

पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/ रिकी बाल्मीकि:– मालदा में तृणमुल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या के बाद आसनसोल में भी पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है आसनसोल में तीन नेताओं को फिर से पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है आसनसोल नगर निगम के 78 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद और टीएमसी राज्य कमेटी के सदस्य अशोक रूद्र पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णु देव नोनिया और पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण घोष को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मालदा में एक टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी नेता को दी जाने वाली सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि उनको दी गई पुलिस सुरक्षा को क्यों हटाया गया था इसे लेकर मुख्यमंत्री ने असंतोष भी जाहिर किया था इस घटना के बाद आसनसोल में पहले से ही टीएमसी नेताओं को सुरक्षा उपलब्ध थी उन्हें फिर से पुलिस सुरक्षा दी गई है।















































