Category: HINDI NEWS

  • आसनसोल के रविंद्र भवन में आज कोल इंडिया की तरफ से इंटर कंपनी कल्चरल मीट का आयोजन किया गया

    आसनसोल के रविंद्र भवन में आज कोल इंडिया की तरफ से इंटर कंपनी कल्चरल मीट का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल के रविंद्र भवन में आज कोल इंडिया की तरफ से इंटर कंपनी कल्चरल मीट का आयोजन किया गया तीन दिवसीय मीट का यह पहला दिन था यहां पर कोल इंडिया के विभिन्न सब्सिडियरी यूनिट से कलाकार आए थे जिन्होंने गीत संगीत नृत्य सहित विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए ईसीएल में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस की डिप्टी मैनेजर पद पर नियुक्त श्रावणी चौधरी ने कहा कि यह एक इंटर कंपनी कल्चरल मीट है यहां पर कोल इंडिया के विभिन्न सब्सिडरी यूनिट से कलाकार आए हैं । कुल 10 कंपनी से कलाकार आए हैं जिन्होंने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया

  • जमीन विवाद में चले लाठी -डंडे CCTV वायरल, भाजपा पार्षद पर आरोप

    जमीन विवाद में चले लाठी -डंडे CCTV वायरल, भाजपा पार्षद पर आरोप

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल प्रकाश दास कुल्टी :– आसनसोल नगर निगम के 17 नंबर वार्ड इलाके में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में कई लोग घायल हो गए 17 नंबर वार्ड के पार्षद ललन मेहरा पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों का समर्थन करते हुए स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की। जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई है। इस बारे में स्थानीय निवास से बुद्धू यादव ने कहा कि स्थानीय नंद किशोर यादव और उनके साथियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने आरोप लगाया कि नंद किशोर यादव और उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया ।
    बुद्धू यादव का यह भी कहना है कि पार्षद ललन मेहरा नंद किशोर यादव और उनके साथियों की समर्थन में आगे आए और उन्होंने भी हमला किया हालांकि इस बारे में जब हमने पार्षद ललन मेहरा से बात की तो उन्होंने इन आरोपों से सरासर इनकार किया उन्होंने कहा कि वह सेल की जमीन है जिस पर अमरोज और उनके साथी कब्जा करना चाहते हैं उन्होंने इसका विरोध किया तब उन लोगों ने हमला किया उन्होंने आत्मरक्षा में लाठी उठाई थी उन्होंने साफ कहा कि वह कभी भी सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वालों ने उन पर हमला किया उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उसे जमीन पर एक स्वास्थ्य केंद्र बने।

  • जेनेक्स प्रीमियर लीग में टाइटंस, वारियर्स और टीम विराट चैंपियन

    जेनेक्स प्रीमियर लीग में टाइटंस, वारियर्स और टीम विराट चैंपियन

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव रिकी बाल्मीकि:– कुमारपुर स्थित जेनेक्स प्लेग्राउंड में डॉ शिरीष राय मेमोरियल ट्रॉफी जेनेक्स प्रीमियर लीग सीजन 3 का फाइनल मैच रविवार की देर शाम आयोजित किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेट के वूमेंस ग्रुप में क्वींस का मुकाबला टाइटंस के बीच हुआ जिसमें टाइटंस टीम की खिलाडियों ने क्वींस टीम को हराकर विजेता बनी। वहीं मेंस  में जेनेक्स वॉरियर्स ने कैपिटल्स को हराकर  खिताब हासिल किया। जबकि किड्स ग्रुप में टीम विराट ने टीम सचिन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। क्रिकेट मैच का आनंद उठाने के लिए जेनेक्स निवासियों के साथ काफी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे। मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमेयर अभिजीत घटक, स्थानीय पार्षद दिलीप बड़ाल, पार्षद शंपा दां, तृणमूल नेता आकाश मुखर्जी, जेनेक्स के अध्यक्ष डॉ गौतम बनर्जी,  सचिव पूर्णेंदु चौधरी, उपाध्यक्ष त्रिदीप मंडल आदि उपस्थित थे।
    इस दौरान तीनों ग्रुप के विजेता, उपविजेता टीम को अतिथियों .के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में जेनेक्स की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। जबकि टूर्नामेंट को सफल बनाने में जेनेक्स के सचिव पूर्णेंदु चौधरी, सहायक सचिव अनूप मंडल, देबजीत मुखर्जी, मानस मुखर्जी, फिरोज खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल रामकृष्ण मिशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया

    स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल रामकृष्ण मिशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/रिकी बाल्मीकि:– स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज आसनसोल रामकृष्ण मिशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इसके साथ ही यहां एक प्रभात फेरी भी निकाली गई जिसमें आसनसोल रामकृष्ण मिशन से जुड़े तमाम साधक शिक्षक विद्यार्थी और समाज के विशिष्ट लोग शामिल हुए। इसके उपरांत आसनसोल रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस दौरान यहां बंगाल के संस्कृति को दर्शाते हुए कई कार्यक्रम भी हुए इस दौरान यहां मंत्री मलय घटक आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी बोरो चेयरमैन अनिर्बान दास तथा आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज उपस्थित थे । यहां पर मंत्री मलय घटक ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती है। 41वां युवा दिवस भी है। उन्होंने कहा कि 1984 में भारत सरकार ने 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी मंत्री मलय घटक ने कहा कि हम जानते हैं कि स्वामी विवेकानंद का जीवन दीर्घायु नहीं था सिर्फ 39 वर्ष की आयु में स्वामी विवेकानंद का देहावसान हुआ था लेकिन इतने कम उम्र में भी स्वामी विवेकानंद ने वह कार्य करके दिखाएं जो युगों युगों तक याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो शहर में आयोजित धर्म महासम्मेलन में वक्तव्य रखा था और तब से पूरे विश्व को भारत के असली आध्यात्मिक शक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी स्वामी विवेकानंद ने अपने भाषण की शुरुआत जिस ढंग से की थी उससे ही पूरा विश्व उनका भक्त बन गया। उन्होंने अमेरिका के लोगों को अपने भाई और बहन कहकर संबोधित किया जो वहां के लोगों के लिए एक बिल्कुल नई बात थी इसके बाद स्वामी विवेकानंद ने ऐसे कई कार्य किया जींस की उन्होंने आने वाले कई पीढ़ियों को उत्साहित किया यह बहुत जरूरी है कि हम स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनकी वाणी को याद रखें और राष्ट्रवाद समाज निर्माण के साथ-साथ स्वयं के निर्माण में भी उनके आदर्शों को कार्यान्वित करें वही आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज ने भी आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने अपनी वाणी और अपने कार्यों से कई पीढियां को प्रभावित किया और आने वाले हजारों वर्षों तक मानव सभ्यता उन्हें याद रखेगी।

  • गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

    गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव बर्नपुर । सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर द्वारा बर्नपुर गुरुद्वारा समक्ष से भव्य नगर कीर्तन गया। इस दौरान नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारे के साथ सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने जो बोले सो निहाल का नारा लगाया। जिससे पूरा इलाका गुरु गोविंद सिंह जी के रंग में रंग गया। नगर कीर्तन बर्नपुर गुरुद्वारा से आरंभ होकर त्रिवेणी मोड़ पहुंची। जहां गदका दल के खिलाड़ियों ने करतब दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं नगर कीर्तन त्रिवेणी मोड़ के पश्चात स्टेशन रोड, बारी मैदान आदि क्षेत्रों की परिक्रमा कर बर्नपुर बस स्टैंड होकर बर्नपुर गुरुद्वारा पहुंच समाप्त हो गई।

  • स्वामी विवेकानंद की जयंती तथा स्कूल के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

    स्वामी विवेकानंद की जयंती तथा स्कूल के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव रिकी बाल्मीकि जामुरिया :– आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल चांदा में रविवार स्वामी विवेकानंद की जयंती तथा स्कूल के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बोलपुर के विश्व बंगला यूनिवर्सिटी के वायस चांसलर डॉ विवेक कुमार मैती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा काजी नजरूल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ चंदन कोनार, बीसी कॉलेज के प्रिंसिपल फाल्गुनी मुखर्जी, बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बासु, फॉस्बेकी अध्यक्ष आरपी खेतान, नार्थ पॉइंट स्कूल की पूर्व हेडमिस्ट्रेस स्मृतिकणा मित्रा, आसनसोल आर्टिस्टिक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चटर्जी, हेरिटेज स्कूल की डायरेक्टर नीलम सापरा सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूल को और भी बेहतर और भी उन्नति के रूप में आगे ले जाना है शिक्षा के क्षेत्र में हम लोगों को विभिन्न जगहों से सम्मानित किया गया है हम लोग शिक्षा में नंबर वन होने की प्रयास कर रहे हैं साथ ही साथ खेल जगत में भी अपने स्कूल को नंबर वन बनाने के पूरे तैयारी में है हमारे यहां काफी बच्चे हैं जो लोग की खेल जगत में अपना नाम किया है और दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में हमारे स्कूल के काफी बच्चे नाम और यश किया है।आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल प्रबंधन की तरफ से शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान के लिए विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के उन पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने इस स्कूल में पढ़ाई की और आज वह अपने जीवन में प्रतिष्ठित हैं।

    आसनसोल नार्थ पॉइंट स्कूल के फाउंडर चेयरमैन सचिन राय कहा कि आज से 25 साल पहले स्कूल की शुरुआत हुई थी जब सिर्फ 35 छात्रों के साथ सफर शुरू हुआ था। देखते ही देखते आज स्कूल की दो शाखाएं खुल गई हैं और कुल मिलाकर 3000 विद्यार्थी स्कूल में पढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से स्कूल ने काफी प्रगति की है और इसका पूरा श्रेय स्कूल प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल सहित सभी कर्मचारियों को जाता है। जिन्होंने लगातार मेहनत की है और स्कूल को इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि स्कूल की शुरुआत जब हुई थी तब मीता राय और उन्होंने एक सपना देखा था कि ऐसा शिक्षण प्रतिष्ठान बने जहां पर बच्चों को उच्च गुणवत्ता संपन्न शिक्षा के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित किया जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल का परिचालन किया जाता है और अब उनके बेटे और स्कूल के एक्सेक्युटीव डायरेक्टर गौरव राय भी उनके इस प्रयास को आगे बढ़ाने में हाथ बंटा रहे हैं। वहीं स्कूल की डायरेक्टर मीता राय ने कहा कि आज से 25 साल पहले जब स्कूल की शुरुआत हुई थी तब सिर्फ 35 विद्यार्थी थे लेकिन धीरे-धीरे स्कूल ने प्रगति की और स्कूल के सभी कर्मचारी और इस क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलने से स्कूल आज इस मुकाम तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि स्कूल को यहां तक पहुंचाने में सबसे ज्यादा मेहनत स्कूल के प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल सहित सभी कर्मचारियों ने की है और उनको पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में उन्होंने अपने पति सचिन राय के साथ जो सपना देखा था कि स्कूल में केजी से पीजी तक की शिक्षा दी जा सकेगी वह पूरा होगा। वहीं स्कूल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गौरव राय ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में स्कूल ने एक बहुत छोटी शुरुआत से बहुत लंबा सफर तय किया है लेकिन आगे और भी रास्ते हैं जिन पर चलकर नई-नई मंजिलों को हासिल करना है उन्होंने कहा कि एक क्रिकेट अकादमी खोला जाएगा जिसमें बीसीसीआई के ग्रेड 2 कोच बच्चों को कोचिंग देंगे इसके साथ ही यहां पर एक अत्याधुनिक लैबोरेट्री खोला जाएगा । अभी स्कूल में जो स्विमिंग पूल है वह पर्याप्त नहीं है एक और बड़ा स्विमिंग पूल बनाया जाएगा इसके साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर भी जोर दिया जाएगा। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और उनके अंदर जो भी प्रतिभा है उसको बाहर निकाला जा सके। ताकि वह आगे चलकर देश और राष्ट्र की सेवा कर सकें। वही स्कूल के प्रिंसिपल राजीव साव वाईस प्रिंसिपल सत्यजीत दां ने कहा कि जिस तरह से सचिन राय, मीता राय और अब गौरव राय बच्चों की शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उनके एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं उससे उन्हें इस बात पर गर्व महसूस होता है कि वह इस शिक्षण संस्थान से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि स्कूल और स्कूल के बच्चों के विकास को लेकर अगर उनके मन में कोई भी नया आईडिया आता है तो वह स्कूल प्रबंधन से उसे साझा करते हैं और ज्यादातर मौकों पर उसे अमल में भी लाया जाता है। उन्होंने कहा की इससे स्कुल के विकास को आगे ले जाने में उत्साह मिलता है। वहीं सचिन राय ने एक विशेष घोषणा किए। उन्होंने कहा कि गरीब मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप दिया जाएगा। एक बच्चा को साल में 25 हजार रुपया करके 100 बच्चों को दिया जायेगा। एक वर्ष में 25 लाख रुपया करके 4 साल में 1 करोड़ रुपया दिया जायेगा।

  • दक्षिण भारतीय लोगों ने अपने प्रसिद्ध भगवान अयप्पन की पूजा अर्चना

    दक्षिण भारतीय लोगों ने अपने प्रसिद्ध भगवान अयप्पन की पूजा अर्चना

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/ रिकी बाल्मीकि आसनसोल :– आसनसोल एस बी गोराई रोड स्थित गोराई स्मृति भवन में रविवार भगवान अयप्पन की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पन्नाबलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके साथ ही आसनसोल दुर्गापुर चित्तरंजन सहित इस इलाके के तमाम दक्षिण भारतीय लोग उपस्थित थे। इस मौके पर पार्षद सी के रेशमा रामाकृष्णन ने बताया कि हर साल इस समय पर भगवान अयप्पन की पूजा की जाती है। यह मुख्यतः दक्षिण भारतीय अनुष्ठान है, जिसमें इस जिले में रहने वाले तमिल तेलुगु मलयाली कन्नड़ आंध्र प्रदेश के लोग सम्मिलित होते हैं और भक्तिभाव से पूजा अर्चना करते हैं। कोलकाता से भजन मंडली आई है। सभी लोग भजन का आनंद उठाया। मौके तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, सी मुरली, कुमार मुरली सहित दक्षिण भारतीय लोग उपस्थित थे।

  • ममता बनर्जी को भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग  और उसके लिए देश भर में चलाया जा रहा मोहिम – फिरोज खान

    ममता बनर्जी को भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग  और उसके लिए देश भर में चलाया जा रहा मोहिम – फिरोज खान

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव रिकी बाल्मीकि आसनसोल :– विख्यात इंटरनेशनल समाज सेवी और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आधिकारिक तौर पर पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत रत्न पुरस्कार देने का अनुरोध किया। फिरोज खान एफके ने ममता बनर्जी के अनुकरणीय नेतृत्व के बारे में बताया, राष्ट्र के प्रति काफी सेवा और पश्चिम बंगाल के लोगों के कल्याण के प्रति आभार प्रकट करने के लिए उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न पुरस्कार मिलना चाहिए क्योंकि वह का सही हकदार है। एक इतने सारे राज्य के मुख्यमंत्री होते हुए भी वह एक साधारण घर में रहती हैं जो उनकी ईमानदारी और सादगी की पहचान है। पश्चिम बंगाल राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार करने के लिए नए अस्पताल खोले गए और साथ ही साथ बहुत सारे सरकारी अस्पताल में बिल्डिंग और उपचार के लिए सुविधाएं बढ़ गईं।

    साथ ही साथ पूरे राज्य में स्वास्थ्य साथी योजना का शुरूवात किया गया जिसे गरीबो और जरुरतमंद लोगों के साथ-साथ आम लोगो का भी मुफ्त में इलाज हुआ और लोगों को इससे बहुत फायदा हुआ। साथ ही साथ पूरे राज्य में शिक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, समाज कल्याण और सभी क्षेत्रों को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है। ममता बनर्जी से बहुत सारी पहल और योजना शुरू की गई, जिसका उद्देश्य पूरे राज्य के लोगों को हो रहा है। उनके बहुत साड़ी योजना में एक कन्याश्री प्रकल्प योजना है जिसका मकसद युवा लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा और कौशल विकास करना है, उनके भविष्य को मजबूत करना है, आगे बढ़ना और उन्हें मजबूत करना है और ये सब से गर्व की बात है कन्याश्री के लिए  प्रोजेक्ट को पूरी दुनिया में एक पहचान मिला है और संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग और यूनिसेफ से  कन्याश्री परियोजना को मान्यता और पुरस्कार मिला है। कौन एक ऐसा धर्मनिरपेक्ष नेता है जो हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत करने की कोशिश करता है और पूरे राज्य में शांति और भाईचारा का पैगाम देता रहता है। अब तक जितने लोगों को भारत रत्न पुरस्कार मिला है किसी ने यह काम नहीं किया है। फिरोज खान एफके ने बताया कि एक गैर राजनीतिक इंसान है और ये ममता बनर्जी का भारत रत्न पुरस्कार कोई राजनीतिक मांग नहीं है। राष्ट्रपति को पत्र के साथ-साथ फिरोज खान एफके पूरे देश में सोशल मीडिया पर एक साइन पिटीशन का मोहिम चला रहे हैं जो देश के राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।  फिरोज खान एफके ने कहा कि ममता बनर्जी को भारत रत्न अवॉर्ड दिलाने के लिए हर कोशिश करेंगे और रात दिन मोहिम चलाएंगे।

  • स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज है विवेकानंद समिति की तरफ से आसनसोल के राहा लेन स्थित म्युनिसिपल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया

    स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज है विवेकानंद समिति की तरफ से आसनसोल के राहा लेन स्थित म्युनिसिपल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव /रिकी बाल्मीकि :– स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज है विवेकानंद समिति की तरफ से आसनसोल के राहा लेन स्थित म्युनिसिपल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस बारे में जानकारी देते हुए विवेकानंद समिति के अध्यक्ष अशोक राय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आज विवेकानंद समिति की तरफ से प्रभात फेरी निकाली गई थी उसके उपरांत म्युनिसिपल पार्क में बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया इसके साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया गया वहीं यज्ञ का भी आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि इससे पहले विभिन्न खेल को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था अशोक राय ने बताया कि विवेकानंद समिति लंबे समय से विवेकानंद जयंती के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है और भविष्य में भी करते रहे की ताकि लोगों को खास कर नहीं पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के जीवन और कार्यों के बारे में जानकारी मिलती रहे।

  • आसनसोल स्थित ऊषाग्राम के आज अनामिका क्लब की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

    आसनसोल स्थित ऊषाग्राम के आज अनामिका क्लब की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव/रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल स्थित ऊषाग्राम के आज अनामिका क्लब की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहां पर 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अनामिका क्लब की तरफ से छठवां साल रक्तदान का आयोजन किया। जब इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक ने उद्घाटन किया और मौके पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस के राज्य नेता वी शिवदासन दासु एमएमआई सी मानस दास, स्थानीय पार्षद मौमिता विश्वास पार्षद ,ज्योति कर्मकार इस मौके पर उपस्थित थे। इस मौके पर यहां अनामिका क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित थे । और क्लब के सदस्य रक्त दान में शामिल हुए। मंत्री ने सभी को रक्त दान में शामिल होने पर धन्यवाद दिया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि सभी लोग को रक्तदान करनी चाहिए।