Category: HINDI NEWS

  • 28 नंबर वार्ड में पुस्तकालय बनाने के कार्य का फिर से प्रारंभ हुआ उपरी मंजिल का टेंडर हो चुका है और आज से उसका काम शुरू हो गया

    28 नंबर वार्ड में पुस्तकालय बनाने के कार्य का फिर से प्रारंभ हुआ उपरी मंजिल का टेंडर हो चुका है और आज से उसका काम शुरू हो गया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड इलाके में कांग्रेसी पार्षद स्वर्गीय गुलाम सरवर द्वारा एक पुस्तकालय बनाने की परियोजना शुरू की गई थी लेकिन इसी बीच उनका देहांत हो गया और कहीं ना कहीं पुस्तकालय बनाने का काम रुक गया था आज आसनसोल नगर निगम के डिप्टी में वसीम उल हक बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा तथा इस वार्ड के अन्य लोगों की मौजूदगी में पुस्तकालय बनाने के काम की शुरुआत हुई इस मौके पर वसीम उल हक ने कहा कि आज सबसे पहले स्वर्गीय गुलाम सरवर को श्रद्धांजलि दी गई उन्होंने यहां पर एक पुस्तकालय बनाने की परियोजना बनाई थी लेकिन कुछ कारणवश पुस्तकालय का काम बीच में रुक गया था इस दौरान उनका देहांत हो गया आज से पुस्तकालय बनाने के कार्य का फिर से प्रारंभ हुआ उपरी मंजिल का टेंडर हो चुका है और आज से उसका काम शुरू हो गया और पहली मंजिल पर जो काम बाकी है वह भी पूरा कर लिया जाएगा वसीम उल हक ने कहा कि बहुत जल्द लाइब्रेरी का काम पूरा हो जाएगा

  • आसनसोल के पोलो मैदान में हस्तशिल्प मेले में कल आग लगने की घटना स्थल का दौरा किया कोलकाता से आए अधिकारी

    आसनसोल के पोलो मैदान में हस्तशिल्प मेले में कल आग लगने की घटना स्थल का दौरा किया कोलकाता से आए अधिकारी

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल के पोलो मैदान में हस्तशिल्प मेले में कल आग लगने की घटना घटी थी सौभाग्य से उसे अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन कई स्टॉल जल का राख हो गए थे और कई हस्तशिल्प कलाकारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मेला परिसर में आग लगने की घटना से कोई सबक नहीं लिया गया है आज जब पत्रकार वहां पर पहुंचे तो देखा गया कि आज भी वहां पर स्टोव जलाकर खाना बनाया जा रहा है कुछ लोग सिगरेट पी रहे हैं यहां तक के मेला प्रांगण में शराब की बोतले भी पाई गई इस बारे में जब हमने मेला कमेटी के एक अधिकारी से उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाहिए तो उन्होंने चुप्पी साध ली उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इस बारे में जो भी प्रतिक्रिया देनी है वह मेला कमेटी के जनरल मैनेजर देंगे और वह दुर्गापुर में रहते हैं जब हमने मेला परिसर में स्टॉल लगाने वाले कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह मेला प्रांगण में खाना बनाते हैं और सिगरेट भी पीते हैं कि शराब की बोतल किसकी है तो इस पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया अब यहां सवाल यह उठता है कि कल मेला प्रांगण में आग लगने की घटना घटी थी सौभाग्य से आग ने भयावह रूप धारण नहीं किया पोलो मैदान में यह मेला लगाया जा रहा है इसके आसपास लोगों के घर हैं बड़े-बड़े सरकारी कार्यालय हैं शॉपिंग मॉल है फिर भी मेला प्रांगण में जिस तरह की लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अवहेलना देखी जा रही है वह क्या किसी नए खतरे को आमंत्रण नहीं दे रही है

  • बर्नपुर के नरसिंगबांध इलाके में सरकारी खास जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. फिर उस शिकायत के आधार पर हीरापुर थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया

    बर्नपुर के नरसिंगबांध इलाके में सरकारी खास जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. फिर उस शिकायत के आधार पर हीरापुर थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया

    Public newz बर्नपुर : आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के नरसिंहबाध इलाके में एक गिरोह पर सरकारी कागजात और भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर कई एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में 20 फरवरी को हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उस शिकायत के आधार पर हीरापुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. उस जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आसनसोल, हीरापुर थाना क्षेत्र के हिलव्यू निवासी नीरज सिंह ने कुछ अन्य लोगों की मदद से भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे. और उस दस्तावेज से बर्नपुर के नरसिंगबांध इलाके में सरकारी खास जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. फिर उस शिकायत के आधार पर हीरापुर थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
    पुलिस ने गुरुवार सुबह उसे आसनसोल कोर्ट भेजा और 10 दिन की हिरासत में मांगा. न्यायाधीश ने उस याचिका के आधार पर उनकी जमानत खारिज कर दी और 7 दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया।
    इस संबंध में वकील शेखर कुंडू ने कहा कि अगर मामले की सही से जांच की जाये तो कई लोगों के नाम सामने आयेंगे. इसके पीछे सिर्फ नीरज सिंह ही नहीं बल्कि कई लोग हैं. बर्नपुर में कई संस्थाओं ने इस तरह से फर्जी दस्तावेज जमा कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की खबर है. सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि जमीन माफियाओं को संरक्षण देने में इम्तियाज, जावेद, ठाकुर जैसे लोग भी शामिल हैं।

  • बाराबनी विधानसभा के दोमहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत काशीडांगा फ्री प्राइमरी स्कूल में पश्चिम बर्धमान के जिला शासक एस पोन्नाबलम ने दौरा किया

    बाराबनी विधानसभा के दोमहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत काशीडांगा फ्री प्राइमरी स्कूल में पश्चिम बर्धमान के जिला शासक एस पोन्नाबलम ने दौरा किया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बाराबनी विधानसभा के दोमहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत काशीडांगा फ्री प्राइमरी स्कूल में पश्चिम बर्धमान के जिला शासक एस पोन्नाबलम ने आज जायका लिया इसके साथ ही उन्होंने एक आईसीडीएस 30 नंबर सेंटर का भी दौरा किया उन्होंने मिड डे मील के बारे में भी विद्यार्थियों से पूछा और खुद भी उन्होंने यह खाना खाया इस मौके पर उनके साथ डीपीडीआरओ डॉक्टर अनिमेष कांति मान्ना बाराबंकी के वीडियो शीलादित्य भट्टाचार्य अवर स्कूल परिदर्शक अक्षय भट्टाचार्य काशीडांगा स्कूल के प्रधान शिक्षक पियूष राय उपस्थित थे इस मौके पर जिला शासक ने कहा इस तरह से लगातार पश्चिम बर्धमान जिले के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केदो का दौरा किया जा रहा है और वहां की व्यवस्था की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि यहां पर स्कूल में पठन-पाठन ठीक चल रहा है मिड डे मील की व्यवस्था भी ठीक है उन्होंने कहा कि स्कूल की तरफ से बाउंड्री वॉल की मांग रखी गई है और आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या है तो उसको दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस तरह से जिला प्रशासन के सभी अधिकारी हफ्ते में एक दिन विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर रहे हैं ताकि सभी सुविधाओं को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाया जा सके

  • ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के घुषिक कोलियरी में आज विभिन्न श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से गुलरी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया

    ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के घुषिक कोलियरी में आज विभिन्न श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से गुलरी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के घुषिक कोलियरी में आज विभिन्न श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से गुलरी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया इनका कहना है कि मार्च महीने में इनको जो पेमेंट मिला है वह बहुत कम है इस बारे में जबहमने जैक के चेयरमैन बादल मिश्रा से बात की तुमने कहा कि मार्च के महीने में इस कोलियरी में काम करने वाले मजदूरों को फरवरी का वेतन मिला था लेकिन देखा जा रहा है कि हर एक मजदूर के वेतन से तकरीबन 50 से ₹60000 काट लिए गए हैं जहां एक-एक मजदूर को तकरीबन ₹100000 के आसपास वेतन मिलना चाहिए था वहां पर किसी मजदूर को ₹2000 तो किसी को 5000 तो किसी को ₹10000 मिले है‌‌। यह पैसा हाउस रेंट अलाउंस बंद करने की वजह से काटा है जबकि जो मजदूर करियर के आवास में रहते हैं वह नों स्टैंडर्ड आवाज है वह टाली के घर हैं और उनमें शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है इसके बावजूद हाउस रेंट अलाउंस के नाम पर पैसा काट लिया गया है और जिस मजदूर को तकरीबन ₹100000 के आसपास से वेतन मिलना चाहिए था उसे बेहद कम वेतन मिला है इसी के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इनका साफ कहना है कि जब तक मजदूरों का कटा हुआ पैसा वापस नहीं दिया जाता है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा वही इस बारे में जब हमने कोलियरी के एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह उच्च अधिकारियों का फैसला है इसमें स्थानीय स्तर पर उनकी कोई भूमिका नहीं है

  • बाराबनी दोमहानी इलाके के कटघोला शर्मा पाड़ा में सरकारी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने वाले व्यक्ति द्वारा बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया कल ही प्रशासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा यहां का दौरा किया

    बाराबनी दोमहानी इलाके के कटघोला शर्मा पाड़ा में सरकारी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने वाले व्यक्ति द्वारा बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया कल ही प्रशासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा यहां का दौरा किया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– बाराबनी दोमहानी इलाके के कटघोला शर्मा पाड़ा में सरकारी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने वाले व्यक्ति द्वारा बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया कल ही प्रशासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा यहां का दौरा किया गया था और बाउंड्री वॉल बनाने वाले व्यक्ति को बाउंड्री तोड़ने का निर्देश दिया गया था 24 घंटे के अंदर निर्देश का पालन हुआ और आज बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया इस बारे में हमने बाउंड्री वॉल बनवाने वाले दीपक यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जमीन के लिए जो एक लाख रुपये एडवांस दिया था वह थाने में उन्हें वापस मिल गया है लेकिन बाउंड्री वॉल बनाने का और तुड़वाने का जब खर्च है वह फिलहाल उन्हें को करना पड़ रहा है इसके ऊपर क्या फैसला होगा यह उन्हें फिलहाल नहीं पता लेकिन उन्होंने जमीन के लिए जो एडवांस दिया था वह ₹100000 उन्हें वापस मिल गया है उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन कट्ठा जमीन का खरीदी थी और इसके लिए उन्होंने ₹100000 एडवांस दिया था

  • आसनसोल के पोलो मैदान में चल रहे हस्तशिल्प मेला प्रांगण में आज अचानक आग लग गई जिसमें तकरीबन 6 स्टॉल जलकर पूरी तरह से राख हो गए

    आसनसोल के पोलो मैदान में चल रहे हस्तशिल्प मेला प्रांगण में आज अचानक आग लग गई जिसमें तकरीबन 6 स्टॉल जलकर पूरी तरह से राख हो गए

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:–आसनसोल के पोलो मैदान में चल रहे हस्तशिल्प मेला प्रांगण में आज अचानक आग लग गई जिसमें तकरीबन 6 स्टॉल जलकर पूरी तरह से राख हो गए घटना की जानकारी पाकर पश्चिम वर्धमान जिले के टीएमसी अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस अग्निकांड में जिनके स्टॉल जलकर राख हो गए उनसे बातचीत की नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने बताया कि यह बड़े अफसोस की बात है कि आज मेला प्रांगण में आग लग गई जिसमें कुछ स्टॉल चलकर राख हो गए और लोगों को नुकसान पहुंचा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया जा रहा है कि जिनको जो भी नुकसान हुआ है उनको पूरा मुआवजा दिया जाएगा और मिला फिर से शुरू कर दिया गया है वहां पर रौनक फिर से लौटकर आ चुकी है हालांकि इस बारे में जब हमने आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल से बात की तो उन्होंने कहा कि जिस मेले का उद्घाटन राज्य सरकार के दो मंत्रियों द्वारा किया गया था उस मेला प्रांगण में इतनी अव्यवस्था क्यों है वहां पर हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा स्टॉल लगाया गया था उस मेला प्रांगण में फूड स्टाल कैसे लगा दिया गया वहां पर फायर ब्रिगेड का इंतजाम क्यों नहीं था जो अग्निशमन यंत्र वहां पर रखे गए थे वह काम क्यों नहीं कर रहे थे फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में इतनी देर क्यों हुई इन सब सवालों के जवाब प्रशासन को देने होंगे उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने फायर ब्रिगेड के एक इंजन को वहां पर 24 घंटे रहने के लिए आवेदन किया था वहां पर फायर ब्रिगेड की इंजन 24 घंटे क्यों नहीं थी इसका जवाब कौन देगा विधायक ने साफ कहा कि टीएमसी बात-बात पर कुंभ मेले को लेकर प्रश्न उठा रही थी कुंभ मेले में भारत की जनसंख्या का एक तिहाई हिस्सा गया था और यहां पर एक छोटा सा मेला आयोजित किया जा रहा है वहां पर भी टीएमसी व्यवस्थाओं को सही तरीके से नहीं चला पा रही है उन्होंने मेला प्रांगण में जिन दुकानदारों के स्टॉल जलकर राख हो गए हैं उनको 5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की

  • सुगम पार्क टीएमसी पार्टी कार्यालय से स्थानीय पार्षद श्रावणी मंडल के नेतृत्व में एक मैराथन रेस का आयोजन किया उपस्थित मंत्री

    सुगम पार्क टीएमसी पार्टी कार्यालय से स्थानीय पार्षद श्रावणी मंडल के नेतृत्व में एक मैराथन रेस का आयोजन किया उपस्थित मंत्री

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– सुगम पार्क टीएमसी पार्टी कार्यालय से स्थानीय पार्षद श्रावणी मंडल के नेतृत्व में एक मैराथन रेस का आयोजन किया गया इसमें 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इस मौके पर यहां राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने इस मैराथन रेस के आयोजन के लिए श्रावणी मंडल और उनकी पूरी टीम को बधाई थी उन्होंने कहा कि आसनसोल में फुटबॉल क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताएं काफी होती है लेकिन मैराथन रेस का आयोजन आसनसोल के लिए एक अनोखी चीज है और इस तरह के आयोजनों से लोगों में उत्साह बढ़ता है उन्होंने कहा कि आज देखा गया कि कई महिलाएं भी इस रेस में शिरकत करना चाहते थे लेकिन उनके लिए कोई अलग से इंतजाम नहीं था इसलिए इस साल वह हिस्सा नहीं ले पाए लेकिन अगले साल उसका भी इंतजाम किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश से आए दो युवकों ने मैराथन रेस में प्रथम और द्वितीय स्थान अधिकार किया मंत्री ने कहा कि उन्हें आशा है कि अगले साल इस मैराथन रेस का आयोजन ठंड के मौसम में किया जाएगा ताकि और ज्यादा लोग इसमें सम्मिलित हो सके और इस साल से भी बेहतर धावक शामिल हो।

  • टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा ने आज अपने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस मीट की इस मौके पर उनके साथ बोरो चेयरमैन शिवानंद बावड़ी कहकशां रियाज गुरमीत सिंह आदि अवस्थित थे अशोक और रुद्र ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से लंबे समय से यह मांग की

    टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा ने आज अपने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस मीट की इस मौके पर उनके साथ बोरो चेयरमैन शिवानंद बावड़ी कहकशां रियाज गुरमीत सिंह आदि अवस्थित थे अशोक और रुद्र ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से लंबे समय से यह मांग की

    पब्लिक न्यूज आसनसोल:– टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा ने आज अपने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस मीट की इस मौके पर उनके साथ बोरो चेयरमैन शिवानंद बावड़ी कहकशां रियाज गुरमीत सिंह आदि अवस्थित थे अशोक और रुद्र ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से लंबे समय से यह मांग की जाती रही है की सेल आईएसपी के आधुनिक के कारण में स्थानीय युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि सेल आईएसपी के एक हालिया फैसले से वह खुश हैं जिसमें यह कहा गया है कि अबसे कारखाने में कार्यरत जो भी कर्मचारी हैं वह जब अब अपने गेट पास को रिन्यू करने आएंगे तो उन्हें स्थानीय पार्षद से रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट लेना होगा । अशोक रुद्र ने कारखाना प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने इसको प्रबंधन से अनुरोध किया है की जब कोई अपना गेट पास रिन्यू करने आएगा तो उससे उसका वोटर कार्ड भी मांगा जाए और उसका रिकॉर्ड भी प्रबंधन अपने पास रखें जिससे कि यह साफ हो सके कि वह किस क्षेत्र का वोटर है उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि कारखाने में काम करने वाले किसी भी श्रमिक की नौकरी जाए लेकिन स्वच्छता के लिए वह चाहते हैं कि गेट पास रिनुअल के समय वोटर कार्ड भी लिया जाए

  • आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड की तरफ से आज आसनसोल के कल्ला मोड़ इलाके में ट्रैफिक जागरूकता और यात्री साथी ऐप को लेकर एक अभियान चलाया

    आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड की तरफ से आज आसनसोल के कल्ला मोड़ इलाके में ट्रैफिक जागरूकता और यात्री साथी ऐप को लेकर एक अभियान चलाया

    पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड की तरफ से आज आसनसोल के कल्ला मोड़ इलाके में ट्रैफिक जागरूकता और यात्री साथी ऐप को लेकर एक अभियान चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया इस मौके पर आसनसोल नार्थ ट्रेफिक गार्ड के अधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया और यात्री साथी ऐप को लेकर की जानकारी दें उन्होंने कहा कि यह बेहद सुविधाजनक ऐप है और यह राज्य सरकार की तरफ से लांच किया गया है इसमें पंजीकृत सभी ऑटो टैक्सी और दोपहिया वाहन चालकों की सारी जानकारी प्रशासन के पास रहती है जिससे कि महिलाएं भी बेहद सुरक्षित तरीके से इसका उपयोग कहीं भी आने जाने के लिए वाहन की बुकिंग के लिए कर सकती है