


पब्लिक न्यूज आसनसोल /रानीगंज :–रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर में श्री राम मल्टी कम में एक हादसा हुआ । इस हादसे में सत्यजीत पति नामक पुरुलिया निवासी एक श्रमिक की मौत हो गई थी। सत्यजीत के परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग पर श्रमिको ने विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने आरोप लगाया कि यहां श्रमिकों के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। जब सत्यजीत ड्यूटी करते हुए नीचे गिर गया तब भी उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए भी प्रबंधन की तरफ से कोई नहीं था उन्होंने कहा कि यहां पर कर्मचारीयों के पास ना तो ईएसआई की सुविधा है ना ही प्रोविडेंट फंड की सुविधा। श्रमिको ने कहा कि अगर ईएसआई या प्रोविडेंट फंड होता तो आज सत्यजीत के परिवार को सहायता के लिए तरसना नहीं पड़ता। श्रमिकों का आरोप है कि श्री राम मल्टी कम के मालिक उमेश दुकनिया से कई बार श्रमिकों की सुरक्षा के लिए अनुरोध किया गया है लेकिन उन्होंने कभी इस पर गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं कि जिस वजह से श्रमिकों को असुरक्षित माहौल में काम करना पड़ता है। वही जब हमने इस बारे में औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर के टीएमसी श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष और पार्षद ज्योति सिंह से बात की तो उन्होंने भी कहा कि यहां पर श्रमिकों को बेहद असुरक्षित माहौल में काम करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर यहां पर श्रमिकों की सुरक्षा के होते तो सत्यजीत की जान बच सकती थी लेकिन श्रमिकों का कहना है कि जब दुर्घटना घटी तब यहां पर प्रबंधन की तरफ से कोई नहीं था यहां के श्रमिकों ने हीं उसे अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि यह मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र का नियम बन चुका है कि यहां पर जितने भी कारखाने या गोदाम या अन्य व्यापारिक संस्थान है वह सभी श्रमिकों को इस्तेमाल का सामान समझते हैं और जब श्रमिकों की जरूरत पूरी हो जाती है तो उसे दूध में पड़ी हुई मक्खी की तरफ फेंक दिया जाता है। इस बारे में जब हमने श्रीराम मल्टी कम के मालिक उमेश दुकनिया से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है 25 वर्षों से जो व्यवसाय में है लेकिन कभी उनके गोदाम में कभी ऐसा नहीं हुआ और जिस तरह से वहां पर काम होता है वही काम करने का तरीका है लेकिन यह बेहद दुर्भाग्य जनक घटना है वही जूते और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाने के मुद्दे पर उमेश दुकनिया ने कहा कि ऐसा नहीं है सारे उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं लेकिन गर्मी की वजह से शायद श्रमिक जूते नहीं पहन रहे हैंवहीं प्रोविडेंट फंड ईएसआई को लेकर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है पहले नहीं था लेकिन अब बहुत जल्द यह सुविधा भी श्रमिकों को दी जाएगी।
































































