

पब्लिक न्यूज़ मंथन पसवान अंडाल:- रविवार को धनबाद से बाराती लेकर एक बस मुकुंदपुर कोलियरी पहुंची, सोमवार की सुबह शादी के बाद दूल्हन को लेकर लौटते वक्त बस बिजली के खंभे से टकरा गई, सौभाग्यवश कोई बडी घटना नहीं हुआ, लेकिन क्षेत्र में बिजली गुल हो गई,
स्थानीय निवासी बोरेन नंदी ने बताया कि कल देर रात करीब 3.30 बजे अंडाल के मुकुंदपुर कोलियरी इलाके में शादी के बाद दूल्हन को लेकर बस धनबाद लौट रही थी. मुकुंदपुर कोलियरी क्षेत्र में अचानक एक सरकारी बिजली के खंभे से टकरा गयी और बिजली का खंबा बस पर गिर गया. हड़बड़ी में ड्राइवर खलासी और दूल्हे और सभी यात्री बस से उतरकर भाग गए, सौभाग्य से, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सोमवार सुबह से ही इलाके में बिजली गुल हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद अंडाल थाने की पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.



































