Category: HINDI NEWS

  • आसनसोल नगर निगम की तरफ से दिवंगत कांग्रेसी पार्षद गुलाम सरवर को दी गई श्रद्धांजलि

    आसनसोल नगर निगम की तरफ से दिवंगत कांग्रेसी पार्षद गुलाम सरवर को दी गई श्रद्धांजलि

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव आसनसोल :वरिष्ठ कांग्रेस नेता और 28 नंबर वार्ड के पार्षद गुलाम सरवर का परसों दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था आज आसनसोल नगर निगम की तरफ से गुलाम सरवर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर यहां मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी दिव्येंदु भगत सहित विभिन्न पार्टियों के पार्षद आसनसोल नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे सभी ने गुलाम सरवर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि परसों दिल का दौरा पड़ने से गुलाम सरवर की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी उनका इस समय जाना आसनसोल नगर निगम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि गुलाम सरवर हमेशा चाहे बोर्ड मीटिंग हो या दूसरी कोई बैठक आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए बहुत अच्छे सुझाव दिया करते थे और वह हमेशा बेबाक तरीके से अपनी बातें रखा करते थे जिस पर अमल करने से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को फायदा ही होता था। उन्होंने बताया कि गुलाम सरवर के आकस्मिक मृत्यु को देखते हुए आज कॉर्पोरेशन में आधे दिन की छुट्टी दी गई है वही अमरनाथ चटर्जी ने भी गुलाम सरवर को याद करते हुए कहा कि भले ही वह दूसरी पार्टी से चुनकर आए थे लेकिन उनका संघर्ष उनका राजनीतिक जीवन सबके लिए प्रेरणादाई है उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी अलग हो सकती है लेकिन गुलाम सरवर ने जिस तरह से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए समय-समय पर नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में सुझाव दिया नगर निगम से अगर कहीं कोई त्रुटि हो रही है तो जिस तरह से उन्होंने तथ्यों के आधार पर उसे सामने रखा वह अनुकरणीय है उनका जाना आसनसोल नगर निगम के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है अमरनाथ चटर्जी ने भी कहा कि आज उनकी याद में नगर निगम में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।

  • प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष मे झड़प पानी मे एसीड मिलाकर किया हमला दो घायल… विडिओ वायरल

    प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष मे झड़प पानी मे एसीड मिलाकर किया हमला दो घायल… विडिओ वायरल

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल /कुल्टी प्रकाश दास, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत केंदुआ बाजार इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना का विडिओ भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है की कुलटी के केंदुआ बाजार इलाके के रहने वाले मोहित केशरी और आलोक केशरी को उनके ही रिस्तेदार पवन केशरी, नविन केशरी, गोपाल केशरी और आनंद केशरी ने मारपीट की है, साथ ही मोहित और अलोक ने यह भी आरोप लगाया है की उन्होंने मारपीट के दौरान उनके ऊपर पानी मे एसीड मिलाकर फेंक दिया जिससे वह दोनों बुरी तरह से जल गए हैं, जिनका इलाज आसनसोल जिला अस्पताल मे चल रहा है, घटना के बाद से पवन और नविन केशरी सहित गोपाल और आनंद केशरी के घर के बाहर ताला लगा हुआ है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया है की वह घटना को अंजाम देकर कहीं करार हो चुके हैं, वहीं घटना को लेकर कुलटी थाने मे अलोक और मोहित केशरी ने शिकायत भी दर्ज करवाई है, जिस शिकायत के तहत कुलटी थाना ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को मामले मे पूछताछ व जाँच को आगे बढ़ाने के लिये थाना लाइ है, इसके अलावा सोसल मिडिया पर दोनों पक्ष के बिच हुई मारपीट का विडिओ भी तेजी से वायरल हो रहा है, इस मामले मे एक तरफ जहाँ अलोक और मोहित केशरी के परिजन उनके साथ घटी घटना को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नविन, पवन, गोपाल और आनंद केशरी के परिवार अलोक और मोहित केशरी के ऊपर यह आरोप लगा रहे हैं की प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पहले उन्होंने मारपीट की शुरुआत की बिच बचाव मे गर्म पानी उनके ऊपर गिर गया पानी मे नातो कोई एसीड मिलाया हुआ था और ना ही किसी ने उनके ऊपर उस पानी को फेंककर हमला किया, जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह आरोप गलत है बेबुनियाद है, वह इस घटना को आपस मे सुलझाने की कोसिस कर रहे हैं।

  • प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने की बड़ी घोषणा

    प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने की बड़ी घोषणा

    पब्लिक न्यूज़ बीनू श्रीवास्तव आसनसोल :आसनसोल के प्रख्यात समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने आज आसनसोल के कल्ला इलाके में स्थित अपने आवासीय जमीन पर एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने एक ऐसी घोषणा की जिसके कारण आसनसोल बहुत जल्द एक ऐतिहासिक घटना का साक्षी होने वाला है कृष्णा प्रसाद ने कहा कि इन दिनों पूरा विश्व प्रयागराज से अद्भुत दृश्यों का साक्षी बन रहा है। प्रतिदिन करोड़ों लोग प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान कर रहे हैं। इस विरल मुहूर्त में पश्चिम बर्धमान जिले के पुण्यार्थी भी प्रयागराज में पुण्य स्नान कर सकें इसका प्रबंध करने के लिए उन्होंने बताया कि पश्चिम बर्धमान जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र में से हर एक क्षेत्र से दो-दो बसें खुलेंगी। उन्होंने कहा कि सभी पुण्यार्थियों को पश्चिम वर्धमान जिले से पूरी सुरक्षा के बीच प्रयागराज ले जाया जाएगा वहां पर स्नान करने का प्रबंध करवाया जाएगा इसके उपरांत उन सभी को सुरक्षित तरीके से वापस पश्चिम बर्दवान ले आया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर देश के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केंद्रीय रेल मंत्री रेलवे बोर्ड के चेयरमैन तथा आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम को पत्र लिखेंगे जिससे की आसनसोल से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि जिस दिन मंदिर परिसर से प्रयागराज जाने के लिए बस निकलेगी उस दिन मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि शिल्पांचल के 51 पुरोहित यज्ञ करवाएंगे उन्होंने कहा कि क्योंकि इतने बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए समय बहुत कम है इसलिए बड़ी सक्रियता के साथ तैयारी शुरू कर दी गई है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान कृष्णा प्रसाद ने कहा कि जिन भक्तों को महा स्नान के लिए ले जाया जाएगा उनकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी दो एंबुलेंस भी साथ में रहेंगे ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके उन्होंने कहा कि जो इस महा अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं उनको अपना आधार कार्ड और वोटर कार्ड का जेरोक्स देना होगा उनकी कुछ स्वास्थ्य परीक्षा की जाएगी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के लोग ही इस यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं इससे पहले 20 21 और 22 फरवरी को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि 22 फरवरी दोपहर को मां घागर बुड़ी मंदिर प्रांगण से यात्रा शुरू होगी। नौ विधानसभा क्षेत्र के हर एक क्षेत्र से दो बसें खुलेंगी उन्होंने उम्मीद जताई कि तकरीबन 1500 श्रद्धालु इस यात्रा में सम्मिलित हो सकते हैं वहीं उन्होंने कहा कि जो भी इस यात्रा में जाएंगे उन सब का इंश्योरेंस भी किया जाएगा सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो कृष्णा प्रसाद ने बताया कि 22 तारीख को यहां से रवाना होने के पश्चात महा स्नान करने के उपरांत 24 तारीख तक यहां पर वापसी हो जाएगी उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है और उससे पहले आसनसोल में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा जो 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक चलेगा यहां पर पुरोहितों द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि वह खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करने जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक कार्यक्रम है और इसमें सभी वर्गों और पार्टीयों के लोगों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि इससे कार्यक्रम के लिए वह टीएमसी कांग्रेस बीजेपी मार्क्सवादी सहित सभी पार्टियों के लोगों नेताओं को आमंत्रित करेंगे जो भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहे वह इसमें सम्मिलित हो सकता है यह एक धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें सभी का स्वागत है। उन्होंने बताया कि जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में जाना चाहते हैं वह या तो ऑनलाइन या कल्ला में आकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने दो नंबर भी जारी की है। यह नंबर है 99330 16505 तथा 99330 20574 यह दोनों व्हाट्सएप नंबर है और इस पर भी कोई भी महाकुंभ में जाने के लिए संपर्क कर सकता है।

  • बंगाल कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम द्वारा आज से आसनसोल के रविंद्र भवन में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। आज से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई

    बंगाल कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम द्वारा आज से आसनसोल के रविंद्र भवन में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। आज से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव:– बंगाल कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम द्वारा आज से आसनसोल के रविंद्र भवन में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। आज से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई इस मौके पर इस संस्था से जुड़े जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पहले आसनसोल में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होता था लेकिन कोई भी वजह हो इसका आयोजन बंद हो गया आसनसोल की जनता फिल्म फेस्टिवल चाहती है उन्हें फिल्मों के सितारों से प्यार है जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल की जनता फिल्मी सितारों से इतना प्यार करती है कि उन्होंने अपनी बातों को संसद में रखने के लिए यहां से एक फिल्मी सितारे को सांसद बनाया है लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि आसनसोल की जनता को ही फिल्म फेस्टिवल से वंचित किया जाता रहा है 2014 से लेकर 2024 तक आसनसोल में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं हो सका इसलिए 2025 में यह आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से पहले दिन से कहा गया है कि यह एक गैर राजनीतिक आयोजन है इसमें समाज के सभी वर्गों सभी राजनीतिक आदर्श को मानने वाले लोगों को सम्मिलित करने का प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है जो भी फिल्मों से प्यार करता है जो भी यह चाहता है कि आसनसोल में एक बार फिर से फिर फेस्टिवल का आयोजन हो वह इस प्रयास में सम्मिलित है उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिन आसनसोल की जनता को विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से चुनिंदा फिल्में देखने का मौका मिलेगा।

  • आसनसोल बरनवाल महिला समिति द्वारा सरस्वती पूजा आयोजन, क्विज और ड्राइंग प्रतियोगिता का आकर्षण

    आसनसोल बरनवाल महिला समिति द्वारा सरस्वती पूजा आयोजन, क्विज और ड्राइंग प्रतियोगिता का आकर्षण

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:–आसनसोल बरनवाल महिला समिति द्वारा सरस्वती पूजा आयोजन, क्विज और ड्राइंग प्रतियोगिता का आकर्षण,आरती बरनवाल के तत्वाधान में ‌आसनसोल: बरनवाल महिला समिति द्वारा भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन बरनवाल धर्मशाला में किया गया।इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में समिति ने बच्चों और महिलाओं के लिए क्विज और ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जिससे उनकी रचनात्मकता और ज्ञानवर्धन को बढ़ावा मिले। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मां सरस्वती और पर्यावरण से जुड़े विभिन्न चित्र बनाए, वहीं क्विज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान और भारतीय परंपराओं से जुड़े प्रश्न पूछे गए। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए जाएंगे।

    क्विज कार्यक्रम की तैयारी उमा बरनवाल एवं पायल बरनवाल द्वारा की गई। बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा आरती बरनवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और समाज को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है।

    इसमें कोषाध्यक्ष शिवानी बरनवाल, पायल बरनवाल, शशि बरनवाल, सुनीता बरनवाल, रजनी बरनवाल, कविता बरनवाल, पूनम बरनवाल रंजना बरनवाल और सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।

    इस उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने मां सरस्वती से ज्ञान और बुद्धि की प्रार्थना की। उपहार बच्चों, महिलाओं और सभी को दिए गए।

  • आसनसोल के अर्घ्य परिसर के निचले तल्ले में आज सोमवार की शाम रविंद्रचर्चा संस्था के नए कार्यालय का उद्घाटन इंडियन काउंसिल के ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री संदीप भालोटीया द्वारा किया 

    आसनसोल के अर्घ्य परिसर के निचले तल्ले में आज सोमवार की शाम रविंद्रचर्चा संस्था के नए कार्यालय का उद्घाटन इंडियन काउंसिल के ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री संदीप भालोटीया द्वारा किया 

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:– के अर्घ्य परिसर के निचले तल्ले में आज सोमवार की शाम रविंद्रचर्चा संस्था के नए कार्यालय का उद्घाटन इंडियन काउंसिल के ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री संदीप भालोटीया द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आसनसोल के गणमान्य व्यक्ति तथा संस्था के महिला सदस्य उपस्थित थे।
    मौके पर उपस्थित संस्था के सचिव एवं एडमिन श्री सुकृतिश नंदी ने बताया की इस संस्था का गठन श्रीमती मल्लिका देवी के आह्वान पर 13 सदस्यों को लेकर 13 अक्टूबर 2017 को किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय व्यक्तित्व एवं नोबेल पुरस्कार से पुरस्कृत कवि रविंद्र नाथ टैगोर की रचनाओं का प्रचार प्रसार, सदस्यों में उनकी कृतियों के पठन पाठन एवं समाज में उनके द्वारा किए गए कार्यों को जागृति पैदा करना रहा है। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों में उनकी संस्था ने कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य किए हैं और समाज के वंचित वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसकी जानकारी उन्होंने उपस्थित अतिथियों के साथ साझा की।
    उन्होंने बताया की शुरुआत में संस्था के सदस्यों में बढत के साथ ही विभिन्न जगहों पर संस्था के कई कार्यक्रम होते रहे हैं किंतु एक स्थिर ऑफिस या कार्यालय नहीं होने से दिक्कत होती थी जिसका सपना आज हमारे सदस्यों ने पूरा किया है। आज संस्था के तकरीबन 200 से ज्यादा सदस्य है जिसमें 80 फ़ीसदी से ज्यादा समाज की महिलाएं हैं और वह लगातार कवि गुरु रवींद्रनाथ की रचनाओं को लेकर विभिन्न कविता पाठ विषयों पर बैठक करते हैं, जिसमें संस्था के अध्यक्ष श्री रंजीत राय संगीत शिक्षक और अभिभावक की भूमिका का पालन करते हैं ।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता श्री संदीप भालोटीया ने अपने वक्तव्य में कहा की हमारे समाज में इस तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य को करने में महिलाओं के इस अद्भुत योगदान को देखकर वह अभिभूत है और उन्होंने भविष्य में उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग और योगदान देने की इच्छा जाहिर की।
    उन्होंने कहा कि आज वह अपने को इस तरह के इन सदस्यों के बीच पाकर गर्व के साथ ही एक आंतरिक खुशी महसूस कर रहे हैं । उन्होंने उपस्थित सदस्यों ,विशेष रूप से महिला सदस्यों को आर्थिक स्वावलंबन के बारे में जानकारी दी और राज्य सरकार व केंद्रीय सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न योजनाओं को का लाभ लेने के लिए उनको प्रोत्साहित किया , जिससे समाज में आर्थिक स्वावलंबन का प्रयास बड़े एवं प्रभावशाली स्तर पर किया जा सके।
    मौके पर उपस्थित आसनसोल क्लब के सचिव श्री शोभन बसु के अलावा श्री पार्थिव चक्रवर्ती , श्री कल्याण राय चौधरी, श्री सुबीर दास गुप्ता के अलावा श्री गौतम चौधरी ने अपने वक्तव्य रखें एवं संस्था की संस्थापक सदस्या श्रीमती मल्लिका ने विगत दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार वितरण किया । अंत में आने वाले समय में कविगुरु रविंद्र नाथ टैगोर के कार्यों और उनकी कविताओं को आगे और प्रचार प्रसार और समाज में विशेष रूप से महिलाओं में उनकी रचनाओं के प्रति जागरूकता पर चर्चा की गई और विभिन्न सामाजिक विषयों पर और ज्यादा जोर देने की बात की गई जिससे समाज में एक रचनात्मक और प्रभावशाली व्यवस्था इस संस्था के द्वारा की जा सके।

  • धेमोमेन इलाके में हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है आज कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने पूजा का आनुष्ठानिक उद्घाटन किया।

    धेमोमेन इलाके में हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है आज कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने पूजा का आनुष्ठानिक उद्घाटन किया।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल :–धेमोमेन इलाके में हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है आज कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने पूजा का आनुष्ठानिक उद्घाटन किया। वर्तमान टीएमसी पार्षद संजय नोनिया के नेतृत्व में और स्थानीय देवेन्द्र मेमोरियल क्लब के तत्वावधान में यहां पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है आज इस कार्यक्रम के दौरान उज्जवल चटर्जी के अलावा यहां पार्षद संजय नोनिया पूर्व पार्षद रोहित अन्य विनोद साव तथा धेमोमेन कोलियरी के तमाम अधिकारी और इस क्षेत्र के अन्य पार्षद और पूर्व पार्षद तथा स्थानीय निवासी मौजूद थे संजय नोनिया ने सभी विशिष्ट अतिथियों को आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि स्थानीय देवेन्द्र मेमोरियल क्लब के सहयोग से हर साल यहां पर न सिर्फ सरस्वती पूजा बल्कि दुर्गा पूजा सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि धेमोमेन सीपी धावड़ा में चाहे कोई अनुष्ठान हो या अन्य कोईसे सामाजिक कार्य इस क्लब के सदस्य हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं और यही वजह है कि यहां पर हर कार्यक्रम बेहद सुचारू ढंग से संपन्नत होता है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है और यह सब कुछ यहां के लोगों के सहयोग से ही संभव होता है इस मौके पर यहां उज्जवल चटर्जी ने संजय नोनिया और इस क्षेत्र के कोलियरी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा का उद्घाटन किया

  • रेल बजट के दौरान आसनसोल रेलवे डिवीजन के कर्मचारियों को मिला रेलवे का तौफा खर्च होंगे चालीस करोड़ रुपए…

    रेल बजट के दौरान आसनसोल रेलवे डिवीजन के कर्मचारियों को मिला रेलवे का तौफा खर्च होंगे चालीस करोड़ रुपए…

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे डिवीजन के कार्यालय मे रेलवे बजट 2025-26 को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन के का आयोजन किया गया, जिस संवाददाता सम्मलेन मे रेलवे मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव सहित देश के ताम रेलवे डिवीजन के डीआरएम अपने -अपने क्षेत्र के संवाददाताओं को लेकर संवाददाता सम्मलेन कर अपने -अपने डिवीजन के विकाश कार्यों को गिना रहे थे इसी दौरान आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम डीआरएम चेतनानंद सिंह ने भी एक संवाददाता सम्मलेन किया और पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की रेलवे आसनसोल डिवीजन के कर्मचारियों के लिये उनकी वेवस्थाओं और भी दुरुस्त करने के लिये एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिस कदम के तहत वह करीब चालीस करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, जिसमे 14 करोड़ रुपए रेलवे के पुराने क्वाटरों को रिपेयर करने के कार्य मे खर्च किये जायेंगे, वहीं 14 करोड़ रुपए नए क्वाटर बनाने के कार्य मे खर्च किये जायेंगे, इसके अलावा रेलवे के हर कलॉनी मे एक -एक एटीम बैठाया जायेगा, साथ ही हर कलॉनी मे एक पार्क और एक जिम शाला की वेवस्था की जायेगी जिससे रेलवे के हर एक कर्मचारी स्वस्थ रह सकें, उन्होने यह भी कहा की हर क्वाटरों से स्तेमाल किया गया पानी एक जगह एक गड्ढे मे जमा किया जाएगा जिस गड्ढे मे बालू और पत्थर भरा रहेगा यह इस लिये किया जायेगा की पानी बर्बाद न हो और वह जमीन के निचे वाली सतह मे न जाकर ऊपरी सतह पर जमा रहे और जरुरत पड़ने पर लोग उस पानी को अपने जरुरत अनुसार स्तेमाल कर सकें, यहीं नही उन्होने यह भी कहा की उनके डिवीजन मे गुड्स ट्रेन काफी चलती है ऐसे मे उस ट्रेन के चालक और गार्ड को थ्री स्टार वेवस्था देने की बात रेलवे द्वारा की जा रही थी जिसको देखते हुए उनको अच्छी वेवस्था उपलब्ध करवाने के उदेश्य से रनिंग और रेस्ट रूप मे थ्री स्टार की सुविधा दी जा रही है जिसके किये करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किये जा रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने आरपीएफ जवानो के लिये बहोत जल्द करीब पाँच बैरक खोले जाने की बात भी कही जिसमे उन्होंने कहा की दो बैरक बनाने के लिये सेंक्सन हो चूका था जिसमे से एक बैरक बनाने का काम शुरू हो चूका था पर वह किसी कारण ठेकेदार की निजी समस्याओं को लेकर पूरा नही हो सका जो पाँच से 6 महीने के अंदर दो बैरक बनाकर पूरा कर लिया जाएगा, इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की आसनसोल रेल डिवीजन के हो रहे विकाश कार्य मे सात नंबर प्लेटफार्म के बाहर कई दुकाने हैं जो रेलवे के जमीन पर है, जिनको हटाने मे थोड़ी समस्या हो रही है, इसके अलावा कुछ ऐसे भी जगह है जिन जगहों को रेलवे अदिग्रहण कर सकती है जिसके लिये लोगों से लगातार बातचीत चल रही है, जो बहोत जल्द हल हो जायेगी, उन्होने कहा आसनसोल के अलावा कुमारडूबी, बराकर सहित अंडाल तक यह कार्य चल रहा हर जगह रेलवे लोगों से बातचीत कर रेलवे के विकाश कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, इसके अलावा उन्होने यह भी कहा की रेलवे यात्रियों को यात्रा के दौरान अच्छी सुविधा उपलब्द करवाने के लिये वन्दे भारत ट्रेन चला रही है, जिसके बाद अब अमृत भारत और नव भारत ट्रेन चलाने की तैयारी भी चल रही है जो बहोत जल्द ही पूरी कर ली जायेगी

  • आसनसोल के सतईसा इलाके मे ऑटो और कार की हुई जोरदार टक्कर 6 घायल…

    आसनसोल के सतईसा इलाके मे ऑटो और कार की हुई जोरदार टक्कर 6 घायल…

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी अंतर्गत सतईसा इलाके मे एक कार और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई है, जिस टक्कर मे ऑटो मे सवार चालक सहित कुल 6 लोग घायल हो गए हैं, घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है, बताया यह भी जा रहा है की नियामतपुर की ओर से एक झारखंड नंबर JH 10S 0991एक कार तेज रफ़्तार से आसनसोल की ओर आ रही थी और आसनसोल की ओर से नियामतपुर की ओर जा रही एक ऑटो WB558100 की आमने -सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिस टक्कर मे ऑटो मे सवार ऑटो चालक सहित कुल 6 लोग घायल हो गए, घायलों मे चार पुरुष और दो महिला शामिल है, वहीं कार मे सवार तीन लोग मौका पाकर कार मौके पर ही छोड़ भागने मे सफल हो गए, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची साऊथ पुलिस फाड़ी ने घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है, स्थानीय लोगों ने बताया की सोमवार शाम करीबन सात बजे सतईसा मोड़ पर ही एक महिला तेज रफ़्तार से गुजर रही वाहन से खुदको बचाने के चक्कर मे स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको स्थानीय लोगों ने बेहतर इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया, वहीं सोमवार देर शाम करीबन आठ बजे सतईसा रेसक्यू गेट के पास स्थित विश्वकर्मा काँटा के पास एक पिकअप भेन और एक बाईक की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिस टक्कर मे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल बाईक सवार को इलाज के लिये आनन – फानन मे आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ घायल बाईक सवार का इलाज चल रहा है, सतईसा मे लगातार हो रहे इस तरह के सड़क हादसों की घटना को देखते हुए सतईसा मोड़ पर मौजूद फेयर एडुकेशन पॉइंट स्कुल के सिक्षकों और छात्रों के बिच भय का माहौल है, उनका कहना है की इलाके मे घटी यह घटना कोई नई नही है, हर रोज इस तरह की घटना होती रहती है, क्योंकि इस इलाके मे बड़े -बड़े मालवाहक वाहन जगह -जगह खड़े रहते हैं, जिस कारण जाम का माहौल भी अक्सर बना रहता है, ऐसे मे जाम से छूटने के बाद वाहन चालक तेज रफ़्तार मे अपने मंजिल की ओर भागते हैं और इस बिच हादसा हो जाता है, स्कुल के एक सिक्षक सुमन चटर्जी ने बताया की उन्होने अपने स्कुल के प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी को सतईसा मोड़ पर बैरिकेट और स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है पर पुलिस द्वारा इलाके मे बैरिकेट और स्पीड ब्रेकर नही लगवाने से स्कुल प्रशासन ही नही बल्कि स्थानीय लोगों मे भी नाराजगी देखी जा रही है

  • पश्चिम बंगाल को आवंटित हुआ रेलवे बजट 2025 के तहत 13,955 करोड़ रुपये,केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव…

    पश्चिम बंगाल को आवंटित हुआ रेलवे बजट 2025 के तहत 13,955 करोड़ रुपये,केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव…

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्य सरकार से परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए भूमि अधिग्रहण और कानून व्यवस्था के मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया। पश्चिम बंगाल में 101 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि रेलवे बजट 2025 के तहत पश्चिम बंगाल के लिए 13,955 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। आज (3/2/2025) रेलवे बजट 2025 पर एक वेब कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 2009-2014 की अवधि की तुलना में आवंटन में तीन गुना वृद्धि हुई है। श्री वैष्णव ने बताया कि राज्य में वर्तमान में रेलवे में 68,000 करोड़ रुपये का निवेश है। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से भूमि अधिग्रहण और कानून व्यवस्था के मुद्दों को सुलझाने का अनुरोध किया ताकि इन निवेशों और परियोजनाओं का लाभ जल्द से जल्द नागरिकों तक पहुँच सके। मंत्री ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पश्चिम बंगाल में 101 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और पिछले 10 वर्षों में राज्य में लगभग 1290 किलोमीटर ट्रैक जोड़े गए हैं। इसके अलावा कोलकाता मेट्रो ने 1972 से 2014 के दौरान 28 किमी ट्रैक बनाए जबकि पिछले 10 वर्षों में 31 किमी का विस्तार किया गया है। श्री वैष्णव ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की बंगाल के लोगों और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता, भक्ति और सम्मान के कारण संभव हुआ है।
    पश्चिम बंगाल में रेलवे रेलवे संरक्षा बढ़ाने के लिए 3,337 किलोमीटर ट्रैक को कवच प्रणाली से कवर किया जाएगा। श्री वैष्णव ने बताया कि देश के बाकी हिस्सों की तरह पश्चिम बंगाल को जल्द ही नमो भारत और वंदे भारत स्लीपर सहित कई अन्य नई रेलवे परियोजनाएं और ट्रेनें मिलेंगी, जो अगले पांच वर्षों में रेल यात्रा में क्रांति ला देंगी। कोलकाता में पूर्व रेलवे मुख्यालय में आयोजित वेब कॉन्फ्रेंस में पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री सुमित सरकार और अन्य रेलवे अधिकारीगण मौजूद थे।