Category: HINDI NEWS

  • रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर में श्री राम मल्टी कम में एक हादसा हुआ । इस हादसे में सत्यजीत पति नामक पुरुलिया निवासी एक श्रमिक की मौत हो गई थी।

    रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर में श्री राम मल्टी कम में एक हादसा हुआ । इस हादसे में सत्यजीत पति नामक पुरुलिया निवासी एक श्रमिक की मौत हो गई थी।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल /रानीगंज :–रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर में श्री राम मल्टी कम में एक हादसा हुआ । इस हादसे में सत्यजीत पति नामक पुरुलिया निवासी एक श्रमिक की मौत हो गई थी। सत्यजीत के परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग पर श्रमिको ने विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने आरोप लगाया कि यहां श्रमिकों के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। जब सत्यजीत ड्यूटी करते हुए नीचे गिर गया तब भी उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए भी प्रबंधन की तरफ से कोई नहीं था उन्होंने कहा कि यहां पर कर्मचारीयों के पास ना तो ईएसआई की सुविधा है ना ही प्रोविडेंट फंड की सुविधा। श्रमिको ने कहा कि अगर ईएसआई या प्रोविडेंट फंड होता तो आज सत्यजीत के परिवार को सहायता के लिए तरसना नहीं पड़ता। श्रमिकों का आरोप है कि श्री राम मल्टी कम के मालिक उमेश दुकनिया से कई बार श्रमिकों की सुरक्षा के लिए अनुरोध किया गया है लेकिन उन्होंने कभी इस पर गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं कि जिस वजह से श्रमिकों को असुरक्षित माहौल में काम करना पड़ता है। वही जब हमने इस बारे में औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर के टीएमसी श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष और पार्षद ज्योति सिंह से बात की तो उन्होंने भी कहा कि यहां पर श्रमिकों को बेहद असुरक्षित माहौल में काम करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर यहां पर श्रमिकों की सुरक्षा के होते तो सत्यजीत की जान बच सकती थी लेकिन श्रमिकों का कहना है कि जब दुर्घटना घटी तब यहां पर प्रबंधन की तरफ से कोई नहीं था यहां के श्रमिकों ने हीं उसे अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि यह मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र का नियम बन चुका है कि यहां पर जितने भी कारखाने या गोदाम या अन्य व्यापारिक संस्थान है वह सभी श्रमिकों को इस्तेमाल का सामान समझते हैं और जब श्रमिकों की जरूरत पूरी हो जाती है तो उसे दूध में पड़ी हुई मक्खी की तरफ फेंक दिया जाता है। इस बारे में जब हमने श्रीराम मल्टी कम के मालिक उमेश दुकनिया से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है 25 वर्षों से जो व्यवसाय में है लेकिन कभी उनके गोदाम में कभी ऐसा नहीं हुआ और जिस तरह से वहां पर काम होता है वही काम करने का तरीका है लेकिन यह बेहद दुर्भाग्य जनक घटना है वही जूते और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाने के मुद्दे पर उमेश दुकनिया ने कहा कि ऐसा नहीं है सारे उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं लेकिन गर्मी की वजह से शायद श्रमिक जूते नहीं पहन रहे हैंवहीं प्रोविडेंट फंड ईएसआई को लेकर उन्होंने कहा कि बातचीत चल रही है पहले नहीं था लेकिन अब बहुत जल्द यह सुविधा भी श्रमिकों को दी जाएगी।

  • आसनसोल के मास्टर पाड़ा इलाके में आज एक अवैध निर्माण को तोड़ने गई आसनसोल नगर निगम की टीम को बाधा पहुंचाई गई घर के मालिक द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने नहीं दिया गया

    आसनसोल के मास्टर पाड़ा इलाके में आज एक अवैध निर्माण को तोड़ने गई आसनसोल नगर निगम की टीम को बाधा पहुंचाई गई घर के मालिक द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने नहीं दिया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल के मास्टर पाड़ा इलाके में आज एक अवैध निर्माण को तोड़ने गई आसनसोल नगर निगम की टीम को बाधा पहुंचाई गई घर के मालिक द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने नहीं दिया गया उनका दावा है कि उनके निर्माण में कुछ भी अवैध नहीं है और उनके पास सभी दस्तावेज है इसे लेकर जब हमने मेयर विधान उपाध्याय से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह कानून व्यवस्था का मसला है और इस पर पुलिस कार्रवाई करेगी उन्होंने कहा कि जिस निर्माण की बात की जा रही है उस घर के मालिक द्वारा आसनसोल नगर निगम आकर यह कहा गया था कि वह खुद उस अवैध निर्माण को तोड़ देंगे लेकिन अब जबकि आसनसोल नगर निगम की टीम को बाधा पहुंचाई जा रही है तो कानूनी तौर पर जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। वही जब हमने घर के मालिक इफ्तिखार अली से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके पास सभी दस्तावेज है और उन्होंने कोई अतिक्रमण नहीं किया है एक महिला बार-बार उन्हें परेशान करने के लिए गलत आरोप लगा रही है और आज नगर निगम की टीम तोड़ने के लिए आई थी लेकिन वह तोड़ने नहीं देंगे क्योंकि उनके पास सभी दस्तावेज हैं। वही आसनसोल नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि वह आज बिना तोड़े यहां से जा रहे हैं और इसके रिपोर्ट वह अपने उच्च अधिकारियों को देंगे।

  • आसनसोल के रविंद्र भवन में आज जब भारतीय जीवन बीमा निगम के आसनसोल डिवीजन के डीएम क्लब कैटिगरी के एजेंट को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया

    आसनसोल के रविंद्र भवन में आज जब भारतीय जीवन बीमा निगम के आसनसोल डिवीजन के डीएम क्लब कैटिगरी के एजेंट को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल के रविंद्र भवन में आज जब भारतीय जीवन बीमा निगम के आसनसोल डिवीजन के डीएम क्लब कैटिगरी के एजेंट को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार का उद्देश्य इन एजेंटों को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आसनसोल डिवीजन में 16 विभागों में 900 डीएम क्लब कैटिगरी के एजेंट है इनमें से आज 600 से कुछ ज्यादा एजेंट यहां पर मौजूद थे जिनका भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि यह आने वाले समय में भारतीय जीवन बीमा निगम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।

  • दिल्ली की तरह आसनसोल रेलवे स्टेशन पर भी हो जाता बड़ा हादसा अगर यात्रियों की भीड़ को सही समय पर नही संभाल पाती रेलवे सुरक्षा बल…ट्रेन की आने की खबर सुन बेकाबू हो गई थी स्टेशन के बाहर खड़ी कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़…

    दिल्ली की तरह आसनसोल रेलवे स्टेशन पर भी हो जाता बड़ा हादसा अगर यात्रियों की भीड़ को सही समय पर नही संभाल पाती रेलवे सुरक्षा बल…ट्रेन की आने की खबर सुन बेकाबू हो गई थी स्टेशन के बाहर खड़ी कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़…

    Public newz आसनसोल रिकी बाल्मीकि:—आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे स्टेशन पर रविवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरह ही एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया हम बताते चलें की रविवार को शाम करीबन सात बजकर चालीस मिनट पर आसनसोल मुंबई मेल ट्रेन खुलने वाली थी, जिस ट्रेन से कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्टेशन के बाहर उमड़ पड़ी थी, वहीं रेलवे द्वारा भी यात्रीयों को सुरक्षित तरीके से यात्रियों ट्रेन की बोगियों तक पहुँचाने और उसमे बैठाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, उसी तैयारियों के तहत यात्रियों के लिये प्लेटफार्म पर होल्डिंग एरिया नही बनाकर स्टेशन के बाहर बनवाई गई, जिससे यात्रियों को लाईन बाई लाईन प्लेटफार्म तक पहुँचाकर बोगियो मे सुरक्षित तरीके से बैठाया जा सके, पर जैसे ही प्लेटफार्म पर ट्रेन आने की सुचना स्टेशन के बाहर खड़े यात्रियों को लगी, जिसके बाद स्टेशन के बाहर रेलवे द्वारा बनाई गई होल्डिंग एरिया मे खड़े यात्री बेकाबू हो गए और स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर जाने और ट्रेन मे बैठने के लिये भागने लगे इस दौरान उन्होने रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा बनाया गया घेरा भी तोड़ दिया और धक्का -मुक्की करते हुए आगे बढ़ने लगे तस्वीरों मे यह साफ देखा जा सकता है की यात्रियों की बेकाबू भीड़ कुर्सीयों को एक दूसरे के ऊपर फेंकते हुए आगे बढ़ रही है, हालांकि इस दौरान किसी भी यात्रियों की हातहत होने की कोई खबर सामने नही आई है, पर इस घटना से यह सवाल जरूर उठ रहा है की कुम्भ जाने के लिये रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षित वेवस्था करने के बावजूद आख़िरकार इस तरह की स्थिति क्यों बन गई अगर कमी थी तो वह कमी कहाँ थी रेलवे की वेवस्था या यात्रियों की सोंच और समझ या फिर उनकी लापरवाही की क्योंकि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटी घटना को लेकर रेलवे सचेत होते हुए उन तमाम रेलवे स्टेशनो की सुरक्षा वेवस्था बढ़ा चुकी थी जिन स्टेशनो से कुम्भ जाने के लिये ट्रेन खुलती है, आसनसोल मे भी कुछ उसी तरह से वेवस्था की गई थी डीआरएम चेतनानन्द सिंह ने वह फार्मूला इस्तेमाल किया था जो फार्मूला वह हर त्योहार पर स्तेमाल करते थे, पर इस बार उन्होने अपने इस फार्मूले मे थोड़ी तब्दीलियां लाते हुए प्लेटफार्म पर होल्डिंग एरिया नही बनवाकर स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बनवाया, वह इस लिये की अगर स्टेशन के बाहर यात्रियों के लिये होल्डिंग एरिया होगा तो वह यात्रियों की भीड़ को संभाल सकेंगे अगर प्लेटफार्म पर होल्डिंग एरिया होगी तो यात्रियों की भीड़ को संभाल पाना मुश्किल हो जाएगा और शायद डीआरएम चेतनानन्द सिंह का वह फार्मूला काम आया और दिल्ली रेलवे स्टेशन के तरह आसनसोल रेलवे स्टेशन पर दूसरा बड़ा हादसा होते -होते टल गया, वहीं आसनसोल रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना को लेकर आसनसोल रेलवे डिवीजन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह कहा है की आसनसोल रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी वह कोई भगदड़ की घटना नही थी भीड़ अनियंत्रित हो गई थी जिस भीड़ को रेलवे सुरक्षा बल के जवान संभाल रहे थे

  • आसनसोल जीआरपी ने 40 ऐसे लोगों के मोबाइल बरामद कर उनको सौंपे दिए।

    आसनसोल जीआरपी ने 40 ऐसे लोगों के मोबाइल बरामद कर उनको सौंपे दिए।

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव रिकी बाल्मीकि:— आसनसोल ,जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब आसनसोल जीआरपी ने 40 ऐसे लोगों के मोबाइल बरामद कर उनको सौंपे दिए। वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। आसनसोल जीआरपी के आईसी परीक्षित चटर्जी के कार्यालय में रविवार खोए हुए, चोरी हुए कुल 40 मोबाइल बरामद कर उनके मालिक को लौटाया गया। इस संबंध में आईसी परीक्षित चटर्जी ने बताया कि खोए हुए मोबाइल बंगाल सहित बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से बरामद कर लोगों को लौटाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि बहुत से लोग भूल गए थे कि उनको उनका खोया हुआ मोबाइल मिलेगा। मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।

  • आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपालनगर क्रिकेट क्लब की तरफ से दुर्गा मंदिर परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

    आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपालनगर क्रिकेट क्लब की तरफ से दुर्गा मंदिर परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि :—आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत गोपालनगर क्रिकेट क्लब की तरफ से दुर्गा मंदिर परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा कोलकाता से पीपल ब्लड बैंक के डायरेक्टर स्नेहासीश मुखर्जी द्वारा किया गया। इस मौके पर यहां अंबिका मुखर्जी सुबोध घोष प्रदीप मजूमदार प्रदीप सरकार तापस घोष मंडल राजा आचार्य मलय मजुमदार उर्फ बापी मिली मजूमदार पाषर्द गोपा हालदार पूर्व पार्षद आरती सरकार आदि उपस्थित थे।

  • वामपंथी नेता महादेव मुखर्जी के बेटे मृत्युंजय मुखर्जी द्वारा आज आसनसोल के पुलिस लाइन इलाके में एक होटल में प्रेस मीट का आयोजन किया गया

    वामपंथी नेता महादेव मुखर्जी के बेटे मृत्युंजय मुखर्जी द्वारा आज आसनसोल के पुलिस लाइन इलाके में एक होटल में प्रेस मीट का आयोजन किया गया

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल रिकी बाल्मीकि बीनू श्रीवास्तव :— वामपंथी नेता महादेव मुखर्जी के बेटे मृत्युंजय मुखर्जी द्वारा आज आसनसोल के पुलिस लाइन इलाके में एक होटल में प्रेस मीट का आयोजन किया गया इस मौके पर उन्होंने आने वाले 22 फरवरी को श्रीपल्ली इलाके में मुखर्जी निवास में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर नेत्र जांच शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दें मृत्युंजय मुखर्जी ने कहा कि हर साल उनके स्वर्गीय पिता की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस साल भी इसका आयोजन किया जाएगा यह कार्यक्रम 22 फरवरी सुबह 10:00 बजे से आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि महादेव मुखर्जी ने एक नई समाज व्यवस्था के निर्माण के लिए आजीवन प्रयास किया और आज जबकि स्वस्थ संस्कृति कहीं पीछे छूट जा रही है ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि इस तरह के कार्यक्रम किए जाएं जिससे कि एक बार फिर हम अपने जड़ों से जुड़ सकें उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भीआयोजित होंगे इनमें रविंद्र संगीत रविंद्र नृत्य इसके अलावा यहां पर चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा प्रतिभागियों को विभिन्न विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

  • बर्नपुर यूनाइटेड क्लब की तरफ से 81वें ईसको चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था आज बर्नपुर स्टेडियम में उसका फाइनल मैच खेला गया इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया उपस्थित थे

    बर्नपुर यूनाइटेड क्लब की तरफ से 81वें ईसको चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था आज बर्नपुर स्टेडियम में उसका फाइनल मैच खेला गया इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया उपस्थित थे

    पब्लिक न्यूज़ आसनसोल बिनु श्रीवास्तव रिकी बाल्मीकि:–बर्नपुर यूनाइटेड क्लब की तरफ से 81वें ईसको चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था आज बर्नपुर स्टेडियम में उसका फाइनल मैच खेला गया इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया उपस्थित थे इसके अलावा यहां एक और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ऐलविटो डी कुन्हिया भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे इनके अलावा पश्चिम वर्तमान जिले के जिला शासक एस पोन्नाबलम और बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर यहां आमंत्रित अतिथियों ने इस फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए क्लब की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलता है और वह आगे जाकर राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल सकते हैं उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सम्मिलित होकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है बाइचुंग भूटिया ने कहा कि उन्हें इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आकर प्रसन्नता हो रही है और उन्होंने आयोजकों से अपील की की अगली बार जब इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तो उत्तर बंगाल से भी एक टीम को इसमें सम्मिलित किया जाए।

  • चालू वित्तीय वर्ष इसीएल के इतिहास में इसीएल अपना सर्वोत्तम करने जा रही है– : सतीश झा। केंदा क्षेत्र के सीएल जामबाद ओसीपी और काजोरा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी के दौरा किया।।केंदा क्षेत्र के सीएल जामबाद ओसीपी और काजोरा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी के दौरा किया।।

    चालू वित्तीय वर्ष इसीएल के इतिहास में इसीएल अपना सर्वोत्तम करने जा रही है– : सतीश झा। केंदा क्षेत्र के सीएल जामबाद ओसीपी और काजोरा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी के दौरा किया।।केंदा क्षेत्र के सीएल जामबाद ओसीपी और काजोरा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी के दौरा किया।।

    पब्लिक न्यूज मंथन पासवान अंडाल : इसीएल के सीएमडी सतीश झा और तकनिकी निर्देशक ओपी निलाद्री राय रविवार को केंदा क्षेत्र के सीएल जामबाद ओसीपी और काजोरा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी का निरीक्षण करने आये,श्री झा सबसे पहले सी,एल जामबाद ओसीपी गये वहां उनका स्वागत केंदा क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद ने किया उसके बाद ओसीपी का निरीक्षण किया और ओसीपी विस्तार के लिए प्लान और महाप्रबंधक से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया,मुख्य सड़क डायवर्सन पर भी चर्चा किया गया,इस दौरान उनके साथ सीएमडी के निजी सचिव इंद्रनील चट्टोराज, एरिया सेफ्टी ऑफिसर विश्वजीत कर्मकार, एजेंट सीएल जामबाद ओसीपी विश्वरूप दे, प्रबंधक वंशी राम तथा अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे,
    उसके बाद सीएमडी सतीश झा काजोरा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी पहुंचें वे सबसे पहले मां पद्मावती मंदिर पहुंच कर मां पद्मावती का पूजा किए और मां का आशिर्वाद प्राप्त किया,उनके काजोरा क्षेत्र पहुंचने के बाद महाप्रबंधक प्रशांत कुमार और एजेंट सलील कुमार मन्ना.प्रबंधक इंद्रोनील हालदार ने भव्य स्वागत किया,
    उसके बाद जामबाद ओसीपी का निरीक्षण कर जामबाद मोड़ पुनर्वास कार्य का जायजा लिया और पुनर्वास स्थल को भी देखा,
    श्री झा ने अपने दौरे के संबंध में कहा दोनो ओसीपी के विस्थापन का मुद्दा और सड़क का डायवर्सन, डीवीसी के लाइन हटाने का काम चल रहा है,ये सब का काम पुरा हो जाने के बाद दोनों ओसीपी से कोयला उत्पादन में किसी तरह की कोई कठिनाई नही होगी,
    उन्होने कहा चालू वित्तीय वर्ष इसीएल का इतिहास में इसीएल अपना सर्वोत्तम करेगा इसके लिए हमारा ताकनिकी निर्देश कडी मेहनत कर रहे हैं,इसके लिए इसीएल टीम के सभी सदस्यों भी बधाई के पात्र होगा.

  • पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर दलजीत सिंघ जीके सौजन्य से दिनांक 15 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष के 25 शहरों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।

    पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर दलजीत सिंघ जीके सौजन्य से दिनांक 15 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष के 25 शहरों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल रिकी बाल्मीकि:— सिख धर्म के नौवे गुरु , धर्म की चादर धन्य धन्य श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वर्ष शहीदी पर्व को समर्पित गुरु गोविंद सिंघ स्टडी सर्कल पूर्वी भारत एवं गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर दलजीत सिंघ जीके सौजन्य से दिनांक 15 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष के 25 शहरों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में लगभग 500 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के परिणाम फल की घोषणा दिनांक 16 फरवरी रविवार को गुरु गोविंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव की गई।
    प्रथम स्थान बीबी गुरशरन कौर, रांची ने 88 अंक प्राप्त करके कीया,
    संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान लखनऊ की बीबी मनमीत कौर ने 8६ अंक, लखनऊ की ही बीबी प्रभजीत कौर 86 अंक एवं दुर्गापुर की बीबी गुरजीत कौर ने 86 अंक प्राप्त करके कीया। वीर भवदीप सिंघ, कटक, वीर संदीप सिंघ रांची एवं बीबी अमृतप्रीत कौर चास (बोकारो) संयुक्त रूप से 84 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे।
    इसके अलावा 80 या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 15 परीक्षार्थी को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
    प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 3100₹, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100₹, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100₹ एवं संतावना पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 500₹, प्रमाण पत्र एवं धार्मिक पुस्तकें देखकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक स्थानीय केंद्र में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को भी सम्मानित किया जाएगा।
    गुरु गोवबिंद सिंघ स्टडी सर्किल पूर्वी भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंघ जी ने बताया कि आज की बैठक में जहां परीक्षा के परिणाम फल की घोषणा हुई उसके साथ-साथ गुरु गोबिंद सिंघ स्टडी सर्किल द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की चर्चा हुई जिसमें विशेष रूप से ग्रीष्मकालीन गुरमत शिविर के आयोजन पर बात हुई। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वर्ष शहीदी पर्व को मद्वेनजर रखते हुए संस्था द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम किए जाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर राज्य सचिव सरदार जसपाल सिंघ, सांगठनिक सचिव सरदार रविंद्र सिंघ, कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंघ, कीर्तन इकाई के सचिव सरदार गुरदीप सिंघ, स्त्री इकाई की उपाध्यक्ष बीबी रविंद्र कौर, सचिव बीबी जसवीर कौर, आसनसोल इकाई के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंघ, रानीगंज इकाई के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंघ, सरदार राजपाल सिंघ, सरदार जगजीत सिंघ मौजूद थे।