बारिश के कारण जिले में कुल 269 कच्चे घर ध्वस्त एक की मौत

पब्लिक न्यूज़ अमित कुमार गुप्ता पश्चिम वर्धमान:– पश्चिम बर्दवान जिले में बीते शुक्रवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कल 279 कच्चे मकान गिर गए जबकि एक व्यक्ति की दीवाल गिरने से मालवे में दबकर मौत की खबर सामने आई है! इस संबंध में जिले के अतिरिक्त जिला अधिकारी सामान्य सिराज दानिश यार ने बताया की जिले के विभिन्न जगहों पर बारिश के कारण सात कच्चे मकान जमीन दोष हो गए हैं । जबकि 209 सामान्य रूप से क्षतिग्रस्त हो गए । उन्होंने बताया कि बराबनी विधानसभा क्षेत्र के एटा पड़ा में एक गौशाला की दीवाल गिरने से 52 बरतिया अशोक बनर्जी व एक गाय की मौत हो गई ।

उन्होंने बताया की दुर्गापुर फरीदपुर प्रतापपुर जमुरिया रानीगंज बारांबनी अंडाल आदि जगहों पर अन्य जिलों की तुलना में कम नुकसान हुआ दुर्गापुर में ट्रायल के तौर पर सड़क पर जल जमाव के बीच नौका उतर गया ट्रायल के बाद नौका को वापस रख दिया । अंडल एयरपोर्ट में पानी भरने से उड़ाने प्रभावित हुई मंगलवार एयरपोर्ट से पानी सामान्य की गई । वही आसनसोल के रेल पर मुसद्दी मोहल्ला में 35 से 40 घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हो गए हैं यहां सिद्दिक ब्रिज के पास लगे ट्रांसफार्मर पानी में डूब जाने के कारण इलाके में शनिवार की शाम से बिजली सेवा काट दी गई ,साथ ही सुरक्षा को देखते हुए सिद्दीक ब्रिज पर दोनों तरफ घेरा बंदी कर हवा का मन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया कांकसा ब्लॉक मैं प्रभावित लोगों को एक स्थानीय स्कूल में रखा गया था लेकिन शाम बारिश थम जाने के बाद स्थिति समान होने पर लोग अपने-अपने घर चले गए कहीं पर भी सेवा राहत सेवा समिति नहीं लगाया गया उन्होंने कहा ग्राम अंचल में विभिन्न वीडियो द्वारा सूचनाओं दी जाती है लेकिन एएमसी इलाके की खबरें सहित तौर पर नहीं मिल पाती है उन्होंने कहा मंगलवार सुबह नियामतपुर में एक कच्चे मकान गिरने की खबर मिली है राज्य सरकार की ओर से पूर्ण रूप से गिरे घर प्रभावितों को 20000 रुपए तथा सामान्य रूप से क्षतिग्रस्त घर के प्रभावितों को 10 से 15000 रुपए दिए जाएंगे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts