Category: HINDI NEWS

  • रविवार की सुबह छाया रहा अंधेरा, दक्षिण बंगाल के 5 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना

    रविवार की सुबह छाया रहा अंधेरा, दक्षिण बंगाल के 5 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल  :– बंगाल का मौसम शनिवार रात से बदलना शुरू हो गया। रात से शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक जारी रही। ठंड भी एक झटके में काफी कम हो गई है, जिससे आसनसोल दुर्गापुर शहर और बंगाल के अन्य जिलों के लोग क्रिसमस से पहले काफी परेशान हैं l आज रविवार की सुबह घने कोहरे के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में यातायात धीमी गति से चल रहा है l आज छुट्टी है, बंगाल का आसमान काले बादलों से घिरा हुआ है अलीपुर ने साफ कहा है कि बंगाल में सर्दी का आगमन होगा l इस बीच, मौसम कार्यालय ने कहा कि छुट्टी के दौरान बारिश की फुहारों के साथ घना कोहरा जारी रहेगा।
    शनिवार दोपहर तक चलता है. ठंड भी एक झटके में काफी कम हो गई है, नतीजतन क्रिसमस से पहले मन व्यस्त हो गया है l इसके अलावा आज से कोहरे और ठंडी उत्तरी हवा के मेल से काफी ठंड महसूस होगी। इसलिए अभी गर्म कपड़े अलमारी में न रखें, नहीं तो आप खतरे में पड़ जाएंगे।
    इस दिन आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में सुबह का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है
    और न्यूनतम पारा 19 डिग्री के आसपास रहेगा। साथ ही इस दिन बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है ।

  • रविवार लालगंज मैदान मैं स्वर्गीय मानिक उपाध्याय के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ जाँच शिविर, ड्राइंग़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

    रविवार लालगंज मैदान मैं स्वर्गीय मानिक उपाध्याय के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ जाँच शिविर, ड्राइंग़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– रविवार लालगंज मैदान मैं स्वर्गीय मानिक उपाध्याय के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ जाँच शिविर, ड्राइंग़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके अलावा यंहा संस्कृति कर्यक्रम नृत्य, गीत संगीत का भी आयोजन किया गया । बाराबनी युवा शक्ति एवं लालगंज तृणमूल के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया । इस प्रोग्राम में मौजूद थे, आसनसोल के मेयर सह बाराबंनी बिधायक बिधान उपाध्ययाय, पंचगछीया ग्राम पंचायत प्रधान मनोरंजन बनर्जी, नुनी ग्राम पंचायत प्रधान माधव तिवारी, जिला परिषद सदस्य माला बाउरी, युवा शक्ति कर्णधार बरुन तिवारी, युवा नेता मुकुल उपाध्ययाय ।

  • श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की तरफ से पिछले 13 दिनों से संस्था के रजत जयंती समारोह को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता रहा है।

    श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की तरफ से पिछले 13 दिनों से संस्था के रजत जयंती समारोह को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता रहा है।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:–श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की तरफ से पिछले 13 दिनों से संस्था के रजत जयंती समारोह को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता रहा है। इस दौरान संस्था की तरफ से 109 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करवाया गया साथ ही हनुमान चालीसा पाठ राम कथा का भी आयोजन किया गया। आज इन सभी कार्यक्रमों का समापन हो गया। इस अवसर पर पोलो मैदान से हनुमान ध्वज यात्रा निकाली गई। पोलो मैदान से शुरू होकर यह ध्वज यात्रा श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम तक गई। यहां पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु इस हनुमान ध्वज यात्रा में शामिल हुए ।

  • आसनसोल के सृष्टि नगर में स्थित ओडीसी क्लब में आसनसोल एआईपी की तरफ से करियर फेयर का आयोजन किया गया

    आसनसोल के सृष्टि नगर में स्थित ओडीसी क्लब में आसनसोल एआईपी की तरफ से करियर फेयर का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आज आसनसोल के सृष्टि नगर में स्थित ओडीसी क्लब में आसनसोल एआईपी की तरफ से करियर फेयर का आयोजन किया गया आसनसोल एजुकेशन एक्सपो नाम से इस करियर फेयर के जरिए पश्चिम बर्धमान के साथ-साथ इस क्षेत्र के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों को देश के सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज के बारे में जानकारी प्रदान की गई यहां पर बेंगलुरु गुजरात उड़ीसा के अलावा बंगाल के भी सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज के प्रतिनिधि आए थे जिन्होंने करियर फेयर में आए विद्यार्थियों को एमबीए के बारे में जानकारी दी कि कैसे वो इन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है या नहीं इसके अलावा विद्यार्थियों के मन में जो भी शंकाएं थीं उनका निराकरण कॉलेज के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया इस मौके पर इस आयोजन से जुड़े शुभ्रा जीत गांगुली ने बताया कि आज इस करियर फेयर में देश के विभिन्न प्रांतो से सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज के प्रतिनिधि आए हैं जो पश्चिम बर्धमान ही नहीं बल्कि दूसरे जिला से आए विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा में एमबीए करने को लेकर जानकारी प्रदान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह इन विद्यार्थियों और एमबीए कॉलेज के बीच एक सेतु का काम कर रहे हैं

  • केंदा क्षेत्र के संविदा कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकिस्तक जांच शिविर आयोजित।

    केंदा क्षेत्र के संविदा कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकिस्तक जांच शिविर आयोजित।

    पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल—: ईसीएल के केंदा क्षेत्र के छोरा हॉस्पीटल में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सक जांच शिविर का आयोजन किया गया,इस दौरान केंदा एरिया के माहा प्रबंधक आनंद ने शिविर का उद्घाटन किया,इस अवसर पर उन्होने कहा की डी.जी.एम.एस के सहयोग से यह विशेष जागरूकता
    अभियान चलाया जा रहा है, केंदा क्षेत्र के छोरा हॉस्पिटल मे इसमें हमारे खदानों में काम करने वाले ठेकेदारों के जितने भी मजदूर काम करते है उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर यह जांच शिविर का आयोजन किया गया, और उनकी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं की भी देखा गया,उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम के उदेश्य यह है की लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है, इस शिविर में 250 लोगों की स्वास्थ्य जांच किया गया,इस दौरान डी.एम.एस विनोद रजक,केंदा एरिया माहा प्रबंधक आनंद,केंदा एरिया के सेफ्टी ऑफिसर स्वरूप कुमार दे तथा कोलियारी के सभी एजेंट गण उपस्थित रहे.

  • बी.आर अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ प्रतिबाद सभा।

    बी.आर अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ प्रतिबाद सभा।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल:-गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बी.आर अम्बेडकर को अपमान करने पर अंडाल ब्लॉक के काजोरा बाजार में तृणमूल कांग्रेस के और सें प्रतिबाद रैली की गई।यह रैली काजोरा स्टेट बैंक सें काजोरा बाजार होते हुऐ काजोरा हाई स्कुल समाप्त की गई और प्रतिबाद सभा कर ग्रह मंत्री अमित शाह और प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी की पुतला जला कर विरोध किया गया।इस दौरान अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति कालूबरन मंडल,तृणमूल कांग्रेस युवा राज्य संपादक कौसिक मंडल,मोलोय चक्रवर्ती,प्रदीप पोद्दार,पप्पू सभ्राता कुंडू,महिला नेत्री सुजाता बसु सरकार तथा सभी अंडाल ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के सदस्य गण उपस्थित रहें।

  • आसनसोल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन द्वारा मिलन समारोह का आयोजन

    आसनसोल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन द्वारा मिलन समारोह का आयोजन

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल : आसनसोल मार्बल एंड हार्डवेयर एसोसिएशन द्वारा आसनसोल क्लब में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान आसनसोल क्लब के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा, सचिव शोभन नारायण बसु,उपाध्यक्ष मनीष बगड़िया, विवेक खेतान समेत अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश तोदी ने कहा कि वर्ष भर में व्यापारी कारोबार में व्यस्त रहते हैं। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य मनोरंजन के साथ ही एक-दूसरे से विचारों का आदान प्रदान करना है। शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों व्यापारी और उनके परिजन आयोजन में शामिल हुए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
    इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कनक दां, सचिव सोमनाथ ठाकुर,  पार्थ सरकार, सत्यनारायण संघई, विनय शर्मा,अमित बनर्जी, देवाशीष सेनगुप्ता, विक्रम बरनवाल, अशोक मिश्रा, दिलीप मसकरा, श्रीकांत गुप्ता, विमान साहा, अशोक गोराई, विजय अग्रवाल, अजय मसकरा आदि मौजूद थे। कृष्णम तोदी के स्टैंड अप कॉमेडी को सभी ने सराहा।

  • केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 84 नंबर वार्ड टीएमसी की तरफ से हुआ विरोध सभा का आयोजन

    केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 84 नंबर वार्ड टीएमसी की तरफ से हुआ विरोध सभा का आयोजन

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कल 84 नंबर वार्ड टीएमसी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस वार्ड के पार्षद तथा बोरो चेयरमैन डा देवाशीष सरकार के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन 84 नंबर वार्ड के रॉय पाड़ा में किया गया। इस मौके पर डॉ देवाशीष सरकार ने कहा कि आज केंद्र में एक ऐसी सरकार है जो गरीबों के बारे मे नहीं सोचती आज घरेलू चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार को कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो जीएसटी लगाया गया उससे लोगों के जन्म से लेकर मौत तक जीएसटी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब भी केंद्र की भाजपा सरकार लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पाती तब भी वह लोगों को विभिन्न विषयों को लेकर बरगलाती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह पश्चिम बंगाल को वंचित कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने इस वार्ड की पूर्व भाजपा पार्षद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में लोगों को आवास नहीं मिला। जिनके कच्चे मकान हैं उनको आवास नहीं मिला जिनको भी मिला है उनको उन्होंने दिलवाया है और यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि ममता बनर्जी के राज में किसी गरीब को वंचित नहीं किया जाता है।

  • आसनसोल के यूथ कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के कोर्ट मोड इलाके में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का पुतला जलाया गया

    आसनसोल के यूथ कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के कोर्ट मोड इलाके में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का पुतला जलाया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल के यूथ कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के कोर्ट मोड इलाके में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का पुतला जलाया गया इस बारे में उसे कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि जिस तरह से कल रात यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को असम में गिरफ्तार कर लिया गया यह दिखाता है कि किस तरह से भाजपा द्वारा विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश की जा रही है लेकिन यह होने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से मोदी सरकार के भ्रष्टाचारों को उजागर कर रहे हैं उसी से बौखला कर भाजपा इस तरह की हरकत कर रही है। उपस्थित थे सौविक मुखर्जी, पार्षद एस एम मुस्तफा, शाइन इकबाल, सौरभ, परवेज।

  • नरसिंह बांद बालाजी धाम की रजत जयंती समारोह के अवसर पर पिछले 12 दिनों से लगातार पोलो मैदान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है

    नरसिंह बांद बालाजी धाम की रजत जयंती समारोह के अवसर पर पिछले 12 दिनों से लगातार पोलो मैदान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– नरसिंह बांद बालाजी धाम की रजत जयंती समारोह के अवसर पर पिछले 12 दिनों से लगातार पोलो मैदान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है यहां पर 109 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया आज भी यहां पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया यहां पर अयोध्या और अन्य जगहों से आए महात्माओं द्वारा लोगों की आध्यात्मिक उन्नति के लिए विभिन्न कर्मकांड का आयोजन किया गया इसके साथ ही यह घोषणा की गई कि कल इस पूरे कार्यक्रम का समापन होगा। पोलो मैदान से हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकलेगी। यह हनुमान ध्वजा पदयात्रा कल सुबह 11:00 निकलेगी जो नरसिंह बांध बालाजी धाम में जाकर समाप्त होगी।