Category: HINDI NEWS

  • आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग सीजन 4 के लिए कल हुई खिलाड़ियों की नीलामी

    आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग सीजन 4 के लिए कल हुई खिलाड़ियों की नीलामी

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि आसनसोल :आईपीएल की तर्ज पर आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग का भी आयोजन किया जाता है इस साल भी आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग का आयोजन होने वाला है कल शाम आसनसोल क्लब में आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की नीलामी हुई इस बारे में जब हमने क्लब के सचिव शोभन नारायण बसु से बात की तो उन्होंने कहा कि इस साल प्रतियोगिता में 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं इन टीमों में आसनसोल क्लब के सदस्य या उनके घर के सदस्य हिस्सा ले सकते हैं उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों की नीलामी हुई और मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा फाइनल मुकाबले में सबके लिए एक सरप्राइज भी रखा गया है उन्होंने कहा कि हर साल इस प्रतियोगिता का कलेवर बढ़ता जा रहा है यह इस प्रतियोगिता का चौथा साल है और इस बार उनको उम्मीद है कि बहुत ही भव्य तरीके से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा वहीं क्लब के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि आज आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग सीजन चार के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। उन्होंने बताया कि यह नीलामी आईपीएल में होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी की तर्ज पर ही हुआ और इस प्रतियोगिता का आयोजन भी उसी तरह से होता है अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि वह पहली बार इस तरह के किसी आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं और उनको बहुत खुशी है कि इस तरह के आयोजन किया जा रहे हैं

  • जिला प्रशासन और आरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

    जिला प्रशासन और आरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

    पब्लिक न्यूज़ रिकी बाल्मीकि आसनसोल :27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसके जरिए लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने की कोशिश की जा रही है ताकि सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके इसी कड़ी में आज आसनसोल में जिला प्रशासन और आरटीओ के संयुक्त प्रयास से लोगों को यातायात नियमों के बारे में और खासकर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया इस बारे में आरटीओ मृण्मय मजूमदार ने कहा कि 27 जनवरी से 31 जनवरी तक पूरे बंगाल में सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन किया जा रहा है इसके जरिए लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की जरूरत के बारे में समझाया गया उन्होंने कहा कि आज बिना हेलमेट के कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई और जिनके पास हेलमेट नहीं थे ऐसे कुछ लोगों को हेलमेट भी प्रदान किया गया

  • आसनसोल मैं 5हजार विद्यार्थी शामिल हुए शोभा यात्रा में

    आसनसोल मैं 5हजार विद्यार्थी शामिल हुए शोभा यात्रा में

    पब्लिक न्यूज़ रिकी बाल्मीकि आसनसोल :  आज महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आर्य समाज आसनसोल एवं इसके द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों के संयुक्त भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । यह भव्य शोभायात्रा आर्यकन्या उच्च विद्यालय, मुरगासोल से प्रारंभ होकर डी.ऐ.वी हाई स्कूल, बुधा, आसनसोल में आकर संपन्न हुआ। इस शोभा यात्रा में तीनो विद्यालय के 5000 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।इस शोभायात्रा में आर्य समाज आसनसोल के प्रधान माननीय श्री जगदीश प्रसाद केडिया, आर्य समाज आसनसोल के मंत्री श्री मनोज कुमार केडिया, आसनसोल नगरनिगम के बोरो चेयरमैन श्री राजेश तिवारी, आर्य कन्या विद्यालय के अध्यक्ष श्री नथमल शर्मा, आर्य समाज आसनसोल द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों के मैनेजिंग कमिटी के सदस्य श्री अरूण शर्मा,श्री विजय कुमार शर्मा, दयानंद विद्यालय के शिक्षकप्रभारी श्री नारायण पासवान, डीएवी के शिक्षकप्रभारी श्री उपेन्द्र कुमार सिंह तथा आर्य कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षिका प्रभारी पूनम भारती आदि उपस्थित थी।

  • आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने आज धेमोमेन सीपी धावड़ा में एक यज्ञशाला का उद्घाटन किया।

    आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने आज धेमोमेन सीपी धावड़ा में एक यज्ञशाला का उद्घाटन किया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने आज धेमोमेन सीपी धावड़ा में एक यज्ञशाला का उद्घाटन किया।इस मौके पर यहां डेप्युटी मेयर वसीम उल हक़ ,टीएमसी पार्षद संजय नोनिया समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद रोहित नोनिया सहित इस क्षेत्र के अन्य टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कुछ महीने पहले मेयर विधान उपाध्याय ने ही यहां यज्ञशाला का शिलान्यास किया था। इसके उपरांत पार्षद संजय नोनिया के तत्वावधान में इस यज्ञशाला का निर्माण का कार्य काफी तेजी शुरू हुआ और जल्द ही संपन्न हुआ । आज मेयर द्वारा इस यज्ञशाला का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों को साथ लेकर इस यज्ञशाला का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि इलाके के पार्षद संजय नोनिया ने कुछ महीने पहले उनसे संपर्क किया था और अनुरोध किया था कि यहां पर लोगों की मांग है कि इस क्षेत्र में एक यज्ञशाला का निर्माण किया जाए । उनके अनुरोध पर कुछ महीने पहले यहां पर इस यज्ञशाला का शिलान्यास किया गया था। उन्होंने संजय नोनिया सहित इस क्षेत्र के लोगों की तारीफ की जिस तरह से इतनी जल्दी इस यज्ञशाला का निर्माण कर उद्घाटन किया गया । इस कार्य का जितनी तारीफ की जाए वो कम है।

  • भागवत जी की कथा की आरती कर सप्तम दिवसीय भागवत के अंतिम दिवस पर पूजा अर्चना की।

    भागवत जी की कथा की आरती कर सप्तम दिवसीय भागवत के अंतिम दिवस पर पूजा अर्चना की।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– मुख्य यजमान *शंकर सुमन शर्मा, नरेश अग्रवाल, आनंद सुष्मिता पारीक,प्रभाष सुनीता गुप्ता, सुजीत सिंपल गुप्ता,आनंद पूनम अग्रवाल एवं कमल अनीता शर्मा , एवं एक दिवसीय जजमान मिथिलेश ऐश्वर्या मखारिया ने पूजा एवं श्रीमद् भागवत जी की कथा की आरती कर सप्तम दिवसीय भागवत के अंतिम दिवस पर पूजा अर्चना की।
    श्रीधाम वृंदावन से आए श्री यशोदा नंदन जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष प्रसंग सुनाया।
    श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, ज्ञानयोग, कर्मयोग, समाजधर्म, स्त्रीधर्म, राजनीति का ज्ञान भरा है। श्रीमद् भागवत के अंतर्गत बड़े भाव से बड़ी श्रद्धा से भक्तों ने कथा सुनकर के अपने जीवन को धन्य बनाया।
    इसके साथ महाराज श्री ने बताया कि सच्चे मित्र हीरे की तरह होते है कीमती और दुर्लभ मिलते है, झूठे मित्र तो पतझड़ की पत्तियों जैसे होते है जो सर्वत्र मिलते है।
    भागवत कथा के पश्चात सभी यजमानो ने मिलकर यज्ञ किया एवं पूर्णाहुति दी।

    साथ ही श्री यशोदा नंदन जी के द्वारा भारतीय संस्कृति में यज्ञ को बहुत महत्वपूर्ण बताया है। ऋषियों ने यज्ञ को संसार की सृष्टि का आधार बिंदु कहा है। यज्ञ में प्राणि-मात्र के सुखी होने की कामना निहित है।

    यज्ञ दर्शन को अपनाने से मनुष्य उत्कृष्टता के शिखर पर चढ़ता है और देवत्व की ओर अग्रसर होता है।

    महाराज श्री ने बताया कि यज्ञ नकारात्मक वातावरण को खत्म कर समाज में सकारात्मक संदेश और एकता के संदेश देता है।
    श्री मद्भागवत कथा की पूर्ण आहुति में आसनसोल के सभी भागवत प्रेमियों ने यज्ञ किया और यज्ञ की विधान को समझा। सभी ने भंडारे का प्रसाद लेकर अपने जीवन को धन्य किया।भागवत में अपार भीड़ को देखकर गुरु जी ने आसनसोल वासियों का धन्यवाद दिया इसके साथ सभी भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। गुरुवर के साथ-साथ आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पांचल वासियो का भरपूर सहयोग रहा जिसके लिए हम आप सबों का आभार प्रकट करते हैं।

  • अवैध कब्जा हटाने आई रेलवे अधिकारियो को विरोध का सामना कराना पडा बिना हटाये हीं वापस लौटी।

    अवैध कब्जा हटाने आई रेलवे अधिकारियो को विरोध का सामना कराना पडा बिना हटाये हीं वापस लौटी।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल : अंडाल रेलवे-स्टेशन के पास अतिक्रमित दुकानों को खाली कराने आई रेलवे को बाधाओं का सामना करना पड़ा,संकटग्रस्त व्यापारियों को बिना पुनर्वास के बेदखल नहीं किया जाएगा,अंडाल स्टेशन व आसपास रेलवे की जमीन पर एक सौ चालीस से भी अधिक दुकानें हैं. दुकानदार 20-25 सालों से दुकान चला कर अपना परिवार का भारन पोषण कर रहे हैं, कुछ साल पहले रेलवे ने दुकानें खाली कराने की पहल की थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण काम पूरा नहीं हो सका. हाल ही में रेलवे ने उस जमीन पर एक बड़ा हब बनाने का फैसला किया है. इसलिए इस महीने की 20 तारीख को उसने दुकानदारों को रेलवे की जमीन खाली करने के लिए स्वैच्छिक बेदखली का नोटिस जारी किया था,27 तारीख तक की डेडलाइन दी गई थी. वह समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई, रेलवे अधिकारी मंगलवार को खाली कराने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंचे, सभी व्यापारी पोस्ट ऑफिस मोड पर एकत्र हुए उनके साथ स्थानीय लोग भी आये. अधिकारियों ने डाकघर से सटे इलाके से हटाने का अभियान शुरू करने की कोशिश की. लेकिन शुरुआत में उन्हें बाधाओं का सामना करना पड़ा ,व्यापारियों ने बुलडोजर लेकर अधिकारियों को घेरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया उसके बाद सभी वापस लौट गये.

  • चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका के आगमन के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई।

    चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका के आगमन के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई।

    पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा अंतगर्त छोरा गांव के फुटबॉल मैदान में छोरा बोपदेव चतुष्पाठी पूजा कमिटी की और से 108 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली गई,यह यात्रा छोरा फुटबॉल मैदान से शुरु होकर छोरा ग्राम का परिक्ररमा करते हुए पूजा स्थल में समाप्त हुई,इस दौरान बोपदेव चतुष्पाठी पूजा कमिटी के संचालक कार्तिक मुखर्जी ने कहा की यह कार्यक्रम यहां पिछले 23 सालों से हम सभी ग्राम वासी मिलकर करते आ रहें है,अभी 8 सालों से मायापुर से चैतन्य माहाप्रभु का चरण पादुका यहां लाया गया है इस खुशी को साझा करने के लिए कमेटी ने 108 कलल के साथ शोभा यात्रा निकाली है,यहां यह कार्यक्रम 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा और साथ ही प्रतिदिन पांचों समय यहां भक्तो को भोग कराया जायेगा,इस दौरान छोरा बोपदेव चतुष्पाठी के अध्यक्ष राठिन मुख़र्जी,सचिव किशोर चक्रवर्ती,मायापुर मंदिर के पुजारी लक्ष्मी नारायण गोस्वामी,यजमान सुलापानी मुखर्जी और उनकी पत्नी पुरवा मुखर्जी,पूजा कमिटी के कोषाध्यक्ष जगनाथ दे,करुणामय घोष तथा समस्त छोरा ग्राम वासी उपस्थित रहे.

  • राज्य सरकार की तरफ से एक बार फिर से दुआरा सरकार के शिविर लगाए जा रहे हैं। यह सारे शिविर पूरे प्रदेश में 1 फरवरी तक चलेंगे आज 84 नंबर वार्ड में भी यह शिविर लगाया गया

    राज्य सरकार की तरफ से एक बार फिर से दुआरा सरकार के शिविर लगाए जा रहे हैं। यह सारे शिविर पूरे प्रदेश में 1 फरवरी तक चलेंगे आज 84 नंबर वार्ड में भी यह शिविर लगाया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– राज्य सरकार की तरफ से एक बार फिर से दुआरा सरकार के शिविर लगाए जा रहे हैं। यह सारे शिविर पूरे प्रदेश में 1 फरवरी तक चलेंगे आज 84 नंबर वार्ड में भी यह शिविर लगाया गया यहां पर वार्ड पार्षद और बोरो चेयरमैन डॉक्टर देवाशिष सरकार उपस्थित थे उनकी निगरानी में यहां पर विभिन्न सरकारी परियोजना का लाभ उठाने के लिए आए लोगों की मदद की गई इस बारे में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जो यह कार्यक्रम शुरू किया गया है इसके जरिए लोगों को भारी सुविधा हो रही है सरकारी प्रशासन एक अधिकारी उनके पास आ रहे हैं और सरकारी परियोजनाओं का सीधा लाभ उनको दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि जहां पर स्वास्थ्य साथी और लक्ष्मी भंडार के लिए सबसे ज्यादा मांग है लक्ष्मी भंडार के फॉर्म पहले चरण में समाप्त हो जाने के बाद दूसरे चरण में फिर से लाया गया था कि लोगों की मांगों को पूरा किया जा सके उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां पर 2300 पेंशन भी शुरू किए गए हैं उन्होंने कहा कि लोग इस परियोजना से बेहद खुश हैं।

  • आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक प्रेस मिट का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि पिछले 24 जनवरी को आसनसोल के नॉर्थ हिल व्यू इलाके में फर्नीचर व्यापारी सुबीर बसु के घर पर हथियार बंद अपराधियों ने हमला किया था।

    आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक प्रेस मिट का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि पिछले 24 जनवरी को आसनसोल के नॉर्थ हिल व्यू इलाके में फर्नीचर व्यापारी सुबीर बसु के घर पर हथियार बंद अपराधियों ने हमला किया था।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक प्रेस मिट का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि पिछले 24 जनवरी को आसनसोल के नॉर्थ हिल व्यू इलाके में फर्नीचर व्यापारी सुबीर बसु के घर पर हथियार बंद अपराधियों ने हमला किया था। हमले के समय सुबीर बसु की वजह से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए और भाग खड़े हुए। आज की प्रेस मीट में डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में अबतक कूल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के नाम हैं शादाब अहमद अखिलेश सिंह शम्स तबरेज खान रघुनाथ कर्मकार। उन्होंने बताया कि शादाब अहमद फर्नीचर बनाता था जिससे सुबीर बसु से उनकी पहचान हुई थी। शादाब अहमद ने बाकी तीन लोगों को यह जानकारी दी कि 24 जनवरी को सुबीर बसु के घर पर बड़ी राशि आएगी। इसके बाद यह अपराधी वहां पर लूट के उद्देश्य से इकट्ठा हुए। लेकिन सुबीर बसु और उनके कर्मचारियों द्वारा विरोध किए जाने की वजह से वह लोग भाग खड़े हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में एक चार चक्का वाहन एक 9 एमएम पिस्टल 6 राउंड कारतूस एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुआ है उन्होंने कहा कि इस मामले में बाकी अपराधियों की तलाश जारी है आज उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से उनके रिमांड के लिए प्रार्थना की जाएगी।

  • आसनसोल रेल मंडल की तरफ से भी देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लोको मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    आसनसोल रेल मंडल की तरफ से भी देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लोको मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– आसनसोल रेल मंडल की तरफ से भी देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लोको मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह द्वारा यहां पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल रेलवे डिवीजन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे यहां पर विभिन्न कार्यक्रम भी हुए और आसनसोल रेलवे डिविजन किस तरह से यात्रियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है इस पर भी प्रकाश डाला गया डीआरएम चेतनानंद सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन भाषण में आज के दिन के महत्व पर जोर दिया उन्होंने कहा कि आज का दिन सभी भारतीयों के लिए बहुत खास है आज ही के दिन हमें एक ऐसा संविधान मिला है जिसकी वजह से आज हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने कहा कि रेलवे भारत के इतिहास के साथ पहले दिन से जुड़ा हुआ है और रेलवे में जो कर्मचारी काम करते हैं वह भी इस देश की तरक्की में अपना योगदान रखते हैं इसलिए रेलवे के हर एक कर्मचारी को अपने हर एक कार्य से देश की सेवा के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए