उन्होंने कहा कि रेलवे की मनमानी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।  वही रेल सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने इस स्टैंड का टेंडर कर दिया है यहां पर वाहन‌ रखने पर पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा। इसे लेकर ही विवाद की शुरुआत हुई है अब देखना है कि यह विवाद कहां तक जाता है। शुक्रवार को इसे लेकर आंदोलन होने की संभावना जताई जा रही है।