Category: HINDI NEWS

  • पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा पुलिस डे के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले आसनसोल दक्षिण थाना, सभी पुलिस अधिकारी को किया सम्मानित

    पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा पुलिस डे के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले आसनसोल दक्षिण थाना, सभी पुलिस अधिकारी को किया सम्मानित

    अमित कुमार गुप्ता /पब्लिक न्यूज ब्यूरो :–पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा पुलिस दिवस के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले आसनसोल दक्षिण थाना, आसनसोल पुलिस पोस्ट एवं भगत सिंह मोड़ ट्रेफिक गार्ड आदि क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर शाखा के सचिव श्री अनिल मोहनका ने बताया की पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष पुलिस दिवस का पालन किया जाता है और इस अवसर पर हम अपने निकटतम थाना क्षेत्र में पहुंचकर विभिन्न पदाधिकारी को उनका सम्मान करते हैं एवं उनका अभिनंदन करते हैं ! वे दिन रात हमारी सेवा में तत्पर रहते हैं उनको नमन है सम्मेलन की ओर से ! आसनसोल दक्षिण थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज श्री कौशिक कुंडू सेकंड ऑफिसर श्रीमती अनन्या दे, सब इंस्पेक्टर रूपाली बनर्जी तथा अन्य दक्षिण थाना अधिकारियों एवं साउथ पुलिस पोस्ट के इंचार्ज श्री संजीव दे एवं भगत सिंह मोड ट्रैफिक के इंचार्ज श्री मिश्रा जी को पुष्प गुछ एवं शॉल देकर तथा सभी के बीच में मिठाई बांटकर उनका सम्मान और अभिनंदन किया। साथ ही साथ शाखा की ओर से उनके एवं उनके परिवार के प्रति उज्जवल भविष्य की कामना की गई वहीं दूसरी और दक्षिण थाना प्रभारी श्री कौशिक कुंडू ने इस कार्य के लिए एक बार पुनः सम्मेलन को धन्यवाद दिया उन्होंने अपने वक्तव्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा यह कार्यक्रम करती है और मेरा सौभाग्य है कि यह द्वितीय वर्ष में उनसे यह सम्मान पा रहा हूं ! सम्मेलन शाखा की ओर से निरंतर आम लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जाते रहते हैं इसलिए उन्होंने भारी प्रशंसा की। साथ ही साथ सभी सदस्यों का दक्षिण थाना की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया ! शिल्पांचल शाखा की और से शाखा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, शंकर शर्मा, मनोज बैस्य, विशाल मावंडिया, विशाल बंसल, आनंद पारीक और अभिषेक केड़िया आदि सदस्य उपस्थित थे !

  • अंडाल ट्रैफिक गार्ड थाना की ओर से पुलिस दिवस एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्या स्थापना दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई

    अंडाल ट्रैफिक गार्ड थाना की ओर से पुलिस दिवस एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्या स्थापना दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई

    मंथन पासवान अंडाल:–अंडाल ट्रैफिक गार्ड थाना की ओर से पुलिस दिवस एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्या स्थापना दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई यह रैली उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल से निकलकर वाजपेई मोड होते हुए स्कूल मोड़ पहुंची वहां से फिर लौट कर उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल में समाप्त हुआ इस रैली में उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के एनसीसी कैडेट एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया इसके अलावा उखरा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अंडाल परिवार के एमिश संस्था के बच्चों ने भी हिस्सा लिया इस मौके पर उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह अंडाल ट्रैफिक गार्डन थाना के प्रभारी प्रवीर कुमार पाल ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एवं सिविक वॉलिंटियर के जवान के साथ उखरा ग्राम पंचायत के सदस्य राजू मुखर्जी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी सीताराम बरनवाल आदि उपस्थित थे इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह एवं अंडाल ट्रैफिक गार्डन थाना के प्रभारी प्रबीर कुमार पाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है हमेशा देखा जाता है कि कुछ लोग वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं जिससे उनको नुकसान होता है अक्सर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जाता है कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं दो चक्का वाहन में हेलमेट पहनना अनिवार्य है जिससे कभी भी दुर्घटना होने पर आपकी जीवन बच सकती है ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर साधारण लोगों को ही भला होता है लोगों के भला करने के लिए आज यह जागरूकता कार्यक्रम किया गया पुलिस का उद्देश्य हमेशा यह रहता है कि लोगों का जान ना जाए लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित आवागमन करें।

  • पुलिस दिवस के अवसर पर उखड़ा पुलिस फांडी की ओर से मुफ्त नेत्र जांच शिविर।

    पुलिस दिवस के अवसर पर उखड़ा पुलिस फांडी की ओर से मुफ्त नेत्र जांच शिविर।

    मंथन पासवान अंडाल–: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीस्नेरेट के 13वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उखड़ा आउट पोस्ट की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 50 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाए कार्यक्रम में पनागढ बाजार लायंस हस्पताल के डॉ शुभाशीष जाना,डॉ ए.के बसु, डॉ दिलनसी परवीन ने सभी का जांच करने में सहयोग किया,इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर पिंटू मुखर्जी ने कहा की 2011 में सरकार बनने के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीस्नेरेट का गठन हुआ था और मुख्य मंत्री ममता बनर्जी नें 1 सितम्बर 2020 को पुलिस दिवस के रूप में मानाने का निर्देश दिया था.आज हम उसी का पालन कर रहें हैं,इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की समाजिक कार्यक्रम कर रहें हैं,पुलिस दिवस के अवसर पर मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजित कर समाजीक कार्य कर रहे हैं, जांच के दौरान अगर किसी वयक्ति को आंखों का ऑपरेशन करवाना होगा तो वह भी निशुल्क होगा,इस दौरान अंडाल थाना प्रभारी तन्मय रॉय,उखड़ा आउट पोस्ट के प्रभारी मईदुल हक़,उखड़ा आउट पोस्ट के ए.एस.आई नाजिबूल इस्लाम तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे.

  • अमृतनगर कोलियरी में 9 कोयला खदान श्रमिक और सुरक्षा गार्डों की पिटाई के आरोप में तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

    अमृतनगर कोलियरी में 9 कोयला खदान श्रमिक और सुरक्षा गार्डों की पिटाई के आरोप में तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो रानीगंज :–अमृतनगर कोलियरी में 9 कोयला खदान श्रमिक और सुरक्षा गार्डों की पिटाई के आरोप में तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि तृणमूल संचालित रानीगंज पंचायत समिति के उपाध्यक्ष ने अपने कार्यस्थल ईसीएल की अमृतनगर कोलियरी में अधिकारियों पर हमला किया, उन्हें परेशान किया और धमकी दी। पिछले दिनों तृणमूल संचालित पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष और श्रमिक संघ के नेता बिष्णुदेव नूनिया पर काजोड़ा क्षेत्र में एक कोलियरी कार्यालय पहुंचकर एक मजदूर की पिटाई करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा था ।
    और इस बार ईसीएल के अमृतनगर कोलियरी के कुनुस्तोदिया इलाके में हुई घटना को दोहराते हुए एक बार फिर सत्ता पक्ष के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पंचायत समिति के उपाध्यक्ष और अमृतनगर कोलियरी के कर्मी मुहम्मद साबिर के खिलाफ दाखिल शिकायत के आधार पर संगठन के सतर्कता विभाग ने भर्ती के समय उनके जन्म प्रमाण पत्र को संदिग्ध पाते हुए फिजिकल जांच की. एपेक्स मेडिकल बोर्ड के माध्यम से जांच की गई और उसकी जन्मतिथि निर्धारित करने का निर्णय लिया।साबिर के पिता भी इसी कोलियरी में काम करते थे. पिता के सर्विस रिकार्ड में साबिर की जन्मतिथि 1965 दर्ज है। बाद में, अपने पिता की मृत्यु के बाद, साबिर 2003 में एक आश्रित के रूप में नौकरी में बहाल हुए। बताया जाता है कि उस वक्त उन्होंने झारखंड के एक निजी स्कूल के छात्र के रूप में दस्तावेज जमा किये थे. स्कूल रिकॉर्ड (एडमिट कार्ड) के मुताबिक उनका जन्म 1975 में हुआ था. हालांकि जांच में पता चला कि वह रानीगंज के एक हाई स्कूल में पढ़ते हैं . और उस स्कूल के रिकॉर्ड के मुताबिक उनका जन्म 1979 में हुआ था. और इन सभी पर जोर देते हुए, सतर्कता विभाग ने साबिर की शारीरिक जांच के बाद उसके जन्म का समय निर्धारित करने का निर्णय लिया। इसी तरह के दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. बाद में, एक साल पहले, साबिर ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। हालांकि कलकत्ता हाई कोर्ट ने सबसे पहले ईसीएल के आदेश के खिलाफ स्थगन आदेश जारी किया था. बाद में नवंबर 2023 में, उच्च न्यायालय ने शारीरिक परीक्षण के माध्यम से जन्म निर्धारण आदेश को रद्द करने की साबिर की याचिका खारिज कर दी। तब साबिर ने इस फैसले के खिलाफ डिवीजन बेंच में अपील दायर की। डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को बरकरार रखा.
    एक अधिकारी ने बताया कि हाई कोर्ट में मामला खारिज होने के बाद कंपनी ने साबिर को पांच बार कारण बताओ नोटिस भेजा कि वह शारीरिक जांच नहीं करा रहे। . हालांकि आरोप है कि फिर भी वह उस नोटिस को लेना नहीं चाहते थे, साबिर का आरोप है कि इस बार बुधवार की सुबह जब साबिर अपने काम पर शामिल होने गये तो उन्हें काम पर नहीं आने दिया गया और इसी बात से नाराज होकर उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यालय पर हमला कर दिया. पता चला है कि गिरोह में पांच खनन श्रमिक शामिल थे. मालूम हो कि अमृतनगर कोलियरी के एजेंट उमेश पंडित ने रानीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. जहां पर्सनल मैनेजर, मैनेजर और सुरक्षा अधिकारी समेत 9 अधिकारियों ने शिकायत की कि उनके साथ कॉलर पकड़ने, धक्का देने समेत कई तरह से दुर्व्यवहार किया गया. यह भी दावा किया गया है कि उन्हें धमकी दी गई है कि भविष्य में उन पर नजर रखी जाएगी. इससे अधिकारी व अन्य कर्मी डरे हुए हैं. उन्होंने घटना की जांच कर गिरफ्तारी कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.
    एक अधिकारी ने कहा, आरोप लगाया कि
    साबिर ने उनसे कहा कि कोई भी उसकी किसी भी तरह से जांच नहीं कर सकता. और उसे काम पर आने की व्यवस्था करनी होगी अन्यथा कोई भी अधिकारी काम नहीं कर पाएंगे
    हालांकि इस बारे में जानकारी लेने का प्रयास करते हुए साबिर से संपर्क किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला

  • सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का बर्दवान दुर्गापुर में निधन हो गया. वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं।

    सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का बर्दवान दुर्गापुर में निधन हो गया. वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं।

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो दुर्गापुर:–सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का बर्दवान दुर्गापुर में निधन हो गया. वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। नियमित इलाज चल रहा था. लोकसभा चुनाव में वह कई बार व्हील चेयर पर बैठकर अपने पति की कैंपेन पार्टनर बनीं. हाल ही में उन्हें कई बार अपने पति के साथ देखा गया है. सांसद कीर्ति आजाद ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12:40 बजे उनका निधन हो गया। दुर्गापुर के राजनीतिक हलकों में गहरा शोक छा गया. वह सांसद के साथ अलग-अलग जगहों पर जातीं थीऔर आम लोगों से बातचीत करती थीं. उन सभी ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्हें दुर्गापुर के विधाननगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निजी अस्पताल में श्रद्धांजलि देने दुर्गापुर महकमा शासक आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दुर्गापुर नगर निगम के पूरे प्रशासक, आसनसोल दुर्गापुर आयुक्तालय के डीसी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे उनका अंतिम संस्कार दुर्गापुर बिरभानपुर श्मशान घाट में किया जाएगा.

  • दुर्गापुर के विद्यासागर एवेन्यू पर हिंदुस्तान स्टील कर्मचारी संघ कार्यालय में उपद्रवियों द्वारा आतंक फैलाया गया।

    दुर्गापुर के विद्यासागर एवेन्यू पर हिंदुस्तान स्टील कर्मचारी संघ कार्यालय में उपद्रवियों द्वारा आतंक फैलाया गया।

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो दुर्गापुर:–दुर्गापुर के विद्यासागर एवेन्यू पर हिंदुस्तान स्टील कर्मचारी संघ कार्यालय में उपद्रवियों द्वारा आतंक फैलाया गया।
    सोमवार की सुबह कर्मचारी कार्यालय आये तो देखा कि कार्यालय की दो स्ट्रीट लाइटें कटी हुई हैं. शहीद वेदी पर जो लोहे की राड होती है उसे उपद्रवी लेकर भाग गए थे।
    कार्यालय में इधर-उधर पार्टी के झंडे फैले हुए हैं। सीटू नेता ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने इस तांडव को अंजाम दिया है.
    दूसरी ओर, तृणमूल के पूर्व पार्षद राजीव घोष ने आरोपों से इनकार किया है.
    सीटू की तरफ से कहा गया कि इसकी शिकायत दुर्गापुर थाने में की जायेगी. । आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शहर के मध्य में सीपीएम के पार्टी कार्यालय “बिमल दासगुप्ता भवन” पर बमबारी और हमला किया गया था। उस घटना के बाद दुर्गापुर में पार्टी कार्यालय पर फिर से हमला किया गया जिससे प्रशासन की भुमिका पर सवाल खड़े हो गए

  • इस्को मैं जूनियर इंजीनियर पदनाम लागू, लेकिन डिप्लोमा इंजीनियर अभी भी नाखुश ।

    इस्को मैं जूनियर इंजीनियर पदनाम लागू, लेकिन डिप्लोमा इंजीनियर अभी भी नाखुश ।

    File photo

    अमित कुमार गुप्ता आसनसोल बर्नपुर:–DEFI और बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के लंबे संघर्ष के परिणामस्वरूप, SAIL इसको प्रबंधन ने आखिरकार डिप्लोमा इंजीनियरों कि लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार कर लिया और आज सभी कर्मचारियों का पदनाम बदल दिया। इस IISCO में जूनियर इंजीनियर पदनाम लागू हुआ, लेकिन डिप्लोमा इंजीनियर अभी भी नाखुश हैं। इस संदर्भ में बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव लब कुमार मन्ना ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि1 मई 2017 को इस्पात मंत्रालय के अवर सचिव द्वारा सेल मैनेजमेंट को एक सलाह दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि अन्य CPSEs की तरह डिप्लोमा इंजीनियरों का पदनाम जूनियर इंजीनियर होना चाहिए। प्राथमिक रूप से डिप्लोमा इंजीनियरों के पदनाम को बदलने के लिए 17 दिसंबर 2018 मैं एक कमिटी का गठन सेल कॉर्पोरेट कार्यालय ने किया था, बाद में कमिटी ने सेल में कार्यरत सभी कर्मचारियों के पदनाम को बदलने में रुचि दिखाए थी। फिर दिनांक 12-06-2024 को सेल कॉर्पोरेट कार्यालय ने एक पदनाम परिवर्तन परिपत्र प्रकाशित किया, जिसमें एस-9 ग्रेड से “जूनियर इंजीनियर” पदनाम देने का उल्लेख है, जो सेल में डिप्लोमा इंजीनियर के भर्ती होने के लगभग 22 वर्षों के बाद दिया जाएगा। हमारी मूल मांग एंट्री ग्रेड से डिप्लोमा इंजीनियरों को “जूनियर इंजीनियर” की पदनाम देने की थी और हम उस मांग से रत्ती भर भी पीछे नहीं हट रहे हैं, क्योंकि यह “जूनियर इंजीनियर” की पदनाम अन्य सरकारी और सरकारी संस्थानों में डिप्लोमा इंजीनियरों को दी गई है। हम भविष्य में भी इस दावे पर लड़ाई जारी रखेंगे।

  • आरजी कर मामले में मुख्यमंत्री का त्यागपत्र की मांग को लेकर भाजपा का राजव्यापी डीएम कार्यालय घेराव ,पुलिस के साथ हुई टकराव

    आरजी कर मामले में मुख्यमंत्री का त्यागपत्र की मांग को लेकर भाजपा का राजव्यापी डीएम कार्यालय घेराव ,पुलिस के साथ हुई टकराव

    अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:–आरजी कर मामले में मुख्यमंत्री का त्यागपत्र की मांग को लेकर भाजपा का राजव्यापी डीएम कार्यालय घेराव के तहत सोमवार पश्चिम बर्दवान जिला कार्यालय का भाजपा जिला कमेटी की ओर से घेराव का विरोध प्रदर्शन किया इसके पहले शहर के रविंद्र भवन के पास से भाजपा द्वारा एक रैली निकल गई रैली नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय के HLG मोड पहुंचे जहां पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर भाजपा कमी डीएम कार्यालय की ओर नारे लगाते हुए चल पड़े लेकिन पूर्ण दृष्टि आई हॉस्पिटल के पास बने मजबूत बैरिकेड के पास व्यापम संख्या में उपस्थित पुलिस ने भाजपाइयों को रोक लिया इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा आदित्य चटर्जी के निर्देश पर वहीं पर भाजपा कमी सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे बप्पा चटर्जी ने कहा कहा कि मुख्यमंत्री खुद पुलिस मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हैं फिर वह सड़क पर उतरकर किस से से न्याय की मांग कर रही है उन्होंने ममता बनर्जी की त्यागपत्र की मांग की और कहा कि जब तक मुख्यमंत्री अपने पद से त्यागपत्र नहीं करेगी तब तक लगातार भाजपा का आंदोलन जारी रखा जाएगा मौके पर पांच सदस्यों की टीम जिलाधिकारी एस पोन्नम बालम से मिलने उनके कार्यालय कच्छ में पहुंचे जहां विस्तार से उनके साथ बातचीत की गई समझ रहे आंदोलनकारी ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस हाय हाय का नारा लगाई गई मौके पर भाजपा प्रदेश सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी देव तनु भट्टाचार्य सुब्रत राय रूपाली दास वो भृगु ठाकुर आशा शर्मा सही काफी संख्या में भाजपा के सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे जिला कार्यालय का घेराव को देखते हुए आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी अमित हालदार समेत व्यापक संख्या में पुलिस महिला पुलिस व कर्मी तैनात थे वहीं आंदोलनकारी पर नजर रखने के लिए दो ड्रोन कैमरा की व्यवस्था की गई थी

  • अब संजय राय जैसे मंचलों को सबक सिखाएंगी बंगाल की माँ और बेटियां सिख रही हैं जुडो कराटे का गुर

    अब संजय राय जैसे मंचलों को सबक सिखाएंगी बंगाल की माँ और बेटियां सिख रही हैं जुडो कराटे का गुर

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो आसनसोल:–आसनसोल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक नामी ग्रामी आर्जीकर अस्पताल मे एक महिला चिकित्सक के साथ हुई रेप और हत्या की घटना के लगभग 21 दिन पुरे हो चुके हैं, पर अबतक महिला चिकित्सक को न्याय नही मिल पाया है, हालांकि महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने के लिये पश्चिम बंगाल के साथ -साथ पुरे देश मे विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है, ऐसे मे राज्य के विरोधी दल के नेता और तमाम राजनीती दल की पार्टियां राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल पर कई सवाल उठा रही है, जिससे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ही नही बल्कि उनकी पुलिस भी कई सवालों के घेरे मे है, बार -बार महिला सुरक्षा को लेकर आवेवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं, राज्य मे आम से लेकर खास तक सड़क पर उतर कर मृतक महिला चिकित्सक के लिये न्याय मांग रहे हैं, ऐसे मे अब राज्य की महिलाएं खुद को असुरक्षित मानते हुए खुद की सुरक्षा के लिये अब जुड्डो कराटे का ट्रेनिंग ले रही है, साथ ही अपनी बेटियों को भी जुडो कराटे की ट्रेनिंग दिलवा रही हैं, आसनसोल के बर्णपुर इलाके मे स्थित एक प्ले ग्राउंड मे माँ बेटियों को एक साथ जुडो कराटे का ट्रेनिंग लेता देख हम भी थोड़ी देर के लिये हैरान रह गए, साड़ी और सलवार सूट मे जुडो कराटे सिखने के लिये माँ बेटियों की यह लालसा उनका जूनून उनका एक -एक दांव- पेंच मानो उन मंचलों को यह चेतावनी दे रहा हो की अब वह चुप नही बैठने वाली वह उनका मुहतोड़ जवाब देने वाली हैं, उनके छक्के छुड़ाने वाली हैं, वह ऑन द स्पोर्ट उनको सजा देने वाली हों, जुडो कराटे का ट्रेनिंग ले रही एक महिला ने कहा की कोलकाता आर्जीकर अस्पताल मे हुई महिला चिकित्सक के साथ हुई रेप और हत्या की घटना के बाद से वह काफी घबराई हुई थीं, उनको हमेशा यह डर सताता रहता था की वह भी अपने घर से अकेले बाहर निकलती हैं, उनकी बेटी भी कभी -कभी अकेले होती है, ऐसे मे उनकी सुरक्षा का क्या, यही कारण है की उन्होंने ऐसे मंचलों से निपटने के लिए जुडो कराटे सिखने के लिये अपने मन मे ठान ली और खुद तो जुडो कराटे का ट्रेनिंग ले ही रही हैं, अपनी बेटियों को भी आत्म सुरक्षा के लिये जुडो कराटे का ट्रेनिंग दिलवा रही हैं, उनका मानना है की राज्य मे जहाँ महिला सुरक्षा वेवस्था को लेकर राज्य सरकार और पुलिस विफल हो जाती है ऐसे मे महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद समभालनी पड़ती है, यही कारण है की आज महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिये जुडो कराटे की ट्रेनिंग लेनी पड़ रही है, वह इस लिये की वो खुद के ऊपर किसीका अत्याचार सहने के वजाय उस अत्याचार का मुहतोड़ जवाब दे सकें

  • पशु प्रेमियों ने अवैध रूप से बेचे जा रहे 9 पक्षियों का किया रेसक्यू कर, वन विभाग को शौंपा

    पशु प्रेमियों ने अवैध रूप से बेचे जा रहे 9 पक्षियों का किया रेसक्यू कर, वन विभाग को शौंपा

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो आसनसोल:–आसनसोल, वन्य जीव अधिनियम 1972 के तहत पशु-पक्षियों का व्यवसाय नहीं किया जा सकता बावजूद उसके सारे नियम ओर क़ानून को ताख पर रखकर पैसों के लिये कुछ तस्कर अवैध रूप से पशु पक्षियों की तस्करी करने से बाज नही आ रहे हैं और पुलिस ही नही बल्कि वन विभाग कर्मियों के आँखों मे धूल झोंककर धड़ल्ले से प्रतिबंधित पशु पक्षियों को बाजारों मे गलियों और चौक -चौराहों पर बेच रहे हैं, ऐसा ही एक मामला आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत आपार रोड से सामने आया है, जहाँ शनि सिंह, जीवन दास, अभिषेक सिंह नामक तीन पशु प्रेमीयों ने अवैध रूप मे बेच रहे 9 तोता के साथ एक युवक को पकड़ा, शनि सिंह युवक से पूछताछ कर ही रहा था की उसको ये सारे तोते कहाँ से मिले तभी युवक ने शनि सिंह को धक्का देकर तोतों से भरा पिंजरा छोड़ भाग निकला, जिसके बाद शनि सिंह ने पूरी घटना की जानकारी एक और पशु प्रेमी लिपिका चक्रवर्ती को दी जिसके बाद पशु प्रेमी लिपिका चक्रवर्ती ने शनि सिंह को तोतों से भरी पिंजरे को पहले हिरापुर थाना ले जाने की सलाह दी और पूरी घटना की जानकारी पुलिस अधिकारीयों को पहले देने की बात कही और शनि सिंह को यह कहा की वह वन विभाग के अधिकारीयों को घटना की जानकारी दे रही है, उससे पहले थाने की परिकिर्या शेष कर तोतों से भरे पिंजरे को वन विभाग के कर्मियों को विधिवत शौंप दी जायेगी, जिसके बाद पशु प्रेमी लिपिका चक्रवर्ती के कहने पर पशु प्रेमी शनि सिंह ने ठीक वैसा ही किया, घटना की जानकारी हीरापुर थाने को देकर वह पशु प्रेमी लिपिका चक्रवर्ती के पास बुर्णपुर काला झरिया रोड चला गया, जहाँ वन विभाग के अधिकारीयों को बुलाकर लिपिका चक्रवर्ती ने पिंजरे मे कैद 9 प्रतिबंधित तोतों को शौंप दिया