Category: HINDI NEWS

  • आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे उन्होंने जानकारी दी की गुप्त सुत्रों से उन्हें सूचना मिली थी । कॉल सेंटर पर छापा मारा गया

    आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे उन्होंने जानकारी दी की गुप्त सुत्रों से उन्हें सूचना मिली थी । कॉल सेंटर पर छापा मारा गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि आसनसोल :- आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर थाने में आज एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे उन्होंने जानकारी दी की गुप्त सुत्रों से उन्हें सूचना मिली थी कि आसनसोल के हाटन रोड इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है कल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट के साइबर थाना के प्रभारी के तत्वावधान में उसे कॉल सेंटर पर छापा मारा गया वहां पर उसे वक्त अच्छे लोग कानों में हेडफोन लगाकर अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों से बात कर रहे थे उनसे पूछताछ में यह पता चला कि वह अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों को फोन कर रहे हैं और उनको यह कहकर झांसा दे रहे हैं कि उनके कंप्यूटर में वायरस आ गया है अगर सिस्टम को ठीक नहीं किया गया तो उनका कंप्यूटर सिस्टम बैठ जाएगा। इसके बाद अन्य प्रकार से झांसा देकर उनसे पैसे वसूले जाते थे जांच में यह पता चला है कि अमेरिका की एक कंपनी सोल प्लेक्स के लिए काम करते थे। इस कंपनी द्वारा कुछ ग्राहकों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जाती थी उनको यह बताया जाता था कि उनके कंप्यूटर में वायरस आ गया है और इसको ठीक करने के लिए उन्हें कुछ नंबर दिए जाते थे यह उन्हें लोगों के नंबर है जिनका कल साइबर थाने की तरफ से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार हुए सभी लोग आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके नाम है अतहर अली आजम राजीव गुप्ता मोहम्मद मुख्तार सैयद रिजवी। यह सभी लोग आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के रहने वाले हैं और जब यह ग्राहकों से बात करते थे तो यह अपने आप को अमेरिकी नागरिक बताया करते थे। इनके पास से कुछ हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए हैं।

  • पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की तरफ से कल एक महत्वपूर्ण जनरल बॉडी मीटिंग हुई।

    पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की तरफ से कल एक महत्वपूर्ण जनरल बॉडी मीटिंग हुई।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की तरफ से कल एक महत्वपूर्ण जनरल बॉडी मीटिंग हुई। यहां ज़िला परिषद संभाधिपति विश्वनाथ बाउरी मेंटर वी शिवदासन दासु उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया सहित जिला परिषद के अन्य अधिकारी उपस्थित थे । इस बैठक में बजट सत्र में पेश किए गए प्रस्तावों को पास कराया गया। इस बारे विश्वनाथ बाउरी ने बताया कि 2025- 26 वित्त वर्ष के लिए 165 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है। इसके तहत जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी विकास कार्यों को किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जिला परिषद के अपने फंड को और मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की अपनी कुछ संपत्ति है जिसका सही उपयोग करने से जिला परिषद अपने स्तर पर ही काफी फंड ला सकता है। इसके लिए उन्होंने रानीगंज मार्केट कॉम्प्लेक्स को इस्तेमाल करने की बात कही। उस मार्केट कॉम्प्लेक्स में डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानों हैं जिनको किराए पर देने से काफी लाभ हो सकता है। वहीं बमूनारा मार्केट कॉम्प्लेक्स को भी इसी तरह उपयोग करने पर फैसला लिया गया। वहीं जिला परिषद मेंटर वी शिवदासन दासू ने कहा कि बजट बैठक में वह नहीं आ सके थे इसलिए आज वह आए हैं । आज की बैठक में बजट प्रस्तावों को पास किया गया । वहीं रूपनारायणपुर टोल प्लाजा पर उन्होंने कहा कि मार्च में उसका नए सिरे से टेंडर हो जाएगा। टेंडर राशि 60 लाख रुपए राखी गई है। जिसके पास यह टेंडर पहले था उसपर डेढ़ करोड़ रुपए बकाया है। इसमें से उसने 36 लाख रुपए अदा कर दिए हैं बाकी की रकम भी वह दे देगा। वहीं दासू ने भी जिला परिषद के अपने फंड को और मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया।

  • आसनसोल के प्रख्यात समाजसेवी कृष्ण प्रसाद द्वारा घोषणा की गई थी कि वह पश्चिम वर्धमान जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 1100 श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के पुण्य स्नान के लिए ले जाएंगे आज से श्रद्धालु महाकुंभ में जाना वाले का नाम का पंजीकरण शुरू

    आसनसोल के प्रख्यात समाजसेवी कृष्ण प्रसाद द्वारा घोषणा की गई थी कि वह पश्चिम वर्धमान जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 1100 श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के पुण्य स्नान के लिए ले जाएंगे आज से श्रद्धालु महाकुंभ में जाना वाले का नाम का पंजीकरण शुरू

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि आसनसोल :– आसनसोल के प्रख्यात समाजसेवी कृष्ण प्रसाद द्वारा घोषणा की गई थी कि वह पश्चिम वर्धमान जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 1100 श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के पुण्य स्नान के लिए ले जाएंगे उन्होंने कहा था कि इसके लिए जो भी श्रद्धालु इस महाकुंभ में जाना चाहते हैं वह अपने नाम का पंजीकरण करवा सकते हैं पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत की तारीख उन्होंने 11 फरवरी 2025 रखी थी और यह पंजीकरण की प्रक्रिया आसनसोल के कल्ला इलाके में कृष्णा प्रसाद के आवासीय जमीन पर शुरू हुई आज सुबह 11:00 बजे रजिस्ट्रेशन कैंप की शुरुआत हुई इस मौके पर कृष्णा प्रसाद द्वारा मां गंगा की आराधना की गई उन्होंने विधिवत यहां पर मां गंगा की पूजा की इसके बाद उन्होंने गुब्बारे उड़ाए और शांति के प्रतीत 11 कबूतरों को छोड़ा इसके बाद कृष्णा प्रसाद ने फीता काटकर रजिस्ट्रेशन कैंप का विधिवत उद्घाटन किया यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कृष्णा प्रसाद ही थे आपको बता दें कि इस स्थान पर पश्चिम वर्धमान जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए काउंटर बनाए गए हैं जिन काउंटरों में उस विधानसभा क्षेत्र के लोग जा रहे हैं और वोटर कार्ड आधार कार्ड फोटो आदि देकर अपने नाम का पंजीकरण करवा रहे हैं। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि आस्था का महाकुंभ प्रयागराज चल रहा है रोजाना करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं इसलिए वह भी चाहते हैं कि इस जिले के लोग भी इस दुर्लभ मुहूर्त का लाभ उठाएं इसलिए उन्होंने पश्चिम बर्दवान से लेकर 9 विधानसभा क्षेत्र के पुण्यार्थियों को प्रयागराज ले जाने का इंतजाम किया है उन्होंने कहा कि आज से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक की यह प्रक्रिया चलेगी 11:00 से 15 फरवरी तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि कम से कम 1100 श्रद्धालु प्रयागराज जा सके लेकिन जिस तरह से लोगों में कुंभ स्नान में जाने के लिए उत्साह देखा जा रहा है यह संख्या और बढ़ जाएगी उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ले जाने के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा और मेडिकल आपातकाल को मद्देनजर रखते हुए सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज से लेकर 15 तारीख तक यह प्रक्रिया चलेगी उन्होंने कहा कि जो भी पुण्यार्थी पुण्य स्थान के लिए जाएंगे उन सभी का इंश्योरेंस भी कराया जाएगा।

  • आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में अस्थाई सफाई कर्मियों द्वारा कामकाज ठप किए जाने से सफाई कार्य बाधित हो रहे हैं उनकी मांग है कि इनका न्यूनतम वेतन बढ़ाया जाए

    आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में अस्थाई सफाई कर्मियों द्वारा कामकाज ठप किए जाने से सफाई कार्य बाधित हो रहे हैं उनकी मांग है कि इनका न्यूनतम वेतन बढ़ाया जाए

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि:–आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में अस्थाई सफाई कर्मियों द्वारा कामकाज ठप किए जाने से सफाई कार्य बाधित हो रहे हैं उनकी मांग है कि इनका न्यूनतम वेतन बढ़ाया जाए इसके अलावा और भी कई मांगों के समर्थन में इन अस्थाई सफाई कर्मियों ने काम काज बंद कर दिया है। इनका कहना है कि यह एक ठेकेदार के अंतर्गत काम करते हैं। अब नया ठेकेदार आया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका 9 हजार रुपए के आसपास मिल रहा है जो इस महंगाई के दौर में बात कम है उन्होंने कहा कि डीआरएम ने आश्वासन दिया था कि उन्हें कम से कम 15 हजार रुपए महीने का वेतन मिलेगा लेकिन उन्हें अभी सिर्फ 9 हजार रुपए ही मिल रहे हैं उन्होंने इसे कम से कम बढ़ाकर 12 हजार रुपए करने की मांग की।

  • कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार आज आसनसोल नगर निगम कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की

    कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार आज आसनसोल नगर निगम कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि:–कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार आज आसनसोल नगर निगम कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात के इस दौरान उन्होंने कुल्टी क्षेत्र के कुछ समस्याओं को लेकर विधान उपाध्याय से चर्चा की और उनके समाधान के लिए मेयर से अनुरोध किया इसके साथ ही उन्होंने आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए कुल्टी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को अभी से दूर करने के लिए प्रयास करने का भी अनुरोध किया मेयर विधान उपाध्याय ने उनकी बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि आसनसोल नगर निगम इन समस्याओं को दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करेगा उनके बीच यह चर्चा में तय हुआ कि अगले शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम की एक टीम कुल्टी जाएगी और वहां पर कुल्टी के विधायक या उनके किसी प्रतिनिधि को साथ लेकर वहां पर जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा इस बारे में जब हमने डॉक्टर अजय पोद्दार से बात की तो उन्होंने कहा कि आज मेयर विधान उपाध्याय से काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई और उन्होंने आश्वासन दिया है कि पीने के पानी सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए नगर निगम पूरा प्रयास करेगा।

  • आज कांग्रेस की तरफ से उस क्षेत्र में डंपर के आवागमन को रोक दिया गया। कांग्रेस नेताओं शाह आलम प्रसेनजीत पुइतुंडी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद

    आज कांग्रेस की तरफ से उस क्षेत्र में डंपर के आवागमन को रोक दिया गया। कांग्रेस नेताओं शाह आलम प्रसेनजीत पुइतुंडी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि: आसनसोल के लोवर कुमारपुर इलाके में एक डंपर के अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुसने से और एक कार तथा स्कूटी को टक्कर मारने की घटना में कुछ लोग घायल हो गए थे। आज कांग्रेस की तरफ से उस क्षेत्र में डंपर के आवागमन को रोक दिया गया। कांग्रेस नेताओं शाह आलम प्रसेनजीत पुइतुंडी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इनका कहना था कि कांग्रेस द्वारा बार बार यह कहा गया था कि डंपर का यातायात इस रास्ते पर रात दस से सुबह 6 बजे तक ही हो। लेकिन प्रशासन के लापरवाही के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा है। कल एक दुर्घटना हुई जिसकी वजह से कुछ लोगों को चोट भी आई । इसी वजह से आज कांग्रेस की तरफ से यहां पर डंपर का आवागमन रोक दिया गया है ताकि माध्यमिक परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो और वह सुरक्षित रूप से यातायात कर सकें। उन्होंने कहा कि मेयर जिला शासक पुलिस आयुक्त सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को इस विषय पर तत्पर होने के लिए कहा गया था लेकिन किसी सुध नहीं ली। इनका कहना था कि प्रशासन को रात दस बजे से पहले डंपरों के आवागमन पर रोक लगानी होगी।

  • राशन डीलर के साथ मारपीट की घटना को लेकर निगम प्रशासन को ज्ञापन, हड़ताल की घोषणा

    राशन डीलर के साथ मारपीट की घटना को लेकर निगम प्रशासन को ज्ञापन, हड़ताल की घोषणा

    पब्लिक न्यूज आसनसोल कुल्टी रिकी बाल्मीकि:– पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 59 के नियामतपुर मुचि पाड़ा इलाके मे स्थित राशन डीलर के साथ शनिवार को हुई धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना को लेकर कुलटी ब्लॉक के कुल 48 राशन डिलरों ने खुदको असुरक्षित मानते हुए निगम प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है, साथ मे उन्होंने निगम प्रशासन को यह सूचित करते हुए मांग की है की राशन डीलर रोहित बलोटिया के साथ धक्का -मुक्की करने व उनके साथ मारपीट करने वाले तृणमूल पार्षद जाकिर हुसैन के भाई सागीर हुसैन के ऊपर कड़ी कार्रवाई करे, अन्यथा वह खुदकी सुरक्षा के लिये उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे, उन्होंने यह भी कहा की वह आज से रविवार तक हड़ताल करेंगे, अगर निगम प्रशासन द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कदम नही उठाई गई साथ ही राशन डिलरों की सुरक्षा को मद्दे नजर कोई कोई रणनीति नही बनाई गई तो वह उग्र आंदोलन तो करेंगे ही साथ मे मार्च महीने का राशन जनता मे वित्रण करने के लिये नही उठाएंगे और ना ही गोदाम मे रखा राशन वित्रण ही करेंगे, इस दौरान राशन डीलर रोहित बलोटिया, मनोज मुखर्जी, कार्तिक बराट, माधव साहू सहित कुलटी ब्लॉक के कुल 48 राशन डीलर मौजूद थे

  • आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के विवेकानंद सारणी(सेनरेले रोड) स्थित लोअर कुमारपुर मोड़ पर सोमवार की शाम एक अनियंत्रित डंपर ने दुकान में घुसने से पहले सामने खड़ी एक स्कूटी और चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी।

    आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के विवेकानंद सारणी(सेनरेले रोड) स्थित लोअर कुमारपुर मोड़ पर सोमवार की शाम एक अनियंत्रित डंपर ने दुकान में घुसने से पहले सामने खड़ी एक स्कूटी और चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी।

    पब्लिक न्यूज रिकी बाल्मीकि आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के विवेकानंद सारणी(सेनरेले रोड) स्थित लोअर कुमारपुर मोड़ पर सोमवार की शाम एक अनियंत्रित डंपर ने दुकान में घुसने से पहले सामने खड़ी एक स्कूटी और चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। दुकानदार के साथ-साथ दोनों वाहनों के चालक व यात्री बाल-बाल बच गये। इस घटना से इलाके में व्यापक तनाव फैल गया। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी ने कहा कि इतने व्यस्त व घनी आबादी वाले सेनरेले रोड पर सुबह से शाम तक डंपर जैसे भारी मालवाहक वाहन चलती है। कई बार माना किया गया मगर पुलिस, प्रशासन और स्थानीय कुछ नेता अपनी जेब भरने के कारण डंपर दिन में चलवाये है। उनका दावा है कि वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चलाने के लिए कई बार कहा गया है। लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी इस मामले पर कोई ध्यान नहीं देते है। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम आसनसोल के जुबली मोड़ से काले डस्ट से लदा एक डंपर भगत सिंह मोड़ की ओर जा रहा था। यहां अचानक डंपर अनियंत्रित हो गया और पहले एक चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। फिर खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए दुकान में घुस गया। घटना में एक कार, एक स्कूटी और एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान मालिक रंजीत साव बाल-बाल बच गया। घटना के बाद डंपर का चालक भाग निकला। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस और ट्रैफिक गार्ड पुलिस पहुंची। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने वाहनों को वहां से हटाया, यातायात सामान्य किया और स्थिति को नियंत्रित किया। 

  • विभिन्न हिस्सों से चोरी किए गए बाइक और स्कूटी बर्नपुर वैगन कॉलोनी में एक परित्यक्त क्वार्टर में छिपाकर रखे गए थे। ५गिरफ्तार

    विभिन्न हिस्सों से चोरी किए गए बाइक और स्कूटी बर्नपुर वैगन कॉलोनी में एक परित्यक्त क्वार्टर में छिपाकर रखे गए थे। ५गिरफ्तार

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि बर्नपुर : – विभिन्न हिस्सों से चोरी किए गए बाइक और स्कूटी बर्नपुर वैगन कॉलोनी में एक परित्यक्त क्वार्टर में छिपाकर रखे गए थे। हीरापुर थाना पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर उन सभी को बरामद किया। जिसे उत्तर थाना ने पहले से ही गिरफ्तार किया था जेल से पुलिस ने उससे जानकारी हासिल कर कार्रवाई की। आसनसोल -दुर्गापुर पुलिस एसीपी (हिरापुर) इप्शिता दत्ता ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हीरापुर थाने के ओसी तन्मय राय सहित, अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
    एसीपी ने कहा कि 16 जनवरी को, बुधा गांव निवासी कल्याण दां ने हिरापुर पुलिस स्टेशन में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत की थी। 7 जनवरी की शाम को बाबा लोकनाथ मंदिर के पीछे बेनीमाधव नगर से चोरी हो गई थी। उस शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। उस जांच में एक सूत्र द्वारा,, उन्हें पता चला कि आसनसोल के महिशीला ग्राम निवासी शुभ्रनील घोष उर्फ अमित जो आसनसोल नार्थ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आसनसोल जेल में है। वह बाइक चोरी के गिरोह से जुड़ा हुआ है।
    हिरापुर पुलिस जेल गए और प्रारंभिक जांच की। तब उन्हें “सोन अरेस्ट” दिखाकर आसनसोल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया और हिरासत में लिया गया। उसने जनवरी में चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी प्रदान की। वैगन कॉलोनी के एक बंद क्वार्टर से एक मोटरबाइक सहित कुल पांच चोरी की मोटरबाइक और स्कूटर बरामद किए।

  • पूरे बंगाल के साथ-साथ आज से आसनसोल में भी माध्यमिक परीक्षा की शुरुआत हो गई

    पूरे बंगाल के साथ-साथ आज से आसनसोल में भी माध्यमिक परीक्षा की शुरुआत हो गई

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि:– पूरे बंगाल के साथ-साथ आज से आसनसोल में भी माध्यमिक परीक्षा की शुरुआत हो गई आसनसोल के विभिन्न स्कूलों के बाहर माध्यमिक परीक्षा द की भीड़ देखी गई उनके साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे जीवन के सबसे पहली परीक्षा देने से पहले माध्यमिक परीक्षा थी थोड़ा तनाव में भी दिखे लेकिन उनको अपनी तैयारी पर भी भरोसा दिखा हमने जब कुछ माध्यमिक परीक्षा साथियों से बात की तो उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बड़ी परीक्षा देने से पहले उनके मन में थोड़ा बहुत डर जरूर है लेकिन उन्हें अपनी तैयारी पर भी भरोसा है उन्होंने कहा कि पूरे साल उन्होंने जो पढ़ाई की है उसके आधार पर उन्हें माध्यमिक परीक्षा में बैठने से पहले आत्मविश्वास जरूर है हालांकि उन्होंने थोड़ा तनाव में होने की भी बात कही।