Category: HINDI NEWS

  • काली पहाड़ी पोस्ट ऑफिस में आज एक आधार कार्ड सुकन्या समृद्धि योजना का स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया

    काली पहाड़ी पोस्ट ऑफिस में आज एक आधार कार्ड सुकन्या समृद्धि योजना का स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– काली पहाड़ी पोस्ट ऑफिस में आज एक स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया इसके जरिए पोस्ट ऑफिस के जरिए जो सुविधा ग्राहकों को दी जाती हैं । उनको एक शिविर के माध्यम से दी गई इनमें सुकन्या समृद्धि योजना आधार लिंक करना 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाना इसके अलावा पोस्ट ऑफिस से जुड़े अन्य सेवाएं आज इस शिविर के माध्यम से दी गई उन्होंने कहा कि आसनसोल हेड पोस्ट ऑफिस केसरिया यह हो रहा है इसके अलावा काली पहाड़ी पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत जितने भी शाखाएं हैं वहां पर भी यह हो रहा है।

  • आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड इलाके में आज एक क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने किया

    आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड इलाके में आज एक क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड इलाके में आज एक क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने किया इस मौके पर यहां 84 नंबर वार्ड के पार्षद और बोरो चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार 87 नंबर वार्ड पार्षद तरुण चक्रवर्ती के अलावा इस वार्ड के तमाम स्थानीय निवासी मौजूद थे यहां पर बावरी समाज के एक युवक को भी सम्मानित किया गया इस युवक को हाल ही में बीएसएफ में नौकरी मिली है इस मौके पर वसीम उल हक ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि आज के इस मोबाइल के दौर में भी कुछ लोग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी इसके साथ ही उन्होंने बीएसएफ में नौकरी पाने वाले बावरी समाज के उसे युवक के भी सराहना की उन्होंने कहा कि आज डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर जो माहौल बनाया गया है उसे माहौल में बावरी समाज के इस युवक ने साबित कर दिया की जाति कोई मायने नहीं रखती असली चीज है प्रतिभा जिसके अंदर प्रतिभा होगी उसको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

  • सेल आईएसपी की तरफ से आज आसनसोल इनडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

    सेल आईएसपी की तरफ से आज आसनसोल इनडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आसनसोल के सेल आईएसपी की तरफ से आज आसनसोल इनडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता सेल एम्पलाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया है, इन के साथ सहयोगी है इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट एंड रिक्रिएशन डिपार्टमेंट इस्को स्टील प्लांट ने। यहां पर सेल के विभिन्न यूनिट  डीएसपी , सीएमओ , आरएसपी, बीएसएल,से आए टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया यहां पर काफी रोमांचक मैच देखे गए इस मौके पर यहां सेल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे उन्होंने भी अन्य दर्शकों के साथ है इन खेलों का आनंद उठाया और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। यह प्रतियोगिता सेल एम्पलाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया है, इन के साथ सहयोगी है इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट एंड रिक्रिएशन डिपार्टमेंट इस्को स्टील प्लांट । सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने का और बेहतर खेल दिखाने के लिए सेल अधिकारी ने प्रोत्साहन किया और साथ ही साथ कहा कि कार्य के साथ खेल भी जरूरी है क्योंकि शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन स्वस्थ रहेगा और तब सभी लोग अपने कार्य में चुस्ती और पूर्ति भी दिखाएंगे जिससे कि हमारे संस्था और आगे बढ़ेगी इसलिए कार्य के साथ खेलकूद में भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए और समय के साथ अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए।

  • सामाजिक संगठन राधा ट्रस्ट फाउंडेशन की तरफ से आज गरीब जरूरतमंद परिवारों के बीच शीत वस्त्र वितरण किया गया।

    सामाजिक संगठन राधा ट्रस्ट फाउंडेशन की तरफ से आज गरीब जरूरतमंद परिवारों के बीच शीत वस्त्र वितरण किया गया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– सामाजिक संगठन राधा ट्रस्ट फाउंडेशन की तरफ से आज गरीब जरूरतमंद परिवारों के बीच शीत वस्त्र वितरण किया गया। काली पहाड़ी स्टेशन के निकट गरीब बस्ती में वस्त्र वितरण किया गया। यहां पर दर्जनों की संख्या में जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचने के लिए शीत वस्त्र का वितरण किया गया इस मौके पर संगठन से जुड़े पदाधिकारी ने बताया कि जब कुछ दिनों पहले वह यहां पर आए थे तो देखा कि यहां के जरूरतमंद परिवारों में ठंड से बचने के लिए कपड़ों का भाव है तभी उन्होंने तय कर लिया था कि वह यहां पर गर्म कपड़ों का वितरण करेंगे और आज यह कार्यक्रम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। गरीब बच्चों के हाथों में शीत वस्त्र दी गई लगभग 250 से 300 गरीबों के हाथ में कुछ खाने की सामग्री और शीत वस्त्र पुराने कपड़े संस्था के तरफ से दी गई। संस्था के सदस्य ने कहा कि और भी बड़े कार्य करेंगे हम लोग अगर पश्चिम बर्दवान के सभी लोग हमें सहायता करेंगे तो हम गरीब इलाके में जाकर गरीबों का हर मुमकिन मदद करेंगे।

  • Asansol के शालिनी गुप्ता ने इस साल चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं ।

    Asansol के शालिनी गुप्ता ने इस साल चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं ।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों इस कहावत को चरितार्थ करते हुए आसनसोल के बाकर अली लेन यादव मार्केट की शालिनी गुप्ता ने इस साल चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं श। इस बारे में जब हमने शालिनी गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि वह इस सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार को देना चाहतीं हैं। अपने दिवंगत दादाजी रामबाबू गुप्ता दादीजी मुन्नी देवी गुप्ता अपने पिता राजीव गुप्ता अपनी मां अपने भाई और अपने पूरे परिवार सहित उन सभी शिक्षकों को उन्होंने श्रेय दिया जिन्होंने अब तक उनके शैक्षणिक जीवन में सहयोग किया उनको आगे बढ़ने में प्रेरणा दी उन्होंने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा खिदिरपुर के सेंट थोमास गर्ल्स स्कूल से हुई 12वीं की पढ़ाई उन्होंने आसनसोल के सोदपुर के एजी चर्च स्कूल से तो वहीं उन्होंने बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कोलकाता विश्वविद्यालय के भवानीपुर एजुकेशनल सोसाइटी कॉलेज से पूरी की। शालिनी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने नवंबर में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा दी थी और दिसंबर में उनका रिजल्ट आया जिसमें उन्हें पता चला कि उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा पास की है वह अपने इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह आसनसोल की रहने वाली है लेकिन उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा कोलकाता से दी थी। शालिनी गुप्ता ने कहा कि वह बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में कुछ हासिल करना चाहतीं थे ।

    शालिनी गुप्ता ने इस साल चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं है

    और उनके माता-पिता उनके दिवंगत दादा दादी सहित उनके पूरे परिवार ने इसमें उनका सहयोग किया उन्होंने अपने उन शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया जिनकी वजह से बचपन से ही उनको शिक्षा हासिल करने में कभी कोई परेशानी नहीं आई जब भी वह किसी विषय को लेकर समस्या में आती थी उनके शिक्षकों ने उनका मार्गदर्शन दिया और आज यही वजह है कि वह इस मकाम तक पहुंच पाई। शालिनी गुप्ता ने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा उनके सपनों को सच करने में उनका सहयोग दिया और परिवार के साथ की वजह से ही आज वह यह उपलब्धि हासिल कर पाईं उन्होंने कहा कि वह सभी अभिभावकों से भी यही कहना चाहती हैं कि वह भी अपनी बेटियों के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करें क्योंकि अगर सही माहौल मिले तो घर की बेटी भी वह सब कुछ हासिल कर सकती है जो वह मन में ठान ले तो।

  • सुनो मेरे भारत का रंग देखो,मेरे देश में इबादत का धंग देखो.हर रंग अब जायदाद है लोगो का,मोहब्बत के लिबास में होता जंग देखो.® राहुल रंजन ®

    सुनो मेरे भारत का रंग देखो,मेरे देश में इबादत का धंग देखो.हर रंग अब जायदाद है लोगो का,मोहब्बत के लिबास में होता जंग देखो.® राहुल रंजन ®

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल कवि राहुल रंजन :–

    सुनो मेरे भारत का रंग देखो,
    मेरे देश में इबादत का धंग देखो.
    हर रंग अब जायदाद है लोगो का,
    मोहब्बत के लिबास में होता जंग देखो.

    हरि धरती का हारा होना भी अब गुनाह हो गया .
    तुम फसल ना देखो तुम अनंत अनाज और खाद
    ना देखो
    सियासत का कहना मानो
    अब मजारो पे चढ़ते हरे चादरो को देखो.

    नीला गगन नीला आसमान और नीला
    पानी भी बेबस है ,
    ये रंग चुना है दलितो ने तुम इसे अब नफ़रत से
    देखो घृणा से देखो .

    ये सफ़ेद रंग जो प्रतीक है अमन का शांति का –
    अपने ही मुल्क के कुछ लोगो मे अंग्रेजो का ईश्वर
    उनका खुदा बेग देखो,

    एक रंग जिसने मचा रखा है कोहराम भारत मे,
    उश गेरुवे में लिपटा बुद्ध नहीं तुम उसमें केवल
    राम देखो.

    सुनो मेरे भारत का रंग देखो,
    मेरे देश में इबादत का धंग देखो.
    हर रंग अब जायदाद है लोगो का,
    मोहब्बत के लिबास में होता जंग देखो.
    ® राहुल रंजन ®

  • असेंबली ऑफ़ गॉड ने बहुला में यीशू का जन्म दिवस मनाया।

    असेंबली ऑफ़ गॉड ने बहुला में यीशू का जन्म दिवस मनाया।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर–: पांडवेश्श्वर विधानसभा अंतगर्त बहुला में असेंबली ऑफ़ गॉड बहुला में केक काटकर ईसा मसीह (यीशू)का जन्म दिवस मनाया गया,इस दौरान पास्टर(father) पप्पू कुमार तुरी ने कहा की आज हमलोग यसु मासी का जन्म उत्सव को मना रहें है उनका जन्म प्राय: चार ईसापूर्व से छ: ईसा पूर्व के बीच हुआ था,लोग इसे 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं,
    उन्होंने संदेश दिया था लोगों की अपने पड़ोसियों को भी अपने सामान प्रेम दो इसी संदेश को हमलोग इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पंहुचा रहें है,दूसरी और बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह ने कहा की हर साल ईसाई (क्रिश्चियन)धर्म के साथ-साथ और कई धर्म मिल कर इस तरह के कार्यक्रम को करते है.उन्होंने कहा की यीशु मसीह की जो बानी है की इंसान सबसे बड़ा भगवान होता है उसी बानी को लेकर यहां के लोग उत्साह के साथ यीशु का जन्म दिवस मानते है,इस दौरान बहुला अंचल के सभापति उत्तम मिर्धा,राजकुमार पाल,रामलाल तुडू,धीरज शाव,सुबेन्धू बाउरी,बंटी सिंह तथा सभी सदस्य गण उपस्थित रहे.

  • आज स्वर्गीय देवाशीष घटक की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल के चेलीडंगाल इलाके में स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

    आज स्वर्गीय देवाशीष घटक की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल के चेलीडंगाल इलाके में स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– आज स्वर्गीय देवाशीष घटक की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल के चेलीडंगाल इलाके में स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। देवाशीष घटक फाउंडेशन की तरफ से आज सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था इसके उपरांत चेलीडंगाल स्थित उनकी प्रतिमा पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी उत्पल सिन्हा महिला टीएमसी नेत्री असीमा चक्रवर्ती सहित कई पार्षद टीएमसी नेता कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इस दौरान यहां पर रक्तदान शिविर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर नर नारायण सेवा और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए देवाशीष घटक के भाई और आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि आज ही के दिन 18 साल पहले देवाशीष घटक का देहांत हुआ था उस दिन की याद में हर साल इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि देवाशीष घटक एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने हमेशा लोगों की सेवा के लिए प्रयास किया उन्होंने अपने जीवन के अंतिम सांस तक जरूरतमंदों की भलाई के बारे में सोचा और यही वजह है कि आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल ही नहीं बल्कि जमुरिया यहां तक की दुर्गापुर से भी टीएमसी से जुड़े लोग नेता कार्यकर्ता आए हैं और देवाशिष घटक के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं इसकी वजह यह है कि देवाशिष घटक ने अपने कार्यों से सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली है जो आज भी कायम है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी कई सामाजिक कार्य किए जाएंगे वहीं अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि देवाशीष घटक उनके मित्र थे और राजनीति में उनके सहयोगी थे देवाशिष घटक के साथ वामपंथियों के जमाने में उन्होंने काफी राजनीतिक संघर्ष किया पुलिस प्रशासन और वामपंथियों के अत्याचार को सहन कर आज पार्टी इस जगह पर पहुंची है कि पिछले तीन बार से पूरे बंगाल में लोगों का आशीर्वाद टीएमसी को मिल रहा है इतना ही नहीं आसनसोल और इस क्षेत्र में भी देवाशीष घटक जैसे नेताओं के बलिदान की वजह से ही पार्टी इतनी मजबूत हुई है उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि टीएमसी के हर एक कार्यकर्ता को खासकर नई पीढ़ी को देवाशिष घटक के इतिहास के बारे में पता हो तभी समाज को लेकर देवाशिष घटक द्वारा देखा गया सपना साकार होगा। वही आसनसोल नगर निगम के एक और डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने भी देवाशीष घटक को एक महान नेता बताया उन्होंने कहा कि देवाशीष घटक ने अपने कार्यों से लोगों के दिलों में वह जगह बना ली है कि आज उनकी मृत्यु के 18 साल बाद भी लोग उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं उन्होंने कहा कि देवाशीष घटक जैसे नेताओं के बलिदान और कोशिशें की वजह से ही आज पार्टी इतनी मजबूत हुई है और यह बहुत जरूरी है कि उनके आदर्शों पर चलते हुए संगठन को और मजबूत किया जाए ताकि वह जिस तरह से चाहते थे लोगों की सेवा की जा सके।

  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का कल रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया वह 92 वर्ष के थे आज उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए आसनसोल नगर निगम

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का कल रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया वह 92 वर्ष के थे आज उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए आसनसोल नगर निगम

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का कल रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया वह 92 वर्ष के थे आज उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए आसनसोल नगर निगम की तरफ से नगर निगम के हाल में उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एमएमआईसी गुरदास चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक कमिश्नर राजू मिश्रा सहित विभिन्न एमएमआईसी और पार्षदों ने डॉक्टर मनमोहन सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर गुरदास चटर्जी ने कहा कि कल भारतीय इतिहास के महानतम नेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन हो गया उन्होंने कहा कि जब वह प्रधानमंत्री थे तब भी उससे पहले उन्होंने देश के वित्त मंत्रालय के जिम्मेदारी संभाली थी रिजर्व बैंक के गवर्नर थे उन्होंने जो भी जिम्मेदारी संभाली है उसको बहुत उत्कृष्ट तरीके से निभाया और उनका पांडित्य उनकी सूझबूझ यह सब हम सबके लिए प्रेरणादाई हैं उन्होंने कहा कि उनके चले जाना भारतीय राजनीति और समाज जीवन के लिए बहुत दुखदाई है उन्होंने डॉक्टर मनमोहन सिंह के परिवार के प्रति अपने संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस दे।

  • बहुत जल्द आदिवासी समाज का सबसे बड़ा त्यौहार बांधना त्यौहार मनाया जाएगा इसे लेकर आज आदिवासी समाज की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात

    बहुत जल्द आदिवासी समाज का सबसे बड़ा त्यौहार बांधना त्यौहार मनाया जाएगा इसे लेकर आज आदिवासी समाज की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– बहुत जल्द आदिवासी समाज का सबसे बड़ा त्यौहार बांधना त्यौहार मनाया जाएगा इसे लेकर आज आदिवासी समाज की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि जिस तरह से राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा के आयोजन में अनुदान दिया जाता है उसी प्रकार आदिवासियों के इस सबसे बड़े त्यौहार के लिए भी आर्थिक अनुदान का प्रबंध किया जाए इसे लेकर आज उन्होंने मेयर से गुहार लगाई इस बारे में मेयर से बातचीत के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की तरफ से मोतीलाल सोरेन ने बताया कि आज बांधना उत्सव के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों को आर्थिक अनुदान दिए जाने के मुद्दे पर मेयर से बातचीत हुई मेयर ने कहा कि नगर निगम की तरफ से इस त्यौहार के आयोजन को लेकर हर प्रकार की सेवा दी जाएगी चाहे वह बिजली पानी साफ सफाई हो हर प्रकार की सहूलियत आसनसोल नगर निगम की तरफ से दी जाएगी लेकिन आर्थिक अनुदान का मुद्दा राज्य सरकार के ऊपर निर्भर है इसके लिए आदिवासी समाज को मुख्यमंत्री के पास आवेदन करना होगा। इसे लेकर जब हमने आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि आज आदिवासी समाज की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल आया था जिसमें मोतीलाल सोरेन पूर्व काउंसलर नरेंद्र नाथ मुर्मू सहित विभिन्न आदिवासी समाज के मुखिया उपस्थित थे उन्होंने उनके सबसे बड़े त्यौहार बांधना के दौरान आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया इसे लेकर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों को बताया गया कि यह राज्य सरकार का विषय है और मेयर और नगर निगम के कमिश्नर ने पहले ही राज्य सरकार को आवेदन किया है कि बांधना त्यौहार के लिए अगर आदिवासी समाज को आर्थिक अनुदान दिया जा सके तो इसका प्रबंध किया जाए।