Category: HINDI NEWS

  • कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद राज्य सरकार की तरफ से विधानसभा में अपराजिता बिल पास किया गया है

    कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद राज्य सरकार की तरफ से विधानसभा में अपराजिता बिल पास किया गया है

    पब्लिक न्यूज़ मनोज शर्मा आसनसोल:– कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद राज्य सरकार की तरफ से विधानसभा में अपराजिता बिल पास किया गया है इसके तहत महिलाओं के सुरक्षा पर बहुत जोर दिया गया है ममता बनर्जी द्वारा भी पुलिस प्रशासन को खास कर महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में और ज्यादा सक्रिय होने के हिदायत दी गई है इसी की एक बानगी बाराबनी में देखी गई पुलिस सूत्रों के अनुसार कल गिरमिट इलाके की एक महिला ने बाराबनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी के काशीडांगा के नोनिया पाड़ा निवासी 25 वर्षीय राकेश पासवान ने उनके साथ-साथ छेड़खानी की है उन्होंने राकेश पासवान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलते ही बाराबनी थाने के पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए राकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया उस महिला की मेडिकल जांच करवायी गयी गिरफ्तार व्यक्ति राकेश पासवान को आज जिला अदालत में पेश किया गया।

  • पूरे विश्व के साथ-साथ कुल्टी के लछीपुर यौन पल्ली में भी मनाया गया नए साल का जश्न

    पूरे विश्व के साथ-साथ कुल्टी के लछीपुर यौन पल्ली में भी मनाया गया नए साल का जश्न

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल /कुल्टी :2024 के अंत और 2025 की शुरुआत का सभी विश्ववासी द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया। आसनसोल के पास लच्छीपुर के यौन पल्ली की महिलाओं द्वारा भी नए साल का धूमधाम से स्वागत किया गया। यहां की दुकानों को गुब्बारों से सजाया गया था । यौन कर्मियों ने भी पूरे विश्व के साथ साथ नए साल का स्वागत किया। इनका कहना था कि वह चाहती हैं कि सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें। कहीं किसी प्रकार का कोई भेदभाव या आपस में टकराव न हो। जिन महिलाओं को सिर्फ एक वस्तु समझा जाता है उनकी ज़बान से इस तरह की सीधी और सच्ची बात सुनकर सही मायनों में लगता है कि नए साल में काफी कुछ बदलेगा और एक सकारात्मक परिवर्तन समाज में आएगा।

  • नए साल के पहले दिन आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के लोग विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और उन्होंने इस नए वर्ष में अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना की

    नए साल के पहले दिन आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के लोग विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और उन्होंने इस नए वर्ष में अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना की

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव :– नए साल के पहले दिन आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के लोग विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और उन्होंने इस नए वर्ष में अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना की आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित मां घागर बुड़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का हुजुम उमड़ा। यहां सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त नए साल के पहले दिन पूजा अर्चना करने पहुंचे यहां पर आम लोगों के अलावा राजनीतिक जगत के विशिष्ट लोग भी पहुंचे भाजपा विधायक लक्ष्मण घोड़ुई भी यहां पूजा अर्चना करने पहुंचे उन्होंने कहा कि दुर्गापुर कालीबाड़ी में पूजा अर्चना करने के बाद वह यहां पर आए हैं ताकि आसनसोल दुर्गापुर सहित इस जिले के सभी लोग सुख और समृद्धि के साथ रह सकें बंगाल के सभी घरों में सुख और शांति हो इसी की प्रार्थना करते हुए आज उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की वही जब हमने मंदिर के पुरोहित से बात की तो उन्होंने कहा कि आज सुबह 3:30 से ही मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो चुकी थी सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में आ रहे थे उन्होंने पूजा अर्चना की उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में आज भक्ति मंदिर में आए थे।

  • आसनसोल नगर निगम के 52 नंबर वार्ड की पार्षद मौसमी बसु के कोर्ट मोड इलाके में स्थित पार्टी ऑफिस के सामने लगे टीएमसी के बैनर को फाड़ा

    आसनसोल नगर निगम के 52 नंबर वार्ड की पार्षद मौसमी बसु के कोर्ट मोड इलाके में स्थित पार्टी ऑफिस के सामने लगे टीएमसी के बैनर को फाड़ा

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल :– आसनसोल नगर निगम के 52 नंबर वार्ड की पार्षद मौसमी बसु के कोर्ट मोड इलाके में स्थित पार्टी ऑफिस के सामने लगे टीएमसी के बैनर को फाड़ा गया पार्टी ऑफिस के गेट पर लगे तार को भी खोलने की कोशिश की गई इस बारे में मौसमी बसु ने कहा कि यह घटना कल रात की है आज सवेरे जब वह आईं तो देखा की पार्टी ऑफिस की दीवार पर जो बैनर लगाया गया था उसको काटा गया है और पार्टी ऑफिस के दरवाजे को तार से बांध के रखा जाता है उसे तार को भी खोलने की कोशिश की गई है उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई है और उनको लगता है कि यह किसी असामाजिक तत्व का काम है। क्योंकि जिस तरीके से बैनर को फाड़ गया है और पार्टी ऑफिस के दरवाजे को खोलने की कोशिश की गई है लगता नहीं है यह के यह किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त इंसान का काम है यह किसी आपराधिक तत्व का काम लगता है।

  • साल के आखिरी दिन इस क्षेत्र के सबसे बड़े पर्यटन स्थल मैथन में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी वह लोग पिकनिक करते हुए 2024 को अलविदा कहा

    साल के आखिरी दिन इस क्षेत्र के सबसे बड़े पर्यटन स्थल मैथन में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी वह लोग पिकनिक करते हुए 2024 को अलविदा कहा

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल:– साल के आखिरी दिन इस क्षेत्र के सबसे बड़े पर्यटन स्थल मैथन में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी वह लोग पिकनिक करते हुए 2024 को अलविदा कहा। आसनसोल के विभिन्न इलाकों से सैलानी मैथन पहुंचे और कोई अपने परिवार के साथ पहुंचा था तो कोई दोस्तों के साथ सभी के मन में 2024 को हंसते गाते विदा करने की इच्छा थी सभी का यही कहना था कि 2024 जाने वाला है और इसलिए साल के अंतिम दिन वह मैथन पिकनिक स्पॉट पर आए हैं ताकि इस दिन को हंसते गाते विदा कर सके। साल के अंतिम दिन सभी लोगों को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की ओर से सावधानी बरतने की हर मुमकिन प्रयास कराई गई दूसरी और पुलिस की तरफ से चौकसी बढ़ाई गई किसी भी इलाके में कोई गड़बड़ी न हो जो लोग पिकनिक करने आए हैं किसी तरीका के दुर्घटना ना कर हो इन सभी चीजों को रोकने के लिए पुलिस हर प्रयास की है साथ ही साथ झारखंड एवं बंगाल के बॉर्डर पर विशेष नाका चेकिंग चलाया गया दूसरी और सुरक्षा बढ़ाई गई मैथन डैम की तरफ ताकि वोटिंग करते समय कोई लोग या फिर पिकनिक करने आए सैलानी को कोई दिक्कत ना हो।

  • फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से बर्नपुर के थाना मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई

    फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से बर्नपुर के थाना मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल :– फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से बर्नपुर के थाना मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई यह प्रणिता 5 जनवरी तक चलेगी कि प्रतियोगिता में इस क्षेत्र के 16 वार्डों की टीम में हिस्सा ले रहे हैं इस बारे में प्रतियोगिता के आयोजक परमजीत सिंह ने बताया कि हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है 2019 से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है पहले यह प्रतियोगिता 8 वार्ड की टीमों के साथ शुरू की गई थी लेकिन इस साल 16 वार्ड की टीम में हिस्सा ले रही है इसका मकसद यहां के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। इस मौके पर उपस्थित रहे कमलेंदु मिश्रा एवं हरजीत सिंह स्थानीय पार्षद राकेश शर्मा सा अन्य व्यक्ति इस मौके पर कमलेंदु मिश्रा ने कहा कि खेल जीवन में एक अलग महत्व रखता है इसलिए हर बच्चे को हर व्यक्ति को अपने जीवन में खेलना चाहिए चाहे किसी तरीका का भी वह खेल हो क्रिकेट हो फुटबॉल हो वॉलीबॉल हो बास्केटबॉल हो या फिर हॉकी हो बैडमिंटन हो हर तरह का खेल खेलने से शरीर भी स्वस्थ रहता है और काम करने की इच्छा भी और बेहतर होती है।

  • आसनसोल नार्थ थाना इलाके के डिपोपाड़ा में एसबीआई एटीएम में छेड़छाड़ फिर पकड़ी गई।

    आसनसोल नार्थ थाना इलाके के डिपोपाड़ा में एसबीआई एटीएम में छेड़छाड़ फिर पकड़ी गई।

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल : आसनसोल नार्थ थाना इलाके के डिपोपाड़ा में एसबीआई एटीएम में छेड़छाड़ फिर पकड़ी गई। सोमवार शाम को एटीएम क्लिप लगा हुआ पाया गया। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। यहां इसके पहले भी इस तरह की घटना हुई थी। आसनसोल के रेल पार अंतर्गत डिपो पाड़ा के एक सरकारी बैंक एसबीआई के एटीएम से फिर से छेड़छाड़ करने की शिकायत आई कल रात एक व्यक्ति एटीएम के अंदर गए और 5000 रुपए निकालने की पूरी प्रक्रिया को संपूर्ण किया लेकिन इसके बावजूद एटीएम से उनके 5000 रुपए नहीं निकले हालांकि उनके मोबाइल में उनके अकाउंट से 5000 रुपए कटने का मैसेज जरूर आ गया जिससे वह बेहद घबरा गए इस दौरान एटीएम के बाहर खड़ा दूसरा शख्स देरी होने की वजह से एटीएम के अंदर गया तो एटीएम के अंदर मौजूद व्यक्ति ने उसे पूरी घटना बताई जब उस दूसरे व्यक्ति ने एटीएम का ठीक से मुआयना किया तो पाया कि पहले की ही तरह इस बार भी एटीएम में जहां से पैसे निकलते हैं वहां पर एक क्लिप लगा दिया गया है जैसे ही क्लिप को निकाला गया पहले वाले व्यक्ति के अकाउंट से कटे 5000 रुपए एटीएम से निकल गए बगल में दूसरे एटीएम में भी ऐसा ही करके रखा गया था इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    इस बारे में जब हमने रेल पार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सेक्रेटरी आशीष कृष्ण चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब इस क्षेत्र में सरकारी बैंक के एटीएम के साथ इस तरह की छेड़छाड़ की गई हो इसके पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तब बाजार खुला हुआ था आसपास लोग थे इसीलिए उस व्यक्ति का पैसा बच गया लेकिन अगर रात में यह घटना हुई होती तो मदद करने वाला भी कोई नहीं होता उन्होंने कहा कि इस एटीएम में तीन कैमरे लगे हुए हैं लेकिन एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा है सरकारी बैंक होते हुए भी इस तरह की लापरवाही क्यों बरती जा रही है यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा है।उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस अधिकारियों को दी गई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले का संज्ञान लिया आशीष कृष्ण चटर्जी ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह बैंक अधिकारियों पर दबाव डालें ताकि या तो इस एटीएम में एक सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाए या फिर कैमरे ठीक किए जाएं वरना आए दिन आपराधिक तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देते रहेंगे। इसके पहले भी  डिपो पाड़ा के एक एसबीआई एटीएम में कुछ सामाजिक का तत्वों द्वारा क्लिप लगा दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इसके पहले जब संजय सरकार नामक स्थानीय निवासी इस सरकारी एटीएम से हजार रुपए निकालने आए थे ।उन्होंने बताया कि रुपए निकालने के लिए जो प्रक्रिया होती है उसे प्रक्रिया को उन्होंने पूरा किया लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकला। लेकिन उनके मोबाइल में हजार रुपए अकाउंट से कटने का मैसेज आ गया था । जिससे उन्हें संदेह हुआ इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति एटीएम में आए जब उन्होंने उसे व्यक्ति से इस बारे में बात की तो उन्होंने एटीएम को ठीक से देखा तो पाया कि जहां से पैसे निकालते हैं वहां पर क्लिप की तरह कुछ लगा हुआ है। जब उन्होंने उसे क्लिप को निकाला तो संजय सरकार के अकाउंट से कटे हुए हजार रुपए निकल गए एटीएम से दो 500 के नोट निकले घटना के बाद संजय सरकार ने तुरंत आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस को खबर दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। इसी तरह की घटना आज फिर से इस एटीएम में हुई।

  • समाज में बढ़ते महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर आज पीआरसी सीपीआईएम पार्टी की तरफ से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

    समाज में बढ़ते महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर आज पीआरसी सीपीआईएम पार्टी की तरफ से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल:– समाज में बढ़ते महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर आज पीआरसी सीपीआईएम पार्टी की तरफ से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया आसनसोल बार एसोसिएशन के कार्यालय में। जहां पर वक्ताओं ने समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई और उन मुल कारणों को तलाश करने की कोशिश की जिनकी वजह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है यहां पर वक्ताओं ने सामाजिक परिपेक्ष में महिला अत्याचार को कैसे रोका जाए और उसकी वजह क्या है इस पर अपने विचार व्यक्त किया और इससे बचने का क्या उपाय है इस पर मंथन किया

  • आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपालनगर के बाईपास के किनारे स्वरूपानंद श्री श्री परमहंस देव जी की मंदिर का उद्घाटन किया

    आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपालनगर के बाईपास के किनारे स्वरूपानंद श्री श्री परमहंस देव जी की मंदिर का उद्घाटन किया

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपालनगर के बाईपास के किनारे स्वरूपानंद श्री श्री परमहंस देव जी की मंदिर का उद्घाटन किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक 30 नंबर वार्ड पार्षद गोपा हालदार सुब्रता बिस्वास मुन्ना मन्ना सुनीता धीवर अन्नदा मुखर्जी कृष्णा मुखर्जी कोड़ी चौधरी के अलावा इस क्षेत्र के तमाम स्थानीय निवासी मौजूद थे इस मौके पर वसीम उल हक ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद या अन्य कोई प्रार्थना स्थल या धार्मिक स्थान वहां जाकर एक अलौकिक शांति मिलती है दिल को राहत मिलती है मन प्रफुल्लित हो जाता है इसलिए इस तरह के प्रार्थना स्थल और धर्मस्थलों का निर्माण अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि इस मंदिर का भव्य तरीके से निर्माण किया गया है और यहां आकर मन को बहुत शांति मिलेगी।

  • कुल्टी में टीएमसी का अंतर्द्वंद्व एक बार फिर आया सतह पर

    कुल्टी में टीएमसी का अंतर्द्वंद्व एक बार फिर आया सतह पर

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल/कुल्टी :आसनसोल नगर निगम के कुल्टी इलाके के 63 नंबर वार्ड पार्षद सलीम अख्तर लंबे समय से फरार हैं उन पर आरोप है कि उन्होंने काफी उधार लिया था जिसे वह लौटा नहीं पाए फाइनेंस कंपनी की तरफ से उनके घर की कुर्की भी की गई थी इसे लेकर आज टीएमसी के ही पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विमान आचार्य ने संवाददाता सम्मेलन किया और आरोप लगाया कि 63 नंबर वार्ड के पार्षद यहां से लंबे समय से फरार है उनके साथ क्या हुआ वह क्यों यहां से फरार होने पर मजबूर है इन सब के बारे में पार्टी कोई खोज खबर नहीं ले रही है उन्होंने कहा कि पार्टी के जिला चेयरमैन कुल्टी के पूर्व विधायक तथा वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी एक बार भी 63 नंबर वार्ड में झांकने तक नहीं आए हैं उन्होंने खोज खबर नहीं लिया है कि बिना पार्षद के उसे वार्ड में किस तरह से काम चल रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर संगठन नाम की कोई चीज नहीं है यही वजह है कि कुल्टी में टीएमसी 35000 वोटो से पीछे है और उज्जवल चटर्जी के अपने वार्ड में पार्टी 10000 वोटो से पीछे रही है उन्होंने कहा कि सलीम अख्तर क्यों फरार हुए उनके साथ क्या हुआ इसके जिम्मेदारी भले पार्टी नहीं ले सकती लेकिन आज जबकि वह अपने वार्ड में नहीं है लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उज्जवल चटर्जी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह यहां पर आए लोगों से बातचीत करें और यह सुनिश्चित करें कि यहां के लोगों को नागरिक सुविधा मिलने में कोई समस्या ना हो लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है इस वार्ड को अभिभावक हीन छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर संगठन बिल्कुल कमजोर पड़ गया है और जिला नेतृत्व भी यहां पर संगठन के पुनर बहाली के लिए कोई प्रयास करता नजर नहीं आ रहा है इस पर जब हमने उज्जवल चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस तरह की गैर जरूरी बातों पर प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता महसूस वह नहीं करते उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जो रात के अंधेरे में उधारी के डर से बिना किसी को बताए भाग जाता है उसको लेकर पार्टी क्या कर सकती है उन्होंने कहा कि उस वार्ड को लेकर पार्टी नेतृत्व पूरी तरह से जागरूक है और वहां पर लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है वहीं उन्होंने अपने वार्ड में टीएमसी के 10000 वोटो से पिछड़ने की बात पर कहा कि यह सरासर गलत है पिछले लोकसभा चुनाव में कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ उनके वार्ड में ही पार्टी को बढ़त मिली थी और पिछले विधानसभा चुनाव में भी यहां से उनके वार्ड में ही पार्टी को बढ़त प्राप्त हुई थी।

    इसलिए जो यह कह रहे हैं वह सरासर गलत कह रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग आज इस तरह की बातें कर रहे हैं दरअसल वह पिछले चुनाव में हाथों में टीएमसी का झंडा लेकर भाजपा के लिए काम किया करते थे वहीं इस बारे में जब हमने आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक से बात की तो उन्होंने कहा कि जो लोग किसी पर उंगली उठाते हैं उनको यह याद रखना चाहिए कि हाथ की एक उंगली भले किसी दूसरे पर उठाई जाए लेकिन बाकी चार उंगलियां अपनी तरफ इशारा करती है इसीलिए अगर कोई किसी पर आरोप लगा रहा है तो पहले वह यह सोच ले कि उसने खुद क्या किया है रही बात 63 नंबर वार्ड में विकास कार्यों की तो उन्होंने कहा कि यह ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रही सरकार है यहां पर व्यक्ति से ज्यादा सिस्टम बड़ा होता है और वहां पर किसी भी नागरिक को विकास कार्यों को लेकर कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वहां पर पार्षद के बिना भी विकास कार्य अपनी गति से किया जा रहे हैं।