

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल थाना अंतगर्त सेंट्रल काजोरा 5 नंबर मे मोटरसाइकिल से धक्का लगने को केंद्र कर दो पक्ष आपस में भीड़ गये इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल है,घायल दोनों पक्षों का इलाज खान्द्र हेल्थ सेंटर में कराया गया, घटना के संबंध में नीलकंठ बाउरी ने कहा की मैं सुबह करीब 11बजे अपने किसी निजी काम से बाहर जा रहा था तभी सेंट्रल काजोरा के पास रेम्बो सिंह ने अपने बाइक से मुझे टक्कर मार दिया, जब में कुछ कहना चाहा तो रेम्बो के कुछ लोग मुझे मारने आये और फिर मेरी बचाओ में मेरे भी कुछ साथी घायल हो गये,उन्होंने कहा हम लोग बाबा साहेब के साथ जुड़ा हूं इस लिए छोटी जाती से जुडे होने के कारण हम पर यह हमला किया गया और जाती को लेकर अपशब्द कहा गया,जब हमलोग एस,सी/एस, टी का कार्यकाल बनाना चाहा तभी इन लोगों ने विरोध किया था,
इधर घटना को लेकर रेम्बो सिंह नें कहा की नीलकंठ बाउरी नें अपने बाइक से मुझे और मेरी मां को टक्कर मारी इस टक्कर में मेरी मां घायल हुई है,जब मैं टक्कर मारने का कारण पुछा तो इस तरह का विवाद हुआ उन्हों ने बताया की मैं हर जाती को एक जैसा मानता हूं, और एस.टी.एस.सी से काफ़ी लोग मेरे दोस्त है,यह एक आपसी दुश्मनी है जिसे एस.टी.एस.टी का रंग दिया जा रहा है जबकी एस,सी,/एस,टी से कोई लेना देना नहीं है,घटना के बाद दोनों पक्षों नें घटना को लेकर अंडाल थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

























































