
पब्लिक न्यूज ब्यूरो अंडाल : दुर्गापुर के अंडल एयरपोर्ट में यात्री बैग से देसी कट्टा, दो गिरफ्तार। उड़ान भरने से पहले जांच के दौरान यात्री के सामान के साथ आग्नेयास्त्र बरामद किए गए। पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल स्थित दुर्गापुर काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुई घटना से हड़कंप मच गया. यात्री के सामान से 1 देशी रिवॉल्वर और 6 राउंड कारतूस बरामद किये गये. एयरपोर्ट अधिकारियों ने दोनों आरोपी यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों यात्री पड़ोसी जिले बीरभूम के रहने वाले हैं.श।
मालूम हो कि गुरुवार की सुबह साजिद सुलेमान मल्लिक और मोहम्मद इकबाल नाम के दो यात्री मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए अंडाल के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि ये दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये दोनों बीरभूम जिले के सिउरी थाना क्षेत्र के व्यवस्थित ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं. उनके पास चार सामान थे। विमान में चढ़ने से पहले हमेशा की तरह एयरपोर्ट के अंदर सामान की तलाशी ली गई. हवाई अड्डे के अधिकारियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, उस समय उनके पास एक सामान में एक देशी रिवॉल्वर और 6 राउंड कारतूस पाए गए थे।



























