पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल ब्लॉक के मुकुंदपुर कोलियरी में छठ पूजा के शुभ अवसर पर समाजसेवी अजित मिश्रा ने 50 छठ व्रतियों को पूजा का जरूरी समान सुप दौरा का वितरण किया,इस दौरान उपस्थित रजत गोस्वामी नें कहा की आस्था का माहा पर्व छठ पूजा सामने है और आज नहाई खाई है इसीलिए आज लगभग 50 लोगों को शुप और दौरा वितरण किया गया,जिसमे पूजा का सभी सामग्री थी,इस दौरान कालवीर सिंह,रजत गोस्वामी,अजित मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल–: अंडाल ब्लॉक के खासकाजोरा कोलियरी तृणमूल कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए छठव्रति महिलाओं को साड़ी बांटी गई, जिसमें पांच हजार महिलाऐं मौजूद रही,सभी को साड़ी दी गई, इस दौरान आसनसोल नगर-निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, पूर्व सभाधिपति शुभ्रदा बाउरी, सहकारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया, पूर्व कर्माध्यक्ष रेनु देवी नोनिया, सरन सहगल, कौशल सिंह, उपाध्यक्ष अंडाल ब्लॉक मलय चक्रबर्ती, मलय घांटी,सुदीन पांडे,राजू राय.उत्तम दुबे,केशव बनर्जी आदि प्रमुख तथा कार्यक्रम का सफल आयोजन में मनोज नोनिया, जवाहर नोनिया, जितेंद्र नोनिया, पानकिष्टो नोनिया, विजय अधिकारी, प्रताप कुमार तथा समस्त सदस्य गण उपस्थित रह कर साडी वितरण समारोह को सफल बनाया, कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के सहकारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया ने किया.
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल—: अंडाल के खांद्रा उद्वावर्तन वृद्धाश्रम में भाईचारा समारोह का आयोजन किया गया.साथ हीं सभी वृद्धाओं को उपहार दिया गया और दोपहर का भोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया, गुरुवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खांद्रा उदवर्तन वृद्धाश्रम में भाई फोंटा कार्यक्रम बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस वर्ष यह कार्यक्रम 8वें वर्ष में प्रवेश किया गया, कार्यक्रम में निवासियों के अलावा आमंत्रित अतिथि और निवासियों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे, महिलाएं पुरुष निवासियों और मेहमानों के माथे पर चंदन की टीका लगाई गई, आश्रम के सहयोग से इस दिन सभी के लिए दोपहर का भोजन का आयोजन किया गया, इसके साथ ही महिला निवासियों को साड़ियां और पुरुष निवासियों को नये कपड़े दिया गया,आश्रम में वर्तमान में 29 पुरुष और महिला हैं, शाम को नृत्य और संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई क्षेत्रवासियों ने कहा कि यह दिन भावनात्मक है, यह भाई फोटा समारोह मैं अपने भाई को तिलक लगाती है. वे सभी दिन अब बीत चुके हैं लेकिन जैसे ही आश्रम के अधिकारियों ने भाई फोटा का आयोजन किया, मुझे लगता है कि मुझे खोए हुए दिन वापस मिल गए.
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल : अंडाल थाना के बनबहाल फांडी अंतर्गत जामबाद ओसीपी के करीब शुक्रवार की रात एक शव मिलने में इलाके में हड़कंप मच गया.शव मिलने की सूचना मिलने पर बनबहाल फांडी पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जब ओसीपी परिषर में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो दिखा की मृतक पैदल जा रहा था जो अचानक से जमीन पर गिर पड़ा, शायद इसी कारण उसकी मौत हुई हो, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल थाना अंतगर्त उखड़ा आउट पोस्ट पुलिस ने काली पूजा के शुभ अवसर पर करीब 300 जरूरत मंद लोगों में कंबल वितरण किया गया,इस दौरान पांडवेश्श्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती,ए.सी.पी पिंटू साहा,सी.आई, बी, पिंटू मुखर्जी,जिला परिसद के सदस्य कृष्णा बनर्जी,उखड़ा आउट पोस्ट आई.सी मैइनुल हक़,उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोले,उप प्रधान सरण सहगल,छोरा ग्राम पंचायत के प्रधान राम चरित्र पासवान,बहुला ग्राम पंचायत उप प्रधान बीर बहादुर सिंह तथा पूजा कमिटी कमेटी के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे.
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल–: दीपावली काली पूजा एवं आने वाले छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अंडाल थाना प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का खोया हुआ मोबाइल एवं पैसा लौटा कर लोगों को दिया गया,अंडाल थाने में काली पूजा के अवसर पर थाना द्वारा लोगों का खोए 45 मोबाइल और साइबर क्राइम द्वारा गमन किया गया 15 लाख रुपया रिकवरी करके लोगों को दिया गया, जिसमें करीब 15 से 20 लोगों का रुपए था इसके अलावा ठंडे मौसम को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच शित वस्त्र वितरण किया गया, इस संबंध में डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि 45 लोगों को फिरे पावा कार्यक्रम के तहत खोया हुआ मोबाइल लोगों को वापस किया गया जो कि किसी कारणवश खो गया था या चोरी हो गया था, इस दौरान इन्होंने बताया कि आगामी आने वाले छठ पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है प्रशासन की ओर से सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था किया जाएगा जिससे कि लोगों को किस तरह की परेशानी ना हो.
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल –: भाजपा कर्मियों और नेताओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में अंडाल थाना में प्रदर्शन कर मांग पत्र दिया गया,जितेंद्र कुमार तिवारी के साथ बी.जे.पी के सभी नेताओं और सदस्यों ने प्रदर्शन किया,इस दौरान पांडवेश्श्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा की अंडाल थाना अंतगर्त विभिन्न अंचल में जिस तरह सें हमारे बी.जे.पी कार्यकर्त्ता के ऊपर अत्याचार हो रही है और इस अत्याचार के पीछे तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों का हाथ है,इस तरह से बी.जे.पी कार्यकर्त्ता के ऊपर अत्याचार हो रहा है उन पर हमला किया जा रहा है लेकिन यहां अंडाल की पुलिस इस घटना पर मूकदर्शक बनी बैठी है,उन्होने कहा की इस तरह की असहाय पुलिस हमें नहीं चाहिये उन्होंने कहा की कुछ दिनों पहले परासकोल में विनोद मिस्त्री,काजोरा में सुनील मंडल और सीतलपुर में सूरज चौहान को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा हमला किया गया था जिसके खिलाफ हम आज अंडाल थाना में इस घटना पर कड़ी करवाई करने की मांग कर रहे हैं,इस दौरान संजय यादव,उमेश मिश्रा, बरुण शर्मा, राजकुमार साहनी,संजीत सिंह,पीनाकी मिश्रा,प्रहलाद शाव तथा समस्त बी.जे.पी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें.
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल –: अंडाल थाना के राष्ट्रीय मार्ग पर भारत मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने 30 अक्टूबर को भारत बंद का आह्वान के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर प्रदर्शन किया,इस दौरान भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण रजक ने कहा की आने वाले 30 अक्टूबर को ई.भी.एम के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया गया है इसीलिए आज हमलोग भारत मुक्ति मोर्चा के सदस्यों नें 30 अक्टूबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहें और ई.भी.एम के खिलाफ प्रदेशन कर रहें है,इस दौरान भारत मुक्ति मोर्चा के आसनसोल दुर्गापुर सब डिवीज़नल प्रभारी समर बाउरी तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहें.
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान पांडवेश्वर–: ईसीएल के इंटर एरिया दो दिवसीय वाॅली वाॅल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोनपुर बजारी एरिया के सहयोग से सोनपुर ग्राम प्राईमरी स्कूल प्रांगण में शुरु हुआ, इस टूर्नामेंट में ईसीएल के 11 एरिया की टीमें भाग ले रही है, पहला उद्घाटन मैच पांडवेश्श्वर एरिया और बंकोला एरिया के बीच खेला गया, जिसमे पांडवेश्श्वर एरिया 25–8==25–17 के अंतर से विजयी हुआ, टूर्नामेंट का उद्घाटन ईसीएल के डीटी (ओपी) निलाद्री राय, पांडवेश्श्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती और सोनपुर बजारी के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने कोल इंडिया का झंडा फहराये गुब्बारा उडाये तथा शांति के प्रतिक कबूतर उडाकर और खिलाड़ियों से हांथ मिलाये उसके बाद डीटी ने एक तरफ से वाॅली बाॅल महाप्रबंधक को दुसरी तरफ उछाल कर शुभारंभ किया, इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीटी ने कहा जीस तरह सोनपुर बजारी ईसीएल में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है,उसी तरह यह वाॅली बाॅल सोनपुर बजारी के लिए बहुत हीं महत्वपूर्ण है,इसके साथ साथ सोनपुर बजारी ने गांव वालों के लिए भी एक मैच रखा है,यह बढ़िया कदम है,इस खेल से सभी को लाभ होगा चाहे शरीरीक हो या मानसीक हो,मैं महाप्रबंधक के साथ साथ सभी अधिकारियों और तमाम जेसीसी के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं, नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने कहा इसीएल को पांडवेश्श्वर ब्लॉक के सभी पंचायतों में एक खेल का कोचिंग खोलना चाहिए ताकी हमारे क्षेत्र के युवा प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढने का अवसर मिले, ईस अवसर पर महाप्रबंधक (ओपी) आर,के सिंह, महाप्रबंधक ईएनएम ए,के दास, अभियंता एक्सावेसन अभय कुमार ठाकुर, एरिया अभियंता सीवील तथा अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे, इसके अलावे केकेएससी के एरिया अध्यक्ष सोमनाथ मंडल, एच.एम.एस के ईसीएल वाॅलफेयर बोर्ड सदस्य विशुणदेव नोनिया,सचिव एमडी ईर्साद खान, कौशिक घोष,इंटक के भक्ती पदो चक्रबर्ती, तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे.
पब्लिक न्यूज मंथन पसवान अंडाल—: अगर राज्य में सही ढंग से चुनाव हुआ तो हिंदू सनातनी तृणमूल को वोट नहीं करेगा, यह बातें विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को अंडाल एयरपोर्ट पर कही, वे चुनाव प्रचार के लिए झारखंड जाने के लिए अंडाल हवाईअड्डे उतरे,उन्होंने कहा की कि बंगाल में कोई भी चुनाव स्वतंत्र नहीं है. पश्चिम बंगाल में शांति ढंग से सभी को अपना वोट देने का अधिकार है,सभी को वोट करने दिया गया तो सनातनी हिंदू एवं जनजाति हिंदू का एक भी वोट तृणमूल कांग्रेस को नहीं मिलेगा ईस लिए तो हिंदुओं को वोट देने नहीं दिया जाता है चाहे वह किसी भी पार्टी का हो तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तब्दील हो चुकी है, चुनाव प्रचार के लिए झारखंड जाने के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी करीब ग्यारह बजे अंडाल एयरपोर्ट पर उतरे. उनके स्वागत के लिए पश्चिम बर्दवान जिले के कई भाजपा नेता हवाई अड्डे पर मौजूद थे। एयरपोर्ट के बाहर उनका पत्रकारों से सामना हुआ. तभी उन्होंने यह बांते की. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह रविवार को राज्य में आए और 2026 में बदलाव का आह्वान किया. इस मामले पर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अमित शाह जी हमारे नेता हैं,उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. क्योंकि वह हम सब का नेता हैं और मैं एक कार्यकर्ता हूं. आरजी कर मुद्दे पर जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं पहले दिन से आंदोलन के साथ हूं. लेकिन जिस दिन से जूनियर डॉक्टर मुख्यमंत्री से मिले, उसके बाद से वे उनके साथ नहीं हैं. लेकिन हम न्याय की मांग कर रहे हैं.