

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव रिकी बाल्मीकि :– सड़क मार्ग से गंगासागर मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से काली पहाड़ी पर एसबीएसटीसी बस स्टैंड में अस्थाई शिविर का निर्माण किया गया है जहां पर विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग से गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं यहां पर चाय पानी नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है श्रद्धालुओं के लिए आराम करने के लिए जगह बनाई गई है इसके अलावा किसी को अगर चिकित्सा की आवश्यकता पड़ रही है तो यहां पर निशुल्क चिकित्सा और दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं आज भी देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं की बस काली पहाड़ी के एसबीएसटीसी बस स्टैंड पर आकर रुकी और श्रद्धालुओं को बोरो छह चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार के नेतृत्व में समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और स्थानीय आसनसोल नगर निगम को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि वह सड़क मार्ग से इतनी दूर आए हैं लेकिन इस तरह की सुविधा उन्हें कहीं नहीं मिली है वहीं डॉक्टर देवाशीष सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार इस तरह के कैंप लगाए गए हैं और मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में स्कैन का संचालन किया जा रहा हैजहां पर श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि उनको गंगासागर तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
































































