Category: HINDI NEWS

  • आसनसोल में चंद्र ग्रहण देखते हुए लोग उल्लास के साथ बच्चों और बड़े भी उपस्थित थे

    आसनसोल में चंद्र ग्रहण देखते हुए लोग उल्लास के साथ बच्चों और बड़े भी उपस्थित थे

    आसनसोल पब्लिक न्यूज :– पूरे देश के साथ आसनसोल मैं रविवार को पूर्ण चंद्रग्रहण था। यह चंद्रग्रहण भारत के विभिन्न हिस्सों से स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि गाँवों में भी लोग चंद्रग्रहण देखने के लिए उत्साहित थे। आसनसोल के कुल्टी के मिठानी गाँव में पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच द्वारा पूर्ण चंद्रग्रहण देखने के लिए एक शिविर लगाया गया था। पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच ने दूरबीन की मदद से चंद्रग्रहण देखने का अवसर प्रदान किया। युवा छात्रों से लेकर गृहिणियों और यहाँ तक कि बुजुर्गों ने भी पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के शिविर में आकर चंद्रग्रहण का आनंद लिया। इतना ही नहीं, अंधविश्वास को दूर करने के लिए चंद्रग्रहण के दौरान चाय-बिस्कुट खिलाने की व्यवस्था भी की गई थी। पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच राज्य समिति के सदस्य किंगशुक मुखर्जी ने बताया कि बहुत से लोग सोचते हैं कि ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए। और चाय-बिस्कुट खिलाने की यह व्यवस्था व्यावहारिक रूप से उस अंधविश्वास को दूर करने के लिए है। बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी और अंतरिक्ष के अज्ञात पहलुओं पर कहानियों के रूप में चर्चा भी आयोजित की गई थी।

  • जावेद के खून के मामले में : रेलपार से सुपारी किलर , समेत 4  गिरफ्तार

    जावेद के खून के मामले में : रेलपार से सुपारी किलर , समेत 4  गिरफ्तार

    पब्लिक न्यूज आसनसोल कुल्टी :  कुल्टी थाना पुलिस ने जावेद बारी की हत्या के मामले में शूटर समेत चार लोगों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। इन्हें आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस घटना में शामिल और लोगों की तलाश कर रही है।
    कुछ दिन पहले, कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर में जमीन विवाद को लेकर जावेद बारी की उनके घर के सामने दो बाइक सवारों ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में अब तक एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से तीन लोग मारे गए जावेद बारी के रिश्तेदार हैं।
    आज गिरफ्तार किए गए चारों लोग आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस को पता चला है कि हत्या की सुपारी 5 लाख रुपये में ली गई थी। गिरफ्तार लोगों को आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों लोगों के नाम एमडी सुल्तान आलम, एमडी आदिल, एमडी एहसान, एमडी फैजल सा हैं। इसके पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

  • नबी (नबी दिवस) को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हीरापुर और आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस की ओर से

    नबी (नबी दिवस) को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हीरापुर और आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस की ओर से

    आसनसोल पब्लिक न्यूज डेस्क :– ईद मिलाद उन नबी (नबी दिवस) को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हीरापुर थाना पुलिस की ओर से बृहस्पतिवार  की शाम को- ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान हर वर्ष की तरह भी नबी दिवस को लेकर विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाके से निकलने वाले जुलूस की जानकारी दी गई। इस मौके पर विभिन्न मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारियों ने अपना- अपना विचार रखते हुए पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने जुलूस निकाले जाने को लेकर प्रशासन द्वारा गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया। साथ ही धार्मिक अनुष्ठान की जानकारी पहले ही थाना को देने की अपील की। आगामी 5 सितंबर को नबी दिवस पर विभिन्न इलाके से जुलूस निकालकर मस्जिद रोड स्थित जामा मस्जिद पहुंचेगी। इस बैठक में एसीपी इप्शिता दत्ता, सीआई अशोक सिंह महापात्र, थाना प्रभारी तन्मय राय , कई पुलिस अधिकारी सहित तृणमूल माइनोरिटी सेल के जिलाध्यक्ष एसएम हसन,बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, कहकशा रियाज, राकेश शर्मा, गुरमीत सिंह, मोहम्मद हर्षतुल्ला, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर विभिन्न मस्जिद कमेटियों के इमाम आदि मौजूद थे।

  • आसनसोल चितरंजन मुख्य मार्ग पर देंदुआ के ईसीएल अस्पताल के पास हुए एक सड़क हादसे में जीवन बीमा एजेंट अशोक महतो की हुई मौत , लोगों ने की प्रदर्शन,चला कई घंटे तक पथ अवरोध ,पुलिस ने की लाठी चार्ज पथ अवरोध हटाने के लिए ।

    आसनसोल चितरंजन मुख्य मार्ग पर देंदुआ के ईसीएल अस्पताल के पास हुए एक सड़क हादसे में जीवन बीमा एजेंट अशोक महतो की हुई मौत , लोगों ने की प्रदर्शन,चला कई घंटे तक पथ अवरोध ,पुलिस ने की लाठी चार्ज पथ अवरोध हटाने के लिए ।

    पश्चिम बंगाल पब्लिक न्यूज:– मंगलवार शाम को आसनसोल चितरंजन मुख्य मार्ग पर देंदुआ के ईसीएल अस्पताल के पास हुए एक सड़क हादसे में जीवन बीमा निगम एजेंट अशोक महतो की मौत हो गई अशोक श्रीरामपुर के रहने वाले थे घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने रोड जामकर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने सालानपुर ब्लॉक के देंदुआ मोड़ पर रोड जाम किया स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि एक ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया इतना ही नहीं हादसा इतना भयावह था कि ट्रक का पहिया अशोक के शरीर पर चढ़ गया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई इसके बाद नाराज लोगों ने देंदुआ कल्याणेश्वरी सड़क को जाम कर दिया लोगों के प्रदर्शन के दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें घंटों पैदल चलना पड़ा अशोक महतो के परिवार की मांग है कि उन्हें कम से कम 20 लाख रुपए मुआवजा और दो परिजनों को स्थाई नौकरी दी जाए उनका साफ कहना था कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह अपना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे गईघटनास्थल पर पुलिस आकर इन लोगों को समझने की प्रयास की पर इलाके के लोग किसी तरीका का कोई बात मानने के लिए तैयार नहीं लगभग 16 घंटा रास्ता बंद कर प्रदर्शन किया जा रहा था। घटनास्थल में विशाल पुलिस वाहिनी पहुंची और पुलिस अधिकारी के साथ । पुलिस अधिकारी समझने की कोशिश की प्रदर्शन करियों पर वे लोग हटाने के लिए तैयार नहीं हुई। फिर पुलिस अपनी आपा खोई और जमकर लाठी बरसाया प्रदर्शनकारियों पर भीड़ को तीतर-भीत कर रोड जाम खत्म किया। वाहन को फिर से सुचारू रूप से चालू किया। कई लोग गिरफ्तार हुए इस मामले में।

  • आज बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार का जन्मदिन है उनकी जयंती मनाया गया हर्ष और उल्लास के साथ

    आज बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार का जन्मदिन है उनकी जयंती मनाया गया हर्ष और उल्लास के साथ

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आज बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार का जन्मदिन है उनकी जयंती के मौके पर आज स्थानीय निवासियों द्वारा आसनसोल के मोहिशीला इलाके में स्थित वैक्स कलाकार सुशांत राय के म्यूजियम में उत्तम कुमार की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस बारे में स्थानीय निवासी मौमिता राय ने बताया कि आज उत्तम कुमार का 99 वां जन्मदिन है आज उनको श्रद्धांजलि देने वह लोग आए हैं और सुशांत राय के म्यूजियम में वह उत्तम कुमार की वैक्स प्रतिमा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।

    Asansol mohisila शीश महल
  • आज आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड इलाके में बोरो चेयरमैन तथा 84 नंबर वार्ड पार्षद डॉ देवाशीष सरकार द्वारा 13,78,382 रुपए की लागत से बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया गया

    आज आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड इलाके में बोरो चेयरमैन तथा 84 नंबर वार्ड पार्षद डॉ देवाशीष सरकार द्वारा 13,78,382 रुपए की लागत से बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आज आसनसोल नगर निगम के 84 नंबर वार्ड इलाके में बोरो चेयरमैन तथा 84 नंबर वार्ड पार्षद डॉ देवाशीष सरकार द्वारा 13,78,382 रुपए की लागत से बनने वाले रास्ते का शिलान्यास किया गया यह रास्ता इस्माइल पंप हाउस से लेकर एसबी गोराई रोड तक बनेगा रास्ते के निर्माण की जिम्मेदारी आसनसोल नगर निगम द्वारा ली गई है आज इसका शिलान्यास किया गया इस मौके पर यहां डॉक्टर देवाशीष सरकार एमएमआईसी मानस दास अताउल्लाह खान सहित तमाम निवासी मौजूद थे इस मौके पर नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया गया इस दौरान डॉक्टर देवाशीष सरकार ने कहा राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहा है और जब तक यहां पर मुख्यमंत्री के रूप में ममता बनर्जी हैं तब तक विकास कार्य रुक नहीं सकता उन्होंने कहा कि इस वार्ड में पहले भाजपा की पार्षद थी लेकिन यहां पर कोई काम नहीं हुआ लेकिन टीएमसी के पार्षद के आने के बाद से यहां पर लगातार विकास कार्य हो रहा है जो आगे भी जारी रहेगा

  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर भु धसान के बाद अब जीटी रोड पर भी इस तरह की घटनाएं घट रहे हैं जिससे लोग बेहद आतंक में है।

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर भु धसान के बाद अब जीटी रोड पर भी इस तरह की घटनाएं घट रहे हैं जिससे लोग बेहद आतंक में है।

    आसनसोल पब्लिक न्यूज :– राष्ट्रीय राजमार्ग पर भु धसान के बाद अब जीटी रोड पर भी इस तरह की घटनाएं घट रहे हैं जिससे लोग बेहद आतंक में है। हाल ही में कुल्टी के नबीनगर के पास एंथोनी मोड इलाके में जीटी रोड के किनारे भु धसान हो गया। आज से उस क्षेत्र में इकट्ठे को भरने का काम शुरू किया गया पीडब्ल्यूडी की टीम आई और उन्होंने गढ्ढे को भरने का काम शुरू किया इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के पूर्व एमएमआईसी मीर हाशिम भी उपस्थित थे उन्होंने कहा किस क्षेत्र में पुराना खदान था लेकिन ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की लापरवाही की वजह से जब यह खदान बंद हो गया तो उसे ठीक से बालू से भरा नहीं गया इस वजह से यह सारी घटनाएं हो रही है उन्होंने बताया कि जो गड्ढा बना है कहां जा रहा है कि वह 85 फीट गहरा है और इस बात की आशंका है कि अगर इसको ठीक से भरा नहीं गया तो यह और बढ़ सकता है जिससे आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह काम ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का है लेकिन वह अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं इसी वजह से पीडब्ल्यूडी को यह काम करना पड़ रहा है उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीडब्ल्यूडी को धन्यवाद दिया जो लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए यह काम कर रहे हैं जब उनसे पूछा गया कि गड्ढे को राख से भरने की कोशिश की जा रही है तो उन्होंने कहा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा इस तरह की घटनाओं में बालु से फीलिंग की जाती है राख से कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राख भरने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि बरसात के मौसम में रख बहकर चली जाएगी।

  • आज वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु के तरफ से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय सांकतोड़िया में मैं अभियान चलाया गया

    आज वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु के तरफ से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय सांकतोड़िया में मैं अभियान चलाया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आज वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु के तरफ से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय सांकतोड़िया में मैं अभियान चलाया गया यहां पर श्रमिक संगठन से जुड़े तमाम बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे 10 सूत्री मांगों के समर्थन में संगठन की तरफ से ईसीएल के सीएमडी को एक ज्ञापन सोपा गया इसके बारे में पत्रकारों की जानकारी देते हुए सीटु की तरफ से कहा गया कि 10 सूत्री मांगों के समर्थन में आज यह आंदोलन किया जा रहा है इनमें श्रमिक सुरक्षा अस्थाई ठेका श्रमिकों को हाई पावर कमेटी के राय के अनुसार वेतन देने कोयला उद्योग को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास का विरोध करते हुए श्रमिकों की बात को प्रबंधन के सामने रखे गए इसके अलावा जिन इलाकों में भु धसान हुआ है उन इलाकों के लोगों को पुनर्वास देने को लेकर भी आज ज्ञापन में मांग उठाई गई उन्होंने कहा कि वामपंथियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में केस किया गया था इसके बाद 2660 करोड रुपए पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार और कोल इंडिया को देने के लिए कहा गया था ताकि पुनर्वास पैकेज दिया जा सके लेकिन अभी तक यह काम नहीं हुआ है खदानों में श्रमिकों के सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है ऐसे ही 10 मुद्दों को लेकर आज एक मांग पत्र यहां के सीएमडी को दिया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि 13 तारीख को फिर से इस मुद्दे पर वह बैठक करेंगे।

  • नियामतपुर के रहमान पाड़ा में जावेद बारि नामक एक व्यक्ति की दो अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल पर आकर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली चलाई गई थी ।

    नियामतपुर के रहमान पाड़ा में जावेद बारि नामक एक व्यक्ति की दो अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल पर आकर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली चलाई गई थी ।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– नियामतपुर के रहमान पाड़ा में जावेद बारि नामक एक व्यक्ति की दो अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल पर आकर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली चलाई गई थी । घटना के बाद जावेद बारी की पत्नी ने आसिफ और उनकी पत्नी फरहा नाज़ पर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया था ।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक विशेष टीम का गठन किया गया था यह विशेष टीम जलपाईगुड़ी गई और जलपाईगुड़ी पुलिस की मदद से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम में फरहा नाज नामक इस महिला को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया सोमवार रात को ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम फरहा नाज और एक और गिरफ्तार व्यक्ति को लेकर कुल्टी के लिए रवाना हुई। मंगलवार को उन्हें आसनसोल अदालत में पेश किया गया पुलिस शुरू से ही इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है यही वजह है कि जावेद की हत्या के कुछ दिनों के अंदर ही मुख्य आरोपी फरहा नाज को हिरासत में ले लिया गया बताया जा रहा है कि फरहा नाज और जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है इस अभियान के दौरान उनके पास से चेरी रंग की एक छोटी कर भी जब्त की गई है समझा जा रहा है कि इस कार का इस्तेमाल इस अपराध को अंजाम देने के लिए किया गया था।

  • बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई काजी नजरूल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा सोमवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास उत्तर थाना के कल्ला हरिपाठ हाई स्कूल के पीछे गांव के रास्ते पर जा रहे थे जब यह दुर्घटना घटी

    बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई काजी नजरूल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा सोमवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास उत्तर थाना के कल्ला हरिपाठ हाई स्कूल के पीछे गांव के रास्ते पर जा रहे थे जब यह दुर्घटना घटी

    आसनसोल पब्लिक न्यूज :– बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई काजी नजरूल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा सोमवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास उत्तर थाना के कल्ला हरिपाठ हाई स्कूल के पीछे गांव के रास्ते पर जा रहे थे जब यह दुर्घटना घटी आसनसोल के ताजी नजरूल विश्वविद्यालय के बंगला विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रा का नाम राम तिवारी था उसकी उम्र 20 साल से वह बाराबनी थाना के दोमहानी मदनपुर शिव मंदिर इलाके की निवासी थी मंगलवार दोपहर का जिला अस्पताल में छात्रा के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सोमवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास राम तिवारी घर से स्कूटी लेकर कल्ला की तरफ जा रहे थे। उसे समय आसनसोल उत्तर थाना के कल्ला हरिपद हाई स्कूल के पीछे गांव के रास्ते पर एक बालू भरा ट्रैक्टर इस वजह से छात्रा रास्ते पर गिर गई सानिया लोगों ने राम को इलाज के लिए आसनसोल के विवेकानंद सारणी के एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाकर उनके परिवार के सदस्य और सहपाठी अस्पताल आए इस दर्दनाक घटना से उनके परिवार के साथ-साथ नजरूल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों अध्यापक और अध्यापिकाओं में भी शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बताया कि उसे ट्रैक्टर को जब तक किया गया है ट्रक चालक की तलाश जारी है इस घटना में एक अस्वाभाविक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है।