


पब्लिक न्यूज़ आसनसोल:–आसनसोल बरनवाल महिला समिति द्वारा सरस्वती पूजा आयोजन, क्विज और ड्राइंग प्रतियोगिता का आकर्षण,आरती बरनवाल के तत्वाधान में आसनसोल: बरनवाल महिला समिति द्वारा भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन बरनवाल धर्मशाला में किया गया।इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में समिति ने बच्चों और महिलाओं के लिए क्विज और ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जिससे उनकी रचनात्मकता और ज्ञानवर्धन को बढ़ावा मिले। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मां सरस्वती और पर्यावरण से जुड़े विभिन्न चित्र बनाए, वहीं क्विज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान और भारतीय परंपराओं से जुड़े प्रश्न पूछे गए। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए जाएंगे।
क्विज कार्यक्रम की तैयारी उमा बरनवाल एवं पायल बरनवाल द्वारा की गई। बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा आरती बरनवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और समाज को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है।
इसमें कोषाध्यक्ष शिवानी बरनवाल, पायल बरनवाल, शशि बरनवाल, सुनीता बरनवाल, रजनी बरनवाल, कविता बरनवाल, पूनम बरनवाल रंजना बरनवाल और सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।
इस उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने मां सरस्वती से ज्ञान और बुद्धि की प्रार्थना की। उपहार बच्चों, महिलाओं और सभी को दिए गए।












































