
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– माणिक उपाध्याय स्मृति जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 11 मई को
स्मार्ट मार्शल आर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित माणिक उपाध्याय स्मृति प्रथम ओपन जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2025 का आयोजन 11 मई 2025 को असनबनी मैरिज हॉल, बाराबनी में होने जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में जिले भर से विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनमें दयानंद विद्यालय के छात्र भी शामिल हैं। विद्यालय के प्रशिक्षक एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में ये बच्चे पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को उत्साहित हैं। रंग-बिरंगे ताइक्वांडो ड्रेस में सजे बच्चे आत्मरक्षा, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे बाराबनी विधानसभा के विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर, श्री विधान उपाध्याय, जो प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
आयोजन सचिव मधुमिता कोरा (प्रथम डैन ब्लैक बेल्ट, दक्षिण कोरिया) ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना को बढ़ावा देना है।
प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। दयानंद विद्यालय के छात्रों की भागीदारी से विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है।




















































