Category: HINDI NEWS

  • आसनसोल लोकला मंडी मे अचानक से गिरा बंदा गोबी और टमाटर का भाव तीन रुपए टमाटर तो दो रुपए मे बिक रहा बंदा गोबी… किसान परेशान

    आसनसोल लोकला मंडी मे अचानक से गिरा बंदा गोबी और टमाटर का भाव तीन रुपए टमाटर तो दो रुपए मे बिक रहा बंदा गोबी… किसान परेशान

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :–, पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे होने वाली लोकल सब्जियों की पैदावार इस बार बहोत ही अच्छी हुई है, अच्छी इस लिये की किसानो के खेत उनके द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के हरी भरी सब्जियों से लहलाहा रही है, जिसका मूल कारण यह है की किसानो ने अपने खेतों मे सब्जियां लगाने से पहले कड़ी मेहनत तो की ही थी साथ मे सब्जियों के अच्छी पैदावार के लिये विभिन्न प्रकार के खाद व विटामिन की समय -समय पर छिड़काव भी किए थे, ऐसे मे जब किसानो को उनकी कड़ी मेहनत और उनके द्वारा खेतों मे लगाए गए फसलों का फल जब मिलने का समय आया तो मंडी की रेट देखकर किसानो के सारे अरमान और उनके मेहनत व सपनों पर मानो पानी फिर गया बाजार मे बिकने वाला बीस से तीस रुपए किलो बिकने वाला टमाटर का भाव तीन रुपए किलो हो गया है, जो बाजारों मे ग्राहकों के बिच पाँच से दस रुपए किलो पर उपलब्ध है, इसके अलावा अगर हम बंदा गोबी की अगर बात करें तो बंदा गोबी का गद्दी रेट दो रुपए पीस तक पहुँच गया है।

    जो बाजारों मे आम ग्राहकों के लिये पाँच से दस रुपए पीस मे उपलब्ध है, इन दोनों सब्जियों के अचानक से अचानक से गिरे भाव के कारण शिल्पाँचल के लोकल किसान काफी हैरान है और परेशान भी क्योंकि उनको इन फसलों से काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, खेतों मे फसल उगाने के लिये लगने वाले मेहनत और लगन तो दूर की बात अच्छी फसल के लिये खेतों मे लगे फसलों मे खाद और विटामिन के छिड़काव का खर्च भी उनको उठ नही पाया है, जिस कारण उनके चेहरे पर काफी मायूसी है, लोकल सब्जियों के गद्दी के मुंसी सुनिल सिंह की अगर माने तो इस बार बंदा गोबी और टमाटर की अच्छी पैदावार हुई है, आसनसोल बाजार मे लोकल सब्जियां तो घुस ही रही हैं साथ मे बाहर से भी सब्जियां आ रही हैं, ऐसे मे पूरा बाजार लोकल टमाटर और बाहरी तमाटरों के साथ -साथ बाहरी बंदा गोबी व लोकल बंदा गोबी से भरा पड़ा है, आलम ऐसा है की बाजार मे यह दोनों सब्जियां इतनी भारी पैमाने पर हैं की इन सब्जियों के खरीदार कम हो गए हैं, यही कारण है की सब्जियों का खेप फंस जा रहा है और यह सब्जियां ऐसी हैं की इन सब्जियों को ज्यादा दिनों तक रखा भी नही जा सकता है, यह सब्जियां ख़राब हो सकती हैं, चाहे यह खेत मे हो या फिर सब्जी मंडी मे इन तमाम चीजों को देखते हुए बाजार मे इन सब्जियों की यह स्थिति बनी हुई है, सुनील ने यह भी कहा की आसा है यह स्थिति और ज्यादा दिनों तक लोकल किसानो को नही देखनी पड़ेगी होली के समय बाजारों के हालात थोड़ा सुधरने के आसार हैं जिसका इंतजार है

  • आज आसनसोल के कालीपहरी घागरबुरी मंदिरा प्रांगण के एक हाल में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की तरफ से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर इस क्षेत्र के तमाम बार्बर उपस्थित थे।

    आज आसनसोल के कालीपहरी घागरबुरी मंदिरा प्रांगण के एक हाल में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की तरफ से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर इस क्षेत्र के तमाम बार्बर उपस्थित थे।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आज आसनसोल के कालीपहरी घागरबुरी मंदिरा प्रांगण के एक हाल में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की तरफ से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर इस क्षेत्र के तमाम बार्बर उपस्थित थे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अनिल प्रमाणिक ने बताया कि हर 2 से 3 साल में संगठन की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है ताकि इस समुदाय के लोग एक साथ आ सकें और यह एक मिलन समारोह की तरह होता है उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से पिछले लंबे समय से आसनसोल के प्रशासनिक अधिकारियों और सांसद विधायक से अनुरोध किया जा रहा है कि उनके संगठन के लिए एक कार्यालय बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि वह वहां पर बाबा धर्मदास जी का मंदिर बन सके और संगठन के सदस्यों के लिए एक कार्यालय बन सके ताकि वह वहां पर अपने समुदाय के लोगों के लिए विचार विमर्श कर सके लेकिन अभी तक की अर्जी पूरी नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि आज के इस मिलन समारोह के दौरान फिर से इस विषय को उठाया जाएगा और एक बार फिर प्रशासन तक आवाज पहुंचाई जाएगी।

  • आसनसोल के एडीडीए मार्केट में अमित छाबड़ा के मोबाइल शोरूम में आज वीवो के एक नए मोबाइल फोन का लॉन्च किया गया। उपस्थित टोलीवुड की अभिनेत्री

    आसनसोल के एडीडीए मार्केट में अमित छाबड़ा के मोबाइल शोरूम में आज वीवो के एक नए मोबाइल फोन का लॉन्च किया गया। उपस्थित टोलीवुड की अभिनेत्री

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :–आसनसोल के एडीडीए मार्केट में अमित छाबड़ा के मोबाइल शोरूम में आज वीवो के एक नए मोबाइल फोन का लॉन्च किया गया। इस के मॉडल का नाम v50 है और कंपनी द्वारा इसे आज लॉन्च किया गया। यह मॉडल आज आसनसोल में भी लॉन्च हुआ। टॉलीवुड अभिनेत्री सोहनी सरकार द्वारा इसका लॉन्च किया गया और यह आज से ही मार्केट में उपलब्ध हो गया आज वीवो के शोरूम में इसका लाइव डेमोंसट्रेशन भी दिया गया। अमित छाबड़ा ने बताया कि यह एक बेहद उम्दा मोबाइल है जो कि लोगों को बहुत पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि इसमें कई नए फीचर्स हैं जो लोगों को और खासकर नई पीढ़ी को बहुत ज्यादा पसंद आएगी

  • आसनसोल के इस्माईल में सरे शाम घर में घुसकर चोरी, आक्रोश

    आसनसोल के इस्माईल में सरे शाम घर में घुसकर चोरी, आक्रोश

    पब्लिक न्यूज आसनसोल: हीरापुर थाना अंतर्गत आसनसोल के इस्माइल वेस्ट इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इलाके में चोरों ने एक घर को सरे शाम निशाना बनाया। अपराधी में घर में घुसकर ताला तोड़कर नगरी समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों कहना है कि इसके पहले भी इस इलाके में चोरी दिखाई घटनाआई हुई लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
    बताया जाता है कि गोपाल चंद्र बेरा के घर में चोरी हुई है ।उनका पुत्र कन्हाई चंद्र बेरा इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। आज शाम उनके घर पर कोई नहीं था तभी अपराधी ताला तोड़कर उनके घर में घुसे और चोरी को अंजाम दिया।

  • Asansol : मंडल में 2 को ट्रैफिक ब्लॉक,  Vande Bharat समेत की ट्रेनों पर पड़ेगा असर

    Asansol : मंडल में 2 को ट्रैफिक ब्लॉक,  Vande Bharat समेत की ट्रेनों पर पड़ेगा असर

    पब्लिक न्यूज आसनसोल, 25 फरवरी 2025: आसनसोल मंडल 02 मार्च, 2025 (रविवार) को विभिन्न स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज, सीमित ऊंचाई वाले सबवे की संस्थापना और एक एफओबी को हटाने के लिए ट्रॉफिक और पावर ब्लॉक लगाएगा। यह बुनियादी ढांचागत कार्य यात्रियों की संरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। अत: ट्रेन परिचालन हेतु निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं।

    ट्रेन रद्दकरण:

    ·         63209 देवघर-पटना मेमू
    ·         63570 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू
    ·         63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू
    ·         63572 मोकामा-जसीडीह मेमू
    ·         63565 जसीडीह-झाझा मेमू
    ·         63571 जसीडीह-मोकामा मेमू (1 मार्च 2025 को)
    ·         63573 जसीडीह-किऊल मेमू
    ·         63566 झाझा-जसीडीह मेमू
    ·         63545 अंडाल-जसीडीह मेमू
    ·         63546 जसीडीह-अंडाल मेमू
    ·         63298 झाझा-देवघर मेमू
    ·         63574 किऊल-जसीडीह मेमू

    संक्षिप्त प्रारंभ/ संक्षिप्त समापन

    ·         17321 वास्को-डी-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस को मधुपुर में संक्षिप्त रूप से समाप्त किया जाएगा।
    ·         63509 बर्द्धमान-झाझा मेमू आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त किया जाएगा।
    ·         18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त किया जाएगा और आसनसोल और बक्सर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रहेगी।
    ·         18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस आसनसोल से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया जाएगा और बक्सर और आसनसोल के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रहेगी।

    ·         63510 झाझा-बर्धमान मेमू आसनसोल से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ किया जाएगा।

    मार्ग परिवर्तन :

    ·         13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को उसके मौजूदा मार्ग के बजाय पटना-गया-धनबाद के रास्ते चलाया जाएगा।

    ·         13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को उसके मौजूदा मार्ग के बजाय किउल-जमालपुर-साहिबगंज-सैंथिया-अंडाल के  रास्ते चलाया जाएगा।

    ·         13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने मौजूदा मार्ग के बजाय धनबाद-गया-पटना के रास्ते चलाया जाएगा।
    ·         12326 नंगल धाम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. – गया – धनबाद – आसनसोल के रास्ते चलाया जाएगा।

    · 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. – गया – धनबाद – आसनसोल के रास्ते चलाया जाएगा।

    ट्रेनों का पुनर्निर्धारण

    · 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 2 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।

    ·         22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
    ·         22499 देवघर-वाराणसी जं. वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटा 50 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।

    ·         02023 हावड़ा-पटना विशेष किराया सुपरफास्ट स्पेशल 6 घंटे 25 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।

       17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
      22500 वाराणसी जंक्शन-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।

    ·         22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 55 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।

    ·         02024 पटना-हावड़ा विशेष किराया सुपरफास्ट स्पेशल 6 घंटे 25 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।

    ·         22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 55 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।

  • SAIL ISP में ₹4403.23 करोड़ से  अत्याधुनिक कोक ओवन बैटरी बनेगा

    SAIL ISP में ₹4403.23 करोड़ से  अत्याधुनिक कोक ओवन बैटरी बनेगा

    पब्लिक न्यूज बर्नपुर: आई.एस.पी., बर्नपुर में अगले 41 महीनों में ₹4403.23 करोड़ की कुल लागत पर स्थापित होगा एक नया अत्याधुनिक पहली बार स्टैम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी जो की एक नए सी.डी.सी.पी., डी.एम. वाटर प्लांट, बाय-प्रोडक्ट प्लांट और बी.ओ.डी. प्लांट के साथ लैस होगा ।
    25.02.2025 की शाम को परियोजना विभाग में नए सी.डी.सी.पी.(कोक ड्राई कूलिंग प्लांट) के साथ एक डी.एम.(डीमिनरलाइजेशन) वाटर प्लांट स्थापित करने के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और निप्पॉन स्टील इंजीनियरिंग (भारत और जापान) – जो सी.डी.क्यू. (कोक ड्राई क्वेंचिंग) तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी हैं – के साथ ₹624.36 करोड़ की अनुमानित लागत वाला एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
    अनुबंध हस्ताक्षर के दौरान  आई.एस.पी,बर्नपुर के ई.डी.(प्रोजेक्ट्स) सुरजीत मिश्रा ने बताया कि यह अनुबंध ₹4403.23 करोड़ की कुल लागत वाले एक व्यापक परियोजना के तीन पैकेजों में से एक के लिए है, जिसे आई.एस.पी. में कोक उत्पादन दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से 10-01-2025 को सेल बोर्ड की 519वीं बैठक में अनुमोदित किया गया था। इस परियोजना के तहत 1.0 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) ड्राय कोयला थ्रूपुट की सुविधा विकसित की जाएगी।
    अन्य दो पैकेजों के अनुबंध पिछले सप्ताह संबंधित तकनीकों के वैश्विक अग्रदूतों के साथ हस्ताक्षरित किए गए थे, जो तकनीकी प्रगति और औद्योगिक उत्कृष्टता का प्रतीक हैं। गौर तलब है कि तीनों पैकेजों वाली यह पूरी परियोजना को अनुबंधों पर हस्ताक्षर की तारीख से 41 महीनों के भीतर पूरी की जानी है।
    बर्नपुर में पहली बार स्टैम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी (सी.ओ.बी. #12) स्थापित करने के लिए ₹2138.19 करोड़ की अनुमानित लागत वाले एक पैकेज के लिए एस.एम.एस. इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेकॉन लिमिटेड और पॉल वुर्थ एस.पी.ए. के साथ 21 फरवरी को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
    इसी तरह, बर्नपुर में एक नया बाय-प्रोडक्ट प्लांट, जिसमें बी.ओ.डी. (बायोलॉजिकल ऑक्सीकरण और डी-फिनोलाइजेशन) प्लांट शामिल है, स्थापित करने के लिए ₹849.49 करोड़ की अनुमानित लागत वाले एक अन्य पैकेज के लिए हुत्नी प्रोजेक्ट फ्राइडेक-मिस्तेक ए.एस. और हुत्नी प्रोजेक्ट एफएम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
    आगामी सीओबी #12 बैटरी 6.25 मीटर ऊंची होगी, जिसमें कुल 60 ओवन (प्रत्येक 30 ओवन के दो ब्लॉक) शामिल होंगे और यह लगभग 0.76 एमटीपीए का कुल ड्राय ग्रॉस कोक उत्पादन प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि यह बैटरी उच्च गुणवत्ता वाला कोक उत्पादित करेगी, जिसमें एम10 मान 5.5% से कम और बी.एफ. कोक उत्पादन लगभग 70.5% होगा।


    इस उन्नत स्टैम्प-चार्जिंग तकनीक का एक प्रमुख लाभ यह है कि यह निम्न-ग्रेड और पीसीसी/एमसीसी कोयले का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाला कोक उत्पन्न कर सकती है, जिससे लागत दक्षता बनी रहती है और प्रदर्शन पर कोई समझौता नहीं होता। ड्राय
    आगामी सीओबी #12 लगभग 350 म³/टीडीसीसी गैस उत्पादन करेगी, जिसमें 50,000 एनएम³/घंटा गैस हैंडलिंग क्षमता होगी। यह अत्याधुनिक स्थापना उन्नत गैस सफाई तकनीक के साथ एकीकृत होगी, ताकि बाय-प्रोडक्ट की इष्टतम पुनर्प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके और कठोर पर्यावरणीय और वैधानिक विनियमों का पालन किया जा सके, जो टिकाऊ औद्योगिक प्रथाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।
    नई सीओबी #12 एक एकल-चेंबर सी.डी.क्यू. प्रणाली से सुसज्जित होगी, जिसकी क्षमता 120 टी.पी.एच. होगी। यह एक अपशिष्ट ऊष्मा बॉयलर के साथ एकीकृत होगी, जो उच्च तापीय दक्षता, न्यूनतम धूल उत्सर्जन और उत्कृष्ट कोक गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को भी कम करेगी, जिससे यह टिकाऊ इस्पात निर्माण प्रौद्योगिकी में एक मील का पत्थर बनेगी।
    इसके अतिरिक्त, आगामी डी.एम. वाटर प्लांट में प्रत्येक 100 टी.पी.एच. की दो धाराएँ (1W+1S) होंगी, जो प्रक्रिया की स्थिरता के लिए निरंतर और कुशल जल उपचार सुनिश्चित करेंगी।
    आगामी नई सीओबी #12 उन्नत दक्षता, उत्कृष्ट गैस पुनर्प्राप्ति और ड्राई-क्वेंचिंग के माध्यम से पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए कोक उत्पादन क्षमताओं को परिवर्तित करने और डाउनस्ट्रीम इस्पात निर्माण को मजबूत करने के लिए तैयार है।

  • Yatri Sathi App का उपयोग कर सुरक्षित सफर करें

    Yatri Sathi App का उपयोग कर सुरक्षित सफर करें

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :  गुरुवार को आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक गार्ड की तरफ से आसनसोल अदालत के निकट पश्चिम बंगाल सरकार के यात्री साथी ऐप को लेकर लोगों को जागरूक किया गया आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक  प्रभारी संजय मंडल के नेतृत्व में इस ऐप के बारे में लोगों को बताया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का उपयोग करें और सुरक्षित तरीके से सफर कर सकें।
    इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संजय मंडल ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से यात्री साथी ऐप लॉन्च किया गया है इसके जरिए कोई भी कहीं से भी इस ऐप के जरिए अपने लिए मोटरसाइकिल टैक्सी ऑटो की बुकिंग कर सकता है इस ऐप में जो भी वाहन चालक पंजीकृत हैं उन सभी की जानकारी प्रशासन के पास रहती है इसलिए यह बेहद सुरक्षित माध्यम है जिसका उपयोग करके लोग कहीं पर भी सफर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अन्य ऐप के मुकाबले इस ऐप से सफर करने में किराया भी कम लगेगा।

  • पनगढ़ दुर्घटना में युवती की गाड़ी पलटने से हुई मौत गिरफ्तार एक

    पनगढ़ दुर्घटना में युवती की गाड़ी पलटने से हुई मौत गिरफ्तार एक

    Public newz दुर्गापुर :  हुगली जिले के चंदननगर की रहने वाली सुतन्द्रा चटर्जी नामक एक युवती की गाड़ी पलटने से हुई मौत के मामले में वांछित आरोपी पानागढ़ निवासी बबलू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से बबलू फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मृत युवती के परिजनों का आरोप है कि सुतंद्रा की कार का जिस दूसरी कार ने पीछा किया था, उसमें बबलू यादव और उसके साथी बैठे थे। उनके द्वारा पीछा किये जाने और टक्कर मारे जाने के कारण ही सुतंद्रा की कार पलट गयी थी जिसमें उसकी मौत हो गयी। हालांकि पुलिस ने पहले इस तरह की घटना से इनकार किया था। लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस को सच्चाई का पता लगाने के लिए गंभीरता से जांच करते हुए देखा जा रहा है।
    बुधवार को खुफिया विभाग के अधिकारियों ने कांकसा थाना पहुंच कर मामले की जांच की थी, अब दूसरे दिन गुरुवार को छह सदस्यीय फॉरेंसिक टीम कांकसा पहुंची। इस टीम में शामिल अधिकारियों ने थाना परिसर में जब्त कर रखी दोनों कारों की जांच की। उनकी फोट लिये और अन्य नमूना संग्रह करने की कोशिश की। इधर पुलिस ने फिर से सुतंद्रा के साथ कार में मौजूद रहे उसके दो साथियों प्रदीप दत्त और मिंटू मंडल का फिर से दुर्गापुर कोर्ट में ले जाकर गुप्त बयान दर्ज कराया है। ये दोनों ही चंदननगर में रहते हैं।
    वहीं बबलू के अधिवक्ता का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से सब सच्चाई सामने आ चुकी है। बबलू अपने अस्वस्थ कर्मी को इलाज लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज गए थे । वहां से लौटते समय उनके कार से इस कर को हल्की खरोच आई थी। इसके बाद युवती द्वारा ही शायद बबलू के कार को पीछा करने को कहा था। जब इस कार को मोड़ा जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हुई।

  • पूर्व मेदिनीपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के क्रम में एक यात्री बस बंगाल झारखंड सीमा पर डुबुरडीही चेकपोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 65 यात्रियों में से सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं इन 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा बस में सवार यात्रियों का आरोप है

    पूर्व मेदिनीपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के क्रम में एक यात्री बस बंगाल झारखंड सीमा पर डुबुरडीही चेकपोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 65 यात्रियों में से सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं इन 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा बस में सवार यात्रियों का आरोप है

    PUBLIC NEWZ ASANSOL -पूर्व मेदिनीपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के क्रम में एक यात्री बस बंगाल झारखंड सीमा पर डुबुरडीही चेकपोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 65 यात्रियों में से सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं इन 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि बस चालक और खलासी दोनों नशे में थे और मेदिनीपुर से यहां तक आने के क्रम में भी उन्होंने छोटे-छोटे कई हादसों को अंजाम दिया यात्रियों का कहना है कि डुबुरडीही चेक पोस्ट पर खड़ी एक ट्राली में उनके बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस के अंदर बैठे यात्रियों को चोट लगी यात्रियों का कहना है कि जब उन्होंने बस ड्राइवर द्वारा शराब पिए जाने का विरोध किया और उसे बस से उतारने की कोशिश की तो बस ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी और बहस की इसके बाद वह खुद नशे की हालत में बस चलाने लगा छोटी-मोटी कई दुर्घटनाएं करने के बाद डुबुरडीही चेक पोस्ट पर आकर उसने यहां पर खड़ी एक ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस में सवार 65 यात्रियों में से 15 यात्रियों को चोट लगी जिन्हें पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया|

  • आसनसोल जिला अस्पताल में लगातार पिछले कुछ समय से ऐसे कई मुश्किल और जटिल ऑपरेशंस किए गए हैं जो इससे पहले सोचा भी नहीं गया था कि आसनसोल जिला अस्पताल में किया जा सकता है।

    आसनसोल जिला अस्पताल में लगातार पिछले कुछ समय से ऐसे कई मुश्किल और जटिल ऑपरेशंस किए गए हैं जो इससे पहले सोचा भी नहीं गया था कि आसनसोल जिला अस्पताल में किया जा सकता है।

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल जिला अस्पताल में लगातार पिछले कुछ समय से ऐसे कई मुश्किल और जटिल ऑपरेशंस किए गए हैं जो इससे पहले सोचा भी नहीं गया था कि आसनसोल जिला अस्पताल में किया जा सकता है। आज आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ निखिल चंद्र दास ने ऐसे ही एक हालिया ऑपरेशन के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन किया जहां आसनसोल जिला अस्पताल के ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित मुखर्जी सर्जन डॉक्टर अमित गुप्ता के अलावा अन्य चिकित्सक और चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने बताया कि 7 फरवरी को वीरभूम की रहने वाली बबीता साव मंडल पेट दर्द और पेट फूलने की बीमारी लेकर आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी इससे पहले उन्होंने बीरभूम में कई डॉक्टरों को दिखाया था लेकिन उनको कोई फायदा नहीं मिला जब उन्हें पता चला कि आसनसोल जिला अस्पताल में इसका इलाज संभव है तो आसनसोल जिला अस्पताल आई। 7 फरवरी को उन्हें भर्ती किया गया इसके बाद नियम के अनुसार उनके सभी जांच किए गए इसमें ऑंकोलॉजिस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट जनरल फिजिशियन सहित सभी डॉक्टर शामिल थे जांच के बाद आई रिपोर्ट में ऑपरेशन का फैसला लिया गया लेकिन जब ऑपरेशन की बारी आई तो देखा गया कि ट्यूमर उनके पेट में नहीं उनके लीवर में है इससे यह ऑपरेशन काफी कठिन हो गया लेकिन बबीता और उनके परिवार की पृष्ठभूमि और उनके आर्थिक स्थिति को देखते हुए आसनसोल जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने फैसला लिया कि वह यह ऑपरेशन जिला अस्पताल में ही करेंगे और सभी के सहयोग से 15 तारीख को बबीता का ऑपरेशन हुआ और उनके लीवर से तकरीबन 14 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला गया डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने बताया कि यह बहुत ही मुश्किल ऑपरेशन था और मरीज की जान पर भी खतरा था लेकिन जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों के सम्मिलित प्रयास से इस असंभव से दिखने वाले काम को संभव किया जा सका फिलहाल बबीता ठीक है और बहुत जल्द वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगी। इस बारे में डाक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि जब बबीता जिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर भर्ती हुई थी तब उनका टेस्ट किया गया था तब पाया गया था कि उनके पेट में ट्यूमर है लेकिन ऑपरेशन के समय यह देखा गया कि ट्यूमर उनके पेट में नहीं उनके लीवर में है तब यह मामला बेहद संगीन बन गया लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया और आज बबीता बिल्कुल स्वस्थ हैं और बहुत जल्द पूरी तरह से अपने स्वाभाविक जीवन में लौट जाएंगी। वहीं इस बारे में जब हमने बबीता से बात की तो बबीता ने कहा कि उनको पेट दर्द की शिकायत थी और बीरभूम में उन्होंने काफी डॉक्टर से सलाह ली थी उनका मायका झारखंड में है और उनके आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह बाहर किसी नर्सिंग होम में इसका इलाज करवा पातीं। जब उनको आसनसोल जिला अस्पताल के बारे में पता चला तो वह यहां पर आईं 7 फरवरी को वह यहां पर भर्ती हुई 15 फरवरी का उनका ऑपरेशन हुआ अभी वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और इसके लिए उन्होंने आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर निखिल चंद्र दास सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि यहां के डॉक्टरों ने उन्हें एक नई जिंदगी दी है वही बबीता के मामा भी काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि एक समय लगा था कि उन्होंने अपने भांजी को खो दिया लेकिन आसनसोल जिला अस्पताल के डॉक्टरों की वजह से उन्हें अपनी भांजी वापस मिली।