Category: HINDI NEWS

  • अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय की सुविधा होगी

    अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय की सुविधा होगी

    विशेष संवाददाता आसनसोल: ( Sleeper Class Vande Bharat )भारतीय रेल द्वारा बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाने वाला है। वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण भी स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पैसेंजर सेफ्टी के साथ-साथ लोको पायलट और अटेंडेट्स की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। लोको कैब को बेहतर बनाया गया है, साथ ही यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस है।
    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन और इसका इंटीरियर काफी आकर्षक और इसमें विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस ट्रेन में USB चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली,  इनसाइड डिस्प्ले पैनल और सिक्योरिटी कैमरे व मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा है। इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों के लिए गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है और उसके पश्चात इस ट्रेन को देश के विभिन्न रेल मार्गों पर संचालित किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लंबे रेल रूट्स पर संचालित किया जाएगा और इस ट्रेन से भारत में लंबी दूरी की रेल यात्रा में क्रांति आने की उम्मीद है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आराम, सुरक्षा और दक्षता के मामले में नए मानक स्थापित करेगी।
    रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज बेंगलूरु में उत्पादन इकाई का दौरा किया और वहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के उत्पादन का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना भी उनके साथ मौजूद रहे। रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर के उत्पादन में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन भी किया।
    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मुख्य विशेषताएं:
    • ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट
    • यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनसेट में दुर्घटना-रोधी विशेषताएं
    • GFRP पैनलों के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर
    • एरोडायनामिक बाहरी लुक
    • मॉड्यूलर पेंट्री
    • EN 45545 के अनुसार फायर सेफ्टी जोखिम स्तर: 03
    • दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय
    • स्वचालित बाहरी यात्री दरवाजे
    • सेंसर आधारित इंटर कम्युनिकेशन डोर
    • अंतिम दीवार पर दूर से संचालित अग्नि अवरोधक दरवाजे
    • एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई गंध रहित शौचालय प्रणाली
    • लोको पायलट के लिए शौचालय
    • प्रथम एसी कार में गर्म पानी से स्नान
    • USB चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट
    • सार्वजनिक घोषणा और दृश्य सूचना प्रणाली
    • सामान रखने के लिए बड़ा लगेज रूम

  • 68वें स्टेट स्कूल गेम्स में बीआरएस की श्रेया ने रजत पदक जीता शूटिंग में।

    68वें स्टेट स्कूल गेम्स में बीआरएस की श्रेया ने रजत पदक जीता शूटिंग में।

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:–पश्चिम बंगाल राज्य स्कूल खेल एवं खेल परिषद द्वारा 30/08/2024 से 02/09/2024 तक जयदीप कर्माकर शूटिंग अकादमी, कोलकाता में 68वीं पश्चिम बंगाल राज्य स्कूल स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के लगभग सभी जिलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल स्तर के 12 सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों का चयन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल की श्रेया चावली ने अंडर-19 बालिका वर्ग में 0.177 ओपन साइट एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। कौशिक सरकार (स्कूल खेल और खेल के लिए पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के सचिव) ने लड़की की उपलब्धि के लिए उत्साह दिखाया और उसे बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह संभव नहीं होता अगर परमजीत सिंह सर ने शूटिंग की टीम भेजने की पहल और जिम्मेदारी नहीं ली होती. उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार है जब पश्चिम बर्धमान की टीम ने राज्य स्कूल स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया है। उन्होंने श्री सुशील कुमार सिन्हा सर को स्कूल परिसर में शूटिंग रेंज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद भी दिया। परमजीत सिंह, फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक, डब्ल्यू.बी.एस.सी.एस.जी.एस. में मुक्केबाजी के राज्य और राष्ट्रीय खेलों के संयोजक, पश्चिम बर्धमान जिला खेल परिषद के कार्यकारी सदस्य और आसनसोल स्पॉट काउंसिल के सचिव हैं जो अपनी सामाजिक सेवा और खेल गतिविधियों के लिए लोकप्रिय हैं वे गुरु नानक मिशन हाई स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक भी हैं। उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ”सबसे पहले मैं अपने जिला सचिव को मुझ पर विश्वास करने और इतने बड़े खेल की जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, यदि बीआरएस में शूटिंग रेंज नहीं होती तो यह संभव नहीं होता। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शूटिंग एक दुर्लभ और महंगा खेल है, इसलिए हर किसी के लिए बड़े शूटिंग क्लबों की सदस्यता लेना या अभ्यास के लिए महंगे हथियार खरीदना संभव नहीं है, बीआरएस ने उनके सपनों का पीछा करने और उन्हें पूरा करने की क्षमता दी है। यह पहली बार था जब किसी टीम को शूटिंग के लिए भेजा गया था लेकिन श्रेया ने सभी को उम्मीद दी कि, बर्नपुर और आसनसोल की लड़कियां भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जगह बना सकती हैं। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।” श्री सिंह बीआरएस के पूर्व छात्र भी हैं और अपने कार्यकाल के दौरान स्कूल के सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स पर्सन थे, उन्हें जिला शूटिंग टीम के प्रबंधक के रूप में भी नियुक्त किया गया था और राकेश राम को कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। सिंह सर की देखरेख में पश्चिम बर्धमान ने पिछले सप्ताह 68वें राज्य स्कूल खेलों में मुक्केबाजी में 21 पदक जीते। वर्तमान में रूपेश शॉ (जूनियर ओलंपिक निशानेबाज अभिनव शॉ के पिता और कोच) बीआरएस के छात्रों को एयर राइफल ओपन साइट और पीप साइट शूटिंग में मार्गदर्शन कर रहे हैं।

  • पश्चिम बंगाल के साथ पश्चिम वर्धमान में भी टोटो – ऑटो रजिस्ट्रेशन होगा पोर्टल से कही डीसीपी सतीश ने

    पश्चिम बंगाल के साथ पश्चिम वर्धमान में भी टोटो – ऑटो रजिस्ट्रेशन होगा पोर्टल से कही डीसीपी सतीश ने

    आसनसोल : टोटो – ऑटो रजिस्ट्रेशन होगा पोर्टल से होगा डीसीपी।

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो आसनसोल:–पश्चिम बर्धमान मे ऑटो और टोटो चालकों की रजिस्ट्रेशन होगी। पश्चिम बंगाल में जितने भी ऑटो एवं टोटो है सभी का रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से होगा । यह जानकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के ट्रैफिक विभाग के डीसीपी पीवीजी सतीश ने दी है।
    और उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्धमान एवं राज्य में टोटो एवं ऑटो चालकों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लॉन्च करने जा रहे हैं जल्द ही सरकार ,जिसके माध्यम से सभी ऑटो -टोटो जो रजिस्टर नहीं है वो अपनी रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ,अब किसी भी तरह की कठिनाई नही होगी। किसी भी चालकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही जो चालक अपनी टोटो या ऑटो का रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे उन्हें अवैध माना जाएगा और उन पर कार्रवाई होगी। ‌प्रशासन के इस फैसले से  टोटो चालकों में खुशी की माहौल है ।

    उन लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।‌तृणमूल श्रमिक संगठन के परिवहन नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कई दिनों से मांग कर रहे थे की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए मां माटी मानुष की सरकार ने ऑटो एवं टोटो रजिस्ट्रेशन के लिए सराहनीय कदम उठाया है । अब आशा है कि और जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी। और समस्त आसनसोल एवं पश्चिम वर्धमान के ऑटो टोटो चालक अपनी सम्मान के साथ जीविका निर्वाह कर पाएगी यह हमारी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि होगी और टोटो चालक ऑटो चालक के लिए यह एक बड़ा सौगात पूजा से पहले होगा।

    DCP Satish
  • इस्को स्टील प्लांट ( आईएसपी) में सड़क दुर्घटना में दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। लापरवाही का नतीजा

    इस्को स्टील प्लांट ( आईएसपी) में सड़क दुर्घटना में दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। लापरवाही का नतीजा

    अमित कुमार गुप्ता बर्नपुर :– हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर स्थित स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया( सेल ) के इस्को स्टील प्लांट ( आईएसपी) में सड़क दुर्घटना में दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए बर्नपुर अस्पताल ले जाया गया। खबर की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सहकर्मी भी बर्नपुर अस्पताल पहुंचे।
    बताया जाता है कि सेल आईएसपी के सिंटर प्लांट विभाग के दो कर्मी प्रसेनजीत दास और रवीन्द्रनाथ साहा बाइक से वे लोग जा रहे थे। उसी दौरान प्लांट के अंदर ही वह  डंपर की चपेट में आ गये। डंपर के धक्के से उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दोनों कर्मियों को बूरी तारा से चोट आई है। सहकर्मियों की मदद से पहले उन्हें प्लांट के अंदर क्लीनिक में ले जाया गया।और वहां पर चिकित्सा की गाई। उसके बाद वहां से बर्नपुर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भेजा गया। बेहतर चिकित्सा के लिए। फिलहाल उनके परिवार को इसकी जानकारी दी गई है इस घटना को लेकर प्लांट के अधिकारी भी चिंता व्यक्त किए हैं।

  • आसनसोल के माध्यमिक छात्र क्रिस शर्मा ने कोलकाता के द भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज में स्कॉलरशिप हासिल किया

    आसनसोल के माध्यमिक छात्र क्रिस शर्मा ने कोलकाता के द भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज में स्कॉलरशिप हासिल किया

    अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–आसनसोल के मेधावी छात्र कृष शर्मा ने कोलकाता के डी भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में स्कॉलरशिप हासिल किया है। इससे कृष शर्मा को शिक्षा के लिए आगे की ओर अग्रसर होने में इससे काफी सहायता मिलेगी स्कॉलरशिप प्रदान करने का आधार मुख्य रूप से मेधावी  विद्यार्थियों की पढ़ाई में आर्थिक परेशानी को दूर करना होता है। इस आर्थिक सहायता से कृष शर्मा को पढ़ने के लिए काफी सुविधा मिलेगी। कोलकाता के डी भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज छात्र के प्रतिभा को और आगे बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति देते हैं इस वर्ष कॉलेज के बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र आसनसोल निवासी अरुण शर्मा के पोता कृष शर्मा को छात्रवृत्ति मिला है । इसकी जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में खुशी का लहर माता-पिता एवं दादा-दादी के खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। यह खबर पाने के बाद कृष के दादा जी अरुण शर्मा ,दादी, बड़े पिता राकेश शर्मा, पिता सुभाष शर्मा ,बड़ी माता, माता, भाई बहन सहित पूरे परिवार खुशी में के माहौल मे पूरे परिवार झूम उठे इस संबंध में कृष के दादा ने कहा कि उनके पोता कृष शर्मा बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थे माध्यमिक के परीक्षा में 95 फीसदी अंक लाकर आसनसोल के इलाके में अपना नाम उज्जवल किया । उसके साथ उसे कई जगहों पर भी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया उन्होंने कहा कि आज जब वह कोलकाता में डी भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी के बिकम फर्स्ट ईयर के पढ़ाई उनके पोते कर रहे हैं उसमें एक अच्छा नंबर प्राप्त कर उसे छात्रवृत्ति मिला है जिससे मैं काफी खुशी हूं उन्होंने बताया कि उसे 95% फ़ीसदी अंक मिला है जिसके कारण वह कॉलेज में जब तक पढ़ाई करेगा तब तक उसे 80 फ़ीसदी फीस माफ रहेंगे

  • आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड में सांसद कोटा से बने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे

    आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड में सांसद कोटा से बने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे

    अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–सोमवार को आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड में सांसद कोटा से बने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे और उनके हाथ से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर यहां पर उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर एवं तृणमूल के ( inttuc )  जिला सभापति अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी , बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में टीएमसी नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे । इस मौके पर संसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैजिक मैन मलय घटक की तरह उनके भाई अभिजीत घटक भी लोगों की भलाई के लिए हमेशा काम करते रहते हैं । जिस तरह से वह अपने वार्ड में विकास कार्यों का अंजाम दे रहे हैं । वह सराहनीय एवं काबिले तारीफ है । डिप्टी मेयर के रूप में भी वह अपनी भूमिका निभा रहे हैं । संसद ने कहा कि अंसानसोल नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा प्रयास करते रहते हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया जिन्होंने आसनसोल में काम करने का उन्हें मौका दिया । डेप्युटी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि यहां के लोगों के काफी दिनों से मांग थी कि एक लाइब्रेरी बनाया जाए । ताकी इस इलाके के बच्चे अच्छी तरीका से पढ़ाई कर पाए और कई एग्जाम में इसका लाभ उठा पाए । यह बात जब उन्होंने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के सामने रखे तो उन्होंने भी इस पर स्वीकृति प्रदान की ओर उन्हें भरोसा नहीं था कि संसद द्वारा इतनी जल्दी पुस्तकालय बाना दिया जाएगा । उन्होंने इसके लिए संसद को धन्यवाद दिया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले लोकसभा उपचुनाव हुआ था तब शत्रुघ्न सिन्हा भारी मतों से विजय हासिल किए थे। मात्र दो सालों में उन्होंने जो काम करके दिखलाया है । इससे उन्होंने यहां के लोगों का दिल जीत लिया है ।  यही वजह है कि इस बार जब लोकसभा के चुनाव हुए एक बार फिर आसनसोल की जनता ने शत्रुघ्न सिन्हा पर ही अपना भरोसा जताया है।

  • बरनवाल महासभा को मजबूत बनाने के लिये बरनवाल समाज की बैठक।

    बरनवाल महासभा को मजबूत बनाने के लिये बरनवाल समाज की बैठक।

    मंथन पासवान पांडवेश्वर–: पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत पांडवेश्वर फूलबागान मोड़ में भारतवर्ष बरनवाल महासभा पश्चिम बंगाल की सभा आयोजित की गई, इस बैठक में बरनवाल समाज के सभी सदस्यों को एक साथ लाने के लिये बरनवाल समाज ने बैठक किया. बेठक में पश्चिम बर्दवान के विभिन्न ब्लॉक और इलाके से बरनवाल समाज के सदस्य गण मौजूद रहे, कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराज अहिवरन के फोटो पर माल्यार्पण कर किया,
    इस संबंध में पश्चिम बर्धमान बरनवाल समाज के माहा मंत्री कृष्ण मुरारी लाल ने कहा हमलोगों का एक लक्ष्य हैं की सभी बरनवाल सदस्यों को एक मंच में लेकर आना.उन्होंने कहा की आज सें 2 साल पहले बरनवाल समाज पूरा बिखरा हुआ था लेकिन आज हम सभी को संगठित कर बरनवाल समाज को एक मंच पर लाये हैं. इसलिए बरनवाल समाज की यह बैठक हम सभी कर रहे हैं,
    इस दौरान महा मंत्री मंजू बरनवाल,अध्यक्ष ललिता बरनवाल तथा सभी सदस्य उपस्थित रहे.

  • आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत द्वारिका द्वारका बंगाल में एक विधवा को गर्भवती करने का आरोप लगा है TMC पर

    आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत द्वारिका द्वारका बंगाल में एक विधवा को गर्भवती करने का आरोप लगा है TMC पर

    अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत द्वारिका द्वारका बंगाल में एक विधवा को गर्भवती करने का आरोप लगा है पीड़िता आसनसोल उत्तर थाना में शिकायत की है उसने आरोप लगाया उसे गर्भवती करने वाला टीएमसी कार्यकर्ता है इस खबर से पूरे इलाके में उबाल है लोग हर जगह इसकी चर्चा कर रहे हैं आरोपी से पूछने पर उसने बताया कि वह निर्दोष है उसका संबंध अन्य कई लड़कों के साथ है और हमारे सीधे पान का लाभ उठाते हुए हमें कमजोर समझते हुए मुझ पर आरोप लगा रही है जो बेबुनियाद है उसने कहा की महिला डीएनए टेस्ट करवा जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी। अभी इसकी शिकायत के बाद पुलिस अपनी जांच में जुटी है और सच्चाई की पता लगाने में कार्रवाई कर रही है अभी तक पुलिस की तरफ से कोई इस पर पुष्टि नहीं की गई है।

  • पश्चिम बर्दवान जिला लोक कलाकार सम्मेलन शनिवार आसनसोल शहर के सेन रेले स्थित आदर्श श्रमिक मंगल केंद्र में आयोजित किया

    पश्चिम बर्दवान जिला लोक कलाकार सम्मेलन शनिवार आसनसोल शहर के सेन रेले स्थित आदर्श श्रमिक मंगल केंद्र में आयोजित किया

    अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– पश्चिम बर्दवान जिला लोक कलाकार सम्मेलन शनिवार आसनसोल शहर के सेन रे ले स्थित आदर्श श्रमिक मंगल केंद्र में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ बावड़ी और जिलाधिकारी एस पन्नामबालम ने किया कार्यक्रम में गीत संगीत पेश कर अतिथियों का स्वागत किया गया मौके पर शिक्षा सूचना संस्कृति और खेल अधिकारी बैसाखी बनर्जी विद्युत अधिकारी सुजीत मुखर्जी अजीजुर रहमान के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला

  • आसनसोल के सांसद क्षेत्र में मंत्री मलाई घटक और शत्रुघ्न सिन्हा के द्वारा आज काजी नजरूल विश्वविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया इस लाइब्रेरी के निर्माण में 10 लख रुपए की लागत से हुईं हैं।

    आसनसोल के सांसद क्षेत्र में मंत्री मलाई घटक और शत्रुघ्न सिन्हा के द्वारा आज काजी नजरूल विश्वविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया इस लाइब्रेरी के निर्माण में 10 लख रुपए की लागत से हुईं हैं।

    अमित कुमार गुप्ता आसनसोल :–आसनसोल के सांसद क्षेत्र में मंत्री मलाई घटक और शत्रुघ्न सिन्हा के द्वारा आज काजी नजरूल विश्वविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया इस लाइब्रेरी के निर्माण में 10 लख रुपए की लागत से हुईं हैं।सांसद कोटा से ऐसे डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। आज इस लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह के दौरान संसद शत्रुघ्न सिन्हा , कानून और श्रम मंत्री मलय घटक, पांडेश्वर के विधायक तथा पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आसनसोल नागर निगम के बोरों चेयरमैन उत्पल सिन्हा ,बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अमिताभ बसु के अलावा विश्वविद्यालय के रजिस्टर चंदन कोणार्क ओ तमाम प्रोफेसर कर्मचारी विद्यार्थी उपस्थित थे ।इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके लिए बहुत खुशी की बात है  । कि आज इस मौके पर वह काजी नज़रुल जैसे महान व्यक्ति के नाम से बने विश्वविद्यालय में आए हैं । यहां पर डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनको आसनसोल में काम करने का अवसर प्रदान किया है और आसनसोल की जनता ने फक्र की बात है । उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सांसद के तौर पर वह हमेशा यहां के लोगों के साथ खड़े थे और भविष्य में भी खड़े रहेंगे । उनके द्वारा आसनसोल के विकास के लिए जो भी संभव होगा वह जरूर करेंगे वही मंत्री मलय घटक ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को धन्यवाद दिया जिन्होंने सांसद कोटा से काजी नजरूल विश्वविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया है ।उन्होंने कहा कि वह संसद से अनुरोध करेंगे कि काजी नजरूल विश्वविद्यालय के बिजली बिल को कम करने के लिए सोलर पैनल लगवाने का प्रबंध करे ताकि और काजी नजरूल विश्वविद्यालय को इसकी सुविधा मिलेगी बिजली बिल कम होने से बच्चों को उसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर यह सुविधा प्रदान होगी तो विश्वविद्यालय की और बेहतर कायाकल्प होगी और इसके कारण छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही साथ अगर कोई मेरी जरूरत होगी तो मैं भी उसे जगह पर उनके लिए उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करूंगा ताकि काजी नजरूल विश्वविद्यालय और बेहतर से बेहतर परी सेवा दे पाए छात्रों को