


पब्लिक न्यूज आसनसोल:– पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आज बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार का जन्मदिन है उनकी जयंती के मौके पर आज स्थानीय निवासियों द्वारा आसनसोल के मोहिशीला इलाके में स्थित वैक्स कलाकार सुशांत राय के म्यूजियम में उत्तम कुमार की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस बारे में स्थानीय निवासी मौमिता राय ने बताया कि आज उत्तम कुमार का 99 वां जन्मदिन है आज उनको श्रद्धांजलि देने वह लोग आए हैं और सुशांत राय के म्यूजियम में वह उत्तम कुमार की वैक्स प्रतिमा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।












































































