

पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आज आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से गिरजा मोड इलाके में स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने से देश के गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह की अंतिम यात्रा निकाली गई इस मौके पर यहां आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एस एम मुस्तफा साउथ ब्लॉक अध्यक्ष शाह आलम वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईतुंडी के अलावा इस क्षेत्र के तमाम बड़े कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड और आसनसोल कारपोरेशन के सामने धरना प्रदर्शन भी किया और अमित शाह के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे। इनका कहना है कि जिस तरह से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में 17 दिसंबर को संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ बयान दिया था उसकी जितनी निंदा की जाय कम है उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस की तरफ से उनका पुतला जलाया गया था आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही है और सभी रीति-रिवाजों को मानते हुए उनकी अस्थियों का विसर्जन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह एक प्रतीकात्मक विरोध है जो यह दिखाता है कि अमित शाह के उस बयान से लोग कितने आहत हैं कांग्रेस नेताओं ने मांग की की अमित शाह अपने उस बयान के लिए देश से माफी मांगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको कैबिनेट से बर्खास्त करें उन्होंने कहा कि अमित शाह का यह बयान दिखाता है कि दरअसल भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को किस नजर से देखती है उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए संविधान की कोई अहमियत नहीं है और यही वजह है कि संविधान रचयिता के खिलाफ राज्यसभा में खड़े होकर देश के गृहमंत्री ने इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है उनका साफ कहना है कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते और जब तक नरेंद्र मोदी कैबिनेट से उनका इस्तीफा नहीं लिया जाता कांग्रेस का यह आंदोलन पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी चलता रहेगा।





































