


पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के सहयोग से बर्नपुर के दो इलाकों त्रिवेणी मोड़ और बारी मैदान के पास विवेकानंद मूर्ति के समीप आई लव बर्नपुर सेल्फी प्वाइंट बनाने की बात कही गई है लेकिन आसनसोल नगर निगम के 78 नंबर वार्ड के पार्षद अशोक रुद्र का कहना है कि यह बड़े अफसोस की बात है कि इसको द्वारा लोगों के विकास के लिए किया जा रहे इस काम में बाधा पहुंचाई जा रही है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इसको के कई जगह पर असामाजिक तत्वों द्वारा इसको के कुछ सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध चित्क्रमण किया गया है अगर इसको को अपनी जगह पुनरुद्धार करना है तो वह उन जगहों को खाली कराए आसनसोल नगर निगम जहां पर विकास का कार्य कर रहा है वहां पर अड़चन पैदा करने का कोई मतलब नहीं बनता उन्होंने कहा कि इसको की तरफ से बर्नपुर के सही मायने में विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया है आसनसोल नगर निगम की तरफ से बाजार इलाके में रास्तों का निर्माण किया गया है हाई मास्ट लाइट लगाया गया है लेकिन इसको द्वारा सिर्फ लोगों के विकास कार्यों में अड़चन पैदा की जा रही है।





































































