Category: WEATHER

  • आसनसोल में चंद्र ग्रहण देखते हुए लोग उल्लास के साथ बच्चों और बड़े भी उपस्थित थे

    आसनसोल में चंद्र ग्रहण देखते हुए लोग उल्लास के साथ बच्चों और बड़े भी उपस्थित थे

    आसनसोल पब्लिक न्यूज :– पूरे देश के साथ आसनसोल मैं रविवार को पूर्ण चंद्रग्रहण था। यह चंद्रग्रहण भारत के विभिन्न हिस्सों से स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि गाँवों में भी लोग चंद्रग्रहण देखने के लिए उत्साहित थे। आसनसोल के कुल्टी के मिठानी गाँव में पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच द्वारा पूर्ण चंद्रग्रहण देखने के लिए एक शिविर लगाया गया था। पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच ने दूरबीन की मदद से चंद्रग्रहण देखने का अवसर प्रदान किया। युवा छात्रों से लेकर गृहिणियों और यहाँ तक कि बुजुर्गों ने भी पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के शिविर में आकर चंद्रग्रहण का आनंद लिया। इतना ही नहीं, अंधविश्वास को दूर करने के लिए चंद्रग्रहण के दौरान चाय-बिस्कुट खिलाने की व्यवस्था भी की गई थी। पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच राज्य समिति के सदस्य किंगशुक मुखर्जी ने बताया कि बहुत से लोग सोचते हैं कि ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए। और चाय-बिस्कुट खिलाने की यह व्यवस्था व्यावहारिक रूप से उस अंधविश्वास को दूर करने के लिए है। बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी और अंतरिक्ष के अज्ञात पहलुओं पर कहानियों के रूप में चर्चा भी आयोजित की गई थी।

  • मौसम ने बदला मिजाज चिलचिलाती धुप और चिपचिपी गर्मी के बिच झमाझम बारिश

    मौसम ने बदला मिजाज चिलचिलाती धुप और चिपचिपी गर्मी के बिच झमाझम बारिश

    पब्लिक न्यूज आसनसोल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे गुरुवार को शाम पाँच बजे के बाद अचानक से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया और चिलचिलाती धुप और चिपचिपी गर्मी के बिच अचानक से झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिस बारिश ने गर्म मौसम को ठंडे मौसम मे बदल दिया, जो लोग धुप से बचने के लिये छाता का इस्तेमाल कर रहे थे वही लोग बारिश से बचने के लिये छाता का इस्तेमाल करते नजर आए, एक तरफ जहाँ लोगों ने अचानक से हुई इस बारिश को राहत की बारिश बताई तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस बारिश को आफत की बारिश कहते हुए यह कहा की इस बारिश से भीगने के बाद भले ही शरीर को थोड़ी देर के लिये ठंडक और राहत मिलेगी पर वह ठंडक और राहत मौसमी शर्दी और बुखारें भी शौंप देंगी, इस लिये ऐसे बारिश से खुदको भीगने से बचाकर रखना ही फायदेमंद है, वहीं कुछ लोग यह भी कहते हुए नजर आए की वह मौसम का हर मजा खुलकर लेते हैं, चाहे धुप हो या फिर गर्मी या फिर हो ठंडी और शीतलहरी का मौसम या फिर बारिश का मौसम वह प्राकुर्तिक के हर मौसम को खुलकर एन्जॉय करते हैं