Category: HINDI NEWS

  • भागवत कथा में फूलों की होली, पेड़ लगाने का दिया संदेश

    भागवत कथा में फूलों की होली, पेड़ लगाने का दिया संदेश

    पब्लिक न्यूज़ रीकी बाल्मीकि आसनसोल : – आसनसोल गौशाला में श्रीमद्भागवत कथा में  श्री यशोदा नंदन जी महाराज के श्री वाणी से भगवान श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। मुख्य यजमान *शंकर सुमन शर्मा, नरेश अग्रवाल, आनंद सुष्मिता पारीक,प्रभाष सुनीता गुप्ता, सुजीत सिंपल गुप्ता,आनंद  पूनम अग्रवाल एवं कमल  अनीता शर्मा , एवं एक-दिवसीय यजमान अंजय कुमकुम अग्रवाल‌आदि ने साथ आरती की उसके बाद भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा का प्रारंभ हुआ।आज की कथा में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आसनसोल महिला थाना की प्रभारी रूपाली बंदोपाध्याय रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवेश धर बीबी कॉलेज के प्रोफेसर एवं आसनसोल नगर निगम के पार्षद अमिताभ बासु, विशिष्ट व्यवसाय महेंद्र शर्मा सुनील मुकीम,वार्ड नंबर 44 के वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
    पूतना का वर्णन, अघासुर काली नाग की  कथा,  *गोवर्धन पूजा जिसमें महाराज श्री ने छप्पन प्रकार के भोग सभी भक्तों से  मंगवाए जो जाति अमीरी और ग़रीबी से ऊपर उठकर एक समान भाव से भगवान श्री गिरिराज महाराज जी को भोग लगाया गया।
    सभी भक्तों को बरसाने की फूलों की होली का आनंद लिया व भक्तों में एक नया जोश भर दिया ।इसी के साथ महाराज श्री ने सभी को  एक नया संदेश दिया कि हम सबको मिलकर अपने देश के हित के लिए एक पेड़  अवश्य लगाना चाहिए ताकि देश में प्रदूषण ख़त्म हो, समय पर वर्षा हो देश प्रदूषण रहित रहे। *महाराज श्री ने समझाया कि हमारे देश को हमे सुरक्षित करना भी हमारा ही दायित्व है।
    आज की कथा में कृष्ण राधा एवं नंद बाबा की अद्भुत झांकी के साथ बरसाने की होली का आनंद भक्तों ने खूब उठाया। राधा रानी का मनमोहक रूप देखकर लोग मंत्र मुक्त हो गए और राधे-राधे में दिन हो गए।

  • बुलू चटर्जी की याद में रन फॉर हेल्दी लाइफ़स्टाइल, विजेता परस्कृत

    बुलू चटर्जी की याद में रन फॉर हेल्दी लाइफ़स्टाइल, विजेता परस्कृत

    पब्लिक न्यूज़ रिकी बाल्मीकि आसनसोल: आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा विशिष्ट व्यवसाय एवं समाजसेवी रहे स्वर्गीय सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलू चटर्जी की याद में रन फॉर हेल्दी लाइफ़स्टाइल का आयोजन गुरुवार को किया गया। बभगत सिंह मोड़ से शुरू होकर या दौड़ रामबंधु तालाब पीसी चटर्जी मार्केट पर संपन्न हुई। यहां विजेताओं को पुरस्कृत किया गया मौके पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ,एम एम आई सी गुरदास चटर्जी, ब्लू चटर्जी के सुपुत्र शंकर चटर्जी,आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल , सचिव विनोद गुप्ता, सचिन राय, सतपाल सिंह कीर, मनोज साहा, उज्ज्वल राय आदि उपस्थित थे।
    चेंबर की ओर से बताया गया कि नेताजी जयंती के दिन स्वर्गीय सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलु चटर्जी की याद में रोड रेस का आयोजन किया गया।  साढ़े पांच किलोमीटर का दौड़  रन फार हेल्थी लाइफ़ स्टाइल  भगत सिंह मोड़ से लेकर रामबंधु तालाब स्थित पीसी चटर्जी मार्केट तक हुई।

  • रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से एथोड़ा के रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम को दिया गया अत्याधुनिक वातानुकूलित एम्बुलेंस

    रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से एथोड़ा के रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम को दिया गया अत्याधुनिक वातानुकूलित एम्बुलेंस

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकिमनोज शर्मा बाराबनी :– रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से संस्था के ग्लोबल ग्रांट के तहत आज एथोड़ा के रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम में एक एम्बुलेंस प्रदान किया गया। इस मौके पर यहां रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की सी एस आर को ऑर्डिनेटर रोटेरियन सुजाता मुखर्जी ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से उनके संस्था के पहले ग्लोबल ग्रांट के तहत आज एथोड़ा के रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम को एक अत्याधुनिक एंबुलेंस प्रदान किया गया। इसके अलावा यहां एक साल तक पर्याप्त हो इतने मेडिकल किट भी बांटे गये। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस को अत्याधुनिक तरीके से सजाया गया है। इस एम्बुलेंस में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिससे मरीजों को और उनके परिवार के लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि यह वातानुकूलित एम्बुलेंस ग्लोबल ग्रांट के तहत मिला है जिसे रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम को दिया जा रहा है। इसके अलावा एम्बुलेंस में रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से ईसीजी मशीन लगाई गई है । चाइल्ड केयर कीट एक साल तक पर्याप्त मेडिसिन भी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की काफी तादाद है इस वजह से इस इलाके का चयन किया गया है ताकि एथोड़ा सहित आसपास के सात गांव के लोगों को भी सहूलियत हो। वहीं रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अगले अध्यक्ष सचिन राय ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है जिससे कि समाज के उन लोगों को सहूलियत हो जिनके पास बुनियादी सुविधाएं नहीं है। उन्होंने बताया कि यह एक ग्लोबल ग्रांट है जिसके जरिए इस एम्बुलेंस का इंतेज़ाम किया गया है। इस मौके पर यहां रामकृष्ण पूर्णानंद सेवा आश्रम के अध्यक्ष स्वामी प्रज्ञानंद महाराज सहित आश्रम के और भी सभी साधक उपस्थित थे। तो वहीं रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर अनिरुद्ध राय चौधरी सुखमीनदर सिंह नीलेश कुमार अग्रवाल असीम कांति अधिकारी स्वपन चौधरी सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस मौके पर आश्रम की तरफ से साधकों ने रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रेटर को धन्यवाद दिया और कहा कि इस अत्याधुनिक एम्बुलेंस से एथोड़ा सहित आसपास के करीब सात गांवों के लोगों को काफी सहूलियत होगी।

  • चाॅकदोला पुल के पास मिनिबस और टूरिस्ट बस के बीच हुई टक्कर में दोनों बसों के लगभग दो दर्जन यात्रि घायल।

    चाॅकदोला पुल के पास मिनिबस और टूरिस्ट बस के बीच हुई टक्कर में दोनों बसों के लगभग दो दर्जन यात्रि घायल।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल : केंदा फाड़ी अंतर्गत चाकदोला पुल के पास मिनी बस और टूरिस्ट बस में आमने सामने की टक्कर में दोनों बस चालक सहित लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 7 बजे दीघा से बीरभूम जा रही टूरिस्ट बस तथा हरिपुर से जामुडिया भाया आसनसोल जा रही मिनी बस में आमने सामने टक्कर हो गई वही घटना में दोनों बस के चालक बुरी तरह घायल हो गए तथा मिनी बस एव टूरिस्ट बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।दीघा से बीरभूम जा रही मिनी बस में कुल 65 लोग सवार थे।घटना के बाद जामुड़िया थाना की केंदा फाड़ी पुलिस तथा स्थानीय लोगों द्वारा घायल लोगों को इलाज के लिए बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र भारती कराया गया है.

  • मानवता हुई शर्मसार आसनसोल के एक व्यक्ति ने चार स्ट्रीट डॉग के 18 दूधमुहे बच्चों को बोरे मे भरकर फेंका, एफआईआर

    मानवता हुई शर्मसार आसनसोल के एक व्यक्ति ने चार स्ट्रीट डॉग के 18 दूधमुहे बच्चों को बोरे मे भरकर फेंका, एफआईआर

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– गमछा फाड़ने का आरोप लगाकर व्यक्ति ने दि मासूम दूधमुहे बच्चों को खौफनाक सजा…आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के साऊथ थाना अंतर्गत दान मोहिशीला इलाके के रहने वाले प्रभु मंडल व उनके एक सांथी बरुन कुमार के ऊपर इलाके के ही रहने वाले एक पशु प्रेमी अविनाश कुमार ने इलाके के चार स्ट्रीट डॉग के करीब 18 दूधमुहे बच्चों को बोरे मे भरकर दूर कहीं एकांतवास मे फेंक देने का आरोप लगाया है, जिसकी एक लिखित शिकायत आसनसोल साऊथ थाने मे भी की है, अविनाश कुमार की अगर माने तो वह एक पशु प्रेमी हैं और उनको इलाके के स्ट्रीट डॉग से लगाव तो है ही साथ मे बहोत प्यार भी है, यही कारण है की वह उनके खाने पिने से लेकर उनकी स्वास्थ्य सम्बंधित तमाम चीजों पर पूरा ध्यान देते हैं, अविनाश के इस कार्य को देख इलाके के बच्चे भी पशु प्रेमी हो गए हैं और वह इलाके के तमाम कुत्तों का अविनाश की गैर मौजूदगी ने ख्याल रखते हैं, किसी कुत्ते को अगर कुछ हो जाए तो बच्चे तुरंत अविनाश को खबर देते हैं, सोमवार को भी दोपहर एक से डेढ़ बजे के करीब इलाके के कुछ बच्चों ने अविनाश को खबर दि बच्चों ने कहा इलाके के रहने वाले प्रभु मंडल नाम के एक व्यक्ति इलाके के चार स्ट्रीट डॉग के करीब 18 बच्चों को बोरे मे भरकर कहीं ले जा रहे हैं, बच्चों की बात सुन अविनाश के पैरों तले जमीन खिसक गई, अविनाश अपना सारा काम छोड़कर भागे -भागे अपने घर दान मोहिशीला पहुँचे अपने घर के सामने स्ट्रीट डॉग के बच्चों को न देखकर अविनाश हैरान और परेशान हो गए, अविनाश ने कुत्तों के बच्चों को बहोत ढूंढा पर बच्चे कहीं नही मिले वह प्रभु मंडल के पास गए और उन्होने उनसे पूछा के उन्होने कुत्ते के बच्चों को कहाँ और क्यों फेंका तो प्रभु मंडल भड़क गए और उन्होने अपने साथी बरुन कुमार को बुला लिया जिसके बाद प्रभु मंडल और बरुन कुमार ने अविनाश को खूब खरी खोटी सुनाते हुए कहा की इलाके के स्ट्रीट डॉग उनके घर का एक गमछा फाड़ दिया है, जिस कारण उन्होने कुत्तों के बच्चों को दूर कहीं फेंक दिया है, वह इस लिये की दोबारा इलाके मे किसी का गमछा यह कुत्ते न फाड़ दें जिसके बाद उन्होंने अविनाश को यह धमकी भी दि की उनकी पहुँच बहोत ऊपर तक है उनको छोटे से लेकर बड़े नेता बहोत अच्छे से जानते हैं और पुलिस मे भी उनकी अच्छी पकड़ है, अविनाश ने यह भी आरोप लगाया की प्रभु और बरुन ने उनको किसी झूठे केश मे फंसा देने की धमकी भी दि है, जिससे वह काफी डरे हुए हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है, अविनाश अपने अन्य दो और पशु प्रेमियों लिपिका चक्रवर्ती व सौरीश गोराई के साथ आसनसोल साऊथ थाना आकर प्रभु मंडल और उनके साथ बरुन कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत की है, अविनाश ने थाने मे पुलिस अधिकारीयों को यह भी कहा की इलाके मे घटी इस घटना को लेकर इलाके के दर्जनों मासूम और स्कूली बच्चे काफी दुखी हैं और वह बार -बार कुत्तों के बच्चों की खोज उनसे ले रहे हैं, पता चला है की कुत्तों के बच्चों को प्रभु मंडल के द्वारा बोरे मे भरकर कहीं फेंके जाने की बात सुनकर इलाके की एक मासूम बच्ची आकृति सिंह का स्वास्थ्य ख़राब हो गया वह बार -बार कुत्तों के बच्चों को ढूंढ़ रही है और कहीं से भी उनको ढूंढ़कर लाने की जिद कर रही है

  • आसनसोल नगर निगम की तरफ से नगर निगम क्षेत्र में डेंगू को फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किया

    आसनसोल नगर निगम की तरफ से नगर निगम क्षेत्र में डेंगू को फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव :–आसनसोल नगर निगम की तरफ से नगर निगम क्षेत्र में डेंगू को फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किया जा रहे हैं आज इसी कड़ी में स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी या सुडा की तरफ से एक टीम आई थी इस टीम के सदस्यों ने पुरुलिया के पारंपरिक छौ नृत्य के जरिए डेंगू के कारण और उनको किस तरह से रोका जाए इसके बारे में नृत्य के जरिए जागरूक किया। इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि राज्य में हर व्यक्ति सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे इसीलिए स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से आज एक टीम आई थी जिन्होंने डेंगू के कारण और किस तरह से रोकथाम किया जा सके इसके बारे में पारंपरिक छौ नृत्य के जरिए जानकारी दी

  • आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त को आज कांग्रेस की तरफ से ज्ञापन सोपा गया

    आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त को आज कांग्रेस की तरफ से ज्ञापन सोपा गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त को आज कांग्रेस की तरफ से ज्ञापन सोपा गया इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईतुंडी पार्षद एस एम मुस्तफा के अलावा अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे इस संदर्भ में प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस की तरफ से कई बार शहर में विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर गुहार लगाई गई है आज पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया गया कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में जिस तरह से नशीले पदार्थ और हथियारों की बढ़ोतरी हुई है उस पर रोक लगाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कभी-कभी कुछ नशीले पदार्थ गांजा बरामद किया जाता है लेकिन इसके अवैध कारोबार पर स्थाई तौर पर रोक नहीं लगाई जा रही है वहीं हथियारों को लेकर भी उन्होंने बताया कि आए दिन कहीं ना कहीं से हथियार बरामद होते रहते हैं आसनसोल में इतने सारे हत्याकांड हुए लेकिन अभी तक किसी एक भी हत्याकांड में दोषियों को पकड़ नहीं जा सका वही भू माफियाओं को लेकर भी कांग्रेस द्वारा पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई प्रसनजीत पुईतुंडी ने कहा कि कुछ दिनों पहले कुछ भु माफियाओं को पकड़ा गया था लेकिन बाद में हमने जमानत पर रिहा कर दिया गया उन्होंने कहा कि यह बड़ी हैरानी की बात है कि इन जमीन माफियाओं को किस धारा में पकड़ा गया था और क्यों उन्हें जमानत मिल गई यह किसी की समझ में नहीं आया वही बराकर से लेकर रानीगंज तक जाम की समस्या के तरफ भी उन्होंने पुलिस आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि किस कानून के तहत आसनसोल के बीचो बीच वोल्वो बस स्टैंड बनाया गया है यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है उन्होंने कहा कि स्कूल समय पर जिस तरह से वोल्वो बसों का परिचालन होता है उससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही रैक लोडिंग को लेकर भी कांग्रेस की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई

  • राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के घर पर एक अज्ञात परिचय व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमले किए जाने की खबर से पूरे शहर में सनसनी फैली

    राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के घर पर एक अज्ञात परिचय व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमले किए जाने की खबर से पूरे शहर में सनसनी फैली

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि/बीनू श्रीवास्तव:– राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के घर पर एक अज्ञात परिचय व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमले किए जाने की खबर से पूरे शहर में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक अज्ञात परिचय व्यक्ति मलय घटक के घर आया और उसने टेबल के कांच तोड़ दिए घटना की खबर पाकर विशाल पुलिस टीम पहुंच गई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने कहा कि एक व्यक्ति ने आज मंत्री के आवास में कार्यालय पर हमला किया और उसने ईंटा से दफ्तर में रखे टेबल के कांच को तोड़ दिया उसे हिरासत में लिया गया है और पूछताछ करने के बाद ही असली कारण का पता चल पाएगा वहीं मंत्री पत्नी सुदेशना घटक करने कहा कि घटना से वह काफी भयभीत है उन्होंने कहा कि वह लोग घर के ऊपरी मंजिल पर थे जब आवाज सुनकर वह नीचे आए तो देखा कि एक ईंटा पड़ा हुआ है और कांच टूटा हुआ है वहां पर मौजूद लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ा लेकिन वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया।

  • बंगाल में विदेशी निवेश से होगा विकास, सीएम को पत्र

    बंगाल में विदेशी निवेश से होगा विकास, सीएम को पत्र

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल : इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में 5-6 फरवरी को कोलकाता में 8वां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 होने जा रहा है, जहां पर देश और विदेश के बिजनेसमैन, उद्योगपति, निवेशक शामिल होंगे और बंगाल में बिजनेस डेवलपमेंट के लिए अपना सहयोग करेंगे । कोलकाता में 7 साल से ये ग्लोबल बिजनेस समिट हो रहा है जो राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का आयोजन करती है। फिरोज खान एफके ने ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड को आधिकारिक पत्र लिख कर ये 8वीं बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में पश्चिम बंगाल में मुझे विदेशी मित्र लाो में समर्थन और सहयोग देने के लिए हाथ बढ़ाया। जिससे उत्पादन, उद्योग, एमएसएमई, आईटी, सुपरमार्केट इंडस्ट्री और पर्यटन को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा.
    फिरोज खान एफके ने पत्र में बताया कि इंटरनेशनल नेटवर्क, ज्ञान और अनुभव से विदेशी निवेशकों को बंगाल में बिजनेस का पूरा फायदा दिखता है, बंगाल में निवेश करने का रास्ता खोलने का सकारात्मक प्रयास करेंगे। इस स्थानीय व्यापारी को भी बहुत बार फायदा होगा क्योंकि विदेशी व्यापारी बहुत सारे एमएसएमई से जुड़ेंगे।

    फिरोज खान एफके ने बताया कि उनका लक्ष्य हमारे उद्यम, नीति और उद्योग जगत के नेताओं के वैश्विक नेटवर्क का लाभ समूह बंगाल ग्लोबल बिजनेस समित की सफलता में सक्रिय योगदान देना है।
    साथ ही साथ फिरोज खान एफके ने बताया कि हमें विश्वास है कि ममता बनर्जी के दूरदर्शन में, 8वें बीजीबीएस 2025 आर्थिक सहयोग और निवेश के लिए नए मानक स्थापित किए जाएंगे, जिससे पश्चिम बंगाल का नेतृत्व भारत में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और पूर्वी भारत के आर्थिक नेता बनेंगे। के रूप में स्थिति मजबूत होगी।

  • मैरेज हॉल में वन विभाग का छापा, हिरण के सींग और पैंगोलिक छिलके समेत झारखंड के 2 गिरफ्तार

    मैरेज हॉल में वन विभाग का छापा, हिरण के सींग और पैंगोलिक छिलके समेत झारखंड के 2 गिरफ्तार

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–वन विभाग के आसनसोल टेरिटोरियल रेंज की एक टीम ने पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के कुल्टी पुलिस स्टेशन के चलबलपुर इलाके में एक मैरेज हॉल में छापा मारा और सांभर हिरण के सींग और पैंगोलिन के छिलके पाए। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
    इस संदर्भ में वन विभाग के आसनसोल टेरिटोरियल रेंज के रेंज अधिकारी तमालिका चंद ने बताया कि शुक्रवार, गुरुवार सुबह हमें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चलबलपुर इलाके में गीतांजलि मैरिज हॉल में कई लोग हैं. उनके पास सांभर के सींग और पैंगोलिन के शल्क हैं। वे ये चीजें तस्करी के लिए लाते हैं. इसी के तहत वन विभाग की टीम ने वहां छापेमारी की वहां सांभर हिरण के 11 सींग और पैंगोलिन के 7 स्केल मिले। दो को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान गणेश प्रसाद और सुकुमार बाउरी के रूप में की गई है। दोनों झारखंड के रहने वाले हैं।
    तमालिका देवी ने यह भी कहा कि आज दो लोगों को आसनसोल कोर्ट ले जाया गया. आरोपियों के खिलाफ विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बरामद हिरण के सींग और पैंगोलिन के शल्क बहुमूल्य हैं। इन चीज़ों की कोई बाज़ार कीमत नहीं होती. क्योंकि तस्करों ने इन्हें जानवरों को मारकर इकट्ठा किया है। अब वन विभाग गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इन चीजों की तस्करी के पीछे कौन है।