Tag: DHARMIK AND SAMAJIK

  • आसनसोल महाबीर स्थान मंदिर के युवा पुजारी अविनाश मिश्रा का निधन

    आसनसोल महाबीर स्थान मंदिर के युवा पुजारी अविनाश मिश्रा का निधन

    पब्लिक न्यूज आसनसोल भरत पासवान । जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित आसनसोल महाबीर स्थान मंदिर के युवा पुजारी अविनाश मिश्रा(28) की गुरुवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। इसे लेकर महाबीर स्थान मंदिर के सभी श्रद्धालुओं में शोक का माहौल है। इस संबंध में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा अविनाश मिश्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक से अविनाश मिश्रा का निधन हुआ। बीते 1 महीना से अस्वस्थ चल रहे थे। इस तरह युवा पुजारी के आकस्मिक निधन से सभी मर्माहत है। वहीं सभी आश्चर्यचकित हैं कि कैसे इतने कम उम्र में अविनाश के निधन हुआ। महावीर स्थान से जुड़े सभी श्रद्धालुओं में गहरा शोक है। उन्होंने कहा कि सुबह के पाली में अविनाश मिश्रा मंदिर में पूजा कराते थे। उनका पिता, दादा, परदादा पूजा कराते थे। उनके स्व. पिता के निधन के बाद अविनाश मिश्रा सुबह के पाली में पूजा कराते थे। अरुण शर्मा ने कहा कि अविनाश मिश्रा की अभी शादी भी नहीं हुई थी। वह अपनी मां के साथ रहते थे। उनकी मां अब अकेली हो गई। उनके बारे में मंदिर से कुछ व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रा और बसंती दुर्गापूजा शुरू हो गया। अविनाश मिश्रा के आकस्मिक निधन से पूजा सादगी से मनाया जाएगा। उनके शव को मंदिर लाया गया था। मंदिर में आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति, आसनसोल दुर्गापूजा सार्वजनिन अखाड़ा कमेटी, श्रीश्री गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने उनको अंतिम विदाई दी। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।

  • बर्नपुर कल्याण समिति के बांसती दुर्गापूजा का हुआ उद्घाटन, 44वे वर्ष हो रहा पूजा का आयोजन

    बर्नपुर कल्याण समिति के बांसती दुर्गापूजा का हुआ उद्घाटन, 44वे वर्ष हो रहा पूजा का आयोजन

    पब्लिक न्यूज बर्नपुर भरत पासवान। बर्नपुर के वार्ड संख्या 56 अंतर्गत वैगन कॉलोनी स्थित बर्नपुर कल्याण समिति की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर बांसती दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है। बुधवार की शाम आयोजित पूजा के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उपमेयर अभिजीत घटक के साथ पार्षद अशोक रुद्र, सोना गुप्ता, स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास, उत्पल सेन, पवन गुटगुटिया आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पूजा कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिजीत घटक ने पूजा पंडाल का फीता काटकर एवं सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर बांसती दुर्गापूजा का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमेयर अभिजीत घटक ने आयोजकों की सराहना करने के साथ अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने के प्रयास की काफी सराहना की। इस दौरान बर्नपुर क्या समिति के उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद मिलन मंडल, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, महासचिव चाणक्य कुमार, मुखविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष रूपक राय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रूपक राय ने बताया कि 44वे वर्ष काफी धूमधाम के साथ बांसती दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है। महानवमी को महाभोग का आयोजन किया जायेगा। जबकि 7 अप्रैल को प्रतिमा का विसर्जन होगा।

  • कल्ला प्रभु छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    कल्ला प्रभु छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    पब्लिक न्यूज आसनसोल भरत पासवान:-1 अप्रैल से नहाए खाए से शुरू 4 दिवसीय चैती छठ तीसरे दिन डूबते सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिया। तीसरे दिन शिल्पांचल के विभिन्न नदी तालाब , जलाशय में संस्था की ओर से सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई थी। ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसी क्रम में शिल्पांचल के ख्याति प्राप्त कल्ला प्रभु छठ घाट पर ली क्लब के सचिव सह समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। घाट की साज सज्जा में कोई कमी नहीं थी। वहीं छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसकी पूरी व्यवस्था की गई थी। कृष्णा प्रसाद द्वारा हर साल चैती छठ तथा नवंबर महीने में होने वाले छठ का आयोजन बड़े धूम धाम से किया जाता है। कृष्णा प्रसाद द्वारा प्रभु छठ घाट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ख्याल रखा गया था। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए थे। सभी ने परंपरा के अनुसार डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। कल सुबह शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि समाजसेवा से बढ़कर दूसरा कुछ नहीं है। वे हमेशा चाहते हैं कि किसी न किसी रूप में समाजसेवा कर सकें। वहीं उन्होंने कहा कि छठ पूजा में ज्यादा से ज्यादा लोग श्रद्धालु घाट पर पहुंचे। वह इसी तरह से ईश्वर की कृपा से और अपने पूर्वजों के आशीर्वाद से पूरी जिंदगी लोगो की सेवा करते रहना चाहते है। कल्ला प्रभु छठ घाट पर व्यवसायी अनिल जालान, ली क्लब के वरिष्ठ सलाहकार विजय प्रकाश, सुरेश प्रसाद, वरुणमय विश्वास, टिंकू वर्मा, शनि प्रसाद, मनोज प्रसाद, बिनोद प्रसाद सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रजनीश पांडेय ने किया।       

  • रांगापाड़ा क्षेत्र के हरामडीही इलाके में आज सिर्फ पानी से होली खेली गई यह आदिवासियों की परंपरागत होली है जिसे बाहा बस्की कहा जाता है

    रांगापाड़ा क्षेत्र के हरामडीही इलाके में आज सिर्फ पानी से होली खेली गई यह आदिवासियों की परंपरागत होली है जिसे बाहा बस्की कहा जाता है

    ब्लिक न्यूज आसनसोल:– रांगापाड़ा क्षेत्र के हरामडीही इलाके में आज सिर्फ पानी से होली खेली गई यह आदिवासियों की परंपरागत होली है जिसे बाहा बस्की कहा जाता है इस बारे में स्थानीय एक आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मोतीलाल सोरेन ने कहा कि यह उनके आदिवासी समाज की परंपरा है होली के दिन वह लोग रंगों से होली नहीं खेलते होली से एक दिन पहले उनके समाज के धर्मगुरु घरों में फूल रखकर जाते हैं उस फूल के पानी से होली खेली जाती है यही आदिवासी समाज की परंपरा है और उसी का निर्वहन करते हुए हर साल इसी तरह से इस क्षेत्र में आदिवासी समाज के लोग होली मनाते हैं उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कलश से एक दूसरे पर छिड़का जाता है यह बहुत पवित्र माना जाता है और ऐसा समझा जाता है कि छोटे-छोटे कलशो से पानी छिड़कने से सारी अशांति और दुख दर्द दूर होते हैं

  • श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर बजरंगबली वहां से चले गए सभी इस अलौकिक दृश्य को देखकर हतप्रभ रह गए

    श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर बजरंगबली वहां से चले गए सभी इस अलौकिक दृश्य को देखकर हतप्रभ रह गए

    पब्लिक न्यूज आसनसोल आसनसोल के गोपाल नगर इलाके में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन कल भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए थे इस दौरान एक अलौकिक दृश्य भी देखा गया बजरंगबली के तौर पर यहां हनुमान जी प्रकट हुए और उन्होंने स्वयं भगवान राम माता सीता की प्रतिमाओं का चरण स्पर्श किया और वहां पर काफी देर तक विराजमान रहे उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया और काफी देर तक वहां उन्होंने उपस्थित रहकर सभी धार्मिक कार्यक्रमों को देखा इसके उपरांत ऐसा लगा मानव उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर बजरंगबली वहां से चले गए सभी इस अलौकिक दृश्य को देखकर हतप्रभ रह गए

  • महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज आसनसोल शिल्पांचल के कुल्टी विधानसभा में शिव सेवा समिति द्वारा भव्य महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया

    महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज आसनसोल शिल्पांचल के कुल्टी विधानसभा में शिव सेवा समिति द्वारा भव्य महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज आसनसोल शिल्पांचल के कुल्टी विधानसभा में शिव सेवा समिति द्वारा भव्य महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया, इस पावन उत्सव में कमेटी के आमंत्रण पर पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय समाज सेवी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के धनी श्री कृष्णा प्रसाद जी विशिष्ट अतिथि के रूप में वहां अपनी टीम के साथ शिरकत किए उसके साथ एक भव्य शोभा यात्रा शिव पार्वती विवाह के उपलक्ष में बाराती के रूप में उन्होंने अपनी उपस्थिति शोभा यात्रा में दर्ज की उसके उपरांत वहां हजारों लोगों के लिए भंडारा का भी व्यवस्था किया गया था इस भंडारे में भी उन्होंने अपने कर कमल द्वारा श्रद्धालुओं को भंडारा में अपना योगदान दिया और उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम शिवरात्रि के पावन समय पर पश्चिम बंगाल एवं आसनसोल के सभी लोगों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं यहां पहुंचने पर उनका सम्मान एवं स्वागत जिस तरह से किया गया इसके लिए वह अभिभूत है और आने वाले दिनों में जब भी यहां कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तो निश्चित रूप से उपस्थित होंगे और उसमें अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे वह जिस तरह से लोगों के लिए एवं श्रद्धालुओं के लिए भंडारे एवं शोभा यात्रा की व्यवस्था किया गया था उसके लिए उन्होंने अपना धन्यवाद भी कमेटी के लोगों को अर्पित किए उसके बाद महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज आसनसोल शिल्पांचल के दोमोहनी रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक शोभा यात्रा निकाला उस शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से उपस्थित हुए धार्मिक प्रवृति के धनी एवं पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी आदरणीय श्री कृष्णा प्रसाद जी वहां शोभा यात्रा में उपस्थित होकर सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों से कहा कि आने वाले दिनों में और भी विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन के द्वारा किया जाएगा।

  • पश्चिम बंगाल के आसनसोल कोयलांचल में मॉडर्न सात ग्राम एरिया के प्राचीन कैलाश मंदिर में पहुंचे विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद जी , कैलाश मंदिर कमेटी के द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया

    पश्चिम बंगाल के आसनसोल कोयलांचल में मॉडर्न सात ग्राम एरिया के प्राचीन कैलाश मंदिर में पहुंचे विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद जी , कैलाश मंदिर कमेटी के द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– पश्चिम बंगाल के आसनसोल कोयलांचल में मॉडर्न सात ग्राम एरिया के प्राचीन कैलाश मंदिर में पहुंचे धार्मिक प्रवृत्ति के धनी एवं पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी  कृष्णा प्रसाद जी , कैलाश मंदिर कमेटी के द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया और कमेटी के लोगों द्वारा उनके जो प्रयागराज महाकुंभ में ऐतिहासिक सनातनी झंडा को बुलंद करने के लिए जो कदम उठाया उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि विश्व में शायद ही कोई ऐसी सनातनी महान आत्मा है जो इस तरह का बीड़ा उठाकर शिल्पांचल के करीब 2000 लोगों को ऐतिहासिक 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में अमृत स्नान करवाने का सौभाग्य प्राप्त करवाते हैं ।
    कृष्ण प्रसाद जी ने वहां पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं का एवं विशेष कर कमेटी के सभी सदस्यों का आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया जिन्होंने 24 घंटे अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया है एवं 24 घंटे के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारा का आयोजन कमेटी के माध्यम से किया गया है उन्होंने आह्वान किया है की सनातनी झंडा के परचम को बहुत ऊंचाई तक ले जाना है और सभी का योगदान धार्मिक कार्यों में होना चाहिए ताकि समाज में एक अच्छा संदेश लोगों के मध्य जाए उन्होंने वहां के कमेटी के लोगों से आवेदन किया कि जो प्राचीन कैलाश पुरी मंदिर है इसको रंग रोगन का व्यवस्था किया जाए इस मंदिर को सुंदरीकरण करके इस मंदिर को भव्य बनाया जाए , और अंत में उन्होंने कहा की धार्मिक आयोजन में रुचि लेने वाले लोगों के साथ संपर्क करके आने वाले दिनों में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान उनके द्वारा कराया जाएगा।

  • आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 58 के जगडीह ग्राम में पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज समर्पण दिवस में उपस्थित हुए पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद

    आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 58 के जगडीह ग्राम में पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज समर्पण दिवस में उपस्थित हुए पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 58 के जगडीह ग्राम में पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज समर्पण दिवस में उपस्थित हुए पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद  ।
    भागवत कथा में पहुंचकर उन्होंने भागवत पीठाधीश ऋषिकेश महाराज जी को प्रणाम किया एवं वहां पहुंचे हुए सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और पश्चिम बंगाल आसनसोल सहित समग्र विश्व में शांति के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा और यहां के लोगों के लिए मंगल कामना की और कहा ऐसे धार्मिक आयोजन से पूरे वातावरण में एक शांति का माहौल बनता है ,श्रद्धालुओं को ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ता है और लोग सत्य राह पर चलकर पाप मुक्त जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित होते हैं, और कहा कि आने वाले समय में इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन आसनसोल शिल्पांचल में भव्य रूप से किया जाएगा ।

  • आज आसनसोल के कालीपहरी घागरबुरी मंदिरा प्रांगण के एक हाल में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की तरफ से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर इस क्षेत्र के तमाम बार्बर उपस्थित थे।

    आज आसनसोल के कालीपहरी घागरबुरी मंदिरा प्रांगण के एक हाल में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की तरफ से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर इस क्षेत्र के तमाम बार्बर उपस्थित थे।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आज आसनसोल के कालीपहरी घागरबुरी मंदिरा प्रांगण के एक हाल में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की तरफ से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर इस क्षेत्र के तमाम बार्बर उपस्थित थे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अनिल प्रमाणिक ने बताया कि हर 2 से 3 साल में संगठन की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है ताकि इस समुदाय के लोग एक साथ आ सकें और यह एक मिलन समारोह की तरह होता है उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से पिछले लंबे समय से आसनसोल के प्रशासनिक अधिकारियों और सांसद विधायक से अनुरोध किया जा रहा है कि उनके संगठन के लिए एक कार्यालय बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि वह वहां पर बाबा धर्मदास जी का मंदिर बन सके और संगठन के सदस्यों के लिए एक कार्यालय बन सके ताकि वह वहां पर अपने समुदाय के लोगों के लिए विचार विमर्श कर सके लेकिन अभी तक की अर्जी पूरी नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि आज के इस मिलन समारोह के दौरान फिर से इस विषय को उठाया जाएगा और एक बार फिर प्रशासन तक आवाज पहुंचाई जाएगी।

  • पूर्व मेदिनीपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के क्रम में एक यात्री बस बंगाल झारखंड सीमा पर डुबुरडीही चेकपोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 65 यात्रियों में से सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं इन 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा बस में सवार यात्रियों का आरोप है

    पूर्व मेदिनीपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के क्रम में एक यात्री बस बंगाल झारखंड सीमा पर डुबुरडीही चेकपोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 65 यात्रियों में से सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं इन 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा बस में सवार यात्रियों का आरोप है

    PUBLIC NEWZ ASANSOL -पूर्व मेदिनीपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के क्रम में एक यात्री बस बंगाल झारखंड सीमा पर डुबुरडीही चेकपोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 65 यात्रियों में से सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं इन 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि बस चालक और खलासी दोनों नशे में थे और मेदिनीपुर से यहां तक आने के क्रम में भी उन्होंने छोटे-छोटे कई हादसों को अंजाम दिया यात्रियों का कहना है कि डुबुरडीही चेक पोस्ट पर खड़ी एक ट्राली में उनके बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस के अंदर बैठे यात्रियों को चोट लगी यात्रियों का कहना है कि जब उन्होंने बस ड्राइवर द्वारा शराब पिए जाने का विरोध किया और उसे बस से उतारने की कोशिश की तो बस ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी और बहस की इसके बाद वह खुद नशे की हालत में बस चलाने लगा छोटी-मोटी कई दुर्घटनाएं करने के बाद डुबुरडीही चेक पोस्ट पर आकर उसने यहां पर खड़ी एक ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस में सवार 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को चोट लगी जिन्हें पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया|