Category: HINDI NEWS

  • यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक बेहद सराहनीय कदम उठाया गया

    यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक बेहद सराहनीय कदम उठाया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/रिकी बाल्मीकि:– यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक बेहद सराहनीय कदम उठाया गया है। राज्य सरकार तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यात्री साथी ऐप बनाया गया है। कल आसनसोल के डीएवी मॉडल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेफ ड्राइव सेव लाइफ परियोजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां पर इस यात्री साथी ऐप को लॉन्च किया गया। इस मौके पर यहां पश्चिम बर्धमान जिले के ए डी एम स्कूल के प्रिंसिपल तथा आसनसोल उत्तर ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सहित स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे।इस मौके पर एडीएम ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने यात्री साथी ऐप बनाया गया है इसके जरिए अगर कोई व्यक्ति वाहन की बुकिंग करते हैं तो वह पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि इस ऐप पर पंजीकृत हर वाहन पर पुलिस प्रशासन की निगरानी रहती है। इसलिए उन्होंने लोगों से चाहे एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन या कही और हर जगह पर इस ऐप का प्रयोग करने का अनुरोध किया। ट्रैफिक जागरूकता बढ़ाने के लिए यहां पर बच्चों से ट्रैफिक से संबंधित क्विज के सवाल भी पूछे गए और सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया

  • SPL के तीसरे सीजन का आज समापन हुआ यहां पर पुरुषों फाइनल मैच में प्रिडेटर और महिलाओं की फाइनल मैच में एवेंजर खिताबी जीत हासिल की

    SPL के तीसरे सीजन का आज समापन हुआ यहां पर पुरुषों फाइनल मैच में प्रिडेटर और महिलाओं की फाइनल मैच में एवेंजर खिताबी जीत हासिल की

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव :– सृष्टि नगर प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का कल फाइनल मैच खेला गया है यहां पर महिलाओं और पुरुषों के प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बंगाल सृष्टि के प्रॉपर्टी मैनेजमेंट के ग्रुप हेड विनय चौधरी ने बताया कि सृष्टि नगर प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आज समापन हुआ यहां पर पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया पुरुषों की प्रतियोगिता में प्रिडेटर और निंजा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें प्रिडेटर ने खिताबी जीत हासिल की और निंजा उपविजेता रहा। दूसरी तरफ महिलाओं की प्रतियोगिता में अवेंजर्स और चैलेंजर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें अवेंजर्स ने जीत हासिल की उन्होंने बताया कि 8 दिनों तक चले इस क्रिकेट प्रतियोगिता मैं महिलाओं और पुरुषों को मिलाकर कुल 56 मैच खेले गए प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व विजेता संदीप पाटिल और मदनलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे संदीप पाटिल से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि सृष्टि नगर प्रीमियर लीग में यह उनका दूसरा साल है।

    इससे पहले भी वह यहां पर पिछले साल आए थे और लोगों के बीच और खिलाड़ियों के बीच जो उत्साह देखा था उसी के आकर्षण में इस बार फिर से वह आए हैं और इस बार भी उन्होंने इस खेल का पूरा आनंद उठाया उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेल के मैदान की तरफ आना चाहिए और इस तरह से खेलों का आयोजन करने से लोगों के बीच खेलकूद के प्रति रुचि और बढ़ेगी उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि उनके जमाने में इस तरह का बॉक्स क्रिकेट नहीं होता था वरना वह भी इसमें हिस्सा लेते। वहीं मदनलाल ने कहा कि वह पहली बार इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन उनको बहुत अच्छा लग रहा है खिलाड़ियों और लोगों का जोश देखने लायक है उन्होंने नई पीढ़ी को यह सलाह दी कि वह मोबाइल से जितना हो सके दूर रहे और मैदान में जाकर विभिन्न खेलकूद स्पर्धायों में हिस्सा लें उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन और होने चाहिए।

  • कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लछीपुर यौन पल्ली मैं दलालों के गुंडागर्दी फिर से देखी गई आरोपी के अनुसार दलालों द्वारा बुधवार रात मालदा के फरक्का इलाके से आए तीन ग्राहकों के साथ मारपीट

    कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लछीपुर यौन पल्ली मैं दलालों के गुंडागर्दी फिर से देखी गई आरोपी के अनुसार दलालों द्वारा बुधवार रात मालदा के फरक्का इलाके से आए तीन ग्राहकों के साथ मारपीट

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल कुल्टी प्रकाश दास:– कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लछीपुर यौन पल्ली मैं दलालों के गुंडागर्दी फिर से देखी गई आरोपी के अनुसार दलालों द्वारा बुधवार रात मालदा के फरक्का इलाके से आए तीन ग्राहकों के साथ मारपीट की आप यह भी है कि इन दलालों ने उन लोगों से तकरीबन ₹300000 लूट लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे क्षेत्र में सक्रिय कुछ दलालों ने फरक्का से आए उन लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया और उनसे रंगदारी वसूलने की कोशिश की जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोप है कि दलालों ने उनके साथ मारपीट की और उनसे तकरीबन 3 लख रुपए लूट लिए जब प्रेरित व्यक्तियों में से एक किसी तरह जान बचाकर बाहर आया और पुलिस को खबर दे तो नियामतपुर फांड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी कैन नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की और शाहबाज आलम लच्छू सरकार और अफरोज अंसारी को गिरफ्तार किया अदालत में पेश करने पर उन्हें अदालत द्वारा 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया।

  • बंगाल विधानसभा में भाजपा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी आज रानीगंज के नूतन एगारा पहुंचे। यहां पर वह राम पूजा में सम्मिलित हुए

    बंगाल विधानसभा में भाजपा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी आज रानीगंज के नूतन एगारा पहुंचे। यहां पर वह राम पूजा में सम्मिलित हुए

    पब्लिक न्यूज़ जाहिद अनवर रानीगंज:– बंगाल विधानसभा में भाजपा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी आज रानीगंज के नूतन एगारा पहुंचे। यहां पर वह राम पूजा में सम्मिलित हुए इस मौके पर यहां आसनसोल और दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित इस क्षेत्र के तमाम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित के इस मौके पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है वह कोई ऐसी घटना नहीं है जो सिर्फ बांग्लादेश में हो रही है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी हिंदुओं पर तमाम तरह की अत्याचार हो रहे हैं हिंदुओं को उनके पूजा पद्धतियों को संपन्न करने से रोका जा रहा है उन्होंने कहा कि आजादी के समय पाकिस्तान में जितने आबादी हिंदुओं की थी आज उससे कहीं काम हो चुकी है यही हाल बांग्लादेश में भी है वहां पर हिंदुओं पर तमाम तरह के अत्याचार हो रहे हैं जिस वजह से आज हिंदुओं की संख्या वहां पर लगातार घटती जा रही है उन्होंने कहा कि आज मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में एक ऐसी सरकार चल रही है जो हिंदुओं पर तमाम तरह के अत्याचार कर रही है उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है वह बेहद चिंता का विषय है वहीं पश्चिम बंगाल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी सरकार चल रही है जो तुष्टिकरण की राजनीति करती है उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार चल रही है जो वोट की राजनीति के लिए एक समुदाय विशेष को अनैतिक रूप से समर्थन करती है उन्होंने साफ कहा कि वह यहां पर रहने वाले किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से रोहिंगा मुसलमान को बंगाल में घुसता जा रहा है उसे पश्चिम बंगाल में जनसंख्या में एक समन्वय का अभाव नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सभी हिंदुओं को एक होने की आवश्यकता है वरना क्या हो सकता है यह बांग्लादेश में नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि चिन्मय कृष्णा प्रभु को जिस तरह से बांग्लादेश में सलाखों के पीछे डाल के रखा गया है उसे साबित होता है कि अगर हिंदू एक नहीं हुई तो उनके साथ क्या हो सकता है इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल सहित आसनसोल रानीगंज जमुरिया आदि इलाकों में जिस तरह से कोयला बालू के अवैध कारोबार चल रहे हैं उस पर भी टीएमसी नेतृत्व पर प्रहार करते हुए कहा कि टीएमसी नेताओं और पुलिस की मदद से कोयला बालू के अवैध कारोबार चल रहे हैं लेकिन उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है क्योंकि इसका पूरा मुनाफा एटीएम से नेतृत्व को मिलता है उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार की वजह से आज इस क्षेत्र का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया है लेकिन टीएमसी के नेताओं को इससे कोई मतलब नहीं है उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक सुशासन वाली सरकार चल रही है अगर बंगाल में भी भाजपा की सरकार आ गई तो यहां पर सभी अवैध कारोबारों पर नकेल कसी जाएगी और सुशासन प्रतिष्ठित होगा

  • आसनसोल के डीआरएम कार्यालय में आज कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया और डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया।

    आसनसोल के डीआरएम कार्यालय में आज कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया और डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/रिकी बाल्मीकि आसनसोल:– आसनसोल के डीआरएम कार्यालय में आज कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया और डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईतुंडी ने बताया कि पिछले सोमवार से यह मुद्दा चल रहा है बराकर के 66,68 और 70 नंबर वार्ड में रेलवे की तरफ से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए रेलवे की जमीनों पर वर्षों से रह रहे गरीब लोगों को हटाने की बात कही जा रही है इसके लिए रेलवे द्वारा अभियान भी चलाया गया था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था इसी को लेकर आज डीआरएम से मुलाकात की गई उन्होंने कहा कि डीआरएम से अनुरोध किया गया कि किसी को भी बिना पुनर्वास के हटाया ना जाए उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री और राज्य की मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसी भी गरीब इंसान को बिना पुनर्वास के नहीं हटाया जाएगा सब के सर पर छत होगी तो रेलवे की जमीनों पर वर्षों से रह रहे गरीब लोगों को बिना पुनर्वास के कैसे हटाया जा रहा है इस मुद्दे पर आज डीआरएम से मुलाकात की गई उन्होंने बताया कि डीआरएम ने उन्हें जानकारी दी है कि इस मुद्दे पर उनके लिए ज्यादा कुछ करने को नहीं है रेलवे द्वारा उन लोगों को ही मुआवजा दिया जाएगा जिनकी अपनी जमीन जा रही है लेकिन जो रेलवे की जमीनों पर बैठे हुए हैं उनको कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा या उनके लिए कोई पैकेज रेलवे की तरफ से नहीं है इसके लिए राज्य सरकार को पहल करनी होगी तब कांग्रेस द्वारा डीआरएम से अनुरोध किया गया कि ऐसे में राज्य सरकार के प्रशासन से अनुरोध किया जाए इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि डीआरएम ने उन्हें बताया कि रेलवे की तरफ से डीआरएम कार्यालय से उस क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों जिला शासक एसडीओ स्थानीय थाना सभी को पहले से ही जानकारी दे दी गई थी कि रेलवे द्वारा अपनी परियोजना के लिए वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा प्रसनजीत पुईतुंडी ने कहा कि इससे साबित होता है कि पिछले सोमवार को टीएमसी के जिन नेताओं ने गरीबों का मसीहा बनते हुए वहां पर विरोध प्रदर्शन किया था वह नाटक कर रहे थे क्योंकि डीआरएम के मुताबिक स्थानीय प्रशासन जिला शासक स्थानीय थाना एसडीओ सभी को पहले से ही डीआरएम कार्यालय से बता दिया गया था कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा ऐसे में सवाल यह उठता है कि उस दिन इस जानकारी को दबाकर टीएमसी के नेताओं ने लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए प्रदर्शन का नाटक क्यों किया इसके साथ ही उन्होंने और कुल्टी के भाजपा विधायक के उस बयान पर भी सवालिया निशान लगाया जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 दिनों का समय लिया गया है कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या 10 दिनों के अंदर रेलवे की जमीनों पर रहने वाले लोगों को दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर दिया जा सकेगा उन्होंने कहा कि उन्होंने आज डीआरएम से मांग की की कम से कम 2 महीने का समय दिया जाए ताकि उन लोगों को दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जा सके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से स्थानीय प्रशासन पर भी दबाव डाला जाएगा ताकि वहां पर रहने वाले गरीब लोगों को हटाने से पहले उनका कोई इंतजाम किया जाए।

  • 32 ऑटो चालकों ने थामा कांग्रेस का दामन कांग्रेस ने किया टीएमसी के समापन की शुरुआत का दावा

    32 ऑटो चालकों ने थामा कांग्रेस का दामन कांग्रेस ने किया टीएमसी के समापन की शुरुआत का दावा

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव/रिकी बाल्मीकि आसनसोल :आज कांग्रेस की तरफ से शहर के गिरजा मोड इलाके में स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया यहां पर टीएमसी के श्रमिक संगठन से जुड़े 32 ऑटो चालकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शाह आलम ने कहा कि आज अटवाल मोड़ के पास जो ऑटो स्टैंड है उसको 32 ऑटो चालकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। यह इस बात को दिखाता है कि कांग्रेस खत्म नहीं हुआ है 2025 की शुरुआत में जिस तरह टीएमसी के श्रमिक संगठन से जुड़े 32 ऑटो चालकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया यह इस बात का सबूत है कि 2025 खत्म होते-होते इस क्षेत्र से टीएमसी का सुपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2021 में जब कांग्रेस पार्टी कार्यालय को मंत्री मलय घटक ने खरीद लिया था तो उन्होंने एक बयान दिया था कि अब इस शिल्पांचल से कांग्रेस समाप्त हो चुकी है लेकिन आज जिस तरह से 32 ऑटो चालकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया इससे यह साबित होता है कि टीएमसी के खात्में की शुरुआत हो चुकी है

  • कुमारडीही गांव के उदयन संघ क्रिकेट मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत जमीन मालिक ने पांडवेश्श्वर थाना और बीएलएलआरओ से की।

    कुमारडीही गांव के उदयन संघ क्रिकेट मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत जमीन मालिक ने पांडवेश्श्वर थाना और बीएलएलआरओ से की।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर : पांडवेश्श्वर थाना क्षेत्र के कुमारडीही गांव के उदयन संघ क्रिकेट मैदान के एक हिस्से पर अतिक्रमण की शिकायत पुलिस और भूमि सुधार विभाग से की गई, खेल मैदानों के भीतर हीं घर बनाई जा रही थी गांव के खेल प्रेमियों ने निर्माण कार्य बंद कर दिया है.
    आरोप है कि करीब 50 साल पुराने खेल के मैदान को बेचा जा रहा है. बुधवार की दोपहर स्थानीय निवासियों के एक समूह ने कुमारडीही क्रिकेट पवेलियन के बैनर तले मैदान में एक विरोध सभा का आयोजन किया. भूमि एवं भूमि सुधार विभाग पांडवेश्श्वर ब्लॉक के बीएलएलआरओ दीपांकर साहा ने कहा कि उन्हें शिकायत सौंपी गयी है वह इस मामले की जांच करेगें,
    स्थानीय निवासियों ने बताया कि खेल का मैदान करीब 50 साल पुराना है, 1992 में इसके एक तरफ का पक्कीकरण किया गया था. इसका कुछ हिस्सा टूटा हुआ है. स्थानीय निवासी मिंटू बंद्योपाध्याय, गौर गोराई और इस मैदान में फुटबॉल का अभ्यास करने वाले लक्षीकांत बाउरी ने कहा कि वे लंबे समय से इस मैदान में खेल कुद कर रहे हैं. लेकिन अतिक्रमण से खेलकूद पर ग्रहण सा लग गया है.

  • सड़क निर्माणके खिलाफ सिदुली कुची पारा के लोगों नें किया प्रदर्शन।

    सड़क निर्माणके खिलाफ सिदुली कुची पारा के लोगों नें किया प्रदर्शन।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान आसनसोल/अंडाल-: अंडाल ब्लॉक के सिदुली कुची पारा में ग्राम पंचायत की और बन रहीं सड़क का काम रोक कर सिदुली कुची पारा के लोगों नें प्रदर्शन किया,इस दौरान स्थानीय निवासी राजू राम ने कहा की यह सड़क वर्क ऑर्डर के अनुसार नहीं बन रहीं है,जो निर्देश सरकार की और से दिया गया उस अनुसार यहां काम नहीं हो रहा है,इसीलिए आज हम सब मिल कर इस सड़क निर्माण को रोके हैं,हम चाहते है की वर्क ऑर्डर में जो लिखित दिया हुआ है उस हिसाब से काम होना चाहिए,दुसरी ओर खांद्रा ग्राम पंचायत के सदस्य शुभाशीष सिन्हा ने कहा की यहां के लोगों का जो मांग है उसको सुना जायेगा और पंचायत में बैठक कर इस मामले का हल किया जायेगा,उसके बाद दो दिनों अंदर फिर से काम चालू होगा.

  • मारपीट के घटना में आरोपी गिरफ्तार घर से असलहा कारतूस बरामद।

    मारपीट के घटना में आरोपी गिरफ्तार घर से असलहा कारतूस बरामद।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के मधसुधनपुर से पुलिस ने मारपीट के आरोपी राजेश कुमार तांती को गिरफ्तार कर लिया. घर में तालासी के दौरान तमंचे के कारतूस बरामद हुए, गुरुवार को आरोपी को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया.इसी महीने की 3 जनवरी को कजोरा इलाके में मारपीट हुआ था. आरोपी के रूप में कजोरा के मधुसूदनपुर कोलियरी निवासी राजेश कुमार तांती नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है. लेकिन घटना के बाद से आरोपी शख्स फरार था,गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद अंडाल थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह युवक के घर पर छापेमारी की. उसे घर से गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके घर से एक देसी पाइप गन और पांच राउंड कारतूस बरामद किये गये. पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किये गये राजेश तांती के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया. गुरुवार को उन्हें दुर्गापुर महाकमा कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने का अनुरोध किया ताकि पूछताछ की जा सके कि बंदूक कहां से आई और आरोपी ने इसे क्यों रखा,कोर्ट ने अनुरोध स्वीकार कर लिया.

  • परासकोल कोलियरी के.के.एस.सी का वार्षिक सम्मेलन आयोजित की गई।

    परासकोल कोलियरी के.के.एस.सी का वार्षिक सम्मेलन आयोजित की गई।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्श्वर- पांडवेश्श्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला अंचल के परासकोल कोलियरी में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया,इस वार्षिक सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के महा मंत्री और जामुरिया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह, सहायक संयुक्त सचिव गुरुदास चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित रहे,इस
    कार्यक्रम का संचालन अजय पात्रा ने किया, इस अवसर पर बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान बीर बहादुर सिंह,मुकुंदपुर कोलियरी के अध्यक्ष गौतम मंडल,सचिव सुदर्शन सिंह,काजोरा एरिया सचिव घनश्याम हरिजन,रामजीवन हरिजन,तथा के.के.एस.सी के तमाम सदस्य गण उपस्थित रहे,इस दौरान महा मंत्री हरेराम सिंह ने कहा की परासकोल ईस्ट और परासकोल वेस्ट की कमिटी में आपसी समस्या थी जिसके कारण संघठन का काम ठीक से नहीं चल रहा था इसीलिए आज हम इस वार्षिक सम्मलेन के दौरान हमने आपस मे विचार किया की दो यूनिट करने से काम में सुविधा होंगी इसीलिए परासकोल ईस्ट और वेस्ट दोनों का एक अलग-अलग कमेटी गठन किया गया है,उन्होंने कहा की सामने 2026 में चुनाव है आने वाले चुनाव के लिए हम अभी से तैयारी कर रहें है.