Category: HINDI NEWS

  • कृष्णा प्रसाद जी ने शिल्पांचल के सनातनी श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ ले जाने से पहले तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह एक मेडिकल टेस्ट कैंप मां घाघरबुढ़ी मंदिर के प्रांगण में करने का जो संकल्प लिया था

    कृष्णा प्रसाद जी ने शिल्पांचल के सनातनी श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ ले जाने से पहले तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह एक मेडिकल टेस्ट कैंप मां घाघरबुढ़ी मंदिर के प्रांगण में करने का जो संकल्प लिया था

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि :—पश्चिम बंगाल के आसनसोल शिल्पांचल के धार्मिक प्रवृति के धनी विशिष्ट समाजसेवी  कृष्णा प्रसाद जी ने शिल्पांचल के सनातनी श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ ले जाने से पहले तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह एक मेडिकल टेस्ट कैंप मां घाघरबुढ़ी मंदिर के प्रांगण में करने का जो संकल्प लिया था उसी को चरितार्थ करने के लिए आज से उसकी तैयारी युद्ध स्तर पर कृष्णा प्रसाद जी ने अपने स्वयं के नेतृत्व में शुरू कर दिया है वहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं भंडारे का व्यवस्था की तैयारी करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 20 फरवरी से लगातार 22 फरवरी तक प्रत्येक दिन धार्मिक अनुष्ठान और प्रत्येक दिन भंडारा एवं समापन मंगल आरती एवं दिव्य भजन के साथ होगा एवं अंतिम दिन दिनांक 22 फरवरी 2025 को इसी प्रांगण से जिन लोगों का पंजीयन यात्रा परिचय पत्र प्राप्त हो चुका है उन लोगों के साथ एक दिव्य और भव्य महाकुंभ की यात्रा में हम लोग सभी लोगों के साथ आस्था के महापर्व में अमृत स्नान करने के लिए प्रस्थान करेंगे ।

  • भाजपा आईटी सेल प्रभारी और बंगाल के पर्यवेक्षक अमित मालवीय डिप्रैस मीत कर केंद्र और बंगाल बजट की तुलना करते हुए बंगाल बजट की कि कड़ी आलोचना वी शिवदासन दासु ने दिया जवाब

    भाजपा आईटी सेल प्रभारी और बंगाल के पर्यवेक्षक अमित मालवीय डिप्रैस मीत कर केंद्र और बंगाल बजट की तुलना करते हुए बंगाल बजट की कि कड़ी आलोचना वी शिवदासन दासु ने दिया जवाब

    आसनसोल :आज आसनसोल के मुर्गा सोल इलाके में स्थित एक होटल में भाजपा की तरफ से बजट के उपरांत एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया यहां पर भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय बालूरघाट के भाजपा विधायक डॉक्टर अशोक लाहिरी आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार कृष्णेंदु मुखर्जी पत्रकारों से रूबरू हुए इस मौके पर अमित मालवीय और डॉक्टर अशोक लहरी ने केंद्र सरकार के बजट और राज्य सरकार के बजट की तुलना की और कहा कि केंद्र सरकार के बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ है और इसमें 2047 तक जो विकसित भारत का सपना देखा गया है उस लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार के बजट में युवाओं बुजुर्गों महिलाओं के अलावा निवेश और रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा परियोजनाओं का ध्यान रखा गया है उससे इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के लिए भी एक ऐतिहासिक बजट है क्योंकि इस बजट के जरिए मध्यम वर्ग को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है 12 लाख तक के सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा मध्यम वर्ग की तरफ से लंबे समय से यह मांग की जा रही थी जिसे इस बजट में पूरा किया गया है उन्होंने कहा कि इस बजट के जरिए बाजार में मांग बढ़ेगी और मांग बढ़ने से उत्पादन बढ़ेगा और इससे आखिर में बाजार और ज्यादा ऊपर उठेगा उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने हमेशा रोजगार के अवसर पैदा करने और छोटे तथा मझौले उद्योगपतियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया है और इस बार का बजट उस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा वही बंगाल के बजट के आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल के बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे कि आने वाले समय में बंगाल के युवाओं और महिलाओं को कोई फायदा हो यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं रखा गया है जिससे कि रोजगार के अवसर पैदा होंगे सिर्फ कुछ वादे किए गए हैं लेकिन हमने देखा है कि 2011 से लेकर अब तक ममता बनर्जी द्वारा बजट में जो भी वादा किया जाता है उसे पूरा नहीं किया जाता उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान भारत परियोजना लागू की गई थी लेकिन एकमात्र बंगाल में ही इसे लागू नहीं करने दिया जा रहा है जिस वजह से यहां के लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ को चरितार्थ करने के लिए आयुष्मान भारत जैसे एक बेहद उत्कृष्ट जनकल्याणकारी परियोजना को लागू नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि ममता बनर्जी बंगाल के लोगों का हित नहीं चाहती वह सिर्फ अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करना चाहती हैं इसलिए वह बार-बार केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी परियोजनाओं से बंगाल की जनता को वंचित कर रही हैं उन्होंने कहा कि ऐसा अब नहीं होगा यह बजट ममता बनर्जी सरकार का आखिरी बजट है ममता बनर्जी की सरकार 2026 में नहीं रहेगी और उसके बाद जब भाजपा की सरकार आएगी तो भाजपा द्वारा उन परियोजनाओं को लागू किया जाएगा जिससे बंगाल में सार्थक विकास होगा उन्होंने कहा कि एक समय बंगाल पूरे देश में औद्योगीकरण के मामले में प्रथम पंक्ति में हुआ करता था लेकिन आज वह हालत नहीं है और इसकी एकमात्र वजह ममता बनर्जी की सरकार है जिसने बंगाल को औद्योगिकरण शिक्षा स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में पीछे धकेल दिया है।

    अमित मालवीय के इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद टीएमसी के राज्य संपादक वी शिवदासन दासु ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव आते हुए भाजपा नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों का करारा जवाब दिया उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बंगाल में सत्ता में आने का मुंगेरीलाल का हसीन ख्वाब देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होगा उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भी भाजपा द्वारा 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले इसी तरह से मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखे गए थे लेकिन इस राज्य की जनता ने उन सपनों को तोड़ दिया और उन्हें वास्तविकता की धरातल पर लाकर पटक दिया 2026 में भी वही होगा इसकी एक मात्र वजह यह है कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी पर विश्वास करती है क्योंकि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी का हर कार्यकर्ता 24 घंटे 365 दिन जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का जो बजट है वह पूरी तरह से जन विरोधी है और बंगाल की बजट को जन विरोधी करार देने से पहले भाजपा नेताओं को भाजपा शासित प्रदेशों के बजट पर भी एक नजर डालनी चाहिए और उसके बाद बंगाल बजट की आलोचना करनी चाहिए उन्होंने साफ कहा कि बंगाल में भाजपा जो सत्ता में आने का सपना देख रही है वह कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि बंगाल की जनता ममता बनर्जी के साथ है उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आसनसोल दक्षिण की विधायक सहित जो भी भाजपा नेता इस तरह की बातें कर रहे हैं उन्हें दिमागी डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है क्योंकि उनका दिमागी संतुलन खराब हो चुका है

  • आसनसोल के पोलो मैदान में अंपायर्स फोरर्म आसनसोल सबडिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से शंकर चटर्जी और देव व्रत चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

    आसनसोल के पोलो मैदान में अंपायर्स फोरर्म आसनसोल सबडिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से शंकर चटर्जी और देव व्रत चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि:— आसनसोल के पोलो मैदान में अंपायर्स फोरर्म आसनसोल सबडिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से शंकर चटर्जी और देव व्रत चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी विशिष्ट उद्योगपति पवन गुटगुटिया के अलावा कोई विशिष्ट लोग उपस्थित थे यहां पर मंत्री द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए उन्होंने कहा कि आसनसोल में शंकर चटर्जी और देव व्रत चटर्जी जैसा क्रिकेट खिलाड़ी फिर उभर कर सामने नहीं आया इसलिए यह बहुत जरूरी है की नई पीढ़ी के सामने वह अवसर दिया जाए जिससे कि वह अपनी प्रतिभा के साथ इंसाफ कर सके और आने वाले समय में आसनसोल के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा दिखा सके और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना सके उन्होंने कहा कि आसनसोल में एक क्रिकेट अकादमी बनाने की उनकी कोशिश है और इसके लिए वह सौरव गांगुली से भी बात कर रहे हैं संभव है कि सौरव गांगुली को आसनसोल में लाया जाएगा ताकि इस क्रिकेट अकादमी के गठन के काम को आगे बढ़ाया जा सके।

  • आसनसोल के इस्माइल इलाके में कुछ युवकों पर वैलेंटाइंस डे के मौके पर बांकुड़ा के बिहारी नाथ पर्यटन स्थल ले जाकर एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने का सामने आया

    आसनसोल के इस्माइल इलाके में कुछ युवकों पर वैलेंटाइंस डे के मौके पर बांकुड़ा के बिहारी नाथ पर्यटन स्थल ले जाकर एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने का सामने आया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल बीनू श्रीवास्तव:— आसनसोल के इस्माइल इलाके में कुछ युवकों पर वैलेंटाइंस डे के मौके पर बांकुड़ा के बिहारी नाथ पर्यटन स्थल ले जाकर एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने का सामने आया है इसके बाद बताया जा रहा है कि जिस युवक पर मुख्य रूप से यह आरोप है वह युवक फरार है जब हमने उसे युवक की मां से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके बेटे का नाम आकाश है और आकाश अपने दोस्तों के साथ परसों सुबह बिहारी नाथ मंदिर जाने के लिए निकला था शाम तक वह वापस भी आ गया था अभिषेक नामक एक दोस्त उसे बुलाने के लिए घर तक आया था और चंदन नामक दूसरा दोस्त बाहर खड़ा था। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि बिहारी नाथ में क्या घटना घटी थी इस पर वह कुछ नहीं बता पाई उन्होंने कहा कि इस बारे में उनका कोई जानकारी नहीं है वह यह भी नहीं बता पाए कि अभी उनका बेटा कहां है उन्होंने कहा कि उनके बेटे की उम्र 21 साल है और वह गांव के स्कूल से परीक्षा दे रहा है उन्होंने कहा कि उनके बेटे पर जो आप लग रहे हैं कि वह आवारा गर्दी करता था वह बेबुनियाद है। लेकिन वह यह नहीं बता पाई की बिहारी नाथ में क्या घटना घटी थी वही इस बारे में जब हमने उसे क्षेत्र में रहने वाली एक अन्य महिला से बात की तो उन्होंने भी कहा कि उनको भी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है उन्होंने बताया कि पुलिस आई थी और अभिषेक और उसके माता-पिता को साथ ले गई हालांकि मामला क्या है इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है वही इस बारे में जब हमने आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल से बात की तो उन्होंने कहा कि उनको मामले की पूरी जानकारी नहीं है वह इस मामले में जानकारी जुटा रही हैं उनको इतना पता चला है की वैलेंटाइन डे के अवसर पर कर युवक और चार युवतियां बिहारी नाथ घूमने गई थी बाद में जब उनमें से एक युवती शाम को वापस लौटी तो उसे सांस की तकलीफ हुई इसके बाद उसने अपने परिजनों को उसके ऊपर हुए अत्याचार के बारे में बताया विधायक ने कहा कि वह इस मामले में पहले जानकारी लेंगे और अगर पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कोताही बरती गई होगी तो इसके खिलाफ वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे वही दुर्गापुर में भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई द्वारा जब दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में पीड़िता के साथ मुलाकात करने की कोशिश की गई तो स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया इस पर विधायक अग्निमित्र पाल ने कहा कि यह टीएमसी की संस्कृति बन चुकी है यहां पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है और जब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस पर आवाज उठाई जाती है तो इस तरह से भाजपा नेताओं को रोकने की कोशिश की जाती है उन्होंने साफ कहा कि आज बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सवालों के घेरे में है लेकिन इस पर पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है उन्होंने फिर से यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस मामले की पूरी जानकारी हासिल कर रही हैं और अगर उनको यह पता चला कि इस मामले में भी पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही बढ़ती गई है तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे वही अमित मालवीय से जब पत्रकारों ने महिला सुरक्षा और लक्ष्मी भंडार के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि लक्ष्मी भंडार के बदले महिलाओं की अस्मिता से समझौता नहीं किया जा सकता भाजपाएक तरफ जनकल्याणकारी परियोजनाएं भी चलाएंगे और महिलाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

  • आसनसोल : भाजपा ने सड़क जाम कर मांगी दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी

    आसनसोल : भाजपा ने सड़क जाम कर मांगी दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि आसनसोल :  युवती से प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा किये गये सामूहिक दुष्कर्म को लेकर शनिवार को आसनसोल से दुर्गापुर तक की राजनीति में उथल-पुथल मची रही। घटना को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू में घटना को छिपाने की कोशिश की। इसलिए आसनसोल में  शनिवार शाम को  भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (सेंट्रल 1) कार्यालय के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सड़क जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया. सुबह जब दुर्गापुर के विधायक लखन घोरुई पीड़िता के परिजनों से ईएसआई अस्पताल में मिलने पहुंचे तो आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने उन्हें रोका। टीएमसी समर्थित कर्मियों पर उन्होंने बाधा देने का आरोप लगााया। इससे अस्पताल में ही तनाव फैल गया।
    जीटी रोड के भगत सिंह मोजड से बर्नपुर तक बर्नपुर रोड की एक लेन अवरुद्ध हो गई। सूचना मिलने पर आसनसोल दक्षिण थाने के प्रभारी निरीक्षक कौशिक कुंडू के नेतृत्व में आसपास के कई थानों के ओसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में आ गये. पुलिस अधिकारियों ने बीजेपी विधायक से सड़क जाम हटाने का अनुरोध किया. लेकिन बीजेपी विधायक की पुलिस अधिकारियों से बहस हो गई. पूरे इलाके में तनाव फैल गया. हालांकि पुलिस ने बीजेपी विधायक के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें दबाने की कोई कोशिश नहीं की गई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. आसनसोल महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार हैं. एक युवक के माता-पिता को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.
    विधायक का आरोप है कि पुलिस प्रशासन बलात्कार की घटना को छुपाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि रेप की कोई घटना नहीं हुई है. हालांकि, उनकी ही पहल पर महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी गयी है. भाजपा महिलाओं पर ऐसे अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। विधायक ने कहा, पुलिस प्रशासन जिस तरह से मामले को दबाने का प्रयास कर रही है, उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा. वहीं, चारों आरोपियों में से एक का संबंध बीजेपी नेता से होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘कौन किस पार्टी से जुड़ा है, इससे बीजेपी को कोई लेना-देना नहीं है.’ बीजेपी की मांग है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
    इस बीच, भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम करने के बाद रात करीब आठ बजे जाम हटा लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस चारों लोगों को जल्द गिरफ्तार करे. अन्यथा मैं यहां अनिश्चित कल तक सड़क जाम कर बैठूंगी। फिलहाल आन्दोलन स्थगित कर रही हूं।
    हालांकि, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी (सेंट्रल) ध्रुव दास ने कहा कि इस घटना में दो युवकों के नाम पर मामला दर्ज किया गया है. वे फरार हैं ।
    ज्ञात हो कि आसनसोल के हीरापुर थाने के इस्माइल के निकट प्रेमनगर के चार युवकों पर बांकुड़ा के बिहारीनाथ पर्यटन स्थल पर ले जाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. यह घटना गुरुवार को हुई, यानी वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले यह घटना हुई। दोस्त गुरुवार सुबह बिहारिनाथ गए वह शाम को वापस आया। इस मामले में अभिषेक, रोहित, चंदन और आकाश की भूमिका जांच के दायरे में है। अभिषेक और रोहित पर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि घटना के बाद से चारों फरार है।

  • इंटर सोसायटी वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में जेनेक्स एक्जोटिका बनी विजेता

    इंटर सोसायटी वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में जेनेक्स एक्जोटिका बनी विजेता

    ब्लिक न्यूज आसनसोल बीनू श्रीवास्तव:– आसनसोल । जेनेक्स एक्जोटिका अपार्टमेंट आर्नस एसोसिएशन की अेार से शनिवार को इंटर सोसाइटी वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला फ्रेंडली मैच कुमारपुर के युवक संघ ग्राउंड में आयोजित किया गया। इंटर सोसाइटी क्रिकेट टूर्नामेंट में जेनेक्स एक्जोटिका तथा श्रृष्टि नगर की टीम के बीच मैत्री पूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें जेनेक्स की टीम ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट खाये 194 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सृष्टि नगर की टीम निर्धारित 10 में 3 विकेट खोकर मात्र 117 ही बना सकी जिसके कारण जेनेक्स एक्जोटिका की वूमेंस टीम विजेता बन गई। जेनेक्स एक्जोटिका अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तृदीप मंडल ने बताया कि जेनेक्स एक्जोटिका तथा श्रृष्टिनगर की महिला टीम के बीच क्रिकेट का मुकाबला हुआ जिसमें जेनेक्स की टीम ने जीत हासिल किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के दो मैच का आयोजन किया गया जिसमे एक आज समाप्त हो गया। आगामी 21 फरवरी को ओडिशी क्लब श्रृष्टिनगर में दूसरा मैच खेला जायेगा । इस मौके जेनेक्स एक्जोटिका अपार्टमेंट आर्नस एसोसिएशन के सचिव पुर्णेंदु चौधरी, उपाध्यक्ष तृदीप मंडल, अनूप मंडल, समीर ठाकुर, राजा घोष, सपना भट्टचार्य, दोलन मुखर्जी आदि मौजूद थी।

  • आसनसोल जिला अस्पताल में आज पेन मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया गया। जिला अस्पताल के सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास के नेतृत्व में इस नए यूनिट का उद्घाटन किया गया

    आसनसोल जिला अस्पताल में आज पेन मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया गया। जिला अस्पताल के सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास के नेतृत्व में इस नए यूनिट का उद्घाटन किया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि:— आसनसोल जिला अस्पताल में आज पेन मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया गया। जिला अस्पताल के सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास के नेतृत्व में इस नए यूनिट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्धमान जिला स्वास्थ्य विभाग की डेप्युटी सी एम ओ एच 4 अनन्या मुखर्जी अस्पताल के अन्य डॉक्टर और जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने बताया कि जिला अस्पताल में आज पेन मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सभी को थोड़ा या ज्यादा दर्द रहता ही है। इन मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए और विज्ञान सम्मत तरीके से दर्द का निराकरण करने के लिए इस पेन मैनेजमेंट यूनिट की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस यूनिट में सिर्फ पेन मैनेजमेंट से जुड़े डॉक्टर ही नहीं बल्कि ऑन्कोलॉजिस्ट मनोवैज्ञानिक सहित विभिन्न विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। वहीं अनन्या मुखर्जी ने भी बताया कि इस यूनिट में दर्द के कारण और उनके समाधान को लेकर काम किया जाएगा। दर्द सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक कारण से भी होता है। इसलिए यहां पर दर्द से निपटने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ रहेंगे। वहीं स्पेन मैनेजमेंट विभाग के प्रभारी डाक्टर कौशिक पाल ने कहा कि आज की तारीख में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे किसी प्रकार का दर्द नहीं हो चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक या अन्य किसी वजह से यहां पर हर वजह से होने वाले दर्द का निराकरण किया जाएगा और इसके लिए उचित उपचार किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके लिए यहां पर एक विशाल टीम रखी गई है जिसमें फिजियोथैरेपिस्ट मनोवैज्ञानिक जनरल फिजिशियन से लेकर विशेषज्ञ कर्र्मी रहेगे वहीं जिला अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अमित मुखर्जी ने कहा कि आज हम लोग देख रहे हैं कि थोड़ा सा दर्द होते ही लोग बिना डाक्टरी सलाह के पेन किलर खा लेते हैं यह सर्वथा अनुचित है उससे किडनी सहित शरीर के अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ता है।

  • आज एचएलजी हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उपस्थित डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता

    आज एचएलजी हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उपस्थित डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि/ बीनू श्रीवास्तव:– आज एचएलजी हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर के आयोजकों ने 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा था इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हर साल करीब दो बार अस्पताल में इस तरह से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इस साल भी इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इसमें 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी ना हो इसलिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इस रक्तदान शिविर के आयोजन में बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स कमेटी का योगदान है।

  • बंगाल सरकार में कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने आज आसनसोल के जीटी रोड के किनारे बंगाली गर्ल्स डे हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने दक्षिण बंगाल परिवहन निगम की दो नई बसों का उद्घाटन किया

    बंगाल सरकार में कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने आज आसनसोल के जीटी रोड के किनारे बंगाली गर्ल्स डे हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने दक्षिण बंगाल परिवहन निगम की दो नई बसों का उद्घाटन किया

    बंगाल सरकार में कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने आज आसनसोल के जीटी रोड के किनारे बंगाली गर्ल्स डे हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने दक्षिण बंगाल परिवहन निगम की दो नई बसों का उद्घाटन किया यह बसें काली पहाड़ी से कल्याणेश्वरी तथा आसनसोल से बांकुरा तक का सफर तय करेंगे आज इन बसों का विधिवत उद्घाटन किया गया मलय घटक ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने शासन भार संभाला है बंगाल में लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल और इस दक्षिण बंगाल का भी विकास हो रहा है इसी कड़ी में आज इन बसों का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इसके जरिए आसनसोल और बांकुरा की जनता को फायदा होगा ठीक उसी तरह काली पहाड़ी से लेकर कल्यानेश्वरी तक बस सेवा शुरू होने से इस क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे वही कार्यक्रम में मौजूद अन्य विशिष्ट हस्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में मलय घटक के अलावा जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक तथा अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सुब्रत अधिकारी बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी जिला प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी तथा पार्षद उपस्थित थे इसके अलावा दक्षिण बंगाल परिवहन निगम के चेयरमैन सुभाष मंडल महानिदेशक प्रणव कुमार घोष भी यहां पर विशेष रूप से उपस्थित थे सभी विशिष्ट हस्तियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया। इस बारे में दक्षिण बंगाल परिवहन निगम के चेयरमैन सुभाष मंडल ने बताया कि आज से नई बसों की सेवा शुरू हुई इससे आसनसोल और बांकुरा तथा काली पहाड़ी कल्यानेश्वरी के बीच यातायात और सुगम होगा उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं की दुर्दशा के गांव तक भी बस की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए लगातार नए रुटों पर बस चलाई जा रहे हैं उन्होंने कहा कि कुछ महीनो में परिवहन निगम की तरफ से हजार से ज्यादा रूट पर बस का परिवहन किया जाएगा उन्होंने कहा कि पहले 60 सीएनजी बसें थी अब इसकी संख्या और 90 बढ़ाई जा रही है। डीजल बस भी और 106 बढ़ाई जाएगी उन्होंने कहा कि दक्षिण बंगाल परिवहन निगम हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है चाहे वह तीर्थ यात्रियों की सेवा हो या नित्य यात्रियों की दक्षिण बंगाल परिवहन निगम हमेशा जनता और यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखती है।

  • आसनसोल नगर निगम के 40 और 41 नंबर वार्ड के बीचों बीच हाई ड्रेन के निकट जीटी रोड पर धसान के घटना से हड़कंप मच गया है।

    आसनसोल नगर निगम के 40 और 41 नंबर वार्ड के बीचों बीच हाई ड्रेन के निकट जीटी रोड पर धसान के घटना से हड़कंप मच गया है।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि/बीनू श्रीवास्तव:– आसनसोल नगर निगम के 40 और 41 नंबर वार्ड के बीचों बीच हाई ड्रेन के निकट जीटी रोड पर धसान के घटना से हड़कंप मच गया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट द्वारा उसे क्षेत्र की बैरिकेडिंग कर दी गई है और उसे क्षेत्र में परिवहन को रोका गया है इस बारे में जब हमने आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के पार्षद रणवीर सिंह भरारा से बात की तो उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बेहद खतरनाक हो चुका है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है उन्होंने कहा कि अगर इस पर से कोई बड़ा वहां गुजरे तो पूरे का पूरा रोड धस सकता है। रणवीर सिंह भरारा ने बताया कि यहां पर जो हाई ड्रेन है वह अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था अब उसके पिलर की ताकत भी खत्म हो चुकी है इसलिए धीरे-धीरे अब पूरा रास्ता नीचे बैठ रहा है अगर तुरंत इसकी मरम्मत नहीं की गई तो कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता है पार्षद ने बताया कि उन्होंने इस बारे में नगर निगम के कमिश्नर मेयर दोनों डिप्टी मेयर चेयरमैन सभी को जानकारी दे दी है