
पब्लिक न्यूज़ आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे डिवीजन के कार्यालय मे रेलवे बजट 2025-26 को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन के का आयोजन किया गया, जिस संवाददाता सम्मलेन मे रेलवे मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव सहित देश के ताम रेलवे डिवीजन के डीआरएम अपने -अपने क्षेत्र के संवाददाताओं को लेकर संवाददाता सम्मलेन कर अपने -अपने डिवीजन के विकाश कार्यों को गिना रहे थे इसी दौरान आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम डीआरएम चेतनानंद सिंह ने भी एक संवाददाता सम्मलेन किया और पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की रेलवे आसनसोल डिवीजन के कर्मचारियों के लिये उनकी वेवस्थाओं और भी दुरुस्त करने के लिये एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिस कदम के तहत वह करीब चालीस करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, जिसमे 14 करोड़ रुपए रेलवे के पुराने क्वाटरों को रिपेयर करने के कार्य मे खर्च किये जायेंगे, वहीं 14 करोड़ रुपए नए क्वाटर बनाने के कार्य मे खर्च किये जायेंगे, इसके अलावा रेलवे के हर कलॉनी मे एक -एक एटीम बैठाया जायेगा, साथ ही हर कलॉनी मे एक पार्क और एक जिम शाला की वेवस्था की जायेगी जिससे रेलवे के हर एक कर्मचारी स्वस्थ रह सकें, उन्होने यह भी कहा की हर क्वाटरों से स्तेमाल किया गया पानी एक जगह एक गड्ढे मे जमा किया जाएगा जिस गड्ढे मे बालू और पत्थर भरा रहेगा यह इस लिये किया जायेगा की पानी बर्बाद न हो और वह जमीन के निचे वाली सतह मे न जाकर ऊपरी सतह पर जमा रहे और जरुरत पड़ने पर लोग उस पानी को अपने जरुरत अनुसार स्तेमाल कर सकें, यहीं नही उन्होने यह भी कहा की उनके डिवीजन मे गुड्स ट्रेन काफी चलती है ऐसे मे उस ट्रेन के चालक और गार्ड को थ्री स्टार वेवस्था देने की बात रेलवे द्वारा की जा रही थी जिसको देखते हुए उनको अच्छी वेवस्था उपलब्ध करवाने के उदेश्य से रनिंग और रेस्ट रूप मे थ्री स्टार की सुविधा दी जा रही है जिसके किये करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किये जा रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने आरपीएफ जवानो के लिये बहोत जल्द करीब पाँच बैरक खोले जाने की बात भी कही जिसमे उन्होंने कहा की दो बैरक बनाने के लिये सेंक्सन हो चूका था जिसमे से एक बैरक बनाने का काम शुरू हो चूका था पर वह किसी कारण ठेकेदार की निजी समस्याओं को लेकर पूरा नही हो सका जो पाँच से 6 महीने के अंदर दो बैरक बनाकर पूरा कर लिया जाएगा, इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की आसनसोल रेल डिवीजन के हो रहे विकाश कार्य मे सात नंबर प्लेटफार्म के बाहर कई दुकाने हैं जो रेलवे के जमीन पर है, जिनको हटाने मे थोड़ी समस्या हो रही है, इसके अलावा कुछ ऐसे भी जगह है जिन जगहों को रेलवे अदिग्रहण कर सकती है जिसके लिये लोगों से लगातार बातचीत चल रही है, जो बहोत जल्द हल हो जायेगी, उन्होने कहा आसनसोल के अलावा कुमारडूबी, बराकर सहित अंडाल तक यह कार्य चल रहा हर जगह रेलवे लोगों से बातचीत कर रेलवे के विकाश कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की रेलवे यात्रियों को यात्रा के दौरान अच्छी सुविधा उपलब्द करवाने के लिये वन्दे भारत ट्रेन चला रही है, जिसके बाद अब अमृत भारत और नव भारत ट्रेन चलाने की तैयारी भी चल रही है जो बहोत जल्द ही पूरी कर ली जायेगी












































































