Category: HINDI NEWS

  • टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा ने आज बर्नपुर में त्रिवेणी मोड़ के पास अपने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया उन्होंने कहा कि एक अफवाह उड़ाई जा रही है कि बर्नपुर पोस्ट ऑफिस अपनी वर्तमान जगह से हटाया जा रहा

    टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा ने आज बर्नपुर में त्रिवेणी मोड़ के पास अपने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया उन्होंने कहा कि एक अफवाह उड़ाई जा रही है कि बर्नपुर पोस्ट ऑफिस अपनी वर्तमान जगह से हटाया जा रहा

    आसनसोल बर्नपुर पब्लिक न्यूज – टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा ने आज बर्नपुर में त्रिवेणी मोड़ के पास अपने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया उन्होंने कहा कि एक अफवाह उड़ाई जा रही है कि बर्नपुर पोस्ट ऑफिस इस समय जिस जगह पर है वहां से उसे हटाया जा रहा है जिस वजह से लोगों में काफी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। अशोक रूद्र ने कहा कि इस पोस्ट ऑफिस पर इस क्षेत्र के कई लोग व्यापारी इसको कर्मचारी रेलवे के कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक निर्भर हैं। वहां पर जो स्टेट बैंक है उसकी जगह को भी काम कर दिया गया है इसको द्वारा जो पैसा लिया जाता था रिन्यू करने के समय उसको लेकर काफी बातचीत की गई आखिरकार 4 लाख में तय किया गया लेकिन जगह कम कर दिए जाने की वजह से वहां के दुकानदारों को समस्या हो रही है आज स्थिति को जानने के लिए वह खुद बर्नपुर हेड पोस्ट ऑफिस गएथे पुराने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चीफ मैनेजर से भी बात की उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मार्केट पोस्ट ऑफिस का भी हटाने के बाद लगातार लगभग 4 सालों से कहीं जा रही है जिसे लोगों ने अभी आंदोलन करके रोक रखा है लेकिन इसको मार्केट पोस्ट ऑफिस के रख रखाव को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है।

  • जमुरिया से रानीगंज जा रहे एक चार चक्का गाड़ी में आज पंजाबी मोड़ के पास अचानक आग लग गई घटना से उस क्षेत्र में अफरा तफरी मच

    जमुरिया से रानीगंज जा रहे एक चार चक्का गाड़ी में आज पंजाबी मोड़ के पास अचानक आग लग गई घटना से उस क्षेत्र में अफरा तफरी मच

    रानीगंज पब्लिक न्यूज:– जमुरिया से रानीगंज जा रहे एक चार चक्का गाड़ी में आज पंजाबी मोड़ के पास अचानक आग लग गई घटना से उस क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई घटना की सूचना पाकर दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन 40 मिनट से कुछ ज्यादा समय मेहनत करके आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई जब हमने गाड़ी के मालिक से बात की तो उन्होंने कहा कि वह जमदिया से रानीगंज अपने घर लौट रहे थे गाड़ी में तीन और व्यक्ति थे अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा यह देखकर उन्होंने गाड़ी रोक दी और गाड़ी से उतर गए उसके बाद गाड़ी में आग पकड़ ली उनका अनुमान है कि शायद शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी

  • नशेड़ियों के खिलाफ आसनसोल मे चला पुलीसिया अभियान शराब की बोतल और चखना के साथ 6 गिरफ्तार…

    नशेड़ियों के खिलाफ आसनसोल मे चला पुलीसिया अभियान शराब की बोतल और चखना के साथ 6 गिरफ्तार…

    पब्लिक न्यूज आसनसोल आसनसोल,:– पश्चिम बंगाल आसनसोल के नॉर्थ थाना अंतर्गत कन्यापुर पुलिस फाड़ी ने नशेड़ियों के खिलाफ एक अभियान चलाया है, जिस अभियान के तहत उन्होंने शराब की बोतल और चखना के साथ 6 युवकों को धर दबोचा है और उनको सबक सिखाने थाने ले गई है, बताया जा रहा है की कन्यापुर पुलिस फाड़ी को पिछले कई दिनों से श्रीस्टिनगर स्थित सेन्ट्रम मॉल इलाके मे बने एक पार्क मे कुछ युवकों द्वारा आए दिन शराब पिने की शिकायत मिल रही थी, जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब और चखना के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया और उन्हे पकड़ कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये थाने ले गई, कन्यापुर पुलिस फाड़ी की अगर माने तो श्रीस्टिनगर स्थित सेन्ट्रम मॉल इलाका काफी पॉश इलाका माना जाता है, जहाँ आसनसोल के बड़े -बड़े बिजनेश मैन और चिकित्सक सहित कई सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों के अधिकारी रहते हैं, साथ मे इस इलाके मे एक बड़ा मॉल भी है, जिस मॉल मे कई बड़ी -बड़ी कंपनियों के दुकान हैं, ऐसे मे इस इलाके की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सेन्ट्रम मॉल के बाहर एक पुलिस बूथ लगाने की तैयारी कर रही है, जिस बूथ मे पुलिस की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी और जरुरत पड़ने पर लोगों को उनकी समस्या मे सही समय पर सहयोग कर पायेगी

  • अपनी ही नाबालिक बेटी की रेप और हत्या करने के मामले मे आसनसोल अदालत ने सुनाई आरोपी पिता को फांसी की सजा

    अपनी ही नाबालिक बेटी की रेप और हत्या करने के मामले मे आसनसोल अदालत ने सुनाई आरोपी पिता को फांसी की सजा

    हत्यारा बाप मिला सजा

    पब्लिक न्यूज आसनसोल , पश्चिम बंगाल आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत नर्सिंग बाँध इलाके मे 12 मई 2024 को देर रात अपने पत्नी और 15 वर्षीय नाबालिक बेटी को खाने मे नशे की दवा खिलाकर बेटी के साथ दुष्कर्म कर साबुत मिटाने के उदेश्य से बेटी का गला दबाकर हत्या की घटना को अंजमा देने वाले हैवान पिता को 15 वर्ष बाद आसनसोल के जिला अदालत ने एक इतिहासिक फैसला सुनाते हुए, आरोपी पिता को फांसी की सजा सुनाई है, अदालत द्वारा सुनाई गई इस फैसले से युवती की माँ को ख़ुशी तो मिली ही है साथ मे उसके मन को भी काफी शांति मिली है, मृतिका की माँ की अगर माने तो उन्होने जीवन मे कभी कल्पना तक नही की थी की उसका पति इतनी बड़ी हैवानियत भरी घटना को अंजाम देगा, वह पिता के नाम पर हैवान था और उसकी उसी हैवानियत की सजा मिली है, मृतिका की माँ ने कहा उसको न्यालय पर पूरा भरोसा था जिस भरोसे को न्यालय ने टूटने नही दिया, हम बताते चलें की जिस समय आसनसोल मे यह घटना घटी थी उस घटना को लेकर पुरे आसनसोल मे कई प्रकार की चर्चाओं का माहौल था,

    जिन चर्चाओं के माहौल के बिच एक पिता और पुत्री के रिस्ते पर भी सवाल उठने लगे थे, इन सवालों के बिच आसनसोल अदालत द्वारा सुनाई गई इस फैसले ने आसनसोल मे घटी इस हैवानियत भरी घटना पर एक बड़ा मैसेज देने का काम किया है, जो मैसेज उन हैवानो को उनके किये की सजा कैसे मिलती है यह बताने के लिये काफी है, वहीं इस मामले मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी संदीप कर्रा का कहना है की अदालत ने जो फैसला सुनाया है वह फैसला एक इतिहासिक फैसला है, 12 अप्रैल 2024 को देर रात यह घटना घटी थी, 13 तारीख को सुबह मृतिका की माँ ने अपनी बेटी का मृत शव देखा, कान और नाक से रक्त निकाला हुआ था, जिसके बाद मृतिका की माँ ने घटना की हीरापुर थाने को दी, जिसके बाद 14 अप्रैल को मामला दर्ज हुआ और जाँच शुरू हुई, जाँच के दौरान पुलिस को सक हुआ की इस घटना के पीछे हो ना हो उसका पिता का ही हाँथ हो सकता है, जिसके बाद पिता से मामले मे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी पिता ने आरोप को कबुल कर लिया

  • कोयला उतखनन के लिये कोल कंपनी को अपनी जमीन देने वाले दो लोगों ने सरेआम आत्मदाह का किया प्रयास, मचा हड़कंप

    कोयला उतखनन के लिये कोल कंपनी को अपनी जमीन देने वाले दो लोगों ने सरेआम आत्मदाह का किया प्रयास, मचा हड़कंप

    आत्महत्या करने वाले वाले व्यक्ति की तस्वीर

    पब्लिक न्यूज आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी थाना अंतर्गत बराकर दामागोड़िया इलाके मे स्थित बिसीसीएल द्वारा आठ वर्ष पहले सुशांतो कापूड़ी और भोलानाथ गोराई नामक दो व्यक्तियों की करीब चार एकड़ जमीन कोयला उतखनन के लिये बिसीसीएल द्वारा जमीन आदिग्रहण किया गया था, जमीन के बदले कंपनी द्वारा दोनों व्यक्तियों को वादे और नियम के अनुसार मुवावजा और नौकरी भी देना था, पर कंपनी ने दोनों जमीं दाताओं को मुवावजा तो दिया पर नौकरी देने के नाम पर दोनों जमीं दाताओं को बहला फुसलाकर बार -बार कंपनी के दफ़्तर के पिछले आठ वर्षों से चक्कर पर चक्कर कटवाये, कंपनी द्वारा बुधवार को दोनों जमीं दाताओं को जोइनिंग लेटर देने की बात थी,

    जिस बात पर दोनों जमीं दाता बराकर दामगोड़िया स्थित बिसीसीएल के जिएम ऑफिस पहुँचे थे, जहाँ जिएम शशि भूषण कुमार द्वारा जोइनिंग लेटर देने के लिये और डेढ़ महीना इंतजार करने की बात कही गई, जिस बात से खफा होकर नाराज दोनों जमीं दाताओं ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क्कर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिसके बाद पुरे जिएम ऑफिस मे हड़कंप मच गई, घटना की खबर सुन मौके पर कुलटी थाना पहुँची और दोनों जमीं दाताओं को अपने कब्जे मे लिया और काफी समझा बुझाकर दोनों जमीं दाताओं को मौके से हटाया साथ ही दोनों जमीं दाताओं को यह आश्वासन भी ड़िया की बहोत जल्द उनकी समस्याओं का हल वह कंपनी के मैनेजमेंट से मिलकर कर देंगे जिस आश्वासन के बाद दोनों जमीं दाता शांत हुए।

  • आसनसोल : पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की तरफ से आज आसनसोल का नगर निगम के कमिश्नर अदिति चौधरी को सम्मानित किया गया

    आसनसोल : पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की तरफ से आज आसनसोल का नगर निगम के कमिश्नर अदिति चौधरी को सम्मानित किया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल : पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की तरफ से आज आसनसोल का नगर निगम के कमिश्नर अदिति चौधरी को सम्मानित किया गया इस मौके पर यहां पश्चिम बर्दवान जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया सेक्रेटरी अजय खेतान कोषाध्यक्ष संजय तिवारी और नरेश अग्रवाल उपस्थित थे इन्होंने अदिति चौधरी को फूलों का गुलदस्ता दिया और मोमेंट को देकर सम्मानित किया ।
    संगठन के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम की कमिश्नर की बैठक हुई इस मौके पर संगठन के सदस्यों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि आसनसोल नगर निगम के विकास के क्षेत्र में उनके संगठन की तरफ से हर संभव सहयोग किया जाएगा अदिति चौधरी ने संगठन के सदस्यों को धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि नगर निगम के विकास में व्यापारिक संगठनों का सहयोग अति आवश्यक होगा

  • रूपनारायणपुर इलाके के रहने वाले सिफर परवीन 19 तारीख से लापता है ,फिरौती की मांग की किडनैपर ने

    रूपनारायणपुर इलाके के रहने वाले सिफर परवीन 19 तारीख से लापता है ,फिरौती की मांग की किडनैपर ने

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– रूपनारायणपुर इलाके के रहने वाले सिफर परवीन 19 तारीख से लापता है उनके पिता ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कर्मचारी जहांगीर खान ने बताया कि उनकी बेटी 19 तारीख सुबह 9:42 पर घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन जब दोपहर 2:00 बजे तक भी वह वापस नहीं आए तो उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला वह तुरंत पुलिस थाने पहुंचे वहां पर प्राथमिक जांच में पता चला कि उनकी बेटी आसनसोल में है वह लोग तुरंत आसनसोल रेलवे स्टेशन आए लेकिन तब तक उनकी बेटी आसनसोल रेलवे स्टेशन से निकल चुकी थी आसनसोल रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि उनकी बेटी सीढ़ीओ से 7 बजकर 16 मिनट पर आसनसोल रेलवे स्टेशन के सीडीओ से उतर रही थी ।

    उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। जहांगीर खान ने पुलिस प्रशासन सहित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी अनुरोध किया कि उनकी बेटी का पता लगाया जाए उनकी बेटी की उम्र 15 साल है वह दसवीं कक्षा की छात्रा है रूपनारायणपुर के डीएवी स्कूल मैं पढ़ती है जहांगीर खान ने बताया कि उनकी बेटी के मोबाइल से ही किसी का मैसेज आया और ₹300000 फिरौती की मांग की गई कुछ रुपए उन्होंने दिए भी लेकिन अभी तक उनकी बेटी का पता नहीं चला मैसेज आने के बाद उनकी बेटी के मोबाइल का लोकेशन पता चला तो देखा गया कि उनकी बेटी मधुपुर में है वह लोग मधुपुर गए लेकिन तब तक उनकी बेटी को लेकर लखीसराय के लिए निकल चुके थे अगला लोकेशन लखीसराय का देखा गया जहांगीर खान ने अपने रिश्तेदारों को लखीसराय में तलाश करने के लिए भेजा लेकिन उनकी बेटी लखीसराय में भी कहीं नहीं मिली उनको शक है कि उनकी बेटी का पहला फैसला कर कोई लेकर जा रहा है

  • राष्ट्रीय राजमार्ग के दो पर चंद्रचूर मंदिर के निकट आज भु धसान के घटना की वजह से इस इलाके में सनसनी फैल गई यातायात  बाधित हो गई

    राष्ट्रीय राजमार्ग के दो पर चंद्रचूर मंदिर के निकट आज भु धसान के घटना की वजह से इस इलाके में सनसनी फैल गई यातायात  बाधित हो गई

    पब्लिक न्यूज आसनसोल —: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान इलाके आसनसोल राष्ट्रीय राजमार्ग के दो पर चंद्रचूर मंदिर के निकट आज भु धसान के घटना की वजह से इस इलाके में सनसनी फैल गई आज सुबह 5:00 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तकरीबन 25 फीट गहरा और 6 से 8 फीट गोली का गड्ढा बन गया जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस बात की खबर मिली पुलिस के लोग वहां पर पहुंच गए और उन्होंने उसे इलाके की बेरीकेटिंग कर दी लोगों का कहना है कि यह बहुत बड़ा सौभाग्य रहा कि यह गड्ढा रात में नहीं बना अगर रात में बना होता तो कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता था आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गड्ढे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग की बैरिकेडिंग कर दी और यातायात को सिंगल लेन कर दिया समझा जा रहा है कि नीचे खदान है और उनके ठीक से भराई नहीं होने की वजह से यह घटना घटी है

  • আর পি এফের অত্যাচারের প্রতিবাদে ৭ নং প্লাটফর্মে বিক্ষোভ।

    আর পি এফের অত্যাচারের প্রতিবাদে ৭ নং প্লাটফর্মে বিক্ষোভ।

    আর পি এফের অত্যাচারের প্রতিবাদে ৭ নং প্লাটফর্মে বিক্ষোভ।

    পাবলিক নিউজ ডেস্ক:– আসানসোল, রাণীগঞ্জ ও বরাকর স্টেশনে ৬০০ হকারদের জীবিকা ট্রেনে বিভিন্ন ধরনের পন্য বিক্রি করা কিন্তু আর পি এফ ট্রেনে হকারদের আটক করে তাদের পণ্য বাজেয়াপ্ত করে তাদের নামে মামলা দিয়ে ফাইন নিয়ে নিচ্ছে। আর পি এফের অন্যায় অত্যাচারের বিরুদ্ধে তৃণমূল কংগ্রেসের শ্রমিক সংঘটনের নেতা রাজু ওয়ালিয়া বুধবার সকালে আসানসোল স্টেশনের ৭ নং প্ল্যাটফর্মে বিক্ষোভ দেখান। তিনি জানান ট্রেনে হকারী কোন অপরাধ নয় সারা ভারতে ট্রেনে হকারি হয়ে আসছে, আসানসোল স্টেশনে ৪০/৫০ বছর ধরে হকারী করে আসছে তাদের অন্যায়ভাবে আটক করে পণ্য বাজেয়াপ্ত করে মামলা দিয়ে ফাইন আদায় করছে আর পি এফ তাদের বিরুদ্ধে অন্যায় অত্যাচারের বিরুদ্ধে আগামীকাল মেন গেটে বিক্ষোভ দেখান হবে এবং সোমবার ডিআরএম দপ্তরের সামনে বিক্ষোভ সমাবেশ করা হবে।

  • बारिश का मौसम आते ही आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में डेंगू से खतरा बढ़ जाता है इससे लड़ने के लिए आसनसोल नगर निगम लगातार प्रयास करता रहता है आज आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन और 44 नंबर वार्ड पार्षद अमरनाथ चटर्जी की बैठक

    बारिश का मौसम आते ही आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में डेंगू से खतरा बढ़ जाता है इससे लड़ने के लिए आसनसोल नगर निगम लगातार प्रयास करता रहता है आज आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन और 44 नंबर वार्ड पार्षद अमरनाथ चटर्जी की बैठक

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल –: बारिश का मौसम आते ही आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में डेंगू से खतरा बढ़ जाता है इससे लड़ने के लिए आसनसोल नगर निगम लगातार प्रयास करता रहता है आज आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन और 44 नंबर वार्ड पार्षद अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में दारूका धर्मशाला के पास आसनसोल नगर निगम के डेंगू की रोकथाम से जुड़े कर्मचारियों के साथ एक बैठक की गई यहां पर अमरनाथ चटर्जी ने डेंगू के रोकथाम में जुड़े कर्मचारियों के सराहना की और कहा कि वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन और भी बेहतर ढंग से काम करने की आवश्यकता है ताकि खास करके बाजार इलाके में एक भी मामला डेंगू का सामने ना आ सके उन्होंने कहा कि इसके लिए आसनसोल बाजार इलाके के लोग भी काफी सहयोग करते हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार आसनसोल बाजार इलाके में डेंगू का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आएगा।