

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: पांडवेश्श्वर ब्लॉक के बहुला ग्राम पंचायत परासकोल मां पद्मावती प्रांगण में अंग्रेज नव वर्ष पर खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया गया, इस खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण करने आसपास की कोलियरियों और गांव इलाके से 7 हजार के लगभग श्रध्दालु भक्तों ने खिचड़ी महाप्रसाद खाया, इस संबंध में परासकोल गांव के मेघनाथ बाउरी ने कहा की यह खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन गांव वाले और आसपास के समाजसेवियों के सहयोग से किया गया सभी ने तनमन धन से सहयोग किया,
हर साल नये साल पर यह आयोजन की जाती है,वर्ष 1995 से नये साल पर खिचड़ी महाप्रसाद खिलाई जाती है,लोग बड़ी संख्या में खिचडी महाप्रसाद खाने आते हैं, इस खिचड़ी महाप्रसाद को सफल बनाने में समाजिक कार्यकर्ता छोटन अध्यो,मेघनाथ बाउरी,मनोज गुप्ता, शंभू बाउरी,पंकज झा,बब्लू बाउरी,नेपाल बाउरी,बुबाई और आशीष बाउरी तथा समस्त भक्त गण उपस्थित रह कर सहयोग किया.




































































