Category: HINDI NEWS

  • आस्था के तत्वाधान में आस्था के संयोजक श्री नवीन चंद्र सिंह के ७९ वें जन्मदिन पर भव्य साहित्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    आस्था के तत्वाधान में आस्था के संयोजक श्री नवीन चंद्र सिंह के ७९ वें जन्मदिन पर भव्य साहित्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    Public news Asansol :– आस्था के तत्वाधान में आस्था के संयोजक श्री नवीन चंद्र सिंह के ७९ वें जन्मदिन पर भव्य साहित्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।इस कार्यक्रम में गंगा, दामोदर एवं हुगली का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस मौके पर प्रथम सत्र में संयोजक नवीन चंद्र सिंह को शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर आस्था के संरक्षक द्वय श्री अरुण अग्रवाल एवं श्री अशोक अग्रवाल ने सम्मानित किया। नवीन सर की पंक्तियों और कविताओं को संग्रहित कर ‘बिखरे मोती काव्य संग्रह’ का लोकार्पण उपस्थित हावड़ा हिंदी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ दामोदर मिश्र, डॉक्टर विजय नारायण, डॉ अरुण कुमार पाण्डेय ,कथाकार महावीर राजी, सत्यनारायण दारूका, श्री नरेश अग्रवाल ने समवेत रूप में किया इस काव्य संग्रह का संपादन कविता शर्मा ने किया। इसके पश्चात दूसरे सत्र में पटना से दयाशंकर बेधड़क, कोलकाता से रवि प्रताप सिंह एवं मंजू कुमारी तथा धनबाद से बसंत जोशी, कुल्टी से परवेज आलम कासमी,आसनसोल से यासीन साकिब और वकी मंजर ने अपनी काव्य प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया। काव्य मंच का संचालन राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवि पवन बांके बिहारी ने किया। नरेश अग्रवाल ने अपने अध्यक्ष भाषण में सबों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की सफलता एवं कविता के लिए सबों के प्रति आभार व्यक्त किया ।अंत में केक काटकर नवीन सर के जन्मदिन का उत्सव मनाया गया। मौके पर आस्था के प्राय सभी सदस्य दिनेश गुप्त गर्ग, अवधेश कुमार अवधेश, आनंद कुमार आनंद, बैद्यनाथ बरनवाल, सिल्विया डिक्रूज, श्वेता सिंह, मृदुला कुमारी, दीपा श्रीवास्तव, नीता श्रीवास्तव, डॉ मीनाक्षी कार्ण , सुजाता सिंह रूपल, राखी शर्मा, संतोष कुमार बरनवाल, भोले शंकर सिंह, कृपा शंकर सिंह, आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बगड़िया एवं सचिव शंभू नाथ झा उपस्थित थे। कोलकाता से आई कविता शर्मा ने कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन किया।

  • सिख वेलफेयर सोसायटी ने मानवता की सेवाजरूरतमंद बुजुर्ग मरीज को व्हीलचेयर और एयर बेड प्रदान : सुरजीत सिंह मक्कड़

    सिख वेलफेयर सोसायटी ने मानवता की सेवाजरूरतमंद बुजुर्ग मरीज को व्हीलचेयर और एयर बेड प्रदान : सुरजीत सिंह मक्कड़

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– शुक्रवार को सिख वेलफेयर सोसायटी, आसनसोल ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक और मुकाम पर पहुंचाते हुए बराकर में एक जरूरतमंद बुजुर्ग मरीज को व्हीलचेयर और एयर बेड प्रदान किया। यह कार्य सोसायटी के “मानवता की सेवा” अभियान का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को सहायता प्रदान करना है।

    कार्यक्रम की मुख्य जानकारी:
    इस कार्यक्रम के दौरान सिख वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा, “मानवता की सेवा हमारे गुरुओं द्वारा दिया गया आदेश है। इसी आदर्श को ध्यान में रखते हुए सिख वेलफेयर सोसायटी हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देती है।” उन्होंने आगे बताया कि यह सोसायटी का 27वां व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम था, जिसमें समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है।

    बराकर में आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद बुजुर्ग मरीज को न केवल व्हीलचेयर और एयर बेड प्रदान किए गए, बल्कि उनके परिवार को यह भरोसा भी दिलाया गया कि समाज के प्रति उनकी जरूरतें पूरी करने के लिए सिख वेलफेयर सोसायटी हमेशा उनके साथ खड़ी है।

    प्रमुख अतिथि:
    इस आयोजन में कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सेवा कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें शामिल थे कुलदीप कौर,लिली कौर,मनप्रीत कौर,रंजीत सिंह ग्रेवाल,सुरजीत सिंह मक्कड़

    समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता:
    सिख वेलफेयर सोसायटी लगातार ऐसे सामाजिक कार्यों में संलग्न रहती है, जिनसे जरूरतमंदों को राहत मिल सके। संस्था के सदस्य समाज के वंचित वर्ग के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संस्था का यह प्रयास न केवल मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि समाज को एकजुट करने और सेवा भावना को बढ़ावा देने का प्रेरणास्रोत भी है।

    इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सिख वेलफेयर सोसायटी के इस कार्य की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह की पहलें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होंगी।

  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर आसनसोल में सिख वेलफेयर सोसायटी और आसनसोल सेंट्रल कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित: जगदीश सिंह/ हरजीत सिंह बग्गा

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर आसनसोल में सिख वेलफेयर सोसायटी और आसनसोल सेंट्रल कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित: जगदीश सिंह/ हरजीत सिंह बग्गा

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर आसनसोल में सिख वेलफेयर सोसायटी और आसनसोल सेंट्रल कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित: जगदीश सिंह/ हरजीत सिंह बग्गा

    आसनसोल सिख वेलफेयर सोसायटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोर्ट मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित हुआ, जहां उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाकर और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

    महान अर्थशास्त्री और प्रेरणादायक नेता
    श्रद्धांजलि सभा में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा, “आज देश ने एक महान अर्थशास्त्री और एक अच्छे प्रधानमंत्री को खो दिया है। उनके कार्य और सिद्धांत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेंगे। सिख समुदाय के लिए वे हमेशा एक आदर्श और प्रेरणा स्रोत रहेंगे।”

    देश की अर्थव्यवस्था के लिए अविस्मरणीय योगदान
    सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा ने कहा, “डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए जो अभूतपूर्व कार्य किए, उन्हें हम कभी नहीं भूल पाएंगे। आज हम सभी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

    सदस्यों की उपस्थिति
    इस स्मरण सभा में सिख समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें सुरजीत सिंह मक्कड़, हरजीत सिंह बग्गा, तरसेम सिंह, जगदीश सिंह, रंजीत सिंह दोल, बलदेव सिंह, और गुरदीप सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री के योगदानों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।

    मनमोहन सिंह का योगदान
    डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भारत को आर्थिक सुधारों की दिशा में अग्रसर किया। उनके नेतृत्व में देश ने कई अहम आर्थिक फैसले लिए, जो आज भी भारत की प्रगति का आधार बने हुए हैं। आसनसोल सिख समुदाय ने उनके योगदान को याद करते हुए इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

    इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री के सिद्धांतों और कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली।

  • आसनसोल-कुल्टी राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में नववर्ष 2025 के आगमन के उपलक्ष में बिहारी भोज लिट्टी-चोखा बिहारी भोज के अवसर पर मिलन कार्यक्रम किया गया

    आसनसोल-कुल्टी राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में नववर्ष 2025 के आगमन के उपलक्ष में बिहारी भोज लिट्टी-चोखा बिहारी भोज के अवसर पर मिलन कार्यक्रम किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव:– आसनसोल-कुल्टी राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में नववर्ष 2025 के आगमन के उपलक्ष में बिहारी भोज लिट्टी-चोखा बिहारी भोज के अवसर पर मिलन कार्यक्रम किया गया,जिसकी अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता नंद बिहारी यादव ने किया लिट्टी-चोखा का लुत्फ लिया और श्री यादव ने कहा कि राजद का लालटेन गणतंत्र भारत के समाजवाद और अंबेडकरवाद की रोशनी है!श्री यादव ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक समाज और संविधान की रक्षा समाज़वाद के शासन से ही होगा क्यों कि समाज़वाद में ही बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के सिद्धांत को पुरी तरह से लागू होंगा और संघ का खात्मा राजद ही करेगा!इस अवसर पर आनंद यादव,काशीनाथ यादव,तारकेश्वर यादव,राम मुरत यादव, बोध नारायण यादव,शिव मंगल यादव,विश्वजीत दत्ता,जय प्रकाश यादव और ललन यादव उपस्थित हुए।

  • एयरपोर्ट में बी,ए,पी,एल का सड़क निर्माण का जमीन मालिकों नें किया विरोध।

    एयरपोर्ट में बी,ए,पी,एल का सड़क निर्माण का जमीन मालिकों नें किया विरोध।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक के दक्षिण खंड स्थित एयरपोर्ट मे बी,ए,पी,एल,द्वारा सड़क निर्माण कार्य का विरोध जमीन मालिकों नें किया,निजी जमीन पर बी,ए,पी,एल की सड़क निर्माण की जानकारी जमीन मालिकों को मिलने के बाद, जमीन मालिकों ने बी.ए.पी.एल कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, आंदोलन कर रहे जमीन मालिक आशीष पाल ने कहा की वर्ष 2009 में बी.ए.पी.एल कंपनी नें सभी जमीन मालिकों से वादा किया था की जमीन मालिकों को जमीन के बदले कंपनी में काम दिया जायेगा और घर भी दिया जायेगा, लेकिन कुछ नही दिया,ऐसी और भी मांगो को कंपनी ने स्वीकारा किया था लेकिन वर्ष 2024 भी खत्म हो गया लेकिन कंपनी हमारी मांगो को पुर नही किया,हमेशा नजर अंदाज करती आ रही है, इस लिए बी.ए.पी.एल की और से बन रहीं सड़क का काम रोक कर हमलोंग प्रदर्शन कर रहें है,उन्होंने कहा की अगर हमारी मांगे पुरी नही किया गया तो हम जमीन मालिक इससे भी बड़ी आंदोलन करेंगे.

  • पांडवेश्श्वर के बहुला में भाजपा नें चलाया सदस्य्ता अभियान।

    पांडवेश्श्वर के बहुला में भाजपा नें चलाया सदस्य्ता अभियान।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान आसनसोल पांडवेश्श्वर–:पांडवेश्श्वर विधानसभा अंतगर्त बहुला में भा.ज.पा की और से सदस्य्ता अभियान चलाया गया,इस दौरान पांडवेश्श्वर के पूर्व विधायक जीतेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा की हम सभी पांडवेश्श्वर बी.जे.पी के कार्यकर्त्ता सब मिल कर सदस्य्ता अभियान चला रहे हैं,यहां के आस पास के दुकानों में जा कर लोगों से सदस्य्ता लेने की अपील कर लोगों को भाजपा से जोड़ा जा रहा है,उन्होंने कहा की भा.ज.पा से जुड़ने के लिए लोगों में बहुत उत्साह दखने को मिला आने वाले समय में पांडवेश्श्वर से तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में अगरबत्ती दिखाने वाला भी नहीं होगा,इस दौरान संजय यादव,एहसान शेख,रविन्द्र यादव, प्रलाद साव,राजकुमार साहनी,सूरज चौहान,वरुण शर्मा,पीनाकी मिश्रा, विकास बाध्यकर तथा समस्त भा.ज.पा के सदस्य गण उपस्थित रहे.

  • बालू लदे डंपर की चपेट में आने से हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है आज अमृत नगर कोलियरी के पास 57 वर्षीय चिंता देवी नामक एक महिला बालू लदे डंपर की चपेट में आ गई

    बालू लदे डंपर की चपेट में आने से हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है आज अमृत नगर कोलियरी के पास 57 वर्षीय चिंता देवी नामक एक महिला बालू लदे डंपर की चपेट में आ गई

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :– बालू लदे डंपर की चपेट में आने से हो रही दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है आज अमृत नगर कोलियरी के पास 57 वर्षीय चिंता देवी नामक एक महिला बालू लदे डंपर की चपेट में आ गई जिससे घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने पोते के साथ स्कूटी पर मंदिर जा रही थी जब दामोदर नदी से बालू निकालकर डंपर में ईसीएल साइडिंग ले जा रहे डंपर की चपेट में आ गई बताया जा रहा है कि जिस सड़क पर डंपर चल रहा था वह सड़क बेहद जर्जर है जिस वजह से दुर्घटना हुई है स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां पर बदहाल सड़क और बालू लदे डंपरों की वजह से हादसे होते रहते हैं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे स्थानीय लोगों का आरोप है कि डंपर चालक नशे की हालत में था और डंपर में कोई खलासी भी नहीं था उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और बालू गाड़ियों का परिचालन इस सड़क पर बंद हो।

  • कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ़ बंगाल के आसनसोल शाखा की तरफ से आगामी 4 फरवरी से 7 फरवरी तक आसनसोल में आसनसोल सांस्कृतिक उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर पत्रकार सम्मेलन

    कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ़ बंगाल के आसनसोल शाखा की तरफ से आगामी 4 फरवरी से 7 फरवरी तक आसनसोल में आसनसोल सांस्कृतिक उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर पत्रकार सम्मेलन

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ़ बंगाल के आसनसोल शाखा की तरफ से आगामी 4 फरवरी से 7 फरवरी तक आसनसोल में आसनसोल सांस्कृतिक उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा इसे लेकर आज इस संस्था से जुड़े जितेंद्र तिवारी ने अपने गोधूलि स्थित आवासीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया उन्होंने बताया कि आगामी 4 फरवरी से 7 फरवरी तक आसनसोल में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि पहले आसनसोल में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बंद है फिर से फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा और कुछ चुनिंदा फिल्में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी उन्होंने बताया कि आसनसोल में भी ऐसे कई लोग हैं जो शॉर्ट फिल्में बनाते हैं उनकी चुनिंदा शॉर्ट फिल्मों को भी इस फिल्म फेस्टिवल में जगह दी जाएगी ताकि यहां की प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया जा सके इसके अलावा यहां पर कविता रेसिटेशन पेंटिंग भी पेश की जाएगी और इन विभागों में यहां की प्रतिभा को भी एक मंच प्रदान करने की कोशिश की जाएगी जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पूरे देश में फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन किया जाता है आसनसोल में भी पहले इसका आयोजन किया जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से इसका आयोजन बंद है फिर से फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से यहां के लोगों को चुनिंदा फिल्मों से अवगत कराने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह आयोजन आसनसोल में कहां होगा इसके बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है लेकिन वह चाहेंगे कि यह आयोजन रविंद्र भवन में किया जाए रविंद्र भवन में इसके आयोजन के लिए बातचीत चल रही है और उनको पूरा भरोसा है कि उनको रविंद्र भवन में यह आयोजन करने के लिए जगह मिलेगी जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अगर रविंद्र भवन का प्रबंध नहीं भी हो पाता लेकिन फिर भी आसनसोल में चार से 7 फरवरी तक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन जरूर होगा उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बाबुल सुप्रियो सहित सभी कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस आमंत्रण में कौन किस पार्टी से जुड़ा हुआ है यह देखा नहीं जाएगा शत्रुघ्न सिन्हा एक सांसद होने से पहले एक महान फिल्म अभिनेता है बाबुल सुप्रियो एक बेहतरीन गायक हैं ऐसे लोगों का इस फेस्टिवल से जुड़ना आवश्यक है और उन्हें जरूर आमंत्रित किया जाएगा इसके अलावा और भी ऐसे कई कलाकार इस फिल्म फेस्टिवल में आएंगे जो विभिन्न राजनीतिक आदर्श से जुड़े हो सकते हैं लेकिन उनकी पहली पहचान कलाकार के रूप में है

  • जामताड़ा का सब स्टेशन बना नियामतपुर का मोची पड़ा आए दिन पुलिस की रेड पड़ती इसमें से कई पकड़े जाते है तो कई पकड़ से फरार चल रहे हैं।

    जामताड़ा का सब स्टेशन बना नियामतपुर का मोची पड़ा आए दिन पुलिस की रेड पड़ती इसमें से कई पकड़े जाते है तो कई पकड़ से फरार चल रहे हैं।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल /कुल्टी- जामताड़ा का सब स्टेशन बना नियामतपुर का मोची पड़ा आए दिन पुलिस की रेड पड़ती इसमें से कई पकड़े जाते है तो कई पकड़ से फरार चल रहे हैं।
    एसीपी कुल्टी के नेतृत्व में शुक्रवार की देर संध्या साइबर क्राइम के निशानदेही पर नियामतपुर मोची पड़ा में छापा मारी कि गई जिसमे से एक अपराधी साढ़े चार लाख के नगदी ओर कई अन्य दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं अन्य पुलिस को चकमका दे कर फरार होने में सफल रहे।
    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस पोटला के शिकायत के अनुसार साईबर क्राइम द्वारा दिशा निर्देश ओर निशानदेही पर पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल द्वारा मोची पड़ा में छापा मारी कि गई जिसमे पुलिस पड़ा में पुलिस प्रवेश की खबर मिलते ही साइबर अपराधियो में हड़कंप मच गई और पुलिस को चकमा दे कर भागने लगे निशानदेही पर पुलिस ने एक घर में छापा मारी कि पुलिस की आने की सूचना मिल जाने से अपराधी भाग निकले परन्तु उसमें से एक युवक राजू रूइदाश एक बैग ले कर भाग रहा था पुलिस ने उसे दबोच लिया उसके साथ कुछ ओर महिलाएं को भी पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई काफी देर जांच चलने के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया वही पुलिस ने राजू को जिला कोट चलना गया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राजू रूइदाश के बैग से साढ़े चार लाख रुपए सहित कई बैंक के खाते एटीएम सहित कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

    जामताड़ा जो कि साइबर ठग के लिए विख्यात हैं जिसका सब स्टेशन नियामतपुर मोची पड़ा बन गया है पुलिस द्वारा जामताड़ा के ठगों पर नकेल कसने पर ये लोग सीमावर्ती होने के कारण कुल्टी ओर सालनपुर क्षेत्रों में अपना नया ठिकाना बनाना शुरू किया देखते ही देखते ये लोग अपने परिजनों ओर रिश्तेदारों ओर उनके दोस्तों को भी इस पैसे में जोड़ लिया अब इनका नेटवर्क बहुत की मजबूत हो गया है। मोची पड़ा ही नहीं आसपास मुहल्ले के कई युवक इस धंधे में कई रूप से जुड़े हुए हैं। काफी कम समय में काफी रकम भी अर्जित कर चुका हैं जिससे कि रहने पहनने की सैली में परिवर्तन दिखने को मिलता इन्हें इतने कम समय में पैसा कमाते देख काफी तेजी से कई युवक इस धंधे के दलदल में लिप्त होते जा रहे हैं।
    ये लोग भारत के कोने कोने में नेटवर्क फैला हुआ जामताड़ा गैंग के साथ मिल कर प्रत्येक दिन लाखों रुपए ठगी कर रहे वहीं इन लोगों द्वारा दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के नाम पर कई बैंक खाते बना रखें हैं रकम पर कमीशन भी तय किया गया हैं। आए दिन बंगले झारखंड, बिहार, उड़ीसा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के पुलिस द्वारा छापा मारी भी की जाती हैं कई पकड़े गए है जिसमें से कई जेल में हैं जो कई बेल पर हैं। परन्तु तब पर भी धंधा थमा नहीं है।

  • आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए आज आसनसोल के भगत पाड़ा इलाके में स्थित अमन संघ क्लब की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

    आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए आज आसनसोल के भगत पाड़ा इलाके में स्थित अमन संघ क्लब की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए आज आसनसोल के भगत पाड़ा इलाके में स्थित अमन संघ क्लब की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहां पर तकरीबन 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया यहां पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी मानस दास मुख्य रूप से उपस्थित थे उन्होंने यहां पर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की उन्होंने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया इस मौके पर पार्षद ज्योति कर्मकार सहित अमन संघ क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में मानस दास ने कहा कि जिस तरह से अमन संघ के कार्यकर्ता रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और जिस तरह से यहां के क्लब सदस्यों ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उसके जितनी तारीफ की जाए कम है वही इस क्षेत्र के निवासी और पेशे से शिक्षक भगवंत शर्मा ने कहा कि वह बहुत खुश है कि यहां के नौजवान रक्तदान जैसे महान कार्य से जुड़े हुए हैं उन्होंने कहा कि आज यहां पर 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया और क्लब के सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।