Public newz Asansol:- আসানসোলের বারাবনি ইটাপাড়া গ্রাম পঞ্চায়েতের তালকানালি গ্রামে শনিবার প্রচেষ্টা ওয়েলফেয়ার অর্গানাইজেশনের পক্ষ থেকে আদিবাসী গ্রামে ৭০ জন মহিলা হাতে শাড়ি ও ২ কেজি করে চাল দেওয়া হয়। একই সঙ্গে গ্রামের পুরুষ ও শিশুদের জামা ও প্যান্ট দেওয়া হয়েছে। এদিনেরএই অনুষ্ঠানে উপস্থিত ছিলেন শিখা হাজরা, অর্চনা তেওয়ারি, মেঘলা চট্টরাজ ও নন্দ দুলাল চৌবে।
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज आसनसोल शिल्पांचल के कुल्टी विधानसभा में शिव सेवा समिति द्वारा भव्य महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया, इस पावन उत्सव में कमेटी के आमंत्रण पर पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय समाज सेवी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के धनी श्री कृष्णा प्रसाद जी विशिष्ट अतिथि के रूप में वहां अपनी टीम के साथ शिरकत किए उसके साथ एक भव्य शोभा यात्रा शिव पार्वती विवाह के उपलक्ष में बाराती के रूप में उन्होंने अपनी उपस्थिति शोभा यात्रा में दर्ज की उसके उपरांत वहां हजारों लोगों के लिए भंडारा का भी व्यवस्था किया गया था इस भंडारे में भी उन्होंने अपने कर कमल द्वारा श्रद्धालुओं को भंडारा में अपना योगदान दिया और उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम शिवरात्रि के पावन समय पर पश्चिम बंगाल एवं आसनसोल के सभी लोगों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं यहां पहुंचने पर उनका सम्मान एवं स्वागत जिस तरह से किया गया इसके लिए वह अभिभूत है और आने वाले दिनों में जब भी यहां कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तो निश्चित रूप से उपस्थित होंगे और उसमें अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे वह जिस तरह से लोगों के लिए एवं श्रद्धालुओं के लिए भंडारे एवं शोभा यात्रा की व्यवस्था किया गया था उसके लिए उन्होंने अपना धन्यवाद भी कमेटी के लोगों को अर्पित किए उसके बाद महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज आसनसोल शिल्पांचल के दोमोहनी रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक शोभा यात्रा निकाला उस शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से उपस्थित हुए धार्मिक प्रवृति के धनी एवं पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी आदरणीय श्री कृष्णा प्रसाद जी वहां शोभा यात्रा में उपस्थित होकर सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों से कहा कि आने वाले दिनों में और भी विभिन्न प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन के द्वारा किया जाएगा।
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– पश्चिम बंगाल के आसनसोल कोयलांचल में मॉडर्न सात ग्राम एरिया के प्राचीन कैलाश मंदिर में पहुंचे धार्मिक प्रवृत्ति के धनी एवं पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद जी , कैलाश मंदिर कमेटी के द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया और कमेटी के लोगों द्वारा उनके जो प्रयागराज महाकुंभ में ऐतिहासिक सनातनी झंडा को बुलंद करने के लिए जो कदम उठाया उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि विश्व में शायद ही कोई ऐसी सनातनी महान आत्मा है जो इस तरह का बीड़ा उठाकर शिल्पांचल के करीब 2000 लोगों को ऐतिहासिक 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में अमृत स्नान करवाने का सौभाग्य प्राप्त करवाते हैं । कृष्ण प्रसाद जी ने वहां पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं का एवं विशेष कर कमेटी के सभी सदस्यों का आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया जिन्होंने 24 घंटे अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया है एवं 24 घंटे के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारा का आयोजन कमेटी के माध्यम से किया गया है उन्होंने आह्वान किया है की सनातनी झंडा के परचम को बहुत ऊंचाई तक ले जाना है और सभी का योगदान धार्मिक कार्यों में होना चाहिए ताकि समाज में एक अच्छा संदेश लोगों के मध्य जाए उन्होंने वहां के कमेटी के लोगों से आवेदन किया कि जो प्राचीन कैलाश पुरी मंदिर है इसको रंग रोगन का व्यवस्था किया जाए इस मंदिर को सुंदरीकरण करके इस मंदिर को भव्य बनाया जाए , और अंत में उन्होंने कहा की धार्मिक आयोजन में रुचि लेने वाले लोगों के साथ संपर्क करके आने वाले दिनों में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान उनके द्वारा कराया जाएगा।
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 58 के जगडीह ग्राम में पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज समर्पण दिवस में उपस्थित हुए पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद । भागवत कथा में पहुंचकर उन्होंने भागवत पीठाधीश ऋषिकेश महाराज जी को प्रणाम किया एवं वहां पहुंचे हुए सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और पश्चिम बंगाल आसनसोल सहित समग्र विश्व में शांति के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा और यहां के लोगों के लिए मंगल कामना की और कहा ऐसे धार्मिक आयोजन से पूरे वातावरण में एक शांति का माहौल बनता है ,श्रद्धालुओं को ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ता है और लोग सत्य राह पर चलकर पाप मुक्त जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित होते हैं, और कहा कि आने वाले समय में इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन आसनसोल शिल्पांचल में भव्य रूप से किया जाएगा ।
पब्लिक न्यूज आसनसोल :– आज आसनसोल के कालीपहरी घागरबुरी मंदिरा प्रांगण के एक हाल में आसनसोल बार्बर एसोसिएशन की तरफ से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर इस क्षेत्र के तमाम बार्बर उपस्थित थे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अनिल प्रमाणिक ने बताया कि हर 2 से 3 साल में संगठन की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है ताकि इस समुदाय के लोग एक साथ आ सकें और यह एक मिलन समारोह की तरह होता है उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से पिछले लंबे समय से आसनसोल के प्रशासनिक अधिकारियों और सांसद विधायक से अनुरोध किया जा रहा है कि उनके संगठन के लिए एक कार्यालय बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए ताकि वह वहां पर बाबा धर्मदास जी का मंदिर बन सके और संगठन के सदस्यों के लिए एक कार्यालय बन सके ताकि वह वहां पर अपने समुदाय के लोगों के लिए विचार विमर्श कर सके लेकिन अभी तक की अर्जी पूरी नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि आज के इस मिलन समारोह के दौरान फिर से इस विषय को उठाया जाएगा और एक बार फिर प्रशासन तक आवाज पहुंचाई जाएगी।
पब्लिक न्यूज आसनसोल :–आसनसोल के एडीडीए मार्केट में अमित छाबड़ा के मोबाइल शोरूम में आज वीवो के एक नए मोबाइल फोन का लॉन्च किया गया। इस के मॉडल का नाम v50 है और कंपनी द्वारा इसे आज लॉन्च किया गया। यह मॉडल आज आसनसोल में भी लॉन्च हुआ। टॉलीवुड अभिनेत्री सोहनी सरकार द्वारा इसका लॉन्च किया गया और यह आज से ही मार्केट में उपलब्ध हो गया आज वीवो के शोरूम में इसका लाइव डेमोंसट्रेशन भी दिया गया। अमित छाबड़ा ने बताया कि यह एक बेहद उम्दा मोबाइल है जो कि लोगों को बहुत पसंद आएगी। उन्होंने बताया कि इसमें कई नए फीचर्स हैं जो लोगों को और खासकर नई पीढ़ी को बहुत ज्यादा पसंद आएगी
पब्लिक न्यूज बर्नपुर: आई.एस.पी., बर्नपुर में अगले 41 महीनों में ₹4403.23 करोड़ की कुल लागत पर स्थापित होगा एक नया अत्याधुनिक पहली बार स्टैम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी जो की एक नए सी.डी.सी.पी., डी.एम. वाटर प्लांट, बाय-प्रोडक्ट प्लांट और बी.ओ.डी. प्लांट के साथ लैस होगा । 25.02.2025 की शाम को परियोजना विभाग में नए सी.डी.सी.पी.(कोक ड्राई कूलिंग प्लांट) के साथ एक डी.एम.(डीमिनरलाइजेशन) वाटर प्लांट स्थापित करने के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और निप्पॉन स्टील इंजीनियरिंग (भारत और जापान) – जो सी.डी.क्यू. (कोक ड्राई क्वेंचिंग) तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी हैं – के साथ ₹624.36 करोड़ की अनुमानित लागत वाला एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। अनुबंध हस्ताक्षर के दौरान आई.एस.पी,बर्नपुर के ई.डी.(प्रोजेक्ट्स) सुरजीत मिश्रा ने बताया कि यह अनुबंध ₹4403.23 करोड़ की कुल लागत वाले एक व्यापक परियोजना के तीन पैकेजों में से एक के लिए है, जिसे आई.एस.पी. में कोक उत्पादन दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से 10-01-2025 को सेल बोर्ड की 519वीं बैठक में अनुमोदित किया गया था। इस परियोजना के तहत 1.0 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) ड्राय कोयला थ्रूपुट की सुविधा विकसित की जाएगी। अन्य दो पैकेजों के अनुबंध पिछले सप्ताह संबंधित तकनीकों के वैश्विक अग्रदूतों के साथ हस्ताक्षरित किए गए थे, जो तकनीकी प्रगति और औद्योगिक उत्कृष्टता का प्रतीक हैं। गौर तलब है कि तीनों पैकेजों वाली यह पूरी परियोजना को अनुबंधों पर हस्ताक्षर की तारीख से 41 महीनों के भीतर पूरी की जानी है। बर्नपुर में पहली बार स्टैम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी (सी.ओ.बी. #12) स्थापित करने के लिए ₹2138.19 करोड़ की अनुमानित लागत वाले एक पैकेज के लिए एस.एम.एस. इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेकॉन लिमिटेड और पॉल वुर्थ एस.पी.ए. के साथ 21 फरवरी को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। इसी तरह, बर्नपुर में एक नया बाय-प्रोडक्ट प्लांट, जिसमें बी.ओ.डी. (बायोलॉजिकल ऑक्सीकरण और डी-फिनोलाइजेशन) प्लांट शामिल है, स्थापित करने के लिए ₹849.49 करोड़ की अनुमानित लागत वाले एक अन्य पैकेज के लिए हुत्नी प्रोजेक्ट फ्राइडेक-मिस्तेक ए.एस. और हुत्नी प्रोजेक्ट एफएम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। आगामी सीओबी #12 बैटरी 6.25 मीटर ऊंची होगी, जिसमें कुल 60 ओवन (प्रत्येक 30 ओवन के दो ब्लॉक) शामिल होंगे और यह लगभग 0.76 एमटीपीए का कुल ड्राय ग्रॉस कोक उत्पादन प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि यह बैटरी उच्च गुणवत्ता वाला कोक उत्पादित करेगी, जिसमें एम10 मान 5.5% से कम और बी.एफ. कोक उत्पादन लगभग 70.5% होगा।
इस उन्नत स्टैम्प-चार्जिंग तकनीक का एक प्रमुख लाभ यह है कि यह निम्न-ग्रेड और पीसीसी/एमसीसी कोयले का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाला कोक उत्पन्न कर सकती है, जिससे लागत दक्षता बनी रहती है और प्रदर्शन पर कोई समझौता नहीं होता। ड्राय आगामी सीओबी #12 लगभग 350 म³/टीडीसीसी गैस उत्पादन करेगी, जिसमें 50,000 एनएम³/घंटा गैस हैंडलिंग क्षमता होगी। यह अत्याधुनिक स्थापना उन्नत गैस सफाई तकनीक के साथ एकीकृत होगी, ताकि बाय-प्रोडक्ट की इष्टतम पुनर्प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके और कठोर पर्यावरणीय और वैधानिक विनियमों का पालन किया जा सके, जो टिकाऊ औद्योगिक प्रथाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा। नई सीओबी #12 एक एकल-चेंबर सी.डी.क्यू. प्रणाली से सुसज्जित होगी, जिसकी क्षमता 120 टी.पी.एच. होगी। यह एक अपशिष्ट ऊष्मा बॉयलर के साथ एकीकृत होगी, जो उच्च तापीय दक्षता, न्यूनतम धूल उत्सर्जन और उत्कृष्ट कोक गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को भी कम करेगी, जिससे यह टिकाऊ इस्पात निर्माण प्रौद्योगिकी में एक मील का पत्थर बनेगी। इसके अतिरिक्त, आगामी डी.एम. वाटर प्लांट में प्रत्येक 100 टी.पी.एच. की दो धाराएँ (1W+1S) होंगी, जो प्रक्रिया की स्थिरता के लिए निरंतर और कुशल जल उपचार सुनिश्चित करेंगी। आगामी नई सीओबी #12 उन्नत दक्षता, उत्कृष्ट गैस पुनर्प्राप्ति और ड्राई-क्वेंचिंग के माध्यम से पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए कोक उत्पादन क्षमताओं को परिवर्तित करने और डाउनस्ट्रीम इस्पात निर्माण को मजबूत करने के लिए तैयार है।
पब्लिक न्यूज आसनसोल : गुरुवार को आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक गार्ड की तरफ से आसनसोल अदालत के निकट पश्चिम बंगाल सरकार के यात्री साथी ऐप को लेकर लोगों को जागरूक किया गया आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक प्रभारी संजय मंडल के नेतृत्व में इस ऐप के बारे में लोगों को बताया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का उपयोग करें और सुरक्षित तरीके से सफर कर सकें। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संजय मंडल ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से यात्री साथी ऐप लॉन्च किया गया है इसके जरिए कोई भी कहीं से भी इस ऐप के जरिए अपने लिए मोटरसाइकिल टैक्सी ऑटो की बुकिंग कर सकता है इस ऐप में जो भी वाहन चालक पंजीकृत हैं उन सभी की जानकारी प्रशासन के पास रहती है इसलिए यह बेहद सुरक्षित माध्यम है जिसका उपयोग करके लोग कहीं पर भी सफर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अन्य ऐप के मुकाबले इस ऐप से सफर करने में किराया भी कम लगेगा।
पब्लिक न्यूज आसनसोल:– आसनसोल जिला अस्पताल में लगातार पिछले कुछ समय से ऐसे कई मुश्किल और जटिल ऑपरेशंस किए गए हैं जो इससे पहले सोचा भी नहीं गया था कि आसनसोल जिला अस्पताल में किया जा सकता है। आज आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ निखिल चंद्र दास ने ऐसे ही एक हालिया ऑपरेशन के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन किया जहां आसनसोल जिला अस्पताल के ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित मुखर्जी सर्जन डॉक्टर अमित गुप्ता के अलावा अन्य चिकित्सक और चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने बताया कि 7 फरवरी को वीरभूम की रहने वाली बबीता साव मंडल पेट दर्द और पेट फूलने की बीमारी लेकर आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी इससे पहले उन्होंने बीरभूम में कई डॉक्टरों को दिखाया था लेकिन उनको कोई फायदा नहीं मिला जब उन्हें पता चला कि आसनसोल जिला अस्पताल में इसका इलाज संभव है तो आसनसोल जिला अस्पताल आई। 7 फरवरी को उन्हें भर्ती किया गया इसके बाद नियम के अनुसार उनके सभी जांच किए गए इसमें ऑंकोलॉजिस्ट गाइनेकोलॉजिस्ट जनरल फिजिशियन सहित सभी डॉक्टर शामिल थे जांच के बाद आई रिपोर्ट में ऑपरेशन का फैसला लिया गया लेकिन जब ऑपरेशन की बारी आई तो देखा गया कि ट्यूमर उनके पेट में नहीं उनके लीवर में है इससे यह ऑपरेशन काफी कठिन हो गया लेकिन बबीता और उनके परिवार की पृष्ठभूमि और उनके आर्थिक स्थिति को देखते हुए आसनसोल जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने फैसला लिया कि वह यह ऑपरेशन जिला अस्पताल में ही करेंगे और सभी के सहयोग से 15 तारीख को बबीता का ऑपरेशन हुआ और उनके लीवर से तकरीबन 14 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला गया डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने बताया कि यह बहुत ही मुश्किल ऑपरेशन था और मरीज की जान पर भी खतरा था लेकिन जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों के सम्मिलित प्रयास से इस असंभव से दिखने वाले काम को संभव किया जा सका फिलहाल बबीता ठीक है और बहुत जल्द वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगी। इस बारे में डाक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि जब बबीता जिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर भर्ती हुई थी तब उनका टेस्ट किया गया था तब पाया गया था कि उनके पेट में ट्यूमर है लेकिन ऑपरेशन के समय यह देखा गया कि ट्यूमर उनके पेट में नहीं उनके लीवर में है तब यह मामला बेहद संगीन बन गया लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया और आज बबीता बिल्कुल स्वस्थ हैं और बहुत जल्द पूरी तरह से अपने स्वाभाविक जीवन में लौट जाएंगी। वहीं इस बारे में जब हमने बबीता से बात की तो बबीता ने कहा कि उनको पेट दर्द की शिकायत थी और बीरभूम में उन्होंने काफी डॉक्टर से सलाह ली थी उनका मायका झारखंड में है और उनके आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह बाहर किसी नर्सिंग होम में इसका इलाज करवा पातीं। जब उनको आसनसोल जिला अस्पताल के बारे में पता चला तो वह यहां पर आईं 7 फरवरी को वह यहां पर भर्ती हुई 15 फरवरी का उनका ऑपरेशन हुआ अभी वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और इसके लिए उन्होंने आसनसोल जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर निखिल चंद्र दास सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि यहां के डॉक्टरों ने उन्हें एक नई जिंदगी दी है वही बबीता के मामा भी काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि एक समय लगा था कि उन्होंने अपने भांजी को खो दिया लेकिन आसनसोल जिला अस्पताल के डॉक्टरों की वजह से उन्हें अपनी भांजी वापस मिली।
पब्लिक न्यूज आसनसोल:–शिक्षाविद और समाजसेवी चंद्रशेखर कुंडू की तरफ से 18 केंद्रों में स्कूल ड्रॉप आउट रोकने के लिए जरूरतमंद तबके के बच्चों को पढ़ाया जाता है। आज उनके ऐसे ही एक संस्था में आने वाले होली से पहले तकरीबन 200 बच्चों के लिए होली के त्योहार पर साथ मिलकर खुशी मनाई गई इस मौके पर बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन डांस अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके बारे में चंद्रशेखर कुंडू ने बताया कि स्कूल ड्रॉप आउट रोकने के लिए वह 18 केंद्र चलाते हैं जहां पर बच्चों को शिक्षा दी जाती है इसके साथ ही विभिन्न त्योहारों के समय बच्चों को थोड़ी खुशी प्रदान करने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं इसी कड़ी में आज यहां पर होली से पहले होली मनाई जा रही है इसके साथ ही यहां पर बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन डांस कंपटीशन के अलावा अन्य साइंस सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं और बच्चों के साथ होली भी खेली जाएगी और उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था है उन्होंने कहा कि इसी तरह से वह बच्चों के अंदर एक खुशी की भावना जागृत करना
चाहते हैं ताकि यह बच्चे भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकें और देश और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकें|