Category: HINDI NEWS

  • दुर्गापुर अंडल एयरपोर्ट यात्री के बैग से देसी कट्टा, दो गिरफ्तार।

    दुर्गापुर अंडल एयरपोर्ट यात्री के बैग से देसी कट्टा, दो गिरफ्तार।

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो अंडाल : दुर्गापुर के अंडल एयरपोर्ट में यात्री बैग से देसी कट्टा, दो गिरफ्तार। उड़ान भरने से पहले जांच के दौरान यात्री के सामान के साथ आग्नेयास्त्र बरामद किए गए। पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल स्थित दुर्गापुर काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुई घटना से हड़कंप मच गया. यात्री के सामान से 1 देशी रिवॉल्वर और 6 राउंड कारतूस बरामद किये गये. एयरपोर्ट अधिकारियों ने दोनों आरोपी यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों यात्री पड़ोसी जिले बीरभूम के रहने वाले हैं.श।
    मालूम हो कि गुरुवार की सुबह साजिद सुलेमान मल्लिक और मोहम्मद इकबाल नाम के दो यात्री मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए अंडाल के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि ये दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये दोनों बीरभूम जिले के सिउरी थाना क्षेत्र के व्यवस्थित ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं. उनके पास चार सामान थे। विमान में चढ़ने से पहले हमेशा की तरह एयरपोर्ट के अंदर सामान की तलाशी ली गई. हवाई अड्डे के अधिकारियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, उस समय उनके पास एक सामान में एक देशी रिवॉल्वर और 6 राउंड कारतूस पाए गए थे।

  • आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की तरफ से लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है उपस्थित डीसी ट्रैफिक

    आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की तरफ से लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है उपस्थित डीसी ट्रैफिक

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो पश्चिम वर्धमान:–आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की तरफ से लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है 1 सितंबर को पुलिस डे मनाया गया था इसी उपलक्ष्य पर आज आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट साउथ ट्रेफिक गार्ड की तरफ से भगत सिंह मोड इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर यात्री साथी नाम से एक टेबलो भी निकाला गया तथा लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ ही कुछ हेलमेट भी प्रदान किए गए इस मौके पर यहां आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट साउथ ट्रेफिक गार्ड प्रभारी के अलावा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी उपस्थित थे

  • सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल नगर निगम के आशुतोष हाल में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई

    सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल नगर निगम के आशुतोष हाल में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो आसनसोल:–भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल नगर निगम के आशुतोष हाल में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एमएमआईसी गुरदास चटर्जी कल्लोल राय के अलावा नगर निगम के कर्मचारियों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज शिक्षक दिवस यानी भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महापुरुष का जन्म भारत में हुआ था इस मौके पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से विवेकानंद हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया कि उनके प्रयासों से समाज में अच्छे नागरिकों का निर्माण होता है। वहीं
    इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महापुरुष भारत में जन्म लिए थे यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा कि चाहे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन हो या ईश्वर चंद्र विद्यासागर या डॉक्टर जगदीश चंद्र बोस आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय यह सभी महान शिक्षक थे जिन्होंने हमारे देश और राष्ट्र को नई दिशा प्रदान की उन्होंने कहा जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने अंतरिक्ष में रॉकेट भेजा था तब उन्होंने तत्कालीन विपक्षी नेता अटल बिहारी वाजपेई को बुलाया था और कहां था कि भारत की यह उपलब्धि सिर्फ कांग्रेस शासित केंद्र सरकार की नहीं पूरे भारतवर्ष की उपलब्धि है क्योंकि जब बात देश की आती है तब राजनीति से ऊपर उठना पड़ता है अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम भी इसी तरह से काम करना चाहता है राजनीति की जगह पर जरूर राजनीति रहेगी लेकिन जब बात आसनसोल के विकास की हो तब सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है

  • AMC की तरफ से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर AMC में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

    AMC की तरफ से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर AMC में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो आसनसोल :–भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर हर साल भारत में शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है आसनसोल नगर निगम की तरफ से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती यानी शिक्षक दिवस के अवसर पर आज आसनसोल नगर निगम में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉक्टरों के सहयोग से इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया यहां पर मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ऑफिस सुपरीटेंडेंट वीरेन अधिकारी तरुण चक्रवर्ती तापस करमाकर सहित आसनसोल नगर निगम के तमाम कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है जिसे पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस मौके पर आज आसनसोल नगर निगम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की उन्होंने इसके लिए विवेकानंद अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद थे और आसनसोल नगर निगम की तरफ से आज उनको उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

  • आज केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में उपप्राचार्य अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा

    आज केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में उपप्राचार्य अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा

    अमित कुमार गुप्ता आसनसोल:– आज केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में उपप्राचार्य अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के चौथे दिन छात्रों और शिक्षकों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके तहत छात्रों ने दोमोहानी रेलवे परिसर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक भी किया। इसके साथ ही छात्रों द्वारा ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई। यह रैली स्नातकोत्तर शिक्षिका कुमारी बुलबुल के निर्देशन में आयोजित की गई थी, जिसमें सपन मंडल, संगीता नियोगी, अमित कुमार, शुभाशीष पांडा आदि शिक्षक शामिल रहे ।

  • अंडाल पुलिस का उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल और काजोड़ा बीएड काॅलेज में महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम।

    अंडाल पुलिस का उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल और काजोड़ा बीएड काॅलेज में महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम।

    मंथन पासवान अंडाल–: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीस्नेरेट के 13वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अंडाल थाना और उखड़ा आउट पोस्ट की और से अंडाल थाना के बी.एड कॉलेज और उखड़ा आदर्श स्कूल में महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजीत किया गया,इस दौरान ए.सी.पी पिंटू साहा,सर्किल इंस्पेक्टर पिंटू मुखर्जी, अंडाल थाना प्रभारी तन्मय रॉय,उखड़ा आउट पोस्ट के आई.सी मइनूल हक़.ए,एस आई प्राण कृष्ण प्रमानिक, उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कुल के प्रधानाध्यापक पी.के सिंह तथा समस्त स्कूली छात्र छात्रऐं मौजूद रही,
    इस अवसर पर ए.सी.पी पिंटू साहा ने कहा की आज के समय हमारे लिये महिलाओं की सुरक्षा खासकर स्कूली छात्राओं के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है उन्होंने उखड़ा आदर्श स्कूल के सभी बच्चियों को कभी ना डरने की सलाह दी,साथ हीं कहा आप को कभी भी कितनी भी बड़ी मुसीबत आने पर बिना डरे अपने माता पिता को जानकरी दें कभी भी किसी अनजान लोगों सें बिना कोई मतलब के बात नहीं करना है,जरुरत पडने पर अपने आसपास जो भी पुलिस स्टेशन हो वहां जाकर जानकारी दे सकतें हैं.

  • तृणमूल नेता गौतम मजूमदार के याद में रक्तदान शिविर।

    तृणमूल नेता गौतम मजूमदार के याद में रक्तदान शिविर।

    मंथन पासवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक के काजोरा मोड़ में तृणमूल कांग्रेस नेता स्वर्गीय गौतम मजूमदार की दूसरा पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,इस दौरान कुल 100 लोगों नें अपना रक्तदान किया इस शिविर में दुर्गापुर उप जिला हस्पताल से डॉ अटोरिया बनर्जी और उनकी टीम ने रक्त संग्रह किया ,कार्यक्रम के दौरान अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कालू बरन मंडल,मदनपुर ग्राम पंचायत प्रधान पार्थो देवासी,पश्चिम बर्धवान युवा तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव कौशिक मंडल,कंचन मित्रा,जिला परिषद के सह-कारी सभाधिपती विष्णु देव नोनिया,मदनपुर अंचल सभापति अजय पात्रा,महिला नेत्री सुजाता बसु, मिनती हाजरा,काजोरा ग्राम पंचायत सदस्य चंदन सिंह तथा समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे.

  • पहले की पत्नी की हत्या फिर खुद लगाया गले मे फांसी का फंदा।

    पहले की पत्नी की हत्या फिर खुद लगाया गले मे फांसी का फंदा।

    मंथन पासवान अंडाल –: अंडाल थाना अंतगर्त पालसबांध बाबुई सोल के एक घर में पति-पत्नी का शव मिलने सें लोगों में सनसनी फेल गई, घटना के संबंध में मृतक के भाई दयाराम दलाल ने कहा की मेरी दीदी(बासंती चांद 43 का उसके पति धनंजय चांद ने पहले रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दिया उसके बाद फिर खुद आत्मा हत्या कर ली,
    उन्होंने कहा की मेरी दीदी बासंती चांद की पति धनंजय चांद हमेशा मेरी दीदी को परेशान करता था और मेरे मेरी दीदी से झगड़ा भी करता रहता था,धनंजय चांद झांझरा मैन इंकलाइन कोलिएरी में कार्यरत थे,वह ड्यूटी भी नहीं जाते थे और मेरे दीदी की जितनी भी सोना जेवर था सब बेच दिया था ,
    उन्होंने कहा की मुझे यहां से कॉल आया था की आप जल्दी अपनी दीदी के घर आ जाये,में आकर देख रहा हूं तो मेरी दीदी का शव बिस्तर पर पड़ी हुई थी और मेरे जीजाजी का शव हॉल में पड़ा हुआ था,
    पुलिस इंस्पेक्टर पिंटू मुखर्जी ने बताया की पति ने पहले पत्नी की रस्सी से गला घोंट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फिर खुद आत्मा कर लिया,उन्होंने कहा की घटना की जानकरी हमे पता कर रहें हैं अभी पोस्टमार्टम के लिए दोनों को शव को आसनसोल जिला हस्पताल भेज दिया है.

  • साईबर पुलिस ने 6 को रिमांड में लेकर सुरू की छानबीन, बड़ी संख्या में लैपटॉप और मोबाइल जब्त की

    साईबर पुलिस ने 6 को रिमांड में लेकर सुरू की छानबीन, बड़ी संख्या में लैपटॉप और मोबाइल जब्त की

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो दुर्गापुर:- दुर्गापुर के सिटी सेंटर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है साईबर पुलिस। आसनसोल साइबर थाना की पुलिस और दुर्गापुर सिटी सेंटर पुलिस ने यहां से 13 लोगों को गिरफ्तार कि है। आसनसोल में डीसी हेडक्वार्टर अरविंद आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इस गिरोह के सदस्य एंटीवायरस के नाम पर लोगों से ठगी करते थे आरहा है जिस किं जनकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने वहां से बड़ी संख्या में लैपटॉप एवं अन्य एलोट्रोनिक उपकरण जब्त किए हैं । 13 में से 6 लोगों को रिमांड पर लिया गया है और पूछ – तछ कर रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    दुर्गापुर में किराए के एक मकान को लेकर यह कॉल सेंटर चल रहा था । पुलिस को जब ख़बर मिलने के बाद जाल बिछाकर छापेमारी की । पुलिस ने वहां से कुछ लोग को गिरफतार किया है जिनके नाम हैं (1) एसके सोहैब अली।
    (2) आनन अफजल, (3) अयान अली, (4) आनंद शॉ, (5) मोहम्मद कैफ, (6) एसके साद, (7) अंकित शॉ, (8) राहुल बाहेती, (9) नफीस इस्लाम, ( 10) अब्दुल हसन, (11) मोहम्मद अज़हरुद्दीन, (12) यासिर अयूब (13) गौरव बिस्वाल ।
    आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी हैडक्वाटर अरविंद आनंद ने गिरोह मुख्यतः अमेरिका के नागरिकों को अपने चपेट में ले रहा था और चुना लगा राहा था। उनसे संपर्क किया जाता था और उनसे कहा जाता था कि उनके लैपटॉप में एंटीवायरस की मियाद खत्म हो चुकी है और वह एंटीवायरस कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर उनसे संपर्क करके उनको कहते थे कि वह उनके लैपटॉप पर एंटीवायरस डाल सकते हैं जब ग्राहक उनको पैसे भेज देता था तो यह
    लोग इंटरनेट से फ्री एंटीवायरस डाउनलोड करके उन ग्राहकों को भेज दिया करते थे यह एक तरह का फर्जीवाड़ा है जो 13 लोगों का गृह किया करता था जब इसकी जानकारी साइबर डिपार्टमेंट को मिली तो उन्होंने यह अभियान चलाया और दुर्गापुर के सिटी सेंटर में एक किराए के मकान से 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया उनके पास से 12 लैपटॉप 13 मोबाइल और 5 हेडफोन जब तक किया गया है गिरफ्तार किए गए 13 व्यक्ति कोलकाता के रहने वाले हैं उनको आज अदालत में पेश किया गया जिनमें से जो व्यक्तियों के पुलिस रिमांड मंजूर की गई है
    डीसी हेड क्वार्टर अरविंद आनंद ने बताया के इन सभी 6 व्यक्तियों से पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस फर्जीवाड़ा में सिर्फ यही 13 लोग शामिल हैं या इनका कोई मास्टरमाइंड भी है जो इन्हें संचालित कर रहा था उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों के पास से जो भी लैपटॉप मोबाइल फोन आदि बरामद हुए हैं उनकी भी जांच की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इन्होंने कितने लोगों को चूना लगाया है और कितने रकम पर इन्होंने हाथ साफ किया है उन्होंने कहा कि अभी जांच बेहद प्राथमिक स्तर पर है लेकिन उनका पूरा भरोसा है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर डिपार्मेंट इस फर्जीवाड़े के तह तक जरूर पहुंचेगा

  • आसनसोल सेंट मेरी गोरेटी स्कूल की लापता छात्र दिव्या का सुराग मिला रांची से

    आसनसोल सेंट मेरी गोरेटी स्कूल की लापता छात्र दिव्या का सुराग मिला रांची से

    पब्लिक न्यूज ब्यूरो :-पश्चिम बर्दवान के आसनसोल के नाम चिन स्कूल संत मेरी गोरेटी लड़कियों की नवम क्लास की छात्रा दिव्या लगभग 36 घंटा से लापता थी । पुलिस के पास उनके पिता एवं परिजनों और स्थानीय लोग की शिकायत के दबाव पर आने के बाद उन्होंने जांच शुरू की और 36 घंटे के बाद पता चला है ।कि दिव्या आसनसोल से रांची पहुंच गई या चली गई ।तभी पुलिस इसकी खबर प्राप्त करते ही तुरंत रांची के पुलिस अधिकारी से बातचीत की पूरे जानकारी प्राप्त होने के बाद तुरंत साउथ थाना के अधिकारी के नेतृत्व में संजीव दे की नेतृत्व में रांची के लिए टीम रवाना हो गई है । वहीं पुलिस अधिकारी रांची के पुलिस अधिकारी से बात कर उसे युवक के विषय में जानकारी भी जुटा है ।और साथ ही साथ उसे ट्रांजिट डिमांड पर आसनसोल अदालत में पेश कर सकती है या ला सकती है । गौरतलब है कि दिव्या प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी स्कूल गई परंतु वापस घर नहीं लौटी वही हाउसिंग के रहने वाली दिव्या जब अपने घर नहीं पहुंची। तो परिवार वाले काफी परेशान हो गए । सोमवार को जब स्कूल से उसे छुट्टी मिली लगभग दोपहर के 1:40 में और तभी वह अपने स्कूल से निकली है । उसके बाद कहां गई किसी को कुछ नहीं पता परिजन जब यह खबर सूनी ।  उसके बाद वे लोग तलाश में जुड़ जाते हैं । कई जगहों पर अपने रिश्तेदारों को भी इसकी खबर देता है पर कोई सुराग नहीं मिलता है ।अंततः हर कर दक्षिण थाना पुलिस एवं उत्तर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की गई । शाम को इलाके के लोग बाध्य होकर दक्षिण थाना प्रभारी के पास पहुंचे और सीसीटीवी कंगाल ने की मांग की पुलिस जब इस सीसीटीवी की जांच की जांच में कुछ उन्हें प्राप्त हुई उसी के मदद से आज दिव्या अपनी घर वापस आएगी अब पुलिस यह जानकारी जुटाना में लगी हुई है जिस लड़के के साथ वह रांची गई है उसके साथ क्या रिश्ता है किस कारण से गई यह किस तरीका से वह लड़का उसे यहां से लेकर गया  क्या किडनैपिंग का मकसद था या फिर कुछ और इरादा था